मंगलवार, 1 जुलाई 2014

जसवंत के निलंबित विधायक बेटे की भाजपा में वापसी संभव



पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जसवंत सिंह की भाजपा में वापसी की अटकलों के बीच उनके पुत्र और भाजपा के निलंबित विधायक पुत्र मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में बर्खास्तगी की कार्रवाई से प्रदेश नेतृत्व संभवतया पीछे हट गया है।

जसवंत सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का रूख देखते हुए प्रदेश भाजपा अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है। निलंबन के ढाई महीने के बाद भी यह प्रकरण पार्टी की अनुशासन समिति को नहीं भेजा गया है।

भाजपा के संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई के लिए यह एक महीने की अवधि में ही यह प्रकरण प्रदेशाध्यक्ष की ओर से केन्द्रीय अनुशासन समिति के पास भेजा जाना चाहिए था।

अब पार्टी संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में आगे की कार्रवाई का अधिकार प्रदेशाध्यक्ष और अनुशासन समिति के दायरे से बाहर होकर प्रदेश कार्य समिति ही ले सकेगी। जब भी प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई जाएगी, तभी यह प्रकरण कार्रवाई के लिए रखा जा सकेगा।

सूत्रों के मुताबिक जसवंत सिंह के पक्ष मेंबदली हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश नेतृत्व भी आगामी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। ऐसे में अब संभवतया भाजपा का प्रदेश नेतृत्व राजनीतिक नियुक्ति की अटकलों के बारे में केन्द्रीय नेतृत्व के किसी निर्णय के बाद ही मानवेन्द्र सिंह के भविष्य का फैसला होगा। गौरतलब है कि मानवेन्द्र को बाड़मेर से निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अपने पिता जसवंत सिंह के समर्थन में प्रचार करने के आरोप में भाजपा से निलंबित किया गया था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि अनुशासनहीनता को लेकर प्रक्रिया के तहत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुशासन समिति के पास मानवेन्द्र के अतिरिक्त अन्य कई मामले भी है।

बाड़मेर, 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

बाड़मेर, एक जुलाई :भाषा: भारत पाक सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल एक 17 वर्षीय किशोर ने पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

बाड़मेर सर्कल के अधिकारी ओमप्रकाष गौतम ने आज किशोर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 3:4 पोस्को अधिनियम, एस सी एस टी अधिनियम के तहत पुलिस सरंक्षण में रखा है, और पीडिता की मेडिकल जांच करवा ली गई है। पीडिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

भारत और भाजपा की जासूसी करवाना चाहता है अमरीका



नई दिल्ली। अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को भाजपा की जासूसी करने का अधिकार दिया गया है। भाजपा उन छह गैर अमरीकी पार्टियों में शामिल है जिनकी जासूसी के लिए एनएसए को अधिकार दिया गया है।
US wants to spy on India, BJP : Snowden
अमरीका का एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र ने यह खबर दी है। खुलासा एनएसए के व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडन की ओर से मीडिया को जारी डाटा आंकड़ों के जरिए हुआ है। डाटा सोमवार को समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट के सोमवार के एडिशन में प्रकाशित हुए। इनके मुताबिक अमरीका के विदेश खुफिया निगरानी एक्ट के तहत कोर्ट ने न केवल छह दलों की जासूसी करने की अनुमति दी है बल्कि 193 विदेशी सरकारों की जासूसी का भी अधिकार दिया है। इनमें भारत भी शामिल है।

अमरीकी समाचार पत्र के मुताबिक एनएसए को सिर्फ चार देशों की जासूसी करने की अनुमति नहीं मिली। इनमें इंग्लैण्ड,कनाडा,न्यूजीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। इन देशों के लिए जासूसी की व्यवस्थाएं नहीं की गई। एनएसए को भाजपा के अलावा जिन अन्य पांच राजनीतिक दलों की जासूसी का अधिकार दिया गया है उनमें लेबनान का अमल,मिश्र का मुस्लिम ब्रदरहुड और नेशनल साल्वेशन फ्रंट, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और वेनेजुएला का बोलिवरियन कॉन्टिनेंटल कॉर्डिनेशनल शामिल है।

बाड़मेर नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो दलित परिवार का आशियाना उजड़ दिया निर्दयी तहसीलदार ने

 

बाड़मेर नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो दलित परिवार का आशियाना उजड़ दिया निर्दयी  तहसीलदार ने 

बाड़मेर लोकसभा चुनावो में दलित परिवार को नरेंद्र मोदी की पार्टी को वोट नहीं देना महंगा पड़ गया। उसे अपना आशियाना गंवाना  पड़ा.दलित परिवार खुले आकाश तले आ गया। दलित परिवार बिलख रहा हैं मगर उसकी सुनाने वाला कोई नहीं। 

जिले के बायतु उप खंड के बाटाडू के सिंघोड़िया गाँव में करीब ढाई सौ  गौचर भूमि पर बने हैं जिन्हे जिला प्रशासन ने अतिक्रमण चिन्हित कर रखा हैं। इसी बस्ती में ददलित परिवार के अतिरिक्त स्वर्ण जाती के परिवार भी सरकारी भूमि पर बेस हुए हैं। इसी में दलितगणपत मेघवाल का  परिवार रहता हैं। दो जून की रोटी को   मोहताज़ गणपत ने हल ही में एक एक पाई इकट्ठी कर आशियाना बना बच्चो को छत उपलब्ध कराई थी ,गणपत का परिवार लोक सभा चुनावो में नरेंद्र मोदी की पार्टी के उम्मीदवार की बजाय निर्दलीय जसवंत सिंह के प्रचार में था ,जिसके चलते स्थानित जान प्रतिनिधियों का दबाव था की इस दलित परिवार को गांव से बहार करे ,जान प्रतिनिधियों के दबाव के आगे झुकते हुए बायतु तहसीलदार महावीर जैन ने मंगलवार को निर्दयता पूर्वक गणपत का माकन बुलडोजर चला के तोड़ दिया जबकि अतिक्रमण की जद में ढाई सौ परिवार   अन्य जातियों के हैं मगर तहसीलदार ने किसी का अतिक्रमण नहीं हटाया सीधे सीधे गणपत का  क़ानूनी नोटिस दिए तुरंत फुरन्त तोड़ दिया ,दलित परिवार अपना आशियाना टूटते देख रोता बिलखता रहा मगर निर्दयी तहसीलदार राजनितिक दबाव के आगे बेबस था।  में तहसीलदार महावीर जैन से बातचीत में  की गणपत के परिवार ने नया अतिक्रमण किया था ,इसीलिए आज हटा दिया ,जब उनसे पूछा की इसी गौचर में ढाई सौ परिवार अतिक्रमी हे उन्हें क्यों नहीं हटाया ,उनका कहना था की सभी को नोटिस दिए हैं। राजनीती दखल की जब उनसे बात की तो हड़बड़ा गए और फोन बंद कर दिया ,इधर दलित परिवार से मुख्यमंत्री ,जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की हैं। 

 

श्रीहनुमानचालीसा रहस्य- जीवन के ये 5 बड़े दुःख हर लेते हैं हनुमानजी



हिन्दू धर्मग्रंथों में ज्ञानियों में अग्रणी पुकारे गए श्रीहनुमान के स्वरूप, चरित्र, आचरण की महिमा ऐसी है कि उनका मात्र नाम ही मनोबल और आत्मविश्वास से भर देता है। रुद्र अवतार होने से हनुमानजी का स्मरण दु:खों का अंत करने वाला भी माना गया है।

श्रीहनुमान के ऐसे ही अतुलनीय आचरण, गुणों और विशेषताओं को श्रीराम के परमभक्त गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीहनुमानचालीसा में उतारा है। पूरी श्रीहनुमानचालीसा या इसकी 1 चौपाई का भी पाठ हनुमान भक्ति का न केवल सबसे श्रेष्ट, सरल उपाय है बल्कि धर्मशास्त्रों में बताए जीवन के पांच दु:खों का नाश करने वाला भी माना गया है।

श्रीहनुमानचालीसा के शुरुआती दोहे में हनुमानजी की महिमा का इस तरह स्मरण किया जाता है-

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार।
बल बुद्धि, विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

इस दोहे में बल, बुद्धि और विद्या पाने की कामना के साथ क्लेशों को हरने के लिए हनुमान से प्रार्थना की गई है। यहां जिन क्लेशों का अंत करने के लिए प्रार्थना की गई है, धर्मशास्त्रों में ये 5 कलह इस तरह भी उजागर हैं- अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश।

अगली स्लाइड्स पर जानिए व्यावहारिक अर्थों सहित ये पांच दु:ख, जिनका हर इंसान कभी न कभी सामना करता हैं और माना जाता है कि हनुमान भक्ति के प्रभाव से इनका शमन भी हो जाता है-




अविद्या- विद्या या ज्ञान का अभाव। विद्या व्यक्ति के चरित्र, आचरण और व्यक्तित्व विकास के लिए अहम है। व्यावहारिक रूप से भी किसी विषय पर जानकारी का अभाव असुविधा, परेशानी और कष्टों का कारण बन जाता है। इसलिए विद्या के बिना जीवन दु:खों का कारण माना गया है।

अस्मिता- स्वयं के सम्मान, प्रतिष्ठा के लिए भी व्यक्ति कई मौकों पर अहं भाव के कारण दूसरों का जाने-अनजाने उपेक्षा या अपमान कर देता है, जिससे बदले में मिली असहयोग, घृणा भी व्यक्ति के गहरे दु:ख का कारण बन सकती है।

राग- किसी व्यक्ति, वस्तु या विषय से आसक्ति से उनसे जुड़ी कमियां, दोष या बुराईयों को व्यक्ति नहीं देख पाता, जिससे मिले अपयश, असम्मान विरोध भी कलह पैदा करता है।




द्वेष- किसी के प्रति ईर्ष्या या बैर भाव का होना। यह भी कलह का ही रूप है, जो हमेशा ही व्यक्ति को बेचैन और अशांत रखता है।

अभिनिवेश- मौत या काल का भय। मन पर संयम की कमी और इच्छाओं पर काबू न होना जीवन के प्रति आसक्ति पैदा करता है। यही भाव मौत के अटल सत्य को स्वीकारने नहीं देता है और मृत्यु को लेकर चिंता या भय का कारण बनता है।

व्यावहारिक तौर से इन पांच दु:खों (अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष व अभिनिवेश) से मुक्ति या बचाव बुद्धि, विद्या या बल से ही संभव है। धार्मिक दृष्टि से हनुमान उपासना से प्राप्त होने वाले बुद्धि और विवेक खास तौर पर ये पांच तरह के कलह दूर ही रखते हैं।

सोमवार, 30 जून 2014

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर के अलग अलग स्थानो पर एक विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न की तीन घटनाए पुलिस थाना में दर्ज की गयी ,पुलिस विभाग के अनुसार प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र देवाराम जाट नि. लुखो का तला वगैरा 4 द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व सोने का तिमणिया ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम डुंगराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. लुखो का तला द्वारा मुस्तगीसा के साथ जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया निवासी लंगेरा ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बाबूसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपुरोहित नि. लंगेरा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर मे घुस कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व जेब से रूपये ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर जिले में दो अलग अलद सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार खूमाराम पुत्र धीमाराम जाट नि. खडीयाली नाडी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम सफारी गाडी नम्बर पीबी08 बीएफ 4040 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के पुत्र घनष्याम को मोटरसाईकल पर जाते हुए को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम वाहन चालक के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह लूम्भा राम पुत्र हरदानराम जाट नि. बामणोर ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बस नम्बर आरजे 04 पीए 3422 के चालक द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के काकाई भाई रूपाराम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम बस चालक के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2 लाख तक के निवेश पर टैक्स में मिलेगी दोगुनी छूट!



नई दिल्ली। घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय वित्तीय इंस्ट्रूमेंट में 2 लाख रूपए तक के व्यक्तिगत निवेश पर टैक्स में छूट की सीमा को दोगुना करने पर विचार कर रहा है।
Finance ministry may double tax exemption limit under 80C to Rs 2 lakh
फिलहाल एक लाख रूपए तक के निवेशों और खर्चो की संयुक्त सीमा पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी,80 सीसी,80 सीसीसी के तहत टैक्स में छूट मिलती है। एक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजस्व विभाग लाभ की सीमा में बढ़ोतरी से राजकोष पर पड़ने वाले अतरिक्त भार का आंकलन कर रहा है।

छूट की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा आगामी आम बजट में हो सकती है। 2014-15 का आम बजट वित्त मंत्री अरूण जेटली 10 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगे। बैंकर्स और बीमाकर्ता घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए सालाना एक लाख रूपए तक की छूट सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

2008 में बचत रेट जीडीपी का 30 फीसदी था जो साल 2012-13 में घटकर 30 फीसदी रह गई। सूत्रों के मुताबिक छूट की सीमा में बढ़ोतरी से उन वेतनभोगियों को राहत मिलेगी जो बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं। डायरेक्ट टैक्स कोड ने भी सिफारिश की है कि निवेशों और खर्चो के लिए संयुक्त सीमा को सालाना 1.5 लाख किया जाना चाहिए।

-  

जिन्ना की बहन को मौत के 47 साल बाद भेजा बिल

कराची। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना की मौत के 47 साल के बाद उन्हें 2,63,774 रूपये का पानी का बिल भेजा है।water bill of Rs 2.5 lakh sent to fatima jinnah 47 years after her death
`द न्यूज` में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के जल एवं सीवरेज बोर्ड ने फातिमा जिन्ना के नाम पर बिल भेजा है और उन्हें नोटिस मिलने के 10 दिनों के भीतर रकम का भुगतान करने को कहा गया है।

ऎसा न करने पर पानी और सीवरेज का कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि भू-राजस्व अधिनियम के मुताबिक बिल न चुकाने पर उनकी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है, नीलाम किया जा सकता है और जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसके अलावा उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि बिल नहीं मिलने का बहाना नहीं माना जाएगा।

नोटिस पर उनका पता आरए 241 कैंट लिखा हुआ है, जो जिन्ना की संपत्ति रही है और इसका इस्तेमाल संग्रहालय के तौर पर किया जा रहा है। यहां पर पाकिस्तानी नेता और उनकी बहन का निजी सामान रखा हुआ है।

जिन्ना ने मार्च 1944 में 1.15 लाख रूपये में फ्लैग स्टाफ हाउस खरीदा था।

सितंबर 1948 में फातिमा उस घर में गईं और 1964 तक उस घर में रहीं। 1965 में चुनाव हारने के बाद उन्होंने वह घर छोड़ दिया। 1967 में उनका निधन हो गया।

कराची के कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने कराची जल और सीवरेज बोर्ड के निदेशक को फातिमा जिन्ना के नाम पर भेजे गए नोटिस को वापस लेने का निर्देश दिया है। - 

पाकिस्तान में कहर बरपा रही हैं ये खूबसूरत मॉडल्स

10 most beautiful models of pakistan



आयशा उमर पाकिस्तान में युवा दिलों की धड़कन जैसी ही हैं। एक्टर व टॉप मॉडलों में इनकी गिनती होती है। फिलहाल आयशा पाक में छाई हुई हैं। -

