मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेर सकती है।
अमिताभ बच्चन इन दिनों आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म 'शमिताभ' में काम कर रहे हैं।
इस फिल्म में धनुष और कमल हसन की पुत्री अक्षरा हसन की भी मुख्य भूमिकायें हैं। धनुष्ा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे रेखा के साथ नजर आ रहे हैं।
धनुष ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'देखिए शमिताभ में मैं किसके साथ स्पेस शेयर कर रहा हूं। ये हैं वन एंड आनली रेखाजी।
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि रेखा का रोल अमिताभ बच्चन के अपोजिट होगा या नहीं।
उल्लेखनीय है कि अमिताभ और रेखा की सुपरहिट जोड़ी अंतिम बार वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म सिलसिला में एक साथ दिखाई दी थी।
अमिताभ और रेखा ने 'दो अंजाने', 'आलाप', 'नमक हराम', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल', 'सुहाग', 'गंगा की सौगंध', 'राम बलराम' और 'खून पसीना' में एक साथ काम किया है। -