शुक्रवार, 27 जून 2014

नोहडी मुस्लिम युथ इंडिया के बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त



नोहडी मुस्लिम युथ इंडिया के बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त


बाड़मेर मुस्लिम युथ इंडिया राज॒स्थान स्टेट का बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर अल्लाह बक्स को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अनीस चिश्ती भाई द्वारा की गयी हैं। और मुस्लिम समाज और प्रदेश के लिए हमेशा प्रयासरत रहूगा । अल्लाह बक्स नोहड़ी अध्यक्ष मुस्लिम युथ इंडिया राज॒स्थान स्टेट बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र के बनाये जाने का विभिन मुस्लिम संघठनो ने स्वागत किया ,वाही युवा वर्ग में अल्लाह बक्स की नियुक्ति से उत्साहित हैं।

स्मृति ईरानी ने किया अपने बारे में दिल दहलाने वाला खुलासा -

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने जीवन से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। hrd minister smriti irani reveals a truth about her born


उन्होंने बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनको बोझ समझकर कोई मार देना चाहता था।

उन्होंने कहा, "मैं पहली बार यह बात शेयर कर रही हूं कि जब मेंरा जन्म हुआ था तब किसी ने मेरी मां से कहा कि बेटी तो बोझ होती है और इसलिए उनको इसकी हत्या कर देनी चाहिए। लेकिन उनकी मां हिम्मती थीं, उन्होंने वैसा नहीं किया। इस कारण से मैं आज आप सबके सामने हूं।"

स्मृति ईरानी ने यह खुलासा तब किया जब एक छात्र ने बालिका भ्रूण हत्या पर उनका विचार जानना चाहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध पर रोक लगाना जरूरी है। यह मसला उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जब आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं तो केवल आप एक महिला को शिक्षित नहीं करते हैं बल्कि एक परिवार को शिक्षित करते हैं, जो आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है।

विभिन्न बोर्ड और कई राज्यों के पाठ्यक्रमों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ध्यान दिया जाएगा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए सरकार शिक्षा के साथ कौशल विकास को जोड़ने के प्रति वचनबद्ध है। इसके लिए सरकार पाठ्यक्रमों को और व्यवहारिक बनाएगी। - 

बनारस की छात्राओं ने बनाई एण्टी रेप जींस

बनारस। भारत भर में इन दिनों महिलाओं के रेप मामलों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों का दिन का चैन और रात की नींद उड़ा दी है। ऎसा लगने लगा जैसे कोई भी महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है चाहे घर हो या बाहर।women jeans will prevent rape assault


लेकिन अब इसका तोड़ निकाल लिया गया है। यह तरीका निकालने वाली कोई और नहीं बल्कि बनारस की रहने वाली दो युवा लड़कियां ही हैं।

दोनों लड़कियां इंजिनियरिंग छात्राएं हैं और इन्होंने एक ऎसा डिवाइस बनाया है जो दबने के बाद अपने नजदीकी पुलिस थाने में ऑटोमेटिक कॉल कर देगा।

इसके बाद पुलिस डिवाइस में फिट ट्रैकर की सहायता से उस महिला की पोजीशन को तुरंत ढूंढ़ निकालेगी।

यह एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है जिसको जींस में फिट करना होगा। इसकी कीमत भी केवल 25 पैसे ही है जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

21 वर्षिया दिक्षा पाठक और 23 वर्षिया अंजलि श्रीवास्तव ने बताया कि उनको यह आइडिया देश में दिन ब दिन बढ़ रही रेप की घटनाओं की वजह से आया।

सरकारी आंकड़े कहते हैं कि भारत में हर 22 मिनट में एक रेप की वारदात हो जाती है।

अमिताभ बच्चन ने अजमेर के छोरे को कराया मेडिकल टॉप!

अजमेर। देश की इस साल संपन्न हुई तीन प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में टॉप कर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले मृदुल राठी ने अपनी सफलता का श्रेय "कौन बनेगा करोड़पति" गेम शो को दिया है। rajasthan son topped medical entrance through kbc

मृदुल ने हाल ही में संपन्न आल इंडिया एम्स प्रवेश परीक्षा में छठा, एआईपीएमटी में आठवां और आरपीएमटी में पहला स्थान प्राप्त किया है।

मृदुल के अनुसार एम्स में जनरल नॉलेज के सभी सवाल केबीसी के पिछले दो सीजन में पहले ही पूछे जा चुके हैं। 200 मार्क्स की इस प्रवेश परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन का वेटेज 20 मार्क्स होता है।

मृदुल का जनरल नॉलेज कमजोर होने की वजह से उनहोंने अपने पिता की सलाह पर लगातार केबीसी देखना शुरू किया था।

बताते चलें कि मृदुल के माता-पिता दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों ही एम्स में दाखिले का अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे जिसे उनके बेटे ने आखिरकार पूरा कर दिखाया।

मृदुल का एक कार्डिएक सर्जन बनकर अपने शहर किशनगढ़ के लोगों की सेवा करना है। उनका मानना है कि शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाओं के लिए बाहर की ओर रूख करना पड़ता है।

केर्न इंडिया ने मांगी लीज बढ़ाने की मंजूरी!



केर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर ऑयल फील्ड के लीज की अवधि 10 साल तक बढ़ाने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। केर्न इंडियाचाहती है कि ऑयल फील्ड की लीज 2030 तक बढ़ा दिया जाए।



सूत्रों के मुताबिक केर्न इंडिया ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन (डीजीएच) से पिछले हफ्ते ही कहा था कि लीज की अवधि बढ़ाने का अधिकार उसके ज्वाइंट वेंचर में 30 फीसदी के हिस्सेदार ओएनजीसी के पास नहीं, बल्कि उसके पास है।




सूत्रों का ये भी कहना है कि ऑयल के बाद केर्न इंडिया राजस्थान में गैस कारोबार पर फोकस बढ़ाने वाली है। केर्न इंडिया ने राजस्थान फील्ड में गैस पाइपलाइन और गैस टर्मिनल के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।

निखरेगा पर्यटन स्थल का स्वरूप

सब कुछ ठीक रहा तो कोलायत के घाटों पर सैलानी रंगीन रोशनी वाली लाइटों का नजारा देख सकेंगे। वहीं बीकानेर शहर में हैरिटेज रूट पर तांगा सफारी करते वक्त उनको हिचकौले भी नहीं खाने पड़ेंगे। पर्यटन विकास की दृष्टि से बीकानेर के स्वरूप को निखारने के लिए योजना बनाई गई है। केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए मेगा डेजर्ट सर्किट प्रोजेक्ट में बीकानेर जिले को भी शामिल किया गया है।
The format is pure tourist destination


इस प्रोजेक्ट में बीकानेर के साथ-साथ जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जिले को भी शामिल किया गया है। इसमें अकेले बीकानेर जिले के लिए साढ़े सात करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन प्रस्तावों में लक्ष्मीनाथ मंदिर के लिए 90 लाख रूपए, कोलायत में 3 करोड़ 90 लाख, हैरिटेज वॉक के लिए दो करोड़, शिवबाड़ी मंदिर के लिए 15 लाख, नेशनल रिसर्च सेंटर के लिए 80 लाख, राजरतनबिहारी मंदिर के लिए 74 लाख तथा नागणेचीजी मंदिर के लिए 30 लाख रूपए की राशि के विकास कार्य का एस्टीमेट बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के बीकानेर स्थित सहायक निदेशक कार्यालय की ओर से ये प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय को भिजवा दिए गए हैं। यदि यह योजना स्वीकृत हो जाती है तो इससे यहां के पर्यटन स्थलों की कायापलट हो जाएगी। - 

बाड़मेर सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध

बाड़मेर। बिजराड़ थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। सीमा सुरक्षा बल ने युवक को पुलिस को सुपुर्द किया। भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा युवक गुरूवार को सीमा सुरक्षा बल की पकड़ में गया। उसने अपना नाम शौकीनखां निवासी बागपत उत्तरप्रदेश बताया। Suspect arrested at border


प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीसुब ने युवक को बिजराड़ पुलिस को सुपुर्द किया। संयुक्त पूछताछ के लिए युवक को बाड़मेर लाया गया। सुरक्षा एजेन्सियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैकि वह बॉर्डर पर क्यों व कैसे पहुंचा। युवक की ओर से बताए गए निवास स्थान की तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है। -

गेल की पाइपलाइन में ब्लास्ट, 11 की मौत

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आज सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन में विस्फोट की वजह से लगी आग से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई है और 15 अन्य बुरी तरह से जल गए हैं।
11 feared killed in fire at gail


हैदराबाद से करीब 560 किलोमीटर दूर अमालपुरम मंडल के नगरम गांव में हुए इस हादसे की वजह से 50 घरों के जलने की भी रिपोर्ट है।
पाइपलाइन में गैस की सप्लाई रोक दी गई है और नगरम समेत आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया था। फायरब्रिगेड की 8 गाडçयां मौके पर पहुंच गईं और ढाई घंटे के भीतर आगू पर काबू पा लिया गया। घायलों को काकीनाड़ा और अमलापुरम अस्पतालों में ले जाया गया है।
गेल और जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूर्वी गोदावरी जिले की कलेक्टर नीतू कुमारी ने इस हादसे में तीन लोगों के ही मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, `आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।`
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने भविष्य में ऎसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री चिनारजप्पा को दुर्घटनास्थाल के लिए रवाना होने और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।
गेल के चेयरमैन बीसी त्रिपाठी ने बताया कि आग ओएनजीसी रिफाइनरी कैंपस के नजदीक स्थित कंपनी की 18 इंच की एक पाइपलाइन में लगी। उन्होंने कहा, `आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल हमारा ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर केंद्रित है।` - See more at:  

ट्रेन के आगे कूदकर इशकजादों ने दी जान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में गुरूवार की सुबह घरों की बंदिशों से नाराज एक प्रेमी-युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।lovers suicide in kaushambi


मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कौशाम्बी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेदली का पुरवा मजरा पावन निवासी 18 वर्षीय संदीप शाक्य बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। संदीप का पड़ोसी गांव की 17 वर्षीय एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

दोनों के इस रिश्ते के बारे में परिवार वालों को कुछ नहीं पता था। लोगों से जब परिवार वालों को इस प्रेम-प्रसंग का पता चला, तो उन लोगों ने दोनों के मिलने-जुलने पर बंदिश लगा दी। घरवालों का यह फैसला दोनों को मंजूर नहीं था।

बताया जाता है कि गुरूवार सुबह दोनों अपने-अपने घरों से चोरी-छुपे निकले और फिर पावन गांव के सामने रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सुबह जब लोग शौच के लिए रेलवे लाइन पहुंचे, तो दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। - 

बाड़मेर सात माह की बच्ची को साथ ले लेकर किया माँ ने आत्मदाह


बाड़मेर सात माह की बच्ची को साथ ले लेकर किया माँ ने आत्मदाह


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी चौहटन इलाके के आलमसर गाँव में एक विवाहिता ने अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लेकर अपने शरीर को आग लगा आत्मदाह कर लिया ,माँ बेटी की मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार चौहटन थाना क्षेत्र के आलमसर गाँव निवासी समधा पत्नी लाभूराम मेघवाल उम्र 24 ने दीनगढ़ गांव में अपनी धनि में अपनी सात माह की बच्ची को साथ लेकर शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी। आत्मदाह के कारणों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़। ।जैसल्मेर देवीकोट के पास सड़क हादसा सात की मौत


ब्रेकिंग न्यूज़। ।जैसल्मेर देवीकोट के पास सड़क हादसा सात की मौत



बाड़मेर सरहदी जिले जैसलमेर से अपने गाँव जाने निकले मजदूरो से भरी ट्रोला सामने आ रहे वाहन से टकरा जाने से सात जनो की मौत हो गयी कई घायल हो गए ,

जानकारी के अनुसार जैसलमेर से मजदुर एक ट्रोले में सवार होकर अपने गांव सोमेसर ,शेरगढ़ जा रहे थे। बाड़मेर रोड स्थित देवीकोट के समीप सामने से आ रहे बोलेरो से भिड़ंत हो गयी जिससे उसमे सवार सात जनो की मौत हो गयी और चार बुरी तरह घायल हो गए ,पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा ,ग्रामीणो ने मदद कर घायलो राजकीय अस्पताल जैसलमेर उपचार के लिए भेजा। घट्न शुक्रवार प्रातः पौने आठ बजे के करीब घटित हुई ,

अमरनाथः श्रद्धा और रोमांच की यात्रा



पहाड़, नदी, झरने, सफेद चमकती बर्फ, खूबसूरत घाटियां और बर्फ से जमी हुई नदियों से गुजरना। इतना ही काफी है अमरनाथ के सफर को बयां करने के लिए। हालांकि इस साल यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फिलहाल बंद हो चुका है लेकिन जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है उनकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए खास जानकारी दे रहे हैं मयंक श्रीवास्तव :
amarnath


कुल यात्रा: 30 किलोमीटर
तापमान: जबर्दस्त बर्फीली ठंड के साथ तापमान -5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है। मौसम यहां पर जल्दी-जल्दी बदलता रहता है। धूप भी तेज चुभने वाली निकलती है।
पवित्र गुफा की समुद्रतल से ऊंचाई : 13,000 फुट

यात्रा से पहले तैयारी
प्रैक्टिस: यात्रा से कम से कम 10 दिन पहले रोजाना 5 किलोमीटर तेज चलने की प्रैक्टिस करें। इससे यात्रा के दौरान थकान भी कम होगी और शरीर में दर्द की शिकायत भी नहीं होगी।
जूते: बेहद ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए हंटर शूज या फिर किसी अच्छे ब्रैंड के ट्रैकिंग शूज का ही चयन करें। शूज वॉटरप्रूफ हों। नॉर्मल शूज आपकी परेशानियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं। स्लीपर या चप्पल का उपयोग बिल्कुल न करें।
कपड़े: अच्छी क्वॉलिटी के गर्म कपड़े, रेनकोट, छोटा छाता, वूलन मोजे (2-3 जोड़ी), दास्ताने और एक टॉर्च अपने साथ जरूर रखें। महिलाएं और लड़कियां साड़ी पहनकर यात्रा पर न जाएं। महिलाएं सलवार कमीज, पैंट-शर्ट या फिर ट्रैक सूट पहन सकती हैं।

मास्क: धूल से बचने के लिए एक मास्क भी साथ लेकर जाएं। हालांकि वहां पर भी मास्क मिल जाते हैं लेकिन उनकी क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं होती है।

फोन सिम: अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार दिन के लिए प्रीपेड सिम कार्ड दिलाने की व्यवस्था की है। रजिस्ट्रेशन की पर्ची दिखाए बगैर सिम कार्ड नहीं मिल सकता है। यात्रा के दौरान बीएसएनएल प्रोस्टपेड कॉर्ड ही चलता है। सलाह है कि वहां पर सिम कार्ड खरीदने के भरोसे न रहें और बीएसएनएल का प्रोस्टपेड सिम कार्ड लेकर जाएं। कभी-कभी वहां का सिमकार्ड एक्टिवेट होने में कई दिन लग जाते हैं और आप अपने परिजनों से बात नहीं कर पाते।
कोल्ड क्रीम, वैसलीन: हमारी स्किन एकदम से बदलते मौसम को बर्दाश्त नहीं कर पाती, इसलिए जो लोग क्रीम आदि इस्तेमाल नहीं भी करते हैं उन्हें भी यहां पर इस्तेमाल करना चाहिए।

मेडिकल: अपने साथ बैग में ग्लूकोज, डिस्प्रिन, ईनो जैसे मेडिसिन जरूर साथ रखें। तबीयत खराब होने पर वहां के डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

एक्स्ट्रा मोबाइल बैटरी: यात्रा के आधे रास्ते में ही मोबाइल बैट्री खत्म होना आम बात है। एक एक्स्ट्रा मोबाइल बैट्री रखें तो बेहतर है।

कैसे पहुंचें :
प्लेन: प्लेन से श्रीनगर पहुंच कर आगे का रास्ता बस से ही तय करना पड़ता है।
ट्रेन: दिल्ली से जम्मू के लिए कई ट्रेनें हैं। इससे आगे का सफर सड़क के जरिए ही तय होगा।
सड़क: सरकारी और प्राइवेट बसों, टैक्सी और कई बड़ी कारों के जरिए आप पहलगांव और बालटाल का सफर पूरा कर सकते हैं।
- सुरक्षा के लिहाज से इस बार आने और जाने का रास्ता तय कर दिया गया है। अगर अपने वाहन से जा रहे हैं तो शॉर्टकट के लिए भीतरी इलाकों की तरफ रुख न करें।
जम्मू से पहलगांव - 315 किमी
जम्मू से बालटाल - 400 किमी

हेलिकॉप्टर सेवा
अगर हेलिकॉप्टर सेवा ले रहे हैं तो अडवांस बुकिंग करा लें। बुकिंग में दिन और वक्त मिल जाता है, हालांकि ज्यादा श्रद्धालु होने की वजह से लोगों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है।

हेलिकॉप्टर से एक तरफ का चार्ज :
बालटाल - पंचतरणी : 1500 रुपये प्रति व्यक्ति
पहलगांव - पंचतरणी : 2400 रुपये प्रति व्यक्ति

रास्ता नंबर 1
पहलगांव ---16किमी---चंदनबाड़ी (यात्रा शुरू)--3 किमी----पिस्सुटॉप--9 किमी---शेषनाग---12 किमी-पंचतरणी--6किमी--पवित्र गुफा

रास्ता नंबर 2
बालटाल (यात्रा शुरू) --2 किमी--डोमेन--5 किमी--बरारी मार्ग--4 किमी--संगम--3 किमी--पवित्र गुफा

जम्मू-श्रीनगर के आसपास टूरिस्ट प्लेस :
डल झील
नगीना झील
शंकराचार्य मंदिर
मुगल गार्डन
रघुनाथ मंदिर
महादेव मंदिर

भंडारे में ऑयली फूड नहीं
अमरनाथ में ऊंचाई पर यात्रा और मुश्किल रास्तों पर चल रहे यात्रियों की डाइट में न्यूट्रिशन को ध्यान में रखते हुए इस बार फूड मेन्यू संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस मेन्यू को सभी भंडारे शिविरों में सख्ती से लागू किया गया है।

29 तक मानसून नहीं, नजर लगाए है मौसम विभाग



नई दिल्ली। पहले से ही मानसून को लेकर निराशा जताई जा रही थी और इसके अभी रूठे रहने के ही कयास लगाए जा रहे हैं। वैसे तो दिल्ली-एनसीआर में 29 जून तक मानसून की बारिश हो जाती है। लेकिन, अभी तक इसके कोई आसार नहीं है। हालांकि, मौसम के छोटे से छोटे बदलाव पर मौसम विभाग नजर लगाए हुए हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार बदलाव निरंतर हो रहे हैं। हालांकि, मानसून की देरी से सभी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं।





उधर, उत्तार भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है जिससे उम्मीद दिखाई दे रही है। जानकारों का कहना है कि सात जुलाई तक उत्तार भारत के कुछ इलाकों में मानसून दस्तक दे सकता है। हालांकि , कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं बताया जा रहा है।

राजस्थान में विदेशी युवतियां चला रहीं थी सेक्स रैकेट -

खींवसर। खींवसर कस्बे के प्रेमनगर क्षेत्र में देह व्यापार के धन्धे में लिप्त पांच महिलाओं सहित एक जने को पुलिस ने बुधवार रात में गिरफ्तार किया।police expose sex racket in nagaur
सभी आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। देह व्यापार के धन्धे में दो बांग्लादेशी महिलाएं भी शामिल थी।

उनके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.30 बजे खींवसर पुलिस ने एएसी एसटी सेल डीएसपी हीरालाल के नेतृत्व में प्रेमनगर क्षेत्र में शिवदानराम जाट व नेनी नायक के मकान में दबिश दी।

यहां एक पुरूष व पांच महिलाएं देह व्यापार करते मिले। पुलिस के दबिश देते ही वहां आए ग्राहक भाग गए। मामले में सामने आया कि दो बांग्लादेशी एवं दो कोलकाता की युवतियों को नौकरी के बहाने मुम्बई से बुलाया गया था। चार युवतियां कुछ दिन पहले ही प्रेमनगर में रहने आई थीं।

मामले में सामने आया कि मुम्बई में नौकरी की तलाश कर रही युवतियों को एक युवक ने शिवदेवाराम सेे संपर्क करने को कहा। इस पर उन्होंने यहां संपर्क किया तो नौकरी पर रखने की बात कही। इस पर युवतियां यहां आ गई और उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया।

नहीं थे पहचान के कोई दस्तावेज
थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि दोनों युवतियों ने खुद का पता बांगलादेश का बताया है। उनके पास पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। कोलकाता की युवतियों से भी पुलिस को कोई पहचान के दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

आईबी और सीआईडी को दी जानकारी
दोनों युवतियों द्वारा खुद को बांगलादेश की होना बताने पर पुलिस ने दोनों के संबंध में आईबी को जानकारी दी है। अब आईबी और सी आईडी भी अपने स्तर पर उनकी पहचान के बारे में तस्दीक करेगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए भी दबिश दी जा रही है।

तीन साल से चल रहा था देह व्यापार
नेनी नायक व शिवदानराम जाट पिछले तीन साल से देह व्यापार का धन्धा कर रहे थे। नेनी नायक खींवसर प्रेमनगर की रहने वाली है। शिवदानराम जाट मूल रूप से ग्राम गुडिया का रहने वाला है।

कुछ वर्षो पहले ग्राम गुडिया छोड़कर खींवसर में बस गया तथा जमीन जायदाद खरीदकर पूरे परिवार के साथ खींवसर में ही रहता था। लेकिन तीन साल पहले अपने परिवार को छोड़कर नेनी नायक साथ रहने लगा। परिवार वालों की लाख कोशिश के बाद भी वापस घर नहीं लौटा और नेनी नायक के साथ जोधपुर रहने लगा तथा जोधपुर में भी देह व्यापार का धन्धा शुरू कर दिया।

इस तरह दोनों कभी जोधपुर तो कभी खींवसर में देह व्यापार करने लगे। कुछसमय बाद वे वापस प्रेमनगर में रहने लगे और पिछले दो वर्ष यहां देह व्यापार का धन्धा करने लगे।

पिछले वर्ष किया था गिरफ्तार
पिछले साल भी खींवसर पुलिस ने शिवदानराम जाट व नेनी नायक एवं दो अन्य युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश करने पर जमानत पर छोड़ दिए गए। इसके बाद दोनों के हौंसले बुलंद होते गए।

भागने वालों की तलाश
पुलिस इस देह व्यापार के धन्धे में लिप्त युवकों व अन्य लोगों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई युवकों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के नाम सामने आए हैं।

सरकारी भूमि में मकान बनाया
शिवदानराम जाट व नेनी नायक ने सरकारी मगरा भूमि में अवैध कब्जा कर मकान बना लिया। इनके खिलाफ किसी भी अधिकारी ने क ोई सख्त कार्रवाई नहीं की और न ही इनका अवैध कब्जा हटाया। सरकारी भूमि में मकान बनाकर देह व्यापार का धन्धा चालू कर दिया।

इंजेलिजेंस को दी है जानकारी
देह व्यापार में लिप्त दोनों बांगलादेशी युवतियों के बारे में आईबी और सीआईडी को जानकारी दी है। स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर पर इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच कर रही है।
डॉ. प्यारेलाल शिवरान, एएसपी, नागौर

शास्त्रों में संतोषी माता को कहीं कोई जिक्र नहीं: स्वरूपानंद सरस्वती



जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अब संतोषी माता को लेकर टिप्पणी की है। साईं बाबा की पर टिप्पणी को पुष्ट करने के लिए मीडिया से बातचीत में कहा गया कि संतोषी माता का चलन भी समझाने पर ही खत्म हुआ था।


मीडिया से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा कि एक समय देश में संतोषी माता का भी चलन जमकर था। घर-घर में संतोषी माता हो गई थीं। हर मंदिर और हर पुजारी उनका पूजन करने लगे थे। महिलाओं ने संतोषी माता के नाम से शुक्रवार का व्रत रखना भी शुरू कर दिया था। सिनेमा के जरिये भी संतोषी माता का गुणगान किया जाने लगा। जबकि हमारे शास्त्रों में संतोषी माता का कहीं कोई जिक्र नहीं है। गणेशजी के संतोषी माता नाम की कोई बेटी नहीं हुई। हमने जब इस बारे में लोगों को समझाया, तब बात उनकी समझ में आई और संतोषी माता का चलन बंद हुआ। शंकराचार्य ने कहा कि हमारे देश में अब तक कई ऐसे लोग आ चुके हैं। लेकिन हमारी अविरल धारा हमेशा ऐसी ही बहती रहेगी।

साईं भक्तों के गंगा स्नान का स्वागत
जगदगुरु शंकराचार्य ने सांई भक्तों के 29 जून के सामूहिक गंगा स्नान का स्वागत किया। लेकिन यह भी कहा कि जिसके लिए वे गंगा स्नान कर रहे हैं यदि उसे फिर से दोहराएंगे तो गंगा स्नान का कोई महत्व नहीं रहेगा।
जगद्गुरु शंकराचार्य के साईं बाबा को लेकर दिए बयान ने जहां देशभर में बहस छेड़ दी है। वहीं सांई भक्तों ने विरोध स्वरूप 29 जून को सामूहिक गंगा स्नान का निर्णय लिया है। शंकराचार्य ने सांई भक्तों के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने लिखित रूप से जारी बयान में कहा कि साईं भक्तों का स्नान हाथी स्नान जैसा न हो। हाथी सरोवर में नहाने के बाद बाहर निकलते ही अपनी सूंड से पुन: वहीं मिट्टी डालने लगता है जिसे उसने अभी-अभी स्नान से धोया है। सांई मूर्ति को गंगा स्नान कराने के संबंध में शंकराचार्य ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अवसर आने पर यह कहकर गंगा स्नान करने के लिए मना कर दिया कि मुङो गंगा स्नान के झंझट से दूर ही रहने दो। मैं तो एक फकीर हूं। उस व्यक्ति की मूर्ति को गंगास्नान कराने की बात हास्यास्पद है। सांई सच्चरित नामक सांई की प्रमाणिक जीवनी के अध्याय 28 में यह प्रसंग उपलब्ध है।

इंदिरा हृदयेश ने लिया शंकराचार्य का आशीर्वाद
गुरुवार शाम हरिद्वार पहुंची काबिना मंत्री इंदिरा हृदयेश ने जगद्गुरु स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इस दौरान इंदिरा ने कहा कि वह पहले भी कई बार शंकराचार्य का आशीर्वाद ले चुकी हैं। हरिद्वार आने की सूचना पर इस बार भी आशीर्वाद लेने आई हूं। वहीं साईं बाबा को लेकर इंदिरा ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य काफी विद्धान हैं। उनके किसी कथन पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है।