दुर्घटना में इंजीनियर व ड्राइवर की मौत
शिव राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर मणिहारी के पास एक टवेरा गाड़ी संतुलन बिगडऩे से पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी में सवार इंजीनियर व ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हुए। जिन्हें एबुलेंस 108 से सीएचसी शिव लाया गया। उल्लेखनीय है कि निजी कंपनी की टीम जैसलमेर से बाड़मेर लौट रही थी। हाइवे पर मोड़ के दौरान गाड़ी नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई।
थानाधिकारी भंवरलाल धायल ने बताया कि हाइवे पर मणिहारी के पास मोड़ पर टवेरा गाड़ी संतुलन बिगडऩे से पेड़ से टकरा गई। इस दौरान वोडाफोन में कार्यरत इंजीनियर शुभांशु कुमार निवासी लखनऊ, ड्राइवर प्रदीपसिंह शेखावत निवासी झूंझनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार कर्मचारी जोगाराम निवासी चौहटन व रितुराम घायल हुए। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। घायलों का सीएचसी शिव में उपचार चल रहा है।
शिव राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर मणिहारी के पास एक टवेरा गाड़ी संतुलन बिगडऩे से पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी में सवार इंजीनियर व ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हुए। जिन्हें एबुलेंस 108 से सीएचसी शिव लाया गया। उल्लेखनीय है कि निजी कंपनी की टीम जैसलमेर से बाड़मेर लौट रही थी। हाइवे पर मोड़ के दौरान गाड़ी नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई।
थानाधिकारी भंवरलाल धायल ने बताया कि हाइवे पर मणिहारी के पास मोड़ पर टवेरा गाड़ी संतुलन बिगडऩे से पेड़ से टकरा गई। इस दौरान वोडाफोन में कार्यरत इंजीनियर शुभांशु कुमार निवासी लखनऊ, ड्राइवर प्रदीपसिंह शेखावत निवासी झूंझनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार कर्मचारी जोगाराम निवासी चौहटन व रितुराम घायल हुए। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। घायलों का सीएचसी शिव में उपचार चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें