भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंचे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में ही मौजूद है। भागवत के साथ मोदी की ये मुलाकात बहुत अहम है। क्योंकि आडवाणी चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे नहीं थे और भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। वहीं, बुधवार को हुई बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा था कि आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। हालांकि इससे पहले उनके नाराज होने की खबरें आ रही थी। शिवराज से आडवाणी की नजदीकी जगजाहिर है और मोदी से अनबन भी। ऎसे में आडवाणी को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मोदी की भागवत से मुलाकात के मायने बढ़ गए हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बनारस के साथ वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की। वहीं, भाजपा के सबसे अनुभवी नेता लालकृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बुधवार की शाम को बीजेपी ने आडवाणी की उम्मीदवारी का ऎलान किया। इस घोषणा के साथ ही आडवाणी के भोपाल से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गया है। बुधवार की शाम बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम का ऎलान किया। भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की जिसमें उत्तर प्रदेश के 15 और गुजरात और राजस्थान के 21-21 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। पार्टी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को मथुरा और ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर को जयपुर ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया है।भाजपा में आज ही शामिल हुए जगदम्बिका पाल को उत्तर प्रदेश की उनकी डुमरियागंज सीट से टिकट दिया गया है। बिहार के बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।
बुधवार, 19 मार्च 2014
आडवाणी-मोदी में रार : गांधीनगर से लड़ना आडवाणी को स्वीकार नहीं, भागवत से मिलने पहुंचे मोदी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंचे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में ही मौजूद है। भागवत के साथ मोदी की ये मुलाकात बहुत अहम है। क्योंकि आडवाणी चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे नहीं थे और भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। वहीं, बुधवार को हुई बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा था कि आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। हालांकि इससे पहले उनके नाराज होने की खबरें आ रही थी। शिवराज से आडवाणी की नजदीकी जगजाहिर है और मोदी से अनबन भी। ऎसे में आडवाणी को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मोदी की भागवत से मुलाकात के मायने बढ़ गए हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बनारस के साथ वड़ोदरा से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की। वहीं, भाजपा के सबसे अनुभवी नेता लालकृष्ण आडवाणी गुजरात के गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बुधवार की शाम को बीजेपी ने आडवाणी की उम्मीदवारी का ऎलान किया। इस घोषणा के साथ ही आडवाणी के भोपाल से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गया है। बुधवार की शाम बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम का ऎलान किया। भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की जिसमें उत्तर प्रदेश के 15 और गुजरात और राजस्थान के 21-21 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। पार्टी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को मथुरा और ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर को जयपुर ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया है।भाजपा में आज ही शामिल हुए जगदम्बिका पाल को उत्तर प्रदेश की उनकी डुमरियागंज सीट से टिकट दिया गया है। बिहार के बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें