सिओल। अब आप अपने घर में रखे फ्रिज, कुकर तथा वॉशिंग मशीन से बातें कर सकते हैं। इतना नहीं बल्कि फ्रिज से ये भी पूछ सकते हैं उसमें क्या-क्या सामान रखा। वहीं कुकर को भोजन पकाने के कहते ही वह काम शुरू कर देगा। जबकि आपके कहते ही वॉशिंग मशीन कपड़े धोने लग जाएगी।
कंपनी अपने इन स्मार्ट होम एप्लायंस को फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध करवाया है। ये एप्लायंस एलजी के होम चैट एप के तहत मैसेजिंग एप लाइन के जरिए यूजर से कनेक्ट होते हैं जिन्हें स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट किया जा सक ता है।
एलजी के इस स्मार्ट फ्रिज में कैमरा लगा है जो उसमें रखे सामान पर नजर रखता है। इस कैमरे के जरिए फ्रिज से कोई भी सामान के बारे में पूछने पर यह उसकी खोज करके बता देता है।
जबकि कूकर को टैक्सट मैसेज के जरिए खाना पकाने के लिए ऑडर देते ही वह अपना काम शुरू कर देता है। स्मार्टफोन से ही उसें तापमान कम या ज्यादा के बारे में निर्देश दिए जा सकते हैं। वहीं वॉशिंग मशीन को टेक्सट मैसेज के लिए क पड़े धोने के लिए बोलते ही वह अपना काम शुरू कर देती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें