शनिवार, 19 जुलाई 2014

खुशखबरी, दिवाली से पहले निकलेगी शिक्षक भर्ती



जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि दिवाली तक प्रदेश के लोगों को शिक्षक भर्ती का तोहफा दिया जाएगा। साथ ही हर विभाग दो साल में भर्ती निकालेगा। यह भर्तियां राजस्थान राज्य अधिनस्थ कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएंगी। राजे ने विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर बहस के जवाब में यह घोष्ाणा की।
Teacher recruitment exam will be announced before Diwali, says CM Raje
प्रोबेशनरों के वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी
राजे ने सरकारी सेवा में परिवीक्षाकाल में लगे एक लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के स्थायी पारिश्रमिक (वेतन) में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऎलान भी किया। ये बढ़ोतरी इस वष्ाü 1 सितंबर से लागू होगी। उन्होंने कहा, पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में इन प्रोबेशनर ट्रेनीज के पारिश्रमिक में संशोधन नहीं किया।

मीसा बंदियों को पेंशन
राजे ने मीसा एवं डीआईआर बंदियों और इन दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को प्रतिमाह 12 हजार रूपए पेंशन और 12 सौ रूपए चिकित्सा सहायता देने की घोष्ाणा की है। यह घोष्ाणा इस वष्ाü 1 जनवरी से लागू होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें