शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

foto...बाड़मेर फिर हो गया रावण दहन,

बाड़मेर फिर हो गया रावण दहन, 













बाड़मेर बुराई पर अच्छाई के प्रतिक रावण दहन एक बार फिर हुआ ,बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी के बाद भगवन श्रीराम के हाथो रावण का दहन सम्पन हुआ ,नगर परिषद बाड़मेर द्वारा रावण दहन का आकर्षक कार्यक्रम रखा गया ,रावण के साथ मेगनाद और कुम्भकर्ण के भी पुतले जलाए ,दर्शको को आकर्षक आतिशबाज़ी देखने को मिली ,आयुक्त जोधाराम विश्नोई ,जिला कलेक्टर  राजेंद्र कुमार सहित पुलिस अधीक्षक सभापति सहित जान प्रतिनिधि उपस्थित थे ,इस दौरान गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें