शनिवार, 21 जून 2014

भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा


भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा 



बाड़मेर :- बाड़मेर शहर के हमीरपुरा मठ की तीसरी वर्षगांठ पर मठ में शुक्रवार रात भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति संगीत कार्यक्रम के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मठ में हमीरपुरा मठ के संत श्री नारायणपूरी जी ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी। हमीरपुरा मठ प्रांगण में संत श्री नारायण पूरी द्वारा अपने सुरों की गंगा बहा पूरे मठ प्रांगण को भक्ति मय कर दिया। संत श्री नारायण पूरी जी की एक से एक भजनो प्रस्तुति पर मठ प्रांगण ही नहीं राह चलता व्यक्ति भी एक बार उनके भजनों को सुनने के लिए रूक पडा। निर्धारित समय पर शुरू हुई भक्ति संध्या में गणपति वंदना,माँ अम्बे के भजन ,बाबा के भजन, कृष्ण, शिव भजनों को सुना सबको भाव विभोर कर दिया।भक्ति में हिलोरे लेता मठ प्रांगण में उत्साह जब आ गया जब संत श्री नारायणपूरी जी ने नीत ऊठ देखू सपना थारा में कद दर्शण पाऊ म्हारी माँ गाया तो वहां उपस्थित हर भक्त ने जय माता दी जय माता दी की गुंज से पूरे हमीरपुरा मठ को गुंजायमान कर दिया।

जैसलमेर मोबाईल पर अश्लील, भद्दी एवं अनचाहे कॉल करने वाले 03 मनचले गिरफतार, भेजा सलाखों के पिछे



जैसलमेरमोबाईल पर अश्लील, भद्दी एवं अनचाहे कॉल करने वाले 03 मनचले गिरफतार, भेजा सलाखों के पिछे
मोबाईल से कई औरतो एवं बच्चियों को करते थे परेशान
फर्जी आईडी से सीम देने वाले दूकानदारों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही
जैसलमेरपुलिस थाना कोतवाली के हल्खा में एक परिवार के मोबाईल पर अश्लील, भद्दी एवं अनचाहे कॉल करने वाले 03 मनचले को जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम कानि. माधोसिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीसीआरबी शाखा में पदस्थापित कानि. मुकेश बीरा द्वारा गिरफतार कर सलाखों के पिछे भिजवाया गया।
  जैसलमेर शहर में निवासी एक परिवादी ने दिनांक 17.06.2014 को पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट पेश कि की मेरे घर पर एक मोबाईल रखा हुआ है। जो मेरी पत्नी के पास रहता है तथा जिसका उपयोग मेरी पत्नी तथा बच्ची द्वारा किया जाता है। जिस पर पिछले 02 माह से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलगअलग नम्बरों से कॉल करके अश्लील गालियॉ एवं मैसेज किया जा रहा हैं तथा भद्दीभद्दी गालियॉ भी निकालते है। उक्त रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना जैसलमेर में आईटी एक्ट तथा आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। जिस पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए मुकदमें की जॉच शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस को सुपूर्द कर मुकदमा में जल्द से जल्द कार्यवाही कर गिरफतार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना में जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर एवं कानि. माधोसिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीसीआरबी शाखा में पदस्थापित कानि. मुकेश बीरा की टीम गठित कर जल्द से जल्द मुलजिमों को गिरफतार करने हेतु परिवाद के फोन पर आने वालों नम्बरों की कॉल डिटेल कम्पनियों से मंगवाई गई तथा प्राप्त डिटेल के आधार पर व्यक्तियों को तलब कर तफतीश की गई तो उन्होने अपने पास उक्त सीम होना या जारी करना नहीं बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा मंगवाई गई डिटेल के आधार प्राप्त आईईएमआई की डिटेल मंगवाई गई। जिसके द्वारा अलग से 02 नम्बर संदिग्ध पाये गये। जिनको उपयोग करने वाले 03 व्यक्तियों देउराम पुत्र मुखीराम,, मनोहरलाल पुत्र मिश्रीराम एवं रमेश उर्फ पप्पू पुत्र बुद्घाराम सर्वे जाति भील व निवासी भील बस्ती जेठावाई रोड जैसलमेर को दस्तायाब कर पुछताछ की गई तो तीनों ने वारदात करना स्वीकार किया।
फोन द्वारा कई औरतों व बच्चिों को परेशान करते थे
पुलिस टीम द्वारा जब मुलजिम की कॉल डिटेल निकाल कर कॉल डिटेल की जॉच की गई तो पता चला कि उक्त मोबाईलों से अधिकतर कॉल महिलाओं एवं बच्चियों को करते थे तथा उनको परेशान करना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा तु डालडाल में पातपात के मुहावरे किया साकार
तीनो व्यक्ति सीम लेकर अलगअलग मोबाईल से महिलाओं को फोन करते थे ताकि पकड़ में नहीं आये, लेकिन पुलिस टीम द्वारा मुलजिमों की तु डालडाल में पातपात के मुहावरे को साकार करते हुए शहर कोतवाल के नेतृत्व में कानि. माधोसिंह एवं मुकेश बीरा द्वारा अलगअलग कॉल डिटेल को अलगअलग ऐन्गल से जॉच कर शातिर मनचालों का पता लगाकर खुलाशा किया गया।

फर्जी नाम से सीमे जारी करने वाले दूकानदारों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही
मुलजिमों द्वारा उपयोग की जाने वाली सीमों में से 02 सीमें फर्जी आईडी के आधार पर जारी करवाया ज्ञात हुआ है। जिनके बारे में कम्पनियों से रेकर्ड मांगा गया है। रेकर्ड प्राप्त होते ही यदि साबित हो पाता है तो फर्जी आईडी पर सीम जारी की गई है तो सीम जारी करने वाले मोबाईल दूकानदार के खिलाफ आई.टी. एक्ट एवं आईपीसी के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश
उक्त घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है इस प्रकार की घटनाओं को सहन नहीं करे तथा इस प्रकार की घटनाओं की शिकायत अपने नजदीकी थाना, चौकी एवं पुलिस कंट्रोल में देवे तथा इसके अलावा पुलिस के फैसबुक आईडी तथा आट्सएप्ल नम्बर 9530438560 पर अपनी शिकायत भेजे, शिकायत भेजने वाले के नाम गुप्त रखा जायेगा। इसके साथसाथ जिले में स्थित समस्त सीम विक्रय करने वाले मोबाईल दूकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि आप किसी भी व्यक्ति को किसी भी कम्पनी की सीम देने से पहले सम्पूर्ण जॉच पडताल करने के बाद ही सीम देवे अन्य फर्जी आईडी एवं फर्जी तरिके से सीम देने वाले दूकानदार के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यहां एक क्लास की सभी लड़कियों का हुआ है खतना



स्टॉकहॉम। स्वीडन में एक जांच में चौंका देना वाला मामला सामने आया है कि जहां पर एक क्लास की सभी लड़कियों की खतना (फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन ) की हुई मिली। एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में सामने आया है कि मार्च से अब तक ऎसे 60 मामले सामने आ चुके हैं। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट मे ंबताया गया है कि इनमें से आधी लड़कियों का खतना तो कठोर प्रक्रिया के तहत किया गया है जिसमें क्लिटॉरिस और लेबिया को पूरी तरह से काटकर योनि को सील दिया गया और छोटी सी जगह छोड़ दी जाती है।
Female genital mutilation in Swedish
लड़कियों के खतना कुछ समुदायों की धार्मिक और सामाजिक परंपराओं का हिस्सा है। जहां शादी के लिए लड़कियों का खतना जरूरी माना जाता है। स्वीडन में 1982 से ही एफजीएम पर पूरी तरह से रोक है। इतना ही नहीं विदेश में खतना करवाने पर भी इसके तहत वहां के लोगों को सजा हो सकती है।

लड़कियों का खतना करने से उन्हें कई तरह की शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इससे इंफेक्शन, किडनी फेल, अनियमित पीरिएड्स, मूत्र इंफेक्शन जैसी बिमारियां हो सकती हैं। लड़कियों का खतना ब्रिटेन में भी एक बड़ी समस्या है। एक अनुमान के मुताबिक 15 वर्ष से कम आयु की 20 हजार से ज्यादा लड़कियां खतने के खतरे में हैं। 60 हजार महिलाओं के साथ एफजीएम हो चुका है।

 

भारतवंशी मोनिका गिल बनी मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2014 -



दुबई। सौंदर्य प्रतिस्पर्धा मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2014 की इस साल की विजेता मिस इंडिया-अमेरिका मोनिका रहीं। मोनिका को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज शुक्रवार रात पहनाया गया।
Monica Gill crowned as Miss India Worldwide 2014
मिस इंडिया स्विजरलैंड प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस इंडिया बहरीन तीसरे स्थान पर रहीं। दुनिया भर के देशों में बसीं 17 से 27 वर्ष की 40 से ज्यादा अविवाहित भारतीय मूल की सुंदरियों ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

प्रतिस्पर्धा का अंतिम दौर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में अल राहा बीच रिजॉर्ट में आयोजित किया गया, जहां मोनिका को विजेता घोषित किया गया। उन्हें मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2013 की विजेता नेहल भोगाटिया ने ताज पहनाया। पूर्व मिस इंडिया वर्ल्डवाइड भोगाटिया इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा के इतिहास में पहली ऎसी विजेता रहीं हैं, शारीरिक रूप से अक्षम हैं। भोगाटियां बधिर हैं।

इस साल प्रतिस्पर्धा के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, केन्या, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, स्वीडन और नीदरलैंड जैसे कई देशों से सुंदरियां रविवार को अबु धाबी पहुंची थीं। सूरत की अनुज्ञा शर्मा ने प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

-  

पोखरण की भीषण गर्मी में हो रही "धनुष" की अग्नि परीक्षा -

बोफोर्स तोप की तकनीक से बनाए गए भारतीय तोप के ग्रीष्मकालीन परीक्षण राजस्थान की पोखरण फायरिंग रेंज में शुरू हो गए हैं। dhanush fire test begins in pokhran
सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 115 एमएमकी 45 कैलीबर वाली इस देसी बोफोर्स ने शीतकालीन परीक्षणों में अपनी ताकत साबित कर दी है और अब इसकी अग्नि परीक्षा आग उगलते राजस्थान के रेगिस्तानी रणक्षेत्र में ली जा रही है।

"धनुष" नाम की इस तोप के शीतकालीन परीक्षण सिक्किम में पिछले साल हुए थे और अब सात दिन तक चलने वाली गर्मियों के परीक्षण में यह तोप खरी उतरती है तो आर्डिने ंस फैक्ट्री बोर्ड ..ओएफबी.. को इनके निर्माण के लिए हरी झंडी मिल जाएगी।

भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने यह देसी बोफोर्स स्वीडन से अस्सी के दशक में हासिल हुई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से तैयार की है। भारतीय सेना को पिछले 28 साल से कोई नई तोप मयस्सर नहीं हुई है और इस अकाल को दूर करने के लिए ओएफबी ने देश में ही उन्नत बोफोर्स बनाने का निर्णय लिया था। स्वीडन से आयात की गई बोफोर्स तोपें 39 कैलीबर की थीं।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह खुद पोखरण रेंज गए हैं। सेना को इस तरह की डेढ़ हजार से अधिक तोपों की जरूरत है, जिनकी खरीदारी पर करीब 10 हजार करोड रूपये लागत आने का अनुमान है। यदि ओएफबी की तोपें सेना के परीक्षणों में खरी उतरती हैं तो देश को आर्थिक रूप से भी हजारों करोड़ का फायदा होगा।

इस तोप की कीमत करीब 14 करोड़ रूपये आने का अनुमान है जबकि विदेशी तोप की कीमत लगभग 30 करोड़ रूपये बैठती है। भारतीय सेना में बोफोर्स तोपें 1986 में आईं थीं और इसके बादसे ये तोपें बोफोर्स घोटाले का पर्याय बन गई। बोफोर्स घोटाले का यह काला साया राजनीतिक नेतृत्व पर खौफ बनकर मंडराया और एक के बाद एक बनने वाली सरकारों ने तोपों से तौबा कर ली।

38 किलोमीटर मारक क्षमता
ऎसे में अचानक राजनीतिक नेतृत्व की नींद टूटी और करोडों रूपये की अदायगी से हासिल की गई बोफोर्स तोपों की प्रौद्योगिकी से भारतीय तोप बनाने का निर्णय लिया गया। सेना ने शुरूआत में ओएफबी से 116 तोपें लेने की मंशा जाहिर की है।

सूत्रों ने कहा कि अगर भारतीय तोपें मानकों पर खरी उतरी तो इस आर्डर में 300 तोपें और जोडी जाएंगी। अभी ओएफबी के पास हर साल इस तरह की 18 तोपें बनाने की क्षमता है और समझा जाता है कि इस क्षमता को बढ़ाने की तैयारियां भी चल रही हैं। स्वीडन से ली गई बोफोर्स तोपों की मारक क्षमता 27 किलोमीटर है जबकि भारतीय बोफोर्स की रेंज 38 किलोमीटर होगी।

रेल किराए-भाडे में वृद्धि पर दिल्ली में घमासान, कांग्रेस का प्रदर्शन -

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने रेल किराए और भाडे में वृद्धि करके विपक्षी दलों को विरोध का एक मौका दे दिया है। congress protest in delhi against rail fare hike
इलाहाबाद में सपा कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है।

मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस के नेता महाबल मिश्रा, मुकेश शर्मा और अरविंदर सिंह लवली अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आए हैं।

कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनकपुरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों ने पानी की बौछारें की, लेकिन इस सबके बावजूद उनका विरोध प्रदर्शन जारी है।

कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा कहती थी कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने जैसे ही चुनाव जीता तो सुर बदल गए। वे कहने लगे कि कड़वी दवाई की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वे कहते थे कि यूपीए ने पाकिस्तान को बिरयानी खिलाई, तो आपने नवाज शरीफ को खिचड़ी खिलाने के लिए बुलाया था क्या।

गौरतलब है कि रेल किराया बढ़ाए जाने से विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में पुतला भी जलाया। इससे पहले उन्होनेे इलाहाबद में ट्रेनें रोक दी थीं।

अब तराना बढ़ाएगा मायड़ भाषा का मान ..





अब तराना बढ़ाएगा मायड़  भाषा  का मान ...

- मरुधरा के स्वरूप खान ने दी आवाज , राजस्थानी भाषा बचाने की अनूठी पहल

बाड़मेर राजस्थान के लोक संगीत और लोक गायन ने सात समंदर पार तक भले ही अपनी धमक मचाई हो लेकिन यहाँ की मायड़ भाषा और लोक गान ने अपनी ही जमी पर बुरे दिन देखे है। राजस्थान अपने पधारो म्हारे देश गीत के बाद एक अदद ऐसे तराने को तरसा है जिसे हर कोई गुनगुना सके ऐसेमें मारवाड़ के उभरते हुई गायक स्वरूप खान ने राजस्थान को राज्य गान के तोर पर नई सौगात दी है। म्हारो राजस्थान के तराने ने आज राज्य के हर कोने में धूम मचा रखी है। दिल्ली में रिकॉर्ड हुए इस तराने में न केवल राजस्थान की मायड़ भाषा का बखूबी इस्तेमाल हुआ है साथ ही इसे रेपरिया बालम और कुणाल वर्मा ने युवाओ के आज की पसन्द को देखते हुए राजस्थानी शब्दों को रेप्प् कर मायड़ शब्दों का भी सुन्दर समावेश किया है। म्हारो राजस्थान गाने का शूट जैसलमेर , उदयपुर, चितौरगढ़ , जयपुर ,अजमेर और जोधपुर समेत राजस्थान के 12 जिलो में हुआ है। अब तक फिल्मिस्तान , हवा हवाई , भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप , देवो के देव महादेव और अता पता लापता में गए चुके स्वरूप ने मशहूर सिंगर लेडी गागा के साथ भी एक गीत गाया है। इंडियन आईडल सीजन 5 के अंतिम 4 प्रतियोगियों में शामिल होकर मशहूर हुए स्वरूप बाड़मेर के प्रख्यात लोक गायक नियाज खान के बेटे और अनवर खान बहिया के भतीजे है। मुंबई में रह कर अपनी मायड़ भाषा कुछ करने के मानस से इस प्रोजेक्ट पर काम किया। म्हारो राजस्थान गीत को करना उनके लिए अपनी जमी के लिए कुछ करने के इरादे से सभी को रूबरू करवाने वाला है। अपनी इस नई प्रस्तुति पर स्वरूप खान कहते राजस्थान में राजस्थानी भाषा को लेकर चल रहे महाअभियान की सही मायने में आज जरूरत है और आज हमे हर क्षेत्र में राजस्थानी भाषा को बढ़ने की जरूरत है ऐसेमें मै गायन क्षेत्र से जुड़ा हु तो मुझे इस बात का अहसास हुआ की मुझे मेरी जमीं के लिए कुछ करना चाहिए। जयपुर मूल के रेपरिया बालम और कुणाल वर्मा के साथ म्हारो राजस्थान नामक गाना किया जो की आज राज्य भर में धूम मचाये हुए है। राजस्थान की जनता के दिलो से जुड़े जैसलमेर के सोनार और सम , उदयपुर के लेक पैलेस , चितौरगढ़ के विजय स्तम्भ , जयपुर के आमेर फोर्ट ,अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह और जोधपुर के मेहरानगढ़ को इस बड़ी बखूबी दिखाया गया है साथ ही राजस्थान के महाराणा प्रताप , पृथ्वी राज चौहान और भगतीमई मीरा को भी इस गीत में नमन किया गया है। बाड़मेर के उभरते गायक स्वरूप खान द्वारा अपनी मायड़ भाषा के लिए किया गया प्रयास सही मायने में वह कदम है जिनकी आज राजस्थानी भाषा आज अपने पांच करोड़ निवासियों आशा रखती है।


मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे

राजस्थान की कला संस्कृति और लोकरंग के साथ साथ यहाँ के प्रमुख किलो और धरोहरो को प्रमुखता से वाले गीत म्हारो राजस्थान को राजस्थान पर्यटन विभाग से जोड़ने के लिए गायक स्वरूप खान जल्द ही राज्य की मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे से मिलेंगे। खान ने बताया की अपनी जमीं और अपनी मायड़ भाषा के प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने इस गाने को आवाज दी है। वह यह भी चाहते है की राजस्थानी भाषा से जुड़े इस तरह के तरानों को सरकार की तरफ प्रोत्शाहन मिले इसी के चलते वह जल्द ही राज्य की मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे से मुलाकात करेंगे।

उत्‍पादन बढ़ाना है तो केयर्न को सामाजिक कार्यों पर करना होगा 300 करोड़ खर्च

पर्यावरण मंत्रालय की एक्‍सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने राजस्‍थान ब्‍लॉक से उत्‍पादन बढ़ाने के केयर्न इंडिया लि के प्रस्‍ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। इस शर्त के तहत केयर्न इंडिया को राजस्‍थान के बाड़मेर जिले के उत्‍थान और वहां के समाज के कल्‍याण के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च करनी होगी। इस खबर के बाद केयर्न इंडिया के शेयरों में उछाल देखा गया। 1.71 फीसदी उछाल के साथ इसके शेयर 371.80 रुपए पर बंद हुए।उत्‍पादन बढ़ाना है तो केयर्न को सामाजिक कार्यों पर करना होगा 300 करोड़ खर्च

केयर्न इंडिया ने राजस्‍थान के बाड़मेर और जालोर में स्थित आरजे-ओएन-90/01 ब्‍लॉक से कच्‍चे तेल का उत्‍पादन वर्तमान 2,00,000 बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 3,00,000 बैरल प्रतिदिन करने की मंजूरी मांगी थी। इस प्रस्‍ताव को अभी पर्यावरण मंत्रालय की अंतिम स्‍वीकृति मिलना बाकी है। पर्यावरण मंत्रालय की एक्‍सपर्ट अप्रेजल कमेटी ने इस प्रस्‍ताव पर विचार किया और बाड़मेर और जालोर जिले में समाजिक कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करने की शर्त के साथ इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है। कमेटी ने यह भी कहा है कि कंपनी को ग्रीन बेल्‍ट विकसित करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट और वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट के विकल्‍प का भी सटीक प्रावधान करना होगा। इसके अलावा कंपनी को कचरे के उचित भंडारण और प्रबंधन का भी इंतजाम करना होगा।

सेना के तोपखाने में जल्द शामिल होगा "धनुष"

जोधपुर। भारतीय सेना के तोपखाने में जल्द ही देसी बोफोर्स "धनुष" को शामिल कर लिया जाएगा। शुक्रवार को पोकरण फाइरिंग रेंज में आयोजित देसी बोफार्स (155/45 कैलीबर) का अंतिम परीक्षण सफल रहा। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही सैन्य अधिकारी और ऑर्डेन्स फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के वैज्ञानिक भी मौजूद थे। बोफोर्स के तीन दशक बाद भारतीय सेना में किसी तोप को शामिल किया जाएगा। बोफोर्स की तुलना में करीब सात किमी अधिक मारक क्षमता वाली देसी बोफोर्स को 130 एमएम तोपों को अपग्रेड कर जबलपुर की गन कैरेज फैक्ट्री में तैयार किया गया है। There will soon army artillery "bow"
इसकी मारक क्षमता करीब 40-45 किमी तक आंकी गई है। सेना को 1500 से अधिक आर्टिलरी तोपों की जरूरत है, जिनकी अनुमानित कीमत 10 हजार करोड़ है, लेकिन बोफोर्स की तैनाती के बाद से अब तक एक भी तोप सेना में शामिल नहीं की गई है।

धमाकों के साथ ध्वस्त किए टारगेट
भारतीय थल सेना की ओर से अंगारो की तरह तपती जैसाणे की धरती पर ऑपरेशन धनुष के तहत देसी बोफोर्स (स्वदेशी बोफोर्स 155/45 कैलीबर) के चल रहे अंतिम परीक्षण के दौरान शुक्रवार को ताकत, युद्धक क्षमता का प्रदर्शन व मूल्यांकन किया गया। परीक्षण के दौरान अनगिनत धमाको से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज दहल उठी।

हर वर्ष तैयार होंगे 100 धनुष
रक्षा सूत्रों के अनुसार ओएफबी इस वर्ष 18 धनुष तैयार कराएगा। इसके बाद अगले वर्ष तैयार 50 और उसके बाद हर वर्ष 100 धनुष तैयार कराने की योजना है। ओएफबी द्वारा 114 धनुष तैयार कराने के आदेश दिए जा चुके हैं।

धनुष के 80 फीसदी पार्ट स्वदेशी
देसी बोफोर्स "धनुष" के 80 फीसदी पार्ट स्वदेशी हैं। इसके एपीयू (सहायक विद्युत इकाई) इलेक्ट्रोनिक डायल साइट और अन्य कुछ छोटे पार्ट ही विदेश से आयात किए गए हैं। -  

राजस्थान सीएम भी लोकायुक्त के दायरे में!

जयपुर। राज्य सरकार ने लोकायुक्त को लोकपाल की तर्ज पर ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।

 जल्द ही इसकी जांच के दायरे में मुख्यमंत्री का पद भी शामिल हो सकता है। इसके लिए मध्यप्रदेश और कर्नाटक की लोकायुक्त व्यवस्था का अध्ययन किया जा रहा है।





वहां की व्यवस्था में तुलनात्मक रूप से लोकायुक्त बेहद ताकतवर है। कार्मिक विभाग जल्द ही इस मामले में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।

कार्मिक विभाग मध्यप्रदेश और कर्नाटक राज्यों में लागू लोकायुक्त व्यवस्था के नियमों, कानूनों व प्रावधानों का अध्ययन कर रहा है। बताया जाता है कि इन दोनों राज्यों में लोकायुक्तों को लगभग वही शक्तियां दी हुई हैं, जिनका जिक्र लोकपाल कानून में है।

इसके लिए कार्मिक विभाग ने राज्य के लोकायुक्त एस.एस.कोठारी से भी जानकारियां मांगी है। गौरतलब है कि कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडि्डयुरप्पा के खिलाफ लौह खान घोटाला मामले में लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने जांच की थी। बाद में येड्डी को अपने पद से जाना पड़ा था।

राजस्थान में कैसे कैसे मंदिर।मंदिरो की विशेषताएं पढ़िए



राजस्थान में कैसे कैसे मंदिर।मंदिरो की विशेषताएं पढ़िए 



१. सोरसन (बारां) का ब्रह्माणी माता का मंदिर- यहाँ देवी की पीठ का श्रृंगार होता है. पीठ की ही पूजा होती है !




२. चाकसू(जयपुर) का शीतला माता का मंदिर- खंडित मूर्ती की पूजा समान्यतया नहीं होती है, पर शीतला माता(चेचक की देवी) की पूजा खंडित रूप में होती है !




३. बीकानेर का हेराम्ब का मंदिर- आपने गणेश जी को चूहों की सवारी करते देखा होगा पर यहाँ वे सिंह की सवारी करते हैं !




४. रणथम्भोर( सवाई माधोपुर) का गणेश मंदिर- शिवजी के तीसरे नेत्र से तो हम परिचित हैं लेकिन यहाँ गणेश जी त्रिनेत्र हैं ! उनकी भी तीसरी आँख है.




५. चांदखेडी (झालावाड) का जैन मंदिर- मंदिर भी कभी नकली होता है ? यहाँ प्रथम तल पर महावीर भगवान् का नकली मंदिर है, जिसमें दुश्मनों के डर से प्राण प्रतिष्ठा नहीं की गई. असली मंदिर जमीन के भीतर है !




६. रणकपुर का जैन मंदिर- इस मंदिर के 1444 खम्भों की कारीगरी शानदार है. कमाल यह है कि किसी भी खम्भे पर किया गया काम अन्य खम्भे के काम से नहीं मिलता ! और दूसरा कमाल यह कि इतने खम्भों के जंगल में भी आप कहीं से भी ऋषभ देव जी के दर्शन कर सकते हैं, कोई खम्भा बीच में नहीं आएगा.




७. गोगामेडी( हनुमानगढ़) का गोगाजी का मंदिर- यहाँ के पुजारी मुस्लिम हैं ! कमाल है कि उनको अभी तक काफिर नहीं कहा गया और न ही फतवा जारी हुआ है !




८. नाथद्वारा का श्रीनाथ जी का मंदिर - चौंक जायेंगे. श्रीनाथ जी का श्रृंगार जो विख्यात है, कौन करता है ? एक मुस्लिम परिवार करता है ! पीढ़ियों से. कहते हैं कि इनके पूर्वज श्रीनाथजी की मूर्ति के साथ ही आये थे.




९. मेड़ता का चारभुजा मंदिर - सदियों से सुबह का पहला भोग यहाँ के एक मोची परिवार का लगता है ! ऊंच नीच क्या होती है ?




१०. डूंगरपुर का देव सोमनाथ मंदिर- बाहरवीं शताब्दी के इस अद्भुत मंदिर में पत्थरों को जोड़ने के लिए सीमेंट या गारे का उपयोग नहीं किया गया है ! केवल पत्थर को पत्थर में फंसाया गया है.




११. बिलाडा(जोधपुर) की आईजी की दरगाह - नहीं जनाब, यह दरगाह नहीं है ! यह आईजी का मंदिर है, जो बाबा रामदेव की शिष्या थीं और सीरवियों की कुलदेवी हैं.




'अभिनव राजस्थान' की 'अभिनव् संस्कृति' में इस सबको सहेजना है. दुनिया को दिखाना है.

शुक्रवार, 20 जून 2014

बाड़मेर रिफाइनरी की तैयारी को बनी कंपनी पर गाज

राज्य सरकार ने बाड़मेर में लगने वाली रिफाइनरी का कामकाज करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गठित एक सरकारी कम्पनी राजस्थान स्टेट रिफाइनरी लिमिटेड को बंद करने की तैयारी कर ली है।

इस संबंध में मुख्य सचिव राजीव महर्षि ने प्रमुख वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग निर्देश दिए हैं। चूंकि रिफाइनरी की स्थापना के लिए राज्य सरकार और एचपीसीएल की ज्वॉइंट वेंचर कम्पनी (एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड) बन चुकी है, यह कम्पनी अपना काम करती रहेगी।
company created for barmer refinery in rajasthan is shutting down now
इसलिए पुरानी कम्पनी (राजस्थान स्टेट रिफाइनरी लिमिटेड) को अब बंद करने की तैयारी है। हाल ही इस कम्पनी राजस्थान स्टेट रिफायनरी लिमिटेड को लेकर महर्षि स्तर पर एक शीर्ष बैठक भी हुई है, जिसमें कुछ विभागों के आला अफसरों को बुलाया गया था। ज्यादातर अधिकारी इसे बंद करने के पक्ष में हैं।

यूं बनी थी यह कम्पनी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में इसे बनाया था। इसके लिए वित्त व खान-पेट्रोलियम विभागों के स्तर पर विभिन्न वित्तीय-प्रशासनिक प्रावधान किए गए थे और इसे केबिनेट से मंजूर भी करवाया गया था। चेयरमैन प्रमुख खान-पेट्रोल सचिव को बनाया हुआ है।

यह कम्पनी पूरे प्रदेश में पेट्रोल, डीजल, गैस आदि की खोज व रिफायनरी की स्थापना में आ रही विभिन्न अड़चनों को दूर करने के लिए बनाई गई थी। इसके बाद वर्ष 2013 में जब रिफाइनरी लगाने के लिए केन्द्र सरकार की कम्पनी एचपीसीएल का नाम तय हो गया तो राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम सामने आया। जो अभी कार्यरत है और आगे भी रहेगा।

इस कमेटी का कोई औचित्य या जरूरत है नहीं। फिर भी भंग करने के बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव-खान व पेट्रोलियम  

अज्ञात हमलावरों ने की पाकिस्तानी गायिका की हत्या



पेशावर। पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक लोकप्रिय पश्तो गायिका गुलनार और उर्फ मुस्कान की गोली मारकर हत्या कर दी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में गायिका के घर में हत्या को अंजाम दिया गया।
Unknown assailants killed Pakistani singer
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार चार बंदूकधारियों ने गायिका के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मूल रूप से खैबर पख्तूनख्वा के मरदान जिले के परहोती इलाके की रहने वाली गुलनार बाद में पेशावर में रहने लगीं थी। उनकी तीन शादियां हुई थीं और उनका कोई निजी विवाद भी चल रहा था।

गौरतलब है कि तालिबानी लड़ाकों द्वारा खैबर पख्तूनख्वा में अक्सर कलाकारों पर हमला किया जाता रहा है। कई बार उनके परिवार के लोगों को भी वे निशाना बनाते रहे हैं। इस से पहले लोकप्रिय गायिका गजला जावेद को 2012 में पेशावर में उनके पिता के साथ मार दिया गया था।

पाकिस्तान में तालिबान नृत्य-संगीत को इस्लाम के खिलाफ मानता है और अक्सर प्रांत में संगीत सामग्री रखने वाली दुकानों पर हमला किया जाता रहता है तथा गायकों से गाना नहीं गाने को कहा जाता है।

-  

बाड़मेर जुआरियो और शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर जुआरियो और शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही 


बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में पुलिस ने शराब तस्करो और जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध शराब और पैसे बरामद किये केवलचन्द स.उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रानीदेषीपुरा में मुलजिम उदयसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत नि. रानीदेषीपुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 54 बोतल व 24 केन बीयर, 43 पव्वे सादा देषी शराब व 70 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह  चेनाराम हैड कानि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर भाड़खा में मुलजिम गोरखाराम पुत्र जैसाराम जाट नि. भाड़खा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
हरिराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गिड़ा में आम्बाराम पुत्र माधाराम भील नि. गिड़ा के पास अवैध व बिना लाईसेन्स का धारदार छुरा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
 
 मुलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर हनवंत सराय के पास सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से जुआ खेल रहे मुलजिम मेहराज अली पुत्र यासीन अली मुसलमान नि. बडी मस्जिद के पास बालोतरा वगैरा 5 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850 रूपये जुआ राषी बरादम कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर जायदाद के लिए विवाहिता की हत्या,जला कर किये सबूत नष्ट

बाड़मेर जायदाद के लिए विवाहिता की हत्या,जला  कर किये सबूत नष्ट

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक विवाहिता की उसके ससुराल पक्ष द्वारा जायदाद के लालच में हत्या कर शव का दाह संस्कार कर सबूत मिटने का हुआ। पुलिस सूत्रानुसार बींजाराम पुत्र वगताराम रावणा राजपूत नि. कुण्डा ने पुलिस थाना बालेातरा़ में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम घीसुसिंह पुत्र चैथसिंह रावणा राजपूत नि. जसोल वगैरा 8 द्वारा षड़यन्त्र रचकर मुस्तगीस की बहिन की जमीन हड़पने की नियत से हत्या कर दाह संस्कार कर सबूत नष्ट करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।