जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर शहर के रातानाडा थाना की गौरव पथ चौकी पर तैनात पुलिस निरीक्षक भोमाराम जाट को मंगलवार को आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के कार्यवाहक पुलिस उपमहानिरीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि परिवादी गुलाबराम सांसी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिनों उसके चाचा ताऊ के साथ हुए आपसी झगड़े के मामले में आपराधिक धाराएं कम करने और नाम हटाने की एवज में भोमाराज जाट ने दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।
उन्होंने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के अधिकारी सीपी शर्मा और अनिल शर्मा ने कार्रवाई कर भोमाराम जाट को परिवादी से आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा सत्यापन के दौरान ली गई दो हजार रूपए राशि भी बरामद कर ली है।
उन्होंने बताया कि भोमाराम जाट के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। -
ब्यूरो के कार्यवाहक पुलिस उपमहानिरीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि परिवादी गुलाबराम सांसी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिनों उसके चाचा ताऊ के साथ हुए आपसी झगड़े के मामले में आपराधिक धाराएं कम करने और नाम हटाने की एवज में भोमाराज जाट ने दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।
उन्होंने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के अधिकारी सीपी शर्मा और अनिल शर्मा ने कार्रवाई कर भोमाराम जाट को परिवादी से आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा सत्यापन के दौरान ली गई दो हजार रूपए राशि भी बरामद कर ली है।
उन्होंने बताया कि भोमाराम जाट के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें