मंगलवार, 13 मई 2014

हर साल 5 हजार हिन्दू छोड़ते हैं पाकिस्तान



पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है तथा बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों की धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है जिसके कारण हर वर्ष करीब पांच हजार हिन्दुओं को भारत जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह खुलासा यहां राष्ट्रीय असेंबली में किया गया है।

nearly 5 thousand hindus from pakistan migrating per year to india 
नेशनल एसेंबली में पाकिस्तान की कानून व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सत्तारूढ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सदस्य डा. रमेश कुमार बंकवानी ने अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को समान अधिकार देने में सरकार विफल रही है।

उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि सिंध प्रांत में पिछले दो महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ धर्मिक ठेस पहुंचाने की छह घटनाएं हुई है। ज्यादातर घटनाओं मेंहिन्दुओं की धर्मिक किताबों को जलाया गया।

बंकवानी ने संसद में बताया कि यह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का संसदीय अधिकार है कि वे पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के अपने धर्म का अनुपालन करें। उन्होंने पूछा कि क्या हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है, साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हर साल करीब पांच हजार हिन्दुओं को भारत जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें