शनिवार, 19 जुलाई 2014

देह व्यापार के लिए बदनाम गांव में नई परंपरा



अहमदाबाद।। गुजरात के वाडिया गांव में सरानिया समुदाय की लड़कियों की सामूहिक शादी कराई जाएगी ताकि यहां की महिलाओं के जीवन में सामाजिक क्रांति लाई जा सके। इस गांव में परिवार की आजीविका की खातिर देह व्यापार करने की 'परंपरा' है।

एनजीओ विचारत समुदाय समर्थन मंच (वीएसएसएम) की पांच साल की कोशिशों के बाद लड़कियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । एनजीओ समन्वयक मित्तल पटेल ने बताया, 'शादी का मतलब है कि युवतियों को देह व्यापार के परंपरागत धंधे से बचाया जाएगा। यहां चलन है कि एक बार अगर लड़की की सगाई हो जाए या विवाह हो जाए, तो उसे देह व्यापार के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।'

 वाडिया बनासकांठा जिले के थारड ब्लॉक का एक छोटा सा गांव है, जहां गैर अधिसूचित जनजाति में आने वाले सरानिया समुदाय के लोग रहते हैं। इस गांव की महिलाएं पीढ़ियों से परिवार की आजीविका के लिए देह व्यापार करती रही हैं। अक्सर इस गांव को 'देह व्यापार करने वाली महिलाओं का गांव' भी कहा जाता है।



इस समुदाय की महिलाएं सामाजिक दबाव और गरीबी के चलते जहां इस धंधे में आने को मजबूर होती हैं, वहीं कई बार उन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में उतार दिया जाता। परिवार के पुरुष अक्सर महिलाओं की आमदनी पर गुजारा करते हैं और उनके लिए ग्राहक भी लाते हैं। पटेल ने कहा, 'सामूहिक विवाह से इस समुदाय की महिलाओं के लिए सामाजिक क्रांति आ सकती है, साथ ही पीढ़ियों से चली आ रही एक गलत परंपरा का अंत भी हो जाएगा।'

sex.jpg


वीएसएसएम के सदस्यों ने सरानिया समुदाय के युवकों को भी समझाया है कि वे विश्वास जगा कर युवतियों से विवाह करें। समझा जाता है कि गांव में करीब 100 महिलाएं देह व्यापार से जुड़ी हैं। पटेल ने कहा, 'हमने उनसे यह नहीं कहा है कि वह गलत कर रही हैं। वह बहुत मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाती हैं। हमने तो उन्हें आजीविका के अन्य विकल्प बताए हैं। 

सरकार ने भी सरानिया समुदाय की महिलाओं के लिए पुनर्वास कार्यक्रमों का वादा किया है।

गौरतलब है कि सरानिया समुदाय वास्तव में राजस्थान का रहने वाला है। माना जाता है कि उनके वंशज शाही सेनाओं के लिए हथियार बनाते थे और शस्त्रों की देखरेख भी करते थे। चूंकि सेना को अक्सर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता था, इसलिए सरानिया समुदाय भी उनके साथ-साथ जाता था। गुजरात पहुंचने के बाद इस समुदाय ने चाकू-छुरे की धार तेज करने का काम अपना लिया और उन्हें 'सरन' नाम दिया गया। 'सरन' चाकू-छुरे की धार तेज करने के लिए प्रयुक्त होने वाला औजार है।

हनुमानगढ़: मठ की संपत्ति हथियाने के लिए महंत का कत्ल -

बीकानेर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में भिरानी इलाके में स्थित एक मठ की अकूत संपत्ति के चलते वहां के महंत की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे किसका हाथ है पुलिस इसका पता लगा रही है।preist murdered for property in bikaner
यह साफ हो गया है कि मठ की संपत्ति के चलते ही महंत की हत्या की गई है। काफी दिनों से इस संपत्ति के लिए विवाद चला आ रहा था।

पुलिस के अनुसार हरियाणा सीमा से लगते डाबड़ी गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह करीब नौ बजे जूना अखाड़ा के एक मठ के महंत राघविंद्र गिरी का शव खून से लथपथ चारपाई पर पाया गया।

उनके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार के निशान पाए गए। पुलिस के मुताबिक राघविंद्र गिरी के साथ शुक्रवार रात करीब साढे दस बजे तक कु छ कांवडिए और अन्य लोग देखे गए जो बाद में चले गए।

पुलिस के अनुसार इस मठ की काफ ी चल और अचल सम्पति है। इस पर एक साधु के वेश में रहने वाले शख्स की नीयत थी। इस संबंध में महंत का उससे विवाद भी चल रहा था। - 

जैसलमेर देह व्यापर का भंडाफोड़ ,दलाल सहित दो युवतियां गिरफ्तार

जैसलमेर देह व्यापर का भंडाफोड़ ,दलाल सहित दो युवतियां गिरफ्तार

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर में पर्यटन उद्योग के बढ़ावा के साथ जिले में काम कर रही निजी कम्पनियो के पैर पसारने के बाद देह व्यापर का नया धंधा खुल गया ,जैसलमेर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक निजी होटल से देह व्यापर में लिप्त दो युवतियां और एक दलाल को गिरफ्तार किया ,सूत्रानुसार विशेष मांग पर मुम्बई से दलाल के मार्फ़त लाई गयी थी जिसकी भनक पुलिस को मिलाने पर कार्यवाही अमल में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस इस बात की जाँच में जुटी हे की इन्हे किसका बुलावा था ,किसके बू;लावे पर दलाल इन्हे जैसलमेर लाया। होटल मालिक से भी पुलिस पूछताछ करेगी ,सूत्रानुसार दो माह में पुलिस ने पीटा एक्ट की तीसरी बड़ी कार्यवाही की हैं , जिले में कार्यरत निजी कम्पनियो में लगे अधिकारियो और कार्मिको की मांग पर प्रत्येक वीकेंड पर मुम्बई और गुजरात से कॉल गर्ल्स बुलाई जाती हैं।

बाड़मेर-बीएसएफ के जवान ने अपनी बंदूक से गोलीमार की आत्महत्या

बाड़मेर-बीएसएफ के जवान ने अपनी बंदूक से गोलीमार की आत्महत्या 



बाड़मेर-बीएसएफ के जवान ने अपनी बंदूक से गोलीमार की आत्महत्या जवान मीठड़ाऊ के एन आर के डी चौकी पर था तैनात आत्महत्या के कारणो का नही हुआ खुलासा मृतक खड़ी जलगांव महाराष्ट्र का था निवासी
दो दिन पूर्व की बताई जा रही घटना जिले के बिजराड़ थाना क्षेत्र का है मामला बीएसएफ ने दो दिन तक मामले को नहीं होने दिया उजागार.

बीकानेर में हादसा, दीवार ढहने से गर्भवती सहित 5 की मौत

बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार की रात एक परिवार के लिए काल की रात बनकर आई। neighbours house wall collapse on sleeping family, 5 members died in bikaner
शहर के सेसवा गेट इलाके में मकान की छत पर सो रहे एक ही परिवार के सदस्यों पर पड़ोस के मकान की दीवार गिर गई।

जिससे गर्भवती महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई।

हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना इलाके में सेसवां गेट स्थित एक परिवार के पांच सदस्य शुक्रवार रात को अपने घर की छत पर सो रहे थे।

देररात तकरीबन 1 बजे पड़ोस के मकान की दीवार सोते हुए लोगों पर गिर गई।

इस दर्दनाक हादसे में तीन 67 वर्षीय नूरजहां, गर्भवती पुत्रवधु मजीदा सहित तीन बच्चों की मौत हो गई।

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को दीवार गिरने की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में से पांचों शवों को बाहर निकाला।

दीवार गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत के बाद इलाके मे सन्नाटा छा गया।

पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रख्खवाया जिन्हें शनिवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

सरकार ने दी आर्थिक सहायता: दर्दनाक हादसे के बाद जिला कलक्टर आरती डोगरा ने घटना की जानकारी ली। जिसके बाद प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी है।

आरएसएस की अमित शाह को दो टूक, विस चुनावों मे कोई मदद नहीं -



नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से कह दिया है कि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावो मे वे संगठन से कोई मदद की उम्मीद नहीं रखें। भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद शाह सरसंघचालक का आशीर्वाद लेने के लिए पहली बार नागपुर आए थे।
Bhagwat to Shah, don`t expect any help in assembly elections
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, भाजपा सूत्रों ने बताया कि भागवत ने शाह से इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की कि दिल्ली मे बहुमत नहीं होने के बावजूद वह सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को सुझाव दिया है कि सरकार बनाने की कोशिश की बजाए पार्टी को फिर से चुनाव मे उतरना चाहिए और लोगों को किए वादो को पूरा करें।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र में भाजपा को शानदार जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले शाह से भागवत ने कहा कि आरएसएस ने भाजपा को आम चुनावो मे इसलिए समर्थन किया क्योंकि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा था और केंद्र मे ताकतवर नेता के साथ एक मजबूत सरकार की जरूरत थी।

आरएसएस प्रमुख ने शाह को सुझाव दिया की संघ पर निर्भर रहने की बजाए भाजपा को विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ कार्यकर्ताओं को चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहे।

दोनों के बीच विधानसभा चुनावों के अलावा सीटों के बटवारे को लेकर भाजपा-शिव सेना के बीच बढ़ती तनातनी पर भी चर्चा हुई। इससे पहले, संघ मुख्यालय पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया था। हालांकि, भागवत के साथ मुलाकात के बाद शाह ने मीडिया से बात नहीं की।

भीनमाल नायब तहसीलदार सहित 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज


नायब तहसीलदार सहित 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज



भीनमाल. भीनमाल नायब तहसीलदार सहित चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला न्यायालय के आदेश पर रामसीन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरटा निवासी वजाराम पुत्र फुइयाराम रेबारी ने मामला दर्ज करवाया कि तहसीलदार भीनमाल के आदेश पर गत 27 मई को नायब तहसीलदार माधोसिंह राजपुरोहित, बोरटा पटवारी किशोरसिंह, दासपा पटवारी हुकमसिंह शैतानसिंह ने सरहद बोरटा में स्थित सरकारी भूमि के खसरा नंबर 765 में से अतिक्रमण हटाने के दौरान कुल 39 अतिक्रमण में से मौके पर एक ही अतिक्रमण को बेदखल किया गया, जबकि तहसीलदार को पेश रिपोर्ट में मौके से 29 अतिक्रमणों को हटाना बताया। इस प्रकार नायब तहसीलदार सहित चार जनों ने तहसीलदार को झूठी रिपोर्ट देकर धोखाधड़ी की।

जालोर सायला धोखाधड़ी के मामले में 2 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार


जालोर सायला धोखाधड़ी के मामले में 2 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार


आरोपियों की निशानदेही पर दो लाख रुपए की राशि बरामद, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

 सायला सायलापुलिस ने षड्यंत्रपूर्वक अन्य जाति की युवती से शादी कराकर 20 लाख रुपए ऐंठने के मामले में दो महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।
सहायक उप निरीक्षक हनवंतसिंह ने बताया कि वालेरा हाल सायला निवासी शांतिलाल पुत्र मांगीलाल पुरोहित ने मुकदमा दर्ज कराया था कि चाटवाड़ा निवासी नागजी पुत्र होतीजी, इंदौर निवासी राजकुमार चौधरी ने षड्यंत्रपूर्वक अन्य जाति की युवती से शादी करवा दी थी। आरोपियों ने शादी की एवज में उससे 20 लाख रुपए भी ऐंठ लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर इंदौर निवासी युवती नेहा उर्फ तुलसी पुत्री राजकुमार जाटव चौधरी, राजकुमार उर्फ रामचन्द्र जाटव चौधरी युवती की माता लक्ष्मी एवं चाटवाड़ा निवासी दलाल नागजी पुत्र होतीजी पुरोहित को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
जहां से युवती नेहा एवं उसकी मां लक्ष्मी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया, जबकि युवती के पिता राजकुमार जाटव चौधरी दलाल नागजी पुत्र होतीजी पुरोहित को रुपयों की बरामदगी के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दो लाख रुपए बरामद किए गए। बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विदेशों में जमा काले धन पर कार्रवाई शुरू : जेटली

नई दिल्ली। स्विस बैंक के खाताधारकों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले को देख रहा है।arun jaitley says, action has starred on indian black money abroad
प्रश्नकाल में चर्चा के बीच भारतीय जनता पार्टी सदस्य अनुराग ठाकुर के सवाल पर जेटली ने कहा कि कर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। हम स्विस अधिकारियों से चर्चा की प्रक्रिया में हैं। कानून के दायरे में जो भी संभव होगा हम करेंगे।

जेटली ने कहा कि मीडिया में एक अलग सूची की चर्चा थी। जब हमने स्विस अधिकारियों से अलग सूची के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई अलग सूची नहीं है। मौजूदा सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है और काले धन के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विदेश में खोले गए जिन खातों पर विवाद है, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना खोला गया है। जेटली ने कहा कि कुछ विदेशी खाते वैध हैं, जबकि कुछ अवैध हैं। अवैध खातों पर हम सहयोग चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिन देशों में खाते हैं, उनके सहयोग से ही प्रमाण सामने आएगा। उनके मुताबिक फ्रांस की सरकार ने ऎसे खातों को लेकर सचेत किया है।

उन्होंने कहा कि उनके पास स्विस खाताधारकों की एक सूची थी। उन्हें ये आंकड़े किसी सरकारी मार्ग से नहीं मिले थे। किसी ने एचएसबीसी बैंक से लेकर फ्रांस सरकार को दिया था।

ारकार के पास जो भी सूचना है, वह उन सभी का उपयोग कर रही है। उन्होंने साथ ही बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के जुलाई 2011 के निर्देश के मुताबिक इस मामले को देखने के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। यह मुद्दा कुछ समय से बना हुआ है। हमने इसे गंभीरता से लिया है। इस मुद्दे पर स्विस कानून काफी महत्वपूर्ण है।

कुछ अनुमानों और भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य के बयान के मुताबिक, 462 अरब डॉलर से 14 खरब डॉलर तक का काला धन विदेशी बैंकों में जमा हो सकता है।

खाकी वर्दी वालों की "आशिक मिजाजी" के चर्चे

भोपाल। मध्य प्रदेश की पुलिस इन दिनों किसी बड़ी सफलता या विफलता के कारण नहीं, बल्कि महकमे के कुछ अफसरों की "आशिक मिजाजी" के कारण सुर्खियों में है। महकमे में कोई किसी महिला को ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण कर रहा है तो कोई पत्नी के रहते अपने अधीनस्थ से विवाहेतर रिश्ते बनाए हुए है।many madhya pradesh police officers in limelight for extramarital affair
राज्य के कई अफसर इन दिनों अपनी आशिक मिजाजी के चलते पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आशिक मिजाज अफसरों की वजह से पुलिस की किरकिरी भी खूब हो रही है। सबसे ताजा मामला ग्वालियर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद वर्मा का है, जिन पर उनकी पत्नी निधि वर्मा ने अधीनस्थ महिला अफसर से रिश्ते रखने का आरोप लगाया है। निधि ने यह शिकायत पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे से की थी।

वर्मा की पत्नी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया था कि उनके पति के एक महिला पुलिस अधिकारी से रिश्ते हैं। यही कारण है कि वह कई माह से अपने पति के साथ नहीं रह रही हैं। दुबे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी महिला सेल को सौंप दी थी। वहीं सरकार को लगा कि वर्मा पर लगे आरोप पर कार्रवाई नहीं की गई तो संदेश अच्छा नहीं जाएगा, लिहाजा सरकार ने वर्मा को ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया है।

एक अन्य मामला आईपीएस अफसर और अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक पद के अधिकारी अनिल मिश्रा का है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी की पत्नी का लंबे अरसे तक दैहिक शोषण किया है। महिला का आरोप है कि मिश्रा लगातार उसे कई स्थानों पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

मिश्रा की कारगुजारी सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया, मगर वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस पीडित महिला के परिजनों ने मिश्रा के साथ हुई बातचीत का जो ऑडियो टेप जारी किया है, उसमें मिश्रा न केवल महिला से अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

इससे पहले आईपीएस अफसर मयंक जैन भी अपनी पत्नी से हुए विवादों के कारण चर्चाओं में रहे। मामला थाने तक भी पहुंचा, मगर बाद में दोनों में आपसी समझौता हो गया। नगर निरीक्षक पद के अधिकारी आशीष पवार को भी प्रेम संबंधों के मामले में थाने की जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी थी। इस अन्य पुलिस अधिकारी अखिलेश मिश्रा की शिकायत तो जनसुनवाई में उनके आचरण को लेकर की गई थी जिसके चलते अफसरों ने उन्हें थानेदार की कुर्सी से रूखसत कर दिया था।

सामाजिक कार्यकर्ता रोली शिवहरे का कहना है कि ऎसा नहीं है कि महिलाएं पहले शोषण का शिकार नहीं होती थीं, मगर अब उनमें जागृति आई है। यही कारण है कि वे पुलिस अफसरों के खिलाफ भी आवाज उठाने से नहीं हिचक रही हैं। यह बात सही है कि पुलिस से सभी डरते हैं, महिलाएं भी डरती थीं, मगर अब कुछ बदलाव आ रहा है, लिहाजा वे संभावित किसी खतरे से भी डरने को तैयार नहीं हैं।

पुलिस महकमे के और भी ऎसे अफसर हैं, जिनका अपनी प्रेमलीला के चलते पत्नी से विवाद चला है। पुलिस अफसर लगातार अपने अफसरों को आचरण दुरूस्त रखने की सलाह देते हैं, क्योंकि उनकी जिम्मेदारी है कि समाज में हो रही गड़बड़ी को काबू में रखें, मगर कुछ खाकी वर्दी वाले ऎसे हैं जिनका दिल है कि मानता नहीं।

महिला थाने में पति बोला, मुझे मेरी बीवी से बचाओ

रायपुर। महिला थाने महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए बनाए गए, लेकिन इन थानों में अब "पत्नी प्रताडित पतियों" की फरियाद सुनाई देने लगी है। महिला थाने में महीनेभर में दर्ज होने वाली शिकायतों में इनकी संख्या 20 से 30 प्रतिशत है। ज्यादातर पतियों की शिकायत है कि उनकी पत्नी बात नहीं मानती और मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती है।

सच तो यह है कि महानगरीय तर्ज पर बदल रही लाइफ स्टाइल और स्वतंत्रता की चाहत रखने वाले युवा परिवार से लगातार दूर होते जा रहे हैं। कई पतियों ने तो शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी सिर्फ मोबाइल और टीवी में लगी रहती है, कई बार समझाने के बाद भी नहीं मानती।
desperate call of husbands to saves there lives from wives
कुछ की शिकायत है कि पत्नी बात नहीं मानती, जिस कारण मानसिक दबाव झेलना पड़ता है। इसके अलावा भी कई ऎसे युवक लगातार महिला थाने पहुंच रहे हैं, जिन्हें उनकी पत्नी परिवार से अलग रहने का दवाब बना रही हैं। कम आय को लेकर भी वे ताना मारती रहती हैं।

तेजी से बदल रही जीवन शैली में ऎसा लगता है कि एक हद तक सब कुछ सहन करने वाले पतियों के सब्र का बांध अब टूट गया है और वे कानून की मदद के साथ मनोचिकित्सकीय मदद के लिए दौड़-भाग कर रहे हैं।

महिला थाना प्रभारी मंजूलता राठौर ने बताया कि पत्नी से परेशान पतियों की शिकायतें भी हमारे पास आ रही हैं। नवविवाहितों में समस्याएं ज्यादा हैं, क्योंकि आजकल की लड़कियां ससुराल में एडजस्ट करने को राजी नहीं हैं और शिकायत लेकर उनके पति हम तक पहंुच रहे हैं।

मनोवैज्ञानिक व काउंसलर लीना रमन कहती हैं कि हां, ऎसे मामले बढ़ रहे हैं। हर महीने ऎसे कई केस हमारे पास आ ही जाते हैं, जिसमें पति अपनी पत्नी की ज्यादतियों से परेशान हैं। इसके अलावा एक समस्या यह भी है कि परेशान पतियों की पत्नियां काउंसिलिंग में नहीं आतीं। ऎसे में हम पतियों को सलाह देते हैं कि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ गलत चीजों का विरोध करें और पत्नी को समझाने का प्रयास करते रहें।

 

"रिफाइनरी पर इतनी जल्दबाजी, जरूरी कागज भी नहीं मिल रहे" -



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान रिफाइनरी के मुद्दे पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। राजे ने कहा कि पिछली सरकार के समय रिफाइनरी परियोजना को लेकर जिस प्रकार की जल्दबाजी दिखाई गई, उसके पीछे कुछ जरूर था! परियोजना की फाइल तक नहीं बनाई गई, जरूरी कागजात तक ढूंढने पड़ रहे हैं। इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए ना कोई एडवाइजर नियुक्त किया गया। जो पेट्रोलियम कम्पनी ने कहा, उसी पर हस्ताक्षर कर दिए गए।
CM Raje raises question over refinery project
राजे ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर बहस का जवाब देते हुए रिफाइनरी के मामले में पिछली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछले वष्ाü 18 फरवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों की बैठक हुई। अगले दिन फिर बैठक हुई। फिर 22 फरवरी को एचपीसीएल के साथ होने वाले समझौता परिपत्र को स्वीकृति दे दी गई। इतनी जल्दबाजी के पीछे कुछ जरूर था। आठ महीने के इंतजार के बाद मामले में रि-निगोशिएट करने के कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के आरोप को राजे ने खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमने कोई इंतजार नहीं किया। सरकार ने बहुत पहले ही इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। मुख्य सचिव एचपीसीएल के अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं और अधिकारियों की टीम दिल्ली भी इस मामले में जाकर आ गई है। परियोजना से भविष्य में अगर 68 हजार करोड़ रूपए मिलने वाले थे तो पिछली सरकार ने 56 हजार करोड़ का कर्ज देना क्यों स्वीकार किया। इससे कोई तीन लाख नौकरियां भी मिलने वाली नहीं हैं। रिफाइनरी में केवल एक हजार से बारह सौ तकनीक के जानकार लोगों को ही नौकरी मिल पाएगी।

खुशखबरी, दिवाली से पहले निकलेगी शिक्षक भर्ती



जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि दिवाली तक प्रदेश के लोगों को शिक्षक भर्ती का तोहफा दिया जाएगा। साथ ही हर विभाग दो साल में भर्ती निकालेगा। यह भर्तियां राजस्थान राज्य अधिनस्थ कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएंगी। राजे ने विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर बहस के जवाब में यह घोष्ाणा की।
Teacher recruitment exam will be announced before Diwali, says CM Raje
प्रोबेशनरों के वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी
राजे ने सरकारी सेवा में परिवीक्षाकाल में लगे एक लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के स्थायी पारिश्रमिक (वेतन) में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऎलान भी किया। ये बढ़ोतरी इस वष्ाü 1 सितंबर से लागू होगी। उन्होंने कहा, पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में इन प्रोबेशनर ट्रेनीज के पारिश्रमिक में संशोधन नहीं किया।

मीसा बंदियों को पेंशन
राजे ने मीसा एवं डीआईआर बंदियों और इन दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को प्रतिमाह 12 हजार रूपए पेंशन और 12 सौ रूपए चिकित्सा सहायता देने की घोष्ाणा की है। यह घोष्ाणा इस वष्ाü 1 जनवरी से लागू होगी।

अमरनाथ यात्रा: हिंसा और आगजनी, 60 लोग जख्मी, 100 तंबू जलकर राख -



जम्मू। बालटाल में शुक्रवार को घोड़े-पालकी और भंडारे वालों में हुए झगड़े ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। क्षेत्र में फैली हिंसा और आगजनी में अभी तक 60 से ज्यादा लोग जख्मी, नौ लंगर और 100 से ज्यादा तंबू जलकर पूरी तरह से राख हो गए। जिसके बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। शुक्रवार सुबह लगंर समितियों पर घोडे-पालकी वालों ने पथराव किया और लंगरों में घुस कर तोड़फोड़ की। जिसके बाद दोमेल और बालटाल में कई लंगरों में आग लगा दी, जिससे लंगरों में मौजूद 60-70 गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। सिलेंडरों में विस्फोट होने के बाद पूरे इलाके में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। हिंसा के बाद बालटाल में चल रहे सभी लंगर बंद कर दिए गए।
Violence in Amarnath Yatra, 60 people injured
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन कर स्थिति की जानकारी हासिल की और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

राज्यपाल एन एन वोहरा ने भी घटनास्थल का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया है। घटना की जानकारी मिलने के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। तनाव को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने क्षेत्र में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस तैनात कर दी है।

