मंगलवार, 18 मार्च 2014

कर्नल सोनाराम और हरीश मीणा भाजपा में शामिल

जयपुर। आईपीएस अधिकारी हरीश मीणा और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद मीणा टोंक-सवाईमाधोपुर या दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। दोनों ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली। कर्नल सोनाराम और हरीश मीणा भाजपा में शामिल
मीणा ने आईपीएस की नौकरी से वीआरएएस के लिए आवेदन कर रखा है। वहीं कर्नल सोनाराम विधानसभा चुनावों के पहले से ही कांग्रेस नेतृत्व से अपनी तल्खी जाहिर कर चुके हैं। सोनाराम ने कई मौकों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना भी की थी।

सोनाराम विधानसभा चुनाव 2013 में बायतू से चुनाव हार गए थे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सोनाराम और हरीश मीणा ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों के भाजपा का दामन थामने की अटकलें लगाई जा रही थी।

हरीश मीणा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं। मीणा के भाई नमोनारायण मीणा कांग्रेस से सांसद है और केन्द्र में मंत्री भी है।

1 टिप्पणी: