बुधवार, 19 मार्च 2014

आडवाणी-मोदी में रार : गांधीनगर से लड़ना आडवाणी को स्वीकार नहीं, भागवत से मिलने पहुंचे मोदी

आडवाणी-मोदी में रार : गांधीनगर से लड़ना आडवाणी को स्वीकार नहीं, भागवत से मिलने पहुंचे मोदी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंचे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में ही मौजूद है। भागवत के साथ मोदी की ये मुलाकात बहुत अहम है। क्योंकि आडवाणी चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे नहीं थे और भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। वहीं, बुधवार को हुई बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा था कि आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। हालांकि इससे पहले उनके नाराज होने की खबरें आ रही थी। शिवराज से आडवाणी की नजदीकी जगजाहिर है और मोदी से अनबन भी। ऎसे में आडवाणी को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मोदी की भागवत से मुलाकात के मायने बढ़ गए हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बनारस के साथ वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की। वहीं, भाजपा के सबसे अनुभवी नेता लालकृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बुधवार की शाम को बीजेपी ने आडवाणी की उम्मीदवारी का ऎलान किया। इस घोषणा के साथ ही आडवाणी के भोपाल से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गया है। बुधवार की शाम बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम का ऎलान किया। भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की जिसमें उत्तर प्रदेश के 15 और गुजरात और राजस्थान के 21-21 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। पार्टी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को मथुरा और ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर को जयपुर ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया है।भाजपा में आज ही शामिल हुए जगदम्बिका पाल को उत्तर प्रदेश की उनकी डुमरियागंज सीट से टिकट दिया गया है। बिहार के बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।

मोदी के सर्वे में बाड़मेर में जितने वाले उम्मीदवार सिर्फ जसवंत सिंह ,इसीलिए रोका कर्नल का नाम

मोदी के सर्वे में बाड़मेर में जितने वाले उम्मीदवार सिर्फ जसवंत सिंह ,इसीलिए रोका कर्नल का नाम


बाड़मेर नाटकीय घटनाक्रम में भाजपा के राष्ट्रय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह कह कर सबकी बोलती बंद कर दी कि नरेंद्र मोदी सहित पार्टी द्वारा कराये गए सर्वे में बाड़मेर जैसलमेर सीट सिर्फ जसवंत सिंह ही जीत सकते हें इसीलिए किसी अन्य को टिकट देने का कोई मतलंब नहीं ,चुनाव समिति कि बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बाड़मेर जैसलमेर से कर्नल सोनाराम चौधरी का नाम प्रस्तावित किया तो राजनाथ सिंह चौंक गए उन्होंने स्पस्ट कहा कि पार्टी और स्व्यं मोदी द्वारा कराये गए सर्वे में सिर्फ जसवंत सिंह जिताऊ किसी और का नाम नहीं हें इसीलिए किसी अन्य को टिकट देने का कोई मतलब नहीं।

-- 

बाड़मेर कर्नल सोनाराम कि उड़ान रोकी राजनाथ सिंह ने


बाड़मेर कर्नल सोनाराम कि उड़ान रोकी राजनाथ सिंह ने




बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट दिलाने के मंसूबो पर भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पानी फेर दिया। राजनाथ ने कर्नल कि उड़ान को विराम दिया। वसुंधरा राजे ने बाड़मेर से कर्नल का नाम सुझाया तो राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा कि बाड़मेर से सिर्फ जसवंत सिंह होंगे। उन्होंने पहले सहमति से बाड़मेर कि टिकट मांगी। थी राजनाथ सिंह लाल कृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह कि इससे पहले आपस में अलग से इस बारे में मंत्रणा होना बताया जा रहा हें। राजनाथ सिंह ने कर्नल को पली से टिकट देने को वसुंधरा को कहा हें।

भाजपा के 21 नाम जारी, जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत,जालौर- देवजी पटेल

जयपुर। राजस्थान की लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने 21 नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा की सूची में कई नाम चौंकाने वाले हैं। वर्तमान में पार्टी के सभी चारों सांसद की टिकट बरकरार रखे गए हैं। वहीं बाड़मेर, अजमेर, करौली-धौलपुर और पाली से अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। भाजपा के 21 नाम जारी, जयपुर शहर से रामचरण बोहरा
पूर्व निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पार्टी जयपुर ग्रामीण से डॉ. सीपी जोशी के सामने मैदान में उतारा गया है। वहीं जयपुर शहर से रामचरण बोहरा को चुनाव लड़ाया जाएगा। वहीं सीकर से स्वामी सुमेधानंद को उतारा गया है। बाड़मेर सीट से उम्मीदवार की घोषणा जसवंत सिंह और कर्नल सोनाराम की दावेदारी के बीच फंस गई।

सीट - उम्मीदवार
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
कोटा - ओम बिड़ला
चित्तौड़गढ़-सीपी जोशी
बीकानेर- अर्जुनराम मेघवाल
जालौर- देवजी पटेल
जयपुर शहर - रामचरण बोहरा
जयपुर ग्रामीण - राज्यवर्धन सिंह राठौड़
चूरू - राहुल कस्वां
भीलवाड़ा - सुभाष बहेडिया
दौसा - हरीश मीणा
नागौर - छोटू राम चौधरी
सवाई माधोपुर - सुखबीर सिंह जौनापुरिया
सीकर- स्वामी सुमेधानंद
झुंझुनूं - संतोष अहलावत
जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत
उदयपुर - अर्जुन राम मीणा
बांसवाड़ा - नानाशंकर निनामा
भरतपुर- बहादुर कोली
अलवर- महंत चांदनाथ
गंगानगर- निहाल चंद मेघवाल
राजसमंद - हरिओम सिंह राठौड़

शादीशुदा महिला से रेप कर गांव में न्यूड घुमाया

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 22 वर्षीय एक शादीशुदा महिला से दो दिन पहले रेप करने के बाद उसे न्यूड घुमाने का मामला सामने आया है।
मामले में आरोपी सौदान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, सौदान ने अपने ही गांव काछीकानाखेड़ा की एक शादीशुदा महिला के साथ सोमवार को उस समय बलात्कार किया जब वह शौच के लिए गई थी।

महिला के विरोध करने और इस बात को गांव के लोगों को बताने की बात को लेकर आरोपी इतना आग बबूला हो गया कि उसने पीडित को जान से मारने की धमकी दी और बाद में उसे निर्वस्त्र कर बाल पकड़कर गांव की सड़क पर ले आया।

यह देखकर घटनास्थल पर गांव के कई लोग इकटा हो गए। पीडित महिला ने एक घर से कपड़ा मांग कर शरीर पर लपेटा, लेकिन आरोपी उसको फिर निर्वस्त्र कर अपने घर की ओर ले जाने लगा। तभी पीडिता का पति मौके पर पहुंचा और अपनी पत्नी को अपने घर ले गया।

पुलिस के अनसुार, बाद में पीडिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को रायसेन की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। -  

स्कूली बच्चे के साथ 50 बार से ज्यादा किया सेक्स, मिली दो साल की सजा

वॉरसेस्टरशायर। यूके में एक महिला को नाबालिग के साथ सेक्स करने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई है। वॉरसेस्टरशायर की रहने वाली लॉरेन मॉरिस पर 14 साल के स्कूली बच्चे के साथ पचास बार से ज्यादा सेक्स करने का आरोप है।स्कूली बच्चे के साथ 50 बार से ज्यादा किया सेक्स, मिली दो साल की सजा
लॉरेन जब 16 साल की थीं तब इस स्कूली बच्चे के साथ पहली बार सेक्स किया था। इसके बाद 50 से अधिक बार वो इस लड़के के साथ सेक्स करती रहीं। लड़का जब 10 साल का हुआ तब लॉरेन ने ये हरकत बंद की। फिलहाल लड़के की उम्र 14 साल है।

इस बारे में तब तक किसी को पता नहीं था जब तक स्कूली लड़के ने अपने स्कूल में इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा था। स्कूल में अपने दोस्तों के सामने शेखी बघारते हुए इस लड़के ने इस बात का जिक्र किया। तब इस मामले की जानकारी वेस्ट मर्सिया पुलिस को मिली। पुलिस ने बताय कि उन्होंने पिछले साल मार्च से इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

16 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ सेक्स करने के आरोप में वॉरसेस्टर क्राउन कोर्ट ने लॉरेन को दो साल की सजा सुनाई। सजा के ऎलान से पहले लॉरेन को कोर्ट के बाहर सिगरेट पीते और मुस्कुराते हुए भी देखा गया।

आपसी खींचतान में फंसी भाजपा की नौ सीटें

जयपुर। भाजपा के बड़े नेताओं में खींचतान के चलते करीब नौ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करना पार्टी के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। इन बड़े नेताओं के कारण स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी चयन को लेकर गुटबाजी हो गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ सीटों पर तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दखल देना पड़ा है। आपसी खींचतान में फंसी भाजपा की नौ सीटें
सूत्रों के मुताबिक राजसमंद, भरतपुर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, कोटा, नागौर, सीकर, झुंझुनंू ऎसी सीटें हैं, जहां नेताओं में आपसी खींचतान बहुत अधिक है। पार्टी यहां सबको एकजुट करने में लगी हुई है। जिन सीटों पर विवाद नहीं सुलझेगा वहां पार्टी किसी नए चेहरे को भी टिकट दे सकती है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन सीटों में प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल हैं। चूरू सीट को लेकर भी विवाद है, लेकिन वर्तमान सांसद को टिकट देने के निर्णय के चलते विवाद का विषय ही समाप्त हो गया है। ऎसा ही विवाद बीकानेर सीट पर भी है। वहां भी देवी सिंह भाटी गुट वर्तमान सांसद अर्जुन राम मेघवाल का विरोध कर रहा है। ऎसे में मेघवाल श्रीगंगानगर से भी टिकट मिलने पर जीतने की संभावना तलाश रहे हैं।

कहां क्या स्थिति

नागौर

इस सीट पर घर की लड़ाई भारी पड़ रही है। पहले चुनाव लड़ चुकी बिंदु चौधरी और लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सी.आर. चौधरी रिश्तेदार हैं। बिंदु चौधरी चाहती हैं कि उन्हें टिकट दिया जाए और सी.आर. चौधरी ने भी दावेदारी कर रखी है। अल्पसंख्यक के लिहाज से भी पार्टी ने इस सीट पर चर्चा की है।

राजसमंद

परिसीमन के बाद बनी इस नई सीट पर गुलाब चंद कटारिया किसी राजपूत नेता को टिकट दिलवाने के प्रयास में जुटे हैं। वहीं, उनकी धुर विरोधी विधायक और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी यहां से ब्राह्मण या रावत को टिकट दिलवाने की कोशिश में हैं।

जयपुर

यह सीट इस बार सबसे ज्यादा विवादित नजर आ रही है। यहां से घनश्याम तिवाड़ी चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री राजे से उनकी दूरियों के कारण उनके पक्ष में कोई खुल कर नहीं आ रहा है। तिवाड़ी खुद ही अपने टिकट के लिए दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं।

जयपुर ग्रामीण

यहां से पार्टी का एक बड़ा धड़ा दिगम्बर सिंह के पक्ष में है, लेकिन सतीश पूनिया और राव राजेन्द्र सिंह भी इस सीट से दावेदारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सतीश पूनिया और राव राजेन्द्र सिंह में से किसी एक को टिकट मिलता है तो दोनों एक दूसरे का समर्थन करने को भी तैयार हो गए हैं।

झुंझुनंू

यहां के तीन विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दशरथ सिंह के साथ नहीं हैं। इसलिए उन्होंने शिवपाल सिंह नांगल और विधायक संतोष अहलावत का नाम आगे कर रखा है।

सीकर

ज्यादातर विधायक यहां हरिराम रिणवा के पक्ष में हैं, जबकि वसुंधरा राजे गुट के सुभाष महरिया यहां से चुनाव लड़ने के लिए जोर लगा रहे हैं। इस सीट पर विवाद इतना बढ़ गया है कि पार्टी यहां से नया उम्मीदवार भी ढूंढ़ रही है।

भरतपुर

कई विधायक बहादुर सिंह कोली को चुनाव लड़वाने के पक्ष में हैं, लेकिन दिगम्बर सिंह यहां से किसी अन्य को टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं।

दौसा

यहां से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरीश मीणा को पार्टी चुनाव लड़वाना चाहती है, लेकिन जिले के नेता इस फैसले से खुश नहीं हैं। वहीं, किरोड़ी लाल मीणा फैक्टर भी इस सीट को प्रभावित कर रहा है। ऎसे में दौसा के नेता चाहते हैं कि किसी स्थानीय नेता को ही टिकट दिया जाए।

कोटा

यहां से पिछला चुनाव लड़े श्याम शर्मा को लेकर पार्टी में एक राय नहीं है। यहां से शहर के दो विधायकों से चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा की गई है, लेकिन दोनों ही नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। दोनों विधायक एक-दूसरे को चुनाव लड़वाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।

चित्तौड़गढ़: टीचर की करतूत ने पुलिस के उड़ाए होश

चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड के टाटरमाला गांव में खनन क्षेत्र में विस्फोट से चार स्कूली छात्रों की मौत की अफवाह ने बुधवार को पुलिस एवं प्रशासन को खासी परेड़ करा दी।
वहीं जिले भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। बाद में मामला निकला कि विद्यालय के एक शिक्षक ने ही पुलिस कंट्रोल रूम पर झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल में उसके शराब के नशे में होने पुष्टि हो गई।

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर चित्तौड़गढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष पर प्रहलाद जटिया के नाम से किसी ने फोन किया कि टाटरमाला में स्थित इन्द्रा नगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास में स्थित खनन क्षेत्र में विस्फोट हो गया और यहां पर चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के शव विद्यालय में रखें हुए है। इस सूचना के साथ पुलिस व प्रशासन में हड़कप मच गया।

पुलिस अधिकारियों ने निम्बाहेड़ा सहित आसपास के सभी थानों में से पुलिस जाप्ता को रवाना होने के आदेश दिए साथ ही जिला मुख्यालय से भी जाप्ता रवाना किया गया। वहीं, प्रशासनिक अमला भी इस घटना को लेकर सर्तक हो गया। निम्बाहेड़ा के सूचना सदर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका भी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।

उन्होंने वहां जाकर विद्यालय में मौजूद शिक्षक से इस बारे में पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश कुमावत बताते हुए इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर उसी ने फोन किया। उसने विस्फोट की बात करते हुए बच्चों चोट आने की बात कही लेकिन यह नहीं बता पाया कि किस बच्चे के चोट आई।

विद्यालय में केवल वहीं मौजूद था तथा प्रधानाध्यापक प्रहलाद जटिया अनुपस्थित था। इस बात का फायदा उठाकर ही उसने जटिया के नाम से पुलिस कंट्राोल रूम पर फोन किया। पुलिस ने सुरेश को 151 तहत गिरफ्तार कर लिया। मौके पर बाद में निम्बाहेड़ा पुलिस उपअधीक्षक गोपाल सिंह राठौड़ भी पहुंचे। उन्होंने भी शिक्षक से पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।

नशे में था शिक्षक
विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने पहुंचा शिक्षक सुरेश कुमावत खुद ही नशे की हालत में था। उसने विद्यालय समय में ही शराब पी रखी थी।बाद में पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया तो इस बात की पुष्टि हो गई।

प्रधानाध्यापक एपीओ
विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रहलाद जटिया अनुपस्थित मिलने एवं आए दिन विद्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने उसे भी एपीओ कर दिया है।

वापस बुलाया जाप्ता
पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से टाटरमाला के लिए अतिरिक्त जाप्ता रवाना किया गया। इसके अलावा शंभूपुरा, डूंगला, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी एवं कनेरा थानों से भी जाप्ते को रवाना होने के आदेश दिए लेकिन कुछ ही देर में मामला साफ होने पर पुलिस जाप्ता को वापस बुलाया गया।

टाटरमाला में विस्फोट जैसी कोई घटना नहीं हुई। वहां से सुरेश कुमावत नामक व्यक्ति ने गलत सूचना दे दी थी। उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुमावत के खिलाफ आईटी एक्ट में भी प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
प्रसन्न कुमार खमेसरा, पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ - 


 

जसवंत सिंह चौबीस को नामांकन बाड़मेर से दाखिल करेंगे

जसवंत सिंह चौबीस को नामांकन बाड़मेर से दाखिल करेंगे 

बाड़मेर भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रिय नेता जसवंत सिंह बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन चौबीस मार्च को दाखिल करेंगे ,

विश्वस्त सूत्रानुसार जसवंत सिंह देहली से जल्द बाड़मेर आ रहे हें। वे अपने समर्थको के साथ चर्चा कर चुनावी रणनीति बनाएंगे ,सूत्रानुसार चौबीस मार्च को जसवंत सिंह बाड़मेर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे 

मंगलवार, 18 मार्च 2014

अपने ऊपर दर्ज मामलो से बचने के लिए भाजपा में गए कर्नल अमिन खान


पूर्व मंत्री अमिन खान ने कर्नल पर लगाये आरोप
अपने ऊपर दर्ज मामलो से बचने के लिए भाजपा में गए कर्नल अमिन खान 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के अल्पसंख्यक खुर्राट नेता और पूर्व मंत्री अमिन खान ने कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के भाजपा में शामिल होने को मौकापरस्ती बताया ,उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नल पर कई मामले दर्ज हें। उन मामलो से बचने के लिए वो भाजपा में शामिल हुए हें। उन्होंने बताया कि कर्नल के भाजपा में जेन से कांग्रेस मजबूत होगी। उलेखनीय हें बाड़मेर जैसलमेर से तीन मर्तबा सांसद रहने वाले कर्नल सोनाराम चौधरी कि चौथी जीत को अमिन खान कि नाराजगी ने रोका था ,कर्नल के खिलाफ मुस्लिम मतदाताओ ने जमकर भाजपा को वोट कर कर्नल को झटका दिया था। मुस्लिमो कि कर्नल से नाराजगी अभी भी जारी हें।

फोटो। …। बाड़मेर होली के रंग बाड़मेर पुलिस के संग









फोटो। …। बाड़मेर होली के रंग बाड़मेर पुलिस के संग 

बाड़मेर एक दिन पूर्व पूरी सुरक्षा मुहैया कराकर लोगों को होली का आनंद दिलाने वाले पुलिसकर्मियों ने दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस लाइंस में जमकर होली खेली। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ,अतिरिक्त अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ,उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम  ने पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाए और शुभकामनाएं दी।


सुबह करीब 9  बजे पुलिस लाइंस का माहौल होली के रंग में डूबा हुआ था। हर किसी के चेहरे पर लाल, हरा, गुलाबी रंग लगा था। ढोलक की थाप और फाग गीतों पर नृत्य करते जवानों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। अधिकारियो ने  ने पुलिस जवानों को अबीर लगाए, गले मिले और शुभकामनाएं दी। शाम को हुई सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने अपने गीत संगीत से भरपूर मनोरंजन किया।  

foto...लोकसंस्कृति जीवित हो उठी सनावड़ा गेर मेला में


लोकसंस्कृति जीवित हो उठी सनावड़ा गेर मेला में 







सनावड़ा गेर मेले में उमड़ा हुजुम

-होली के दूसरे दिन गेर मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ के बीच लाल-सफेद आंगी पहने कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

बाड़मेर. एशियाड में धूम मचा चुके सनावड़ा गेर नृत्य की प्रस्तुति होली के दूसरे दिन धुलण्डी के अवसर पर सनावड़ा गेर मेले में हुई। विशेष पोशाक पहने सैकड़ों कलाकारों ने ढोल व थाली की थाप पर मनमोहक अंदाज में गेर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में बाड़मेर जिलेभर से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

गेर मेले में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के बीच लाल-सफेद आंगी पहने कलाकार गोल घेरे में डांडियों को टकराते हुए थिरकते नजर आए। मेले में युवाओं के साथ बुजुर्ग कलाकारों में भी जोश कम नही था। रंग बिरंगी आंगी पहने हाथों में डांडिया लिए गोल घेरे में नृतकों ने लय व ताल के साथ डांडियों की डंकार से सनावड़ा गूंज उठा।

167 सालों से गेर मेले का आयोजन:

167 वां गेर मेला धुलण्डी के दिन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुआ। इस दौरान गेर नृतक चार दिशाओं में गेर खेलते हुए मैदान में पहुंचे। चार दिशाओं में पंक्तिबंद्ध नृत्य करते हुए गोल घेरा बना दिया। देखते ही देखते गैरिये थाली की टंकार और ढोल की थाप पर गोल घेरे में पारंपरिक अंदाज में थिरकते लगे। कभी खड़े होकर तो कभी योग मुद्रा में नृतकों ने अपना प्रदर्शन किया।

आसपास के गांवों से गेरियों ने भाग लिया:

गेर मेले में जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा, मूढ़ों का तला, रामदेरिया, जेठाणी जाखड़ों की ढाणी, सादुलानियों का तला, सुथारों का तला, कुम्हारों का तला, अणदे का तला, नवा तला, पिंडेलों का तला सहित 15-20 गांवों से गेर कलाकारों ने भाग लिया। दर्शकों की भारी भीड़ के कारण पर्याप्त जगह नहीं होने पर दर्शक मकान, पेड़ व पोल पर चढक़र गेर मेले का आनंद लिया। जेठाणी जाखड़ों का तला पर पहली बार गेर नृत्य की शुरूआत हुई, जहां दर्शकों ने उत्साह के साथ गेर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान नानगाराम मायला, प्रेमाराम, तगाराम, चैनाराम, कुंभाराम मूढ़, खेराजराम, लाखाराम, सहित कई युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए गेर नृत्य की प्रस्तुति दी।

यह है कलाकरों की वेशभूषा:

गेर नृतक आंगी, बागी घाघरा, कमर कड़बंदा, पांवों में घुंघरु और विभिन्न रंगों में लाल पीला साफा पहने हुए थे। साफों में कलंकी लगाए, गले में कांच कशीदाकारी की बनी हुई पेसी पहने हुए थे। थाली और ढोल बजाने के तौर तरीकों के आधार पर ही गैरियों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। थाली और ढोल की थाप के साथ ही गैरियों ने नृत्य प्रारंभ कर दिया। जैसे ही थाली की टंकार प्रथम बार बंद होकर पुन: शुरु होती है तो गेर नृतक खड़े होकर खेलने की बजाय योग मुद्रा की स्थिति में आ गए। जब दूसरी बार थाली की टंकार बंद होकर पुन: शुरू होती है तो हेरी नृत्य शुरु हो गया।

नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी:

गेर मेले में इस बार कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। प्रशासनिक उदासीनता के कारण दर्शकों में निराशा नजर आई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कन्हैयालाल रैगर, एडीओ महेंद्र शर्मा, पीराराम शर्मा, सदर थानाधिकारी आंनदसिंह, जिला परिषद सदस्य गोपालसिंह, सरपंच गंगादेवी चौधरी, पूर्व सरपंच कुंभाराम जाखड़, खीयाराम जाखड़ सहित कई बड़े-बुजुर्ग व युवाओं का सहयोग रहा। वहीं शंकरलाल देवपाल, भैरूलाल जैन, युद्धिष्टर, भीम भारती स्वामी, डूंगराराम सारण, लूणकरण बोथरा, भोमाराम मूढ़, ईशराराम, चौखाराम सहित कई लोगों का मेले में सहयोग रहा।

कर्नल सोनाराम और हरीश मीणा भाजपा में शामिल

जयपुर। आईपीएस अधिकारी हरीश मीणा और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद मीणा टोंक-सवाईमाधोपुर या दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। दोनों ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली। कर्नल सोनाराम और हरीश मीणा भाजपा में शामिल
मीणा ने आईपीएस की नौकरी से वीआरएएस के लिए आवेदन कर रखा है। वहीं कर्नल सोनाराम विधानसभा चुनावों के पहले से ही कांग्रेस नेतृत्व से अपनी तल्खी जाहिर कर चुके हैं। सोनाराम ने कई मौकों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना भी की थी।

सोनाराम विधानसभा चुनाव 2013 में बायतू से चुनाव हार गए थे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सोनाराम और हरीश मीणा ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों के भाजपा का दामन थामने की अटकलें लगाई जा रही थी।

हरीश मीणा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। मीणा के भाई नमोनारायण मीणा कांग्रेस से सांसद है और केन्द्र में मंत्री भी है।

जालोर से उदय लाल आंजणा कांग्रेस उम्मीदवार

जालोर से उदय लाल आंजणा कांग्रेस उम्मीदवार 

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 50 नाम है। इन मुख्य नामों में अजय माकन, कपिल सिब्बल, सचिन पायलट जैसे नाम शामिल हैं। पार्टी ने चौंकाते हुए अजहरूद्दीन को राजस्थान के सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा है।
कलमाड़ी का टिकट कटा, अजमेर से सचिन पायलट को टिकट
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में प्रमुख नाम

संदीप दीक्षित - पूर्वी दिल्ली
सचिन पायलट - अजमेर
अजित जोगी - महासमंद
प्रताप सिंह बाजवा - गुरूदासपुर
अजहरूद्दीन - सवाई माधोपुर
कृष्णा तीरथ - उत्तर पश्चिम दिल्ली
अजय माकन - नई दिल्ली
सीपी जोशी - जयपुर ग्रामीण
कपिल सिब्बल - चांदनी चौक

जालोर -उदय लाल आंजना

नागौर -ज्योति मिर्धा

जयपुर -महेश जोशी

हरीश मीणा भाजपा में होगे शामिल, घोषणा जल्द

जयपुर। आईपीएस अधिकारी हरीश मीणा के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की खबर है। भाजपा में शामिल होने के बाद मीणा टोंक-सवाईमाधोपुर या दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वर्तमान में मीणा प्रधानमंत्री के सुरक्षा सचिव है। हरीश मीणा भाजपा में होगे शामिल, घोषणा जल्द
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही हरीश मीणा ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी। इसके बाद मीणा के भाजपा का दामन थामने की अटकलें लगाई जा रही थी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद इस संबंध में घोषणा कर सकती है।

हरीश मीणा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। मीणा के भाई नमोनारायण मीणा कांग्रेस से सांसद है और केन्द्र में मंत्री भी है।