बुधवार, 19 मार्च 2014

चित्तौड़गढ़: टीचर की करतूत ने पुलिस के उड़ाए होश

चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड के टाटरमाला गांव में खनन क्षेत्र में विस्फोट से चार स्कूली छात्रों की मौत की अफवाह ने बुधवार को पुलिस एवं प्रशासन को खासी परेड़ करा दी।
वहीं जिले भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। बाद में मामला निकला कि विद्यालय के एक शिक्षक ने ही पुलिस कंट्रोल रूम पर झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल में उसके शराब के नशे में होने पुष्टि हो गई।

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर चित्तौड़गढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष पर प्रहलाद जटिया के नाम से किसी ने फोन किया कि टाटरमाला में स्थित इन्द्रा नगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास में स्थित खनन क्षेत्र में विस्फोट हो गया और यहां पर चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के शव विद्यालय में रखें हुए है। इस सूचना के साथ पुलिस व प्रशासन में हड़कप मच गया।

पुलिस अधिकारियों ने निम्बाहेड़ा सहित आसपास के सभी थानों में से पुलिस जाप्ता को रवाना होने के आदेश दिए साथ ही जिला मुख्यालय से भी जाप्ता रवाना किया गया। वहीं, प्रशासनिक अमला भी इस घटना को लेकर सर्तक हो गया। निम्बाहेड़ा के सूचना सदर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका भी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।

उन्होंने वहां जाकर विद्यालय में मौजूद शिक्षक से इस बारे में पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश कुमावत बताते हुए इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर उसी ने फोन किया। उसने विस्फोट की बात करते हुए बच्चों चोट आने की बात कही लेकिन यह नहीं बता पाया कि किस बच्चे के चोट आई।

विद्यालय में केवल वहीं मौजूद था तथा प्रधानाध्यापक प्रहलाद जटिया अनुपस्थित था। इस बात का फायदा उठाकर ही उसने जटिया के नाम से पुलिस कंट्राोल रूम पर फोन किया। पुलिस ने सुरेश को 151 तहत गिरफ्तार कर लिया। मौके पर बाद में निम्बाहेड़ा पुलिस उपअधीक्षक गोपाल सिंह राठौड़ भी पहुंचे। उन्होंने भी शिक्षक से पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया।

नशे में था शिक्षक
विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने पहुंचा शिक्षक सुरेश कुमावत खुद ही नशे की हालत में था। उसने विद्यालय समय में ही शराब पी रखी थी।बाद में पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया तो इस बात की पुष्टि हो गई।

प्रधानाध्यापक एपीओ
विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रहलाद जटिया अनुपस्थित मिलने एवं आए दिन विद्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने उसे भी एपीओ कर दिया है।

वापस बुलाया जाप्ता
पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से टाटरमाला के लिए अतिरिक्त जाप्ता रवाना किया गया। इसके अलावा शंभूपुरा, डूंगला, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी एवं कनेरा थानों से भी जाप्ते को रवाना होने के आदेश दिए लेकिन कुछ ही देर में मामला साफ होने पर पुलिस जाप्ता को वापस बुलाया गया।

टाटरमाला में विस्फोट जैसी कोई घटना नहीं हुई। वहां से सुरेश कुमावत नामक व्यक्ति ने गलत सूचना दे दी थी। उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुमावत के खिलाफ आईटी एक्ट में भी प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
प्रसन्न कुमार खमेसरा, पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ - 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें