भक्ति मय हुई हमीरपुरा की धरा
बाड़मेर :- बाड़मेर शहर के हमीरपुरा मठ की तीसरी वर्षगांठ पर मठ में शुक्रवार रात भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति संगीत कार्यक्रम के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मठ में हमीरपुरा मठ के संत श्री नारायणपूरी जी ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी। हमीरपुरा मठ प्रांगण में संत श्री नारायण पूरी द्वारा अपने सुरों की गंगा बहा पूरे मठ प्रांगण को भक्ति मय कर दिया। संत श्री नारायण पूरी जी की एक से एक भजनो प्रस्तुति पर मठ प्रांगण ही नहीं राह चलता व्यक्ति भी एक बार उनके भजनों को सुनने के लिए रूक पडा। निर्धारित समय पर शुरू हुई भक्ति संध्या में गणपति वंदना,माँ अम्बे के भजन ,बाबा के भजन, कृष्ण, शिव भजनों को सुना सबको भाव विभोर कर दिया।भक्ति में हिलोरे लेता मठ प्रांगण में उत्साह जब आ गया जब संत श्री नारायणपूरी जी ने नीत ऊठ देखू सपना थारा में कद दर्शण पाऊ म्हारी माँ गाया तो वहां उपस्थित हर भक्त ने जय माता दी जय माता दी की गुंज से पूरे हमीरपुरा मठ को गुंजायमान कर दिया।