कैसे हुआ विवाद
गुरूवार को भंडारे के एक सदस्य की घोड़े वाले के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई। जिसके बाद मामले को सुलझा लिया गया था, लेकिन रात करीब एक बजे घोड़े वाले सरहंद भंडारे से उनके तीन सदस्यों को उठाकर ले गए और उनसे मारपीट की। जिसकी वजह से विवाद ज्यादा बढ़ गया। घोड़े और पालकी वालों ने पवित्र गुफा तक जाने से मना कर दिया। उसके बाद उन्होंने भंडारे वालों पर पथराव शुरू कर दिया।

 

बाड़मेर करोड़ों की जमीन अतिक्रमणमुक्त


बाड़मेर  करोड़ों की जमीन अतिक्रमणमुक्त


सात घंटे चला बुलडोजर: जिला प्रशासन, पुलिस नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई





बाड़मेर शुक्रवारको जिला प्रशासन, नगर परिषद और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शहर की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वर्षों से भूमाफियाओं ने इस जमीन पर कच्चे ईंटों के मकान, बाड़, बाउंड्री पत्थर डाल अतिक्रमण कर रखा था। प्रशासन की सात घंटे की कार्रवाई में करीब 45 बीघा भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। लीलरिया धोरा दानजी की हौदी में सैकड़ों पुलिसकर्मियों दर्जनभर अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार रामचंद्र पचार, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, एससीएसटी डिप्टी ओमप्रकाश उज्ज्वल, कोतवाल कैलाशचंद्र मीणा, सदर थानाधिकारी आनंद सिंह, ग्रामीण थानाधिकारी मीठू लाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम लीलरिया धोरा पहुंची। इस क्षेत्र में वर्षों से लोगों ने कंटीली झाड़ियों से बाड़ बनाकर, ईंटों से मकान, तारबंदी चारदीवारी बनाकर करीब दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण कर रखे थे। आयुक्त जोधाराम विश्नोई तहसीलदार रामचंद पचार के निर्देश पर अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया गया। करीब चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में नगर परिषद की 5 बीघा भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। वर्षों से भूमाफिया अन्य लोग इस जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे। शिकायत मिली थी कि एक दिन पूर्व ही कुछ लोग और कब्जा कर रहे थे। जिसके बाद गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त, एसडीएम, तहसीलदार और एसी-एसटी सैल डिप्टी के निरीक्षण के दौरान एकाएक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नगर परिषद की पुरानी आबादी खसरा संख्या 1505 करीब 5 बीघा जमीन थी। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अतिक्रमण कर बैठे लोगों को खदेड़ा और कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुल्डोजर चलाया। कार्रवाई को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।

बाड़मेर. गडरारोडके पास पहाड़ पर किया गया अितक्रमण।
यहां कब हटेगा अतिक्रमण 
नगरपरिषद में नवनियुक्त आयुक्त जोधाराम विश्नोई के पदभार संभालने के बाद शहरवासियों को अतिक्रमण हटाने की उम्मीद जगी है। गडरारोड सर्किल के पास पहाड़ी भूमि पर लोगों ने ईंटों से कच्चे मकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इसको लेकर पूर्व में भी प्रशासन की ओर से निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित किया गया, लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई महज खानापूर्ति ही की गई है। अब सवाल यह है कि क्या शहर के अन्य जगहों पर भी सरकारी पहाड़ी भूमि पर काबिज भूमाफियाओं को हटाया जाएगा। 
दानजी की हौदी में 40 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त 

लीलरियाधोरा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद करीब 1 बजे प्रशासन की टीम दानजी की हौदी पहुंची। जहां खसरा संख्या 672 में करीब 40 बीघा भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था। एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुल्डोजर चलाया गया। ईंटों, पत्थरों के अलावा कुछ कच्चे मकानों पर भी बुल्डोजर चलाकर साफ किया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी को देख एकबारगी आसपास के मोहल्ले में भी अफरा-तफरी मच गई। यह जमीन बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत की गैर मुमकिन आगोर भूमि है। इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए है। इस दौरान बाड़मेर आगोर सरपंच, पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम, भारी पुलिस बल तैनात रहा।