10 most beautiful models of pakistan
02. सबा कमर एक्टर और मॉडल हैं, जिन्होंने फैशन की दुनिया में खूब नाम कमाया है। पाकिस्तान की टॉप मॉडलों में इनकी गिनती की जाती है। 
10 most beautiful models of pakistan
03. सारा लॉरेन की इस अदा का कोई जवाब नहीं। सारा लॉरेन की खूबसूरती के दीवाने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में भी हैं। -
10 most beautiful models of pakistan
04. मेहविश हयात बिन तेर और आखिरी बारिश जैसे टीवी सीरियलों में भी धूम मचा चुकी हैं।10 most beautiful models of pakistan
05. मेहरीन राहील के जलवों के लिए पाकिस्तान का युवा वर्ग दीवाना है। मॉडलिंग की दुनिया में अपने झंडे बुलंद करने वाली मेहरीन बला सी खूबसूरत  हैं। 


10 most beautiful models of pakistan

06. महनूर बलोच पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा और मॉडल हैं, जिनकी खूबसूरती बेमिसाल है। वे अपनी जिंदगी में अब तक 50 वसंत देख चुकी हैं, इसके बावजूद उनके जलवे में कोई कमी नहीं आई है। - 

10 most beautiful models of pakistan
7.ईमान अली की खूबसूरती पर पाकिस्तान का युवा वर्ग मर मिटने को तैयार रहता है। वे पाकिस्तान और भारत के लगभग हर नामचीन फैशन डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। - 

10 most beautiful models of pakistan


08. माहिरा खान ने एक्टिंग और मॉडलिंग में खूब नाम कमाया है।
10 most beautiful models of pakistan

09 सायरा यूसुफ पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा, मॉडल और वीजे हैं।
10 most beautiful models of pakistan
10. अयान अली सुंदरता में पूरब और पश्चिम का मिश्रण है और कम उम्र में ही लाखों लोगों का दिल जीता है। वे फैशन जगत की जानी मानी हस्ती हैं - 

सपा नेता ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए, गिरफ्तार



लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता पर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पाकिस्तान समर्थित और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने पर मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि झिनझना कस्बा निवासी सपा नेता महमूद आलम को मेरठ-करनाल राजमार्ग पर राहगीरों से जबरन वसूली करते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में थे।
SP leader arrested for raising pro-Pakistan slogans
उन्होंने पुलिस की कार्रवाई और अपनी गिरफ्तारी पर विरोध किया। जब छह पुलिसकर्मियों ने उन पर काबू पाया तो वह पाकिस्तान समर्थक और नरेंद्र मोदी विरोधी नारे लगाने लगे।

एक अधिकारी ने बताया, सपा नेता ने पूरा दम लगाकर "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।

शीर्ष अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आलम के खिलाफ सख्त कदम उठाने और शुरूआती "चालान" के बाद देशद्रोह का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एसएचओ बी.पी. यादव एवं ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि अदालत में मामला कानून के अनुसार पेश किया जाए।

 

मिस्र ने बना ली एड्स की दवा!

काहिरा। मिस्र की सेना ने एड्स और हेपेटाइटिस-सी को जड़ से खत्म करने वाली दवा बनाने का दावा किया है। egypt military claims to invent medicine for aids
हालांकि सेना ने कहा है कि इसे सार्वजनिक करने से पहले उन्हें परीक्षण के लिए 6 महीने का वक्‍त चाहिए।

काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन में सेना के एक डॉक्टर ने कहा कि इन खतनरकार बीमारियों को खत्म करने के लिए जो तकनीक ईजाद की गई है, उसे सर्वाजनिक किए जाने से पहले थोड़ा और परीक्षण किए जाने की जरूरत है।

सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने इस तकनीक को लगभग करीब 80 हेपेटाइटिस-सी मरीजों पर आजमाया है।

दावे को नकार चुके हैं वैज्ञानिक
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के सेना के इस दावे को वैज्ञानिक खारिज कर चुके हैं। फरवरी में एक प्रेस कॉन्‍फे्रंस में सेना के इंजीनियरिंग एजेंसी के मुखिया ने कहा था कि मिलिट्री ने एक ऎसी `चौंकाने वाली जादुई खोज` की है।

इससे एड्स, हेपेटाइटिस और दूसरे वायरस जनित बीमारियों को बिना ब्‍लड सैंपल लिए टेस्‍ट किया जा सकेगा और इन बीमारियों से बचाने के लिए खून का शुद्धिकरण भी किया जा सकेगा।

वैज्ञानिकों ने इसे सत्य नहीं माना और कहा कि इस दावे की ठीक ढंग से पुष्टि नहीं हुई है।

10 फीसदी जनता हेपेटाइटिस-सी से ग्रसित
इस दावे के बाद मिस्र में चर्चाओं का दौर चल पड़ा क्योंकि यहां हेपेटाइटिस-सी एक बहुत बड़ा सिरदर्द बनकर उभरा है। कुछ अध्ययनों में दावा किया गया है कि 8 करोड़ 60 लाख की मिस्र की आबादी में करीब 10 प्रतिशत लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं।

जनता पर महंगाई की मार, पेट्रोल 1.69 रूपए और डीजल 50 पैसा हुआ मंहगा -

petrol and diesel price gets hike


नई दिल्ली। रेल किराए बढ़ाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जहां पैट्रोल 1.69 रूपए तो वहीं डीजल 50 पैसा प्रति लिटर महंगा हो गया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। -


 

झोंपडी में आग लगने से एक महिला और दो बच्चे जिंदा जले -

बीकानेर। बीकानेर जिले में पांचू थाना क्षेत्र में सोमवार को झोंपडी में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।two kids with mother died at hunt fire
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मंडेलिया गांव में रविवार रात को रतना (30) अपने दो बच्चों आरती (3) और राकेश (1) के साथ झोंपडी में सो रही थी। सुबह करीब पांच बजे अचानक शार्ट सर्किट से झोंपडी में आग लग गई।

इससे तीनों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब छह बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

पुलिस के अनुसार रतना का पति ओमप्रकाश हैदराबाद में नौकरी करता है और यहां रिश्तेदारी में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को 11 बजे ही घर पहुंचा है।

रेप में नाकाम होने पर चीर डाला था वकील पल्लवी का गला -

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने वकील पल्लवी पुरकायस्थ की निर्मम हत्या के मामले में बिल्डिंग के चौकीदार को दोषी ठहराया है।security guard sajjad convicted in pallavi purkayastha
विशेष जज व्रुशाली जोशी ने आरोपी चौकीदार सज्जाद अहमद उर्फ सज्जाद पठान को हत्या का दोषी ठहराया। उस वक्त पल्लवी के पिता अतानु और मां सुमिता मौजूद थीं।

उन दोनों ने कहा कि वे बेटी के हत्यारे के लिए मौत की सजा से कुछ कम की उम्मीद नहीं करते हैं।

सज्जाद पर हत्या और एक महिला की अस्मिता पर हमला करने का अरोप था।

रेप में नाकाम होने पर चीर डाला था गला

यह वारदात 9 अगस्त 2012 की है। पल्लवी वडाला में किराए क े फ्लैट में सो रही थी।

कश्मीर के रहने वाले सज्जाद ने उसके फ्लैट की एक चाबी चुरा ली और रेप के मकसद से दबे पांव उसके कमरे में घुस गया।

पल्लवी गहरी नींद में सो रही थी, तभी सज्जाद उस पर झपट पड़ा। आंखें खुली तो पल्लवी के होश उड़ गए। उसने उससे बचने के लिए इधर-उधर भागी।

इस दौरान हवसी दरिंदे ने पल्लवी का गला धारदार चाकू से चीर डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले की सुनवाई मई 2013 में शुरू हुई।

वहीं पल्लवी के लिव इन पार्टनर अविक सेनगुप्ता का भी बाद में मस्तिष्क बीमारी के कारण मौत हो गई। -