अहमदाबाद : एग्जिट पोल में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी किए जाने के बाद गुजरात भाजपा के नेताओं की आज बैठक हुई है जिसके बाद से मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं। गुजरात के अगले मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे आनंदी बेन पटेल हैं, जो गुजरात की राजस्व मंत्री हैं। इनके अलावे इस रेस में उत्तरप्रदेश में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह, नितिन पटेल, सौरभ पटेल के अलावा प्रदेश पार्टी के संगठन सचिव भिखू दलसानिया भी शामिल हैं। नितिन और दलसानिया खुले तौर पर इस पद के लिए अपनी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।हालांकि पार्टी ने इन बातों को खारिज करते हुए इसे नियमित चर्चा बताया है। भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव विजय रूपानी ने इन बैठकों को नियमित बताया और कहा कि अगले मुख्यमंत्री के बारे में कोई भी निर्णय 16 मई के बाद लिया जाएगा जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे। रूपानी ने कहा, अगले मुख्यमंत्री के बारे में चर्चा 16 मई के बाद ही होगी। वह भी हमारे केंद्रीय संसदीय बोर्ड के निर्णय के अनुरूप होगी।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि गुजरात भाजपा के कोर ग्रुप की आज बैठक हुई जो कल समाप्त हुए नौ चरणों के लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति की समीक्षा का हिस्सा थी। बैठक की अध्यक्षता राज्य भाजपा के प्रमुख आर सी फालदू ने की जिसके बाद यह अटकलें लगने लगी कि मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए। गांधीनगर में भाजपा विधायक दल और राज्य में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बाद में बैठक होनी है जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इससे इन अटकलों को और बल मिला है।
बाड़मेर देवड़ा माइन्स पर मशीन का पट्टा टूटने से श्रमिक गंभीर घायल
बाड़मेर जिले के समदङी थाना क्षेत्र के पास देवड़ा माइन्स पर मशीन का पट्टा टूटने से एक श्रमिक घायल हो गया। गंभीर चोट के कारन उसे जोधपूर रेफर किय गय ह
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल भील 20 जो की देवड़ा माईन्स पर काम कर रहा था आज शाम को मशीन का पट्टा टूटने से उसका सर फट गया।
घटना की सुचना मिलते ही समदडी से 108 के ई एम टी रमेश वैष्णव औरपायलट पुरुषोत्तम ने घायल को चिकित्सालय समदडी ले जाया गया मगर सर में चोट काफी गंभीर होने और खून के ना रुकने के कारन मरीज को जोधपुर के लिए रेफ़र किया गया।108 के स्टाफ ने गंभीर घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है तथा बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों की धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है जिसके कारण हर वर्ष करीब पांच हजार हिन्दुओं को भारत जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह खुलासा यहां राष्ट्रीय असेंबली में किया गया है।
नेशनल एसेंबली में पाकिस्तान की कानून व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सत्तारूढ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सदस्य डा. रमेश कुमार बंकवानी ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को समान अधिकार देने में सरकार विफल रही है।
उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि सिंध प्रांत में पिछले दो महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ धर्मिक ठेस पहुंचाने की छह घटनाएं हुई है। ज्यादातर घटनाओं मेंहिन्दुओं की धर्मिक किताबों को जलाया गया।
बंकवानी ने संसद में बताया कि यह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का संसदीय अधिकार है कि वे पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के अपने धर्म का अनुपालन करें। उन्होंने पूछा कि क्या हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है, साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हर साल करीब पांच हजार हिन्दुओं को भारत जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
महात्मा गांधी नरेगा मंे अधिकाधिक लोगों को नियोजित करने के निर्देेश
-श्रमिकांे को मांग के अनुसार रोजगार एवं उनकी जरूरत के मुताबिक कार्य की मांग के लिए आवेदन फार्म-6 उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तीन दिवस के भीतर कम श्रमिकांे के नियोजन के संबंध मंे कार्यक्रम अधिकारियांे को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
बाड़मेर, 13 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे मौजूदा समय मंे रोजगार की अधिकतम मांग को देखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से श्रमिकांे की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए है। ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिकांे के मांग के अनुरूप कार्य आवेदन फार्म नंबर 6 लेने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा श्रमिकांे की मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक राजस्व गांव मंे कार्य स्वीकृति सुनिश्चित करने एवं आवश्यकतानुसार वर्ष 2014-15 की कार्य योजना मंे से नये कार्याें के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 12 मई की स्थिति के अनुसार चैहटन की 49, धोरीमन्ना मंे 37, बाड़मेर 28, बायतू 43, बालोतरा 22, शिव मंे 28, सिणधरी 24 एवं सिवाना की 13 ग्राम पंचायतांे मंे श्रमिकांे का नियोजन शून्य है। जबकि वर्तमान मंे श्रमिकांे को रोजगार की अधिकतम मांग रहती है। इतनी कम संख्या मंे श्रमिकांे को नियोजन होने से स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक द्वारा श्रमिकांे से उनकी मांग के अनुरूप फार्म नंबर-6 मंे आवेदन नहीं लिए जा रहे है। दाधीच ने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से श्रमिकांे की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करवाए। साथ ही तीन दिवस के भीतर कम श्रमिकांे के नियोजन के संबंध मंे कार्यक्रम अधिकारियांे को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारियांे को बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 31526 प्रगतिरत एवं 11145 अप्रारंभ कार्याें पर प्राथमिकता से श्रमिकांे को मांग के अनुरूप नियोजित कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले की चैहटन पंचायत समिति मंे प्रगतिरत कार्य 3920 एवं प्रारंभ कार्य 669, धोरीमन्ना पंचायत समिति मंे क्रमशः 4498 एवं 948, बाड़मेर मंे 4566 एवं 3037, बायतू मंे 6819 एवं 2024, बालोतरा मंे 3838 एवं 1922, शिव मंे 2568 एवं 1159, सिणधरी मंे 4531 एवं 1191 तथा सिवाना मंे 786 प्रगतिरत एवं 195 कार्य अप्रारंभ है। दाधीच ने बताया कि श्रमिकांे की मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक राजस्व गांव मंे कार्य स्वीकृति सुनिश्चित करने एवं आवश्यकतानुसार वर्ष 2014-15 की कार्य योजना मंे से नये कार्याें के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वीकृति के लिए प्रस्तावित कार्याें मंे व्यक्तिगत श्रेणी के कार्याें के प्रस्ताव प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रतिदिन करेंगे महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा
- वित्तीय वर्ष 2014-15 मंे लेबर बजट के अनुसार श्रमिकांे को ज्यादा से ज्यादा नियोजित करने एवं मई, जून एवं जुलाई मंे श्रम बजट के अनुसार मानव दिवस सृजित करने के निर्देश दिए गए है।
बाड़मेर, 13 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम अधिकारियांे को प्रतिदिन स्वंय जारी मस्टररोल एवं फील्ड मंे संचालित मस्टररोलांे की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है। श्रमिकांे को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि विलंबित भुगतान की स्थिति पैदा नहीं हो, अगर ऐसा हुआ तो संबंधित कार्मिक के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्यक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मौजूदा समय मंे 31526 कार्य प्रगतिरत है। ऐसे मंे कार्यक्रम अधिकारियांे को निर्देशित कराया गया है कि वे प्रगतिरत कार्याें पर प्राथमिकता से श्रमिकांे का नियोजन करने के साथ उनको पूर्ण करवाकर एमआईएस पर पूर्ण दर्शाए। वित्तीय वर्ष 2013-14 मंे जिन ग्राम पंचायतांे मंे द्वारा सामग्री मद मंे 40 प्रतिशत से अधिक व्यय किया गया है, उसका विवरण अलर्ट पर उपलब्ध है। ऐसी ग्राम पंचायतांे के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा गया है। निर्देशांे के अनुसार एमआईएस पर बकाया भुगतान के संबंध मंे सभी कार्यक्रम अधिकारियांे को प्रतिदिन मोनेटरिंग करने एवं बकाया भुगतान का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। दाधीच के अनुसार वर्ष 2012-13 तक असमायोजित राशि के विरूद्व समायोजन/वसूली की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है। इसी तरह वर्ष 2013-14 के दौरान व्यय हुई राशि के विरूद्व मात्र 30 प्रतिशत ही समायोजन किया गया है। जबकि प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार 2013-14 मंे व्यय का 80 प्रतिशत समायोजन 30 अप्रैल तक हो जाना चाहिए था। कार्यक्रम अधिकारियांे को सात दिवस के भीतर लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर कार्यक्रम अधिकारियांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने की चेतावनी दी गई है।
मेटांे को प्रतिदिन मिलेंगे 174 रूपए
बाड़मेर,13 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटांे को अब प्रतिदिन 174 रूपए मिलेंगे। अब तक मेटों को प्रतिदिन 164 रूपए मिल रहे थे।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकांे को 1 अप्रैल 2014 से प्रतिदिन 163 रूपए मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल से मेटांे को रोजाना 174 रूपए का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है। पूर्व मंे जिन मेटांे को भुगतान कर दिया गया है, उन्हें किसी प्रकार का एरियर नहीं दिया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए है।
बाड़मेर शराब से भरे ट्रक लूट की वारदात का पर्दाफास,एक गिरफ़्तार
बाड़मेर भीमसिंह पुत्र श्री पर्बतसिह जाति राजपुत निवासी सरदारपुरा बाडमेर हाल डिपो मैनेजर राजस्थान राज्य बेवरेज निगम बाडमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि तारीख 07.05.14 को श्री रामनिवास ड्राईवर ट्रक ट्रबो 12 चक्का मे 1860 पेटी बुलेट बीयर की युनाईड ब्रेवरीज विसोम शेरे खुर्द भिवाडी अलवर से भरकर बाडमेर आबकारी गोदाम ट्रक लाया जहां खाली करने की जगह नही हेाने से ड्राईवर रामनिवास ने रविवार को सांय गोदाम के आगे ट्रक खडा करके खाना खाकर ट्रक मे सोया हुआ था जिसे रात्री के समय अज्ञात मुलजिमानो ने ट्रक को माल सहित लूटकर ड्राईवर का अपहरण करके ले गये । शराब की कीमत लगभग 13 लाख है। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 170 को सोमवार धारा 365,392 भादस पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे दर्ज कर अन्वेषण शुरु किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देषानुसार ओमप्रकाष गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के नेतृत्व मे श्री कैलाषचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर ,श्री आनन्दसिह नि0पु0 थानाधिकारी सदर , श्री राजेन्द्र उ0नि0 थानाधिकारी थाना गिड़ा की पुलिस टीम गठित कर अज्ञात माल मुलजिमानो की तलाष शुरु की गई। दौराने तलाष थानाधिकारी गिडा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की काष्मीर गांव की सरहद मे एक गोपनीय स्थान पर पत्थर की खानो मे लूटी गई शराब रखी हुई है जिस पर थानाधिकारी गिड़ा तथा कोतवाली थाना से पुलिस टीम रवाना हुई तथा मौके पर 1708 कैरेट बीयर पुलिस ने जब्त किये आस पास मे तलाषी करने पर शराब के परिवहन करने मे इस्तमाल बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रोली सहित को भी पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर की ट्रोली मे 26 कैरेट बीयर भी जब्त की । बाडमेर शहर मे एक संदिग्ध स्काॅर्पियो बिना नम्बरी बी0एन0सी0 चैराहा के पास से जब्त की गई। उक्त स्काॅर्पियो को अपराधीयो द्वारा घटना मे प्रयुक्त किया गया था बाद दोपहर अपहर्त ट्रक ड्राईवर रामनिवास निवासी फतेहपुर जिला अलवर बाडमेर कोतवाली थाना पहुंचा जिसने सम्पूर्ण घटना की जानकारी की रिपोर्ट पेष की।
आज दिनांक 13.05.2014 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जगदीष पुत्र रावताराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी काष्मीर को बाडमेर शहर के बलदेव नगर से एक मकान मे दबिष देकर गिरफ्तार किया गया जिसे बापर्दा रखा गया । प्रकरण मे शेष मुलजिमानो की गिरफ्तारी एंव ट्रक की तलाष हेतु पुलिस टीमे गठित कर तलाष की कार्यवाही सरगर्मी से जारी है।
हैदराबाद। एक युवक और युवती वोट डालने के लिए शहर से अपने घर गए। दोनों वोट डालने के बाद शहर लौटे लेकिन उसका पति घर नहीं आया। युवक के घरवालोे ने पूछा तो युवती ने बताया कि वह पांच लोगों के साथ ऋण के संबंध में बात करने गया था। लेकिन कुछ दिनों तक युवक का कुछ पता नहीं चला।
घरवालों के बार-बार पूछने पर युवती ने साजिश की बात कबूल की। उसने बताया कि अपने भाई के साथ मिलकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची। इस पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की तलाश की जा रही है। घटना हैदराबाद की है।
विजयलक्ष्मी ने बताया कि 28 अप्रैल को वह पति एम सत्यनारायण के साथ मेडक जिले के गंडरपल्ली गांव गई। वहां पर वोट डालने के बाद वे दोनों 30 अप्रैल की रात शाहपुरनगर आ गए।
उसका पति शराब का आदती था और शराब पीने के बाद उससे मार पीट करता था। इससे तंग आकर उसने अपने भाई रामू के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई।
उसने बताया कि उसके भाई ने उससे 5 हजार रूपए लिए और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर पत्थर से सत्यनारायण का सिर कुचल दिया।
विजयलक्ष्मी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पति के शव को बहादुरपल्ली के पास से बरामद किया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विजयलक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य पांच आरोपियों की तलाश कर रही है।
जोधपुर।देवलिया के पास विश्नोइयों की ढाणी में सोमवार रात पुलिस ने आईपीएल मैच पर लगा 12 करोड़ रूपए का सट्टा पकड़ा। मौके से पुलिस ने छह सटोरियों को भी गिरफ्तार किया। बनाड़ थाना प्रभारी हनुमानसिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि विश्नोइयों की ढाणी निवासी राकेश विश्नोई के घर सट्टा चल रहा है। इस पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर पुलिस को 12 करोड़ रूपए का हिसाब-किताब सहित 25 मोबाइल, टीवी मय सेटअप बॉक्स, 14 चार्जर और 34500 रूपए नकद मिले।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में बड़ी मस्जिद निवासी आरिफ गौरी, जालेली फौजदार निवासी परसाराम, विश्नोइयों की ढाणी निवासी राकेश विश्नोई, बम्बा मोहल्ला निवासी नदीम अख्तर, जालेली फौजदार निवासी परसाराम के भाई प्रकाश और बम्बा मोहल्ला निवासी अलताफ हुसैन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुंबई इंडियन और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये सूरत में किसी बड़े सटोरिए प्रवीण जैन से जुड़े हैं। देर रात तक पुलिस सटोरियों से पूछताछ करती रही।
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर शहर के रातानाडा थाना की गौरव पथ चौकी पर तैनात पुलिस निरीक्षक भोमाराम जाट को मंगलवार को आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के कार्यवाहक पुलिस उपमहानिरीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि परिवादी गुलाबराम सांसी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिनों उसके चाचा ताऊ के साथ हुए आपसी झगड़े के मामले में आपराधिक धाराएं कम करने और नाम हटाने की एवज में भोमाराज जाट ने दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।
उन्होंने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के अधिकारी सीपी शर्मा और अनिल शर्मा ने कार्रवाई कर भोमाराम जाट को परिवादी से आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा सत्यापन के दौरान ली गई दो हजार रूपए राशि भी बरामद कर ली है।
उन्होंने बताया कि भोमाराम जाट के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। -
जयपुर. एक महिला के प्रेमी ने पहले उसके पति रमेश से दोस्ती की। फिर जब उसे अवैध संबंध का पता चला तो हत्या की साजिश रची। 10 मई की रात पत्नी और प्रेमी ने रमेश को खूब शराब पिलाई। वह नशे में धुत होकर होश खो बैठा तो कपड़े से गला घोंट दिया। प्रेमी भाग गया और पत्नी ज्यादा शराब पीने से अचेत होने का नाटक कर विलाप करने लगी। परिजनों ने बीमार समझकर अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किसी फिल्मी कहानी की तरह इसमें भी रमेश की मां को बहू पर शक हुआ और उसने मालवीय नगर थाने में केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ। मालवीय नगर एसीपी अशोक चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पत्नी गुड्डी (21) और जवाहर नगर टीला नंबर 2 निवासी उसका प्रेमी राजू उर्फ राज उर्फ इंद्रजीत (36) है।
गुड्डी की शादी चाकसू निवासी रमेश से करीब चार वर्ष पहले हुई थी। इसके बाद
से रमेश यहां झालाना बस्ती में ससुराल के पास किराए से कमरा लेकर रहने लगा।
लेकिन पेशे से ड्राइवर राजू और गुड्डी के बीच शादी से पूर्व ही संबंध थे।
राजू से शादी नहीं होने पर गुड्डी अपने पति रमेश के साथ खुश नहीं थी। इस
दौरान राजू ने रमेश से दोस्ती गांठ ली और गुड्डी के घर और पीहर में आना
जाना रहा। पिछले दिनों रमेश को पत्नी के राजू से आपत्तिजनक संबंध होने का
पता चल गया। इसके बाद आरोपियों ने हत्या की साजिश रची।
पोकरण परमाणु परीक्षण- १३ मई १९९८ भारत ने विश्व में बनाई थी पहचान
जैसलमेर
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में खेतोलाई गांव के पास 11 व 13 मई को भारत की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण की अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भनक तक नहीं लगी, जिसका उसे आज भी मलाल होगा। पूरे विश्व में परमाणु संयंत्रों पर सैन्य गतिविधियों पर सैटेलाइट से निगरानी करने वाला अमेरिका उस समय स्तब्ध रह गया जब भारतीय वैज्ञानिकों ने 11 मई व 13 मई को पोकरण में परमाणु परीक्षण किए। 1974 के बाद 11 मई 1998 को पोकरण में भारत ने परमाणु परीक्षण किया तो विश्व के सारे देश भारत के खिलाफ उठ खड़े हुए। अमेरिका सहित कई देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए लेकिन भारतीय सरकार पीछे नहीं हटी और 13 मई को फिर से परमाणु परीक्षण कर दिया।
उस समय डरे सहमे जिलेवास आज अपने आप पर गर्व करते हैं कि जैसलमेर जिले में परीक्षण करके भारत ने अपने आप को परमाणु शक्ति के रूप में विश्व के सामने रखा। यही नहीं 16 साल पहले का मंजर लोगों के जहन में आज भी ताजा है। खेतोलाई के पास फील्ड फायरिंग रेंज में हुए सिलसिलेवार परमाणु परीक्षण की गूंज ने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
:
18 से 20 घंटे जवानों ने की मेहनत
परमाणु परीक्षण की तैयारियों को लेकर सेना के सभी अधिकारी व जवान लक्ष्य
को लेकर मेहनत कर रहे थे। जानकार सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना के जवानों
ने इसकी तैयारी के दौरान 18 से 20 घंटे काम किया। एक जवान को उस दौरान
बिच्छू ने भी काट लिया था लेकिन उसने परवाह किए बिना अपना काम जारी रखा। कई
महीनों की मेहनत का नतीजा आखिरकार सफल रहा।
वैज्ञानिक भी सेना के ड्रेस में आते जाते
परमाणु हथियार तैयार करने वाले भारतीय वैज्ञानिक भी परीक्षण को लेकर कई
महीनों तक जुटे रहे। यहां तक फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचने वाले
वैज्ञानिक सेना के ड्रेस पहनकर सेना के ट्रकों में सवार होकर जाते। ताकि
किसी को भनक तक न लगे।
लाफिंग बुद्धा था कोड वर्ड
जानकार सूत्रों के अनुसार सेना व रक्षा विशेषज्ञों ने 11 व 13 मई को किए गए परमाणु परीक्षा का कोड वर्ड लाफिंग बुद्धा रखा था।
परीक्षण सफल होने के बाद जब फोन पर दिल्ली में बैठे तत्कालीन प्रधानमंत्री
अटल बिहारी वाजपेयी को लाफिंग बुद्धा (बुद्ध मुस्कराया) के रूप में सफलता
का संकेत दिया गया। पूरा कार्यक्रम इतना गुपचुप तरीके से हुआ कि सभी
अत्याधुनिक सैटेलाइट तकनीकें धरी रह गई और भारत को बहुत बड़ी कामयाबी मिली।
खेतोलाई गांव खाली करवा दिया
खेतोलाई वासियों के
अनुसार परमाणु परीक्षण से पहले उनके इलाके में सेना की गतिविधियां तेज हो
गई थी। लेकिन ऐसा कई बार हो चुका था। खेतोलाई निवासी नाथूराम विश्नोई के
अनुसार परमाणु परीक्षण से कुछ घंटे पहले गांव खाली करवा दिया और दीवारों व
पेड़ों की ओट में खड़े रहने की हिदायतें सेना के अधिकारियों ने दी। उस समय
लोगों को पता चल गया था कि कुछ न कुछ हो रहा है। वहीं इससे पूर्व भी प्याज
आदि के ट्रक पहुंचने पर लोगों को भनक लग चुकी थी लेकिन देश हित में
उन्होंने भी इसे चर्चा का विषय नहीं बनाया और खेतोलाई गांव से ये बातें
बाहर तक नहीं निकली।
जैसलमेर व पोकरण का रास्ता रोक दिया गया
11 व
13 मई को हुए परमाणु परीक्षण से दो घंटे पहले तक जैसलमेर व पोकरण के बीच
का रास्ता रोक दिया गया। जैसलमेर व पोकरण के बीच आने वाले गांवों व इस सड़क
मार्ग पर किसी को आने जाने नहीं दिया। केवल सेना के वाहन ही आते जाते रहे।
जैसे ही परमाणु परीक्षण हुआ जैसलमेर की धरती कांपने लगी और जिन्हें 1974
का परीक्षण देखा था वे समझ गए कि भारत ने एक बार फिर परमाणु परीक्षण किए
हैं।
खेल गतिविधियों की आड़ में हुई तैयारी
देश की
सरकार, वैज्ञानिकों व रक्षा विभाग ने तय कर लिया था कि परमाणु परीक्षण की
भनक तक किसी को नहीं लगनी चाहिए। इसके लिए कई महीनों तक तैयारियां की गई।
जानकार सूत्रों के अनुसार फील्ड फायरिंग रेंज में परमाणु परीक्षण से पहले
रोजाना खेल गतिविधियां आयोजित की जाती। अमेरिका व अन्य देशों के सैटेलाइट
की स्थिति को भांप कर काम किया जाता। जिस समय सैटेलाइट भारतीय सीमा में
निगरानी करता उस समय खेल गतिविधियां की जाती और जिस समय सैटेलाइट की
निगरानी नहीं होती उस समय खुदाई कार्य व अन्य संसाधनों की आवाजाही होती। यह
सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा।
जैसलमेर. पोकरण फील्ड फायरिंग का परमाणु परीक्षण स्थल और परमाणु परीक्षण के अवशेषों को आज भी समेटे है शक्ति स्थल।
सभी अत्याधुनिक सैटेलाइट तकनीकें धरी रह गई और भारत ने अपनी वैज्ञानिक शक्ति का पूरे विश्व में परचम लहरा दिया
कई महीनों की मेहनत के बाद भारतीय वैज्ञानिकों ने एक के बाद एक परमाणु परीक्षण किए और किसी भी देश को इसकी भनक तक नहीं लगी
ग्रामसेवक पर 25 हजार का जुर्माना
बालोतरा आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के लिए भेजी गई डाक से नहीं लेने पर मुख्य सूचना आयुक्त ने जिम्मेदार ग्रामसेवक को 25 हजार रुपए से दंडित किया। साथ ही विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ अनुशासनात्ककार्रवाई करें।
परिवादी फिरोज खां पुत्र जफर खां निवासी आसोतरा ने ग्रामसेवक आसोतरा को डाक विभाग के मार्फत सूचना के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रत्यर्थी (ग्रामसेवक) ने डाक लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद सरपंच व विकास अधिकारी को रजिस्टर्ड पोस्ट से अपील करने के बाद भी न तो सूचना दी गई और न ही कोई जवाब दिया गया। प्रत्यर्थी की ओर से डाक लौटाने पर अपीलार्थी द्वारा प्रस्तुत अपील को परिवाद दर्ज किया गया। इसके बाद प्रत्यर्थी को आयोग की ओर से नोटिस एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20(1) के अंतर्गत जारी पंजीकृत नोटिस का प्रत्युत्तर नहीं देने और सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होने की लापरवाही बरतने पर ग्रामसेवक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना किया। साथ ही विकास अधिकारी बालोतरा को निर्देशित किया कि वे प्रत्यर्थी की ओर से डाक लौटाने के बारे में जांच कर लापरवाह अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
दुर्घटना में इंजीनियर व ड्राइवर की मौत
शिव राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर मणिहारी के पास एक टवेरा गाड़ी संतुलन बिगडऩे से पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी में सवार इंजीनियर व ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हुए। जिन्हें एबुलेंस 108 से सीएचसी शिव लाया गया। उल्लेखनीय है कि निजी कंपनी की टीम जैसलमेर से बाड़मेर लौट रही थी। हाइवे पर मोड़ के दौरान गाड़ी नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई।
थानाधिकारी भंवरलाल धायल ने बताया कि हाइवे पर मणिहारी के पास मोड़ पर टवेरा गाड़ी संतुलन बिगडऩे से पेड़ से टकरा गई। इस दौरान वोडाफोन में कार्यरत इंजीनियर शुभांशु कुमार निवासी लखनऊ, ड्राइवर प्रदीपसिंह शेखावत निवासी झूंझनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार कर्मचारी जोगाराम निवासी चौहटन व रितुराम घायल हुए। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। घायलों का सीएचसी शिव में उपचार चल रहा है।
सिओल। अब आप अपने घर में रखे फ्रिज, कुकर तथा वॉशिंग मशीन से बातें कर सकते हैं। इतना नहीं बल्कि फ्रिज से ये भी पूछ सकते हैं उसमें क्या-क्या सामान रखा। वहीं कुकर को भोजन पकाने के कहते ही वह काम शुरू कर देगा। जबकि आपके कहते ही वॉशिंग मशीन कपड़े धोने लग जाएगी।जी हां यह सच है। इलेक्ट्रॉनिक्स तथा होम एप्लायंस के सामान बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी अब ऎसे फ्रिज, कुकर तथा वॉशिंग मशीन लेकर आई जिन्हें मोबाइल फोन से टेक्सट मैसेज के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।
कंपनी अपने इन स्मार्ट होम एप्लायंस को फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध करवाया है। ये एप्लायंस एलजी के होम चैट एप के तहत मैसेजिंग एप लाइन के जरिए यूजर से कनेक्ट होते हैं जिन्हें स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट किया जा सक ता है।
एलजी के इस स्मार्ट फ्रिज में कैमरा लगा है जो उसमें रखे सामान पर नजर रखता है। इस कैमरे के जरिए फ्रिज से कोई भी सामान के बारे में पूछने पर यह उसकी खोज करके बता देता है।
जबकि कूकर को टैक्सट मैसेज के जरिए खाना पकाने के लिए ऑडर देते ही वह अपना काम शुरू कर देता है। स्मार्टफोन से ही उसें तापमान कम या ज्यादा के बारे में निर्देश दिए जा सकते हैं। वहीं वॉशिंग मशीन को टेक्सट मैसेज के लिए क पड़े धोने के लिए बोलते ही वह अपना काम शुरू कर देती है।
शिवपुरी। बडे भाई के साथ ब्याह कर आई एक महिला को जब उसके पति व भाइयों ने मिलकर "पांचाली" बना दिया तो उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के ग्राम पनिहारी में सामने आया।
पुलिस के अनुसार पनिहारी निवासी 35 वर्षीय करण सिंह लोधी अपने दो अन्य छोटे भाइयों के साथ खेती बाड़ी कर जीवनयापन करता है। तकरीबन तीन वर्ष पूर्व जब करण सिंह का विवाह नहीं हुआ तो वह किसी बिचौलिए के माध्यम से 35 हजार रूपए खर्च कर दूसरे राज्य से 22 वर्षीय युवती को खरीद कर ले आया। इस युवती को नीलम नाम दे दिया गया।
बताया जाता हैकि शुरूआती वर्षो में तो नीलम को परिवार में बहू का दर्जा दिया जाता रहा। लेकिन जब दो छोटे भाइयों का भी विवाह नहीं हुआ तो उन्होंने भी कथित तौर पर खरीद कर लाई गई महिला का दैहिक शोषण शुरू कर दिया।
शोषण से तंग आकर शनिवार रात नीलम ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। ग्रामीणों से की गई पूछताछ में सामूहिक दैहिक शोषण का भी मामला सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही साथ वह महिला के परिजनों की तलाश भी कर रही है।
>> महिला की मौत के मामले में प्रारंभिक तौर पर उसे खरीद कर लाने का मामला उजागर हुआ है। प्रारंभिक विवेचना में सूत्रों से महिला के सामूहिक दैहिक शोषण की बात भी सामने आई है। हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।
- कैलाश बाबू आर्य, टीआई पिछोर
नई दिल्ली। संघ और भाजपा नेताओं को पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत हासिल कर नई सरकार बना लेगा। अगर एनडीए 272 का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया तो इसके लिए भी संघ और भाजपा ने प्लान बी तैयार कर लिया है।
प्लान बी को लेकर बंद कमरे में संघ और भाजपा नेताओं की बैठकें हुई है। एक समाचार पत्र ने भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में पार्टी जयललिता के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके,ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस और मायावती के नेतृत्व वाली बसपा से हाथ मिलाने की बजाय छोटे क्षेत्रीय दलों का साथ लेना पसंद करेगी।
पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में भाजपा ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल,नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल,के.चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति से हाथ मिला सकती है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मत है कि जयललिता,ममता बनर्जी और मायावती को हैंडल करना आसान नहीं है। ये केन्द्र सरकार को ब्लैकमेल करती रही हैं।
भाजपा के अंदरूनी सूत्र के मुताबिक आईएनएलडी,बीजेडी और टीआरएस जैसी छोटी क्षेत्रीय पार्टियों को ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से ज्यादा दूर नहीं रहेगी। अगर आईएनएलडी को दो तीन सीटें मिलती है तो पार्टी उसका साथ ले सकती है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी जयललिता का साथ लेने की बजाय करूणानिधि से हाथ मिलना पसंद करेगी।
पार्टी को डर है कि अगर जयललिता से समर्थन लिया तो वह 2016 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के वक्त एनडीए सरकार से हाथ खींच लेगी। आंध्र प्रदेश से पार्टी जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस से समर्थन ले सकती है। भाजपा और संघ के नेताओं ने इस बात से इनकार किया है कि शनिवार को नरेन्द्र मोदी और रविवार को राजनाथ सिंह की संघ नेताओं से हुई मुलाकात में चुनाव बाद के गठबंधन को लेकर रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि एनडीए के प्रचार के लिए संघ के जिन हजारों स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था उनसे मिले फीडबैक के बाद बंद कमरे में संघ और भाजपा नेताओं की बैठकें हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक फीडबैक ने एनडीए की चुनावी संभावनाओं को लेकर संघ को आश्वस्त किया है लेकिन संघ फिर भी चिंतित है कि अगर एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा में इस बात को लेकर डर है कि बिहार और यूपी में पार्टी को उतनी सीटें नहीं मिलेगी जिनती उसने पहले उम्मीद लगाई थी।
बिहार में लालू प्रसाद यादव के उभार की उपेक्षा नहीं की जा सकती। अब देखना यह है कि रामविलास पासवान की पार्टी के साथ मिलकर भाजपा बिहार में कितनी सीटें हासिल करती है। यूपी में भाजपा को 50 सीटें मिलने की उम्मीद थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि मायावती की मजबूती के कारण भाजपा को 40 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली। -