मंगलवार, 13 मई 2014

जोधपुर में रिश्वत लेते पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर शहर के रातानाडा थाना की गौरव पथ चौकी पर तैनात पुलिस निरीक्षक भोमाराम जाट को मंगलवार को आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
anti corruption bureau jodhpur arrests police officer for taking bribeब्यूरो के कार्यवाहक पुलिस उपमहानिरीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि परिवादी गुलाबराम सांसी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिनों उसके चाचा ताऊ के साथ हुए आपसी झगड़े के मामले में आपराधिक धाराएं कम करने और नाम हटाने की एवज में भोमाराज जाट ने दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के अधिकारी सीपी शर्मा और अनिल शर्मा ने कार्रवाई कर भोमाराम जाट को परिवादी से आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा सत्यापन के दौरान ली गई दो हजार रूपए राशि भी बरामद कर ली है।

उन्होंने बताया कि भोमाराम जाट के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें