शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

मंत्री शाहिद अली के आतंकियों से संबंध

पटना। नीतीश सरकार के मंत्री शाहिद अली खां पर संदिग्ध आतंकियों से संबंध होने के आरोप लगने के सूबे में सियासी कोहराम मच गया है। एसएसबी की इंटेलिजेंस यूनिट ने पुलिस मुख्ख्यालय को भेजी रिपोर्ट में कहा था कि इंडियन मुजाहिदीन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से ताल्लुक रखने वाले मोतिहारी के दो संदिग्धों से मंत्री के संबंध हैं। मंत्री शाहिद अली के आतंकियों से संबंध
इस बात का खुलासा एक समाचार चैनल ने जब किया, तो इसे लेकर पुलिस और सत्ताधारी महकमे में खामोशी छा गई। बाद में पुलिस मुख्ख्यालय ने इन आरोपों की पुष्टि नहीं की। एसएसबी ने जांच के लिए मोतिहारी अैर सीतामढ़ी एसपी को भी पत्र भेजा था। हालांकि दोनों जिलों के एसपी ने अपनी रिपोर्ट में इस आरोप को खारिज कर दिया है।

एडीजी रवीन्द्र कुमर ने बताया कि राज्य सरकार के मंत्री के संबंध संदिग्ध आतंकी और आईएसआई के एजेंट से होने के संबंध में एसएसबी द्वारा एसटीएफ को पिछले महीने जानकारी दी गई थी। पत्र में कहा गया था कि मोतिहारी निवासी जमील अख्तर और मंजूर साई के राज्य सरकार के मंत्री से संबंध हैं। सीतामढ़ी और मोतिहारी पुलिस से इसकी छानबीन कराई गई। दोनों जिलों के एसपी ने जमील अख्तर और मंजूर साई के आतंकी होने और मंत्री से उनके संबंधों की पुष्टि नहीं की है।


एडीजी के मुताबिक सीतामढ़ी एसपी ने 26 जनवरी को भेजी अपनी रिपोर्ट कहा कि जमील अख्तर आठ वर्षो से बैरगनिया में रहकर साईकिल की दुकान चलाता है। वहीं मोतिहारी एसपी ने जांच के बाद बताया कि मंजूर साई फुलवारी, ढाका में राज मिस्त्री का काम करता है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जमील अख्तर और मंजूर साई का न तो आतंकियों से न ही मंत्री से संबंध की बात पुष्टि हुई है।

एक और आप विधायक फंसे, महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक और विधायक फंस गए हैं। दिल्ली के कोंडली से विधायक मनोज कुमार पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। इससे पहले आप विधायक सोमनाथ भारती पर भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे। पुलिस का कहना है कि मनोज कुमार के मामले में जांच की जा रही है। अभी विधायक से किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की गई है।एक और आप विधायक फंसे, महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज
शनिवार दोपहर कोंडली क्षेत्र की एक महिला विधायक के दफ्तर पहुंची। जहां पर वह पानी की समस्या की शिकायत लेकर गई थी। लेकिन महिला का कहना है कि उसकी समस्या नहीं सुनी गई। जिसके बाद उसने विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ की और कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। दफ्तर में मौजूद फर्नीचर तोड़ दिया गया। बाद में महिला ने न्यू अशोक नगर पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज कराया। वहीं दूसरी ओर विधायक ने भी महिला के खिलाफ तोड़फोड़ और मारपीट का केस दर्ज कराया है। साथ ही विधायक ने महिला पर आरोप लगाया है कि वह बसपा की एजेंट है। साथ ही कहा कि हमले के पीछे बहुजन समाज पार्टी के पार्षद के कार्यकर्ता हैं।

विधायक ने कहा कि उसके दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ता को हमले में मामूली चोटें भी आई हैं। दफ्तर के कुछ कंप्यूटरों की भी नुक्सान पहुंचाया और हमलावर कई प्रोजेक्टर ले गए। कुमार ने बताया कि बसपा विधायक और उसके बीच इलाके में पानी की समस्या को लेकर कुछ विवाद था।

आप पार्टी पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 30-40 लोगों ने पार्टी के कौशांबी में स्थित दफ्तर पर हमला कर दिया था। आप नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर मुद्दे पर बयान का विरोध करते हुए यह हमला किया गया था। हिंदु रक्षक दल ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

100 पुलिसवालों पर रेप के आरोप, कैसे होगी दिल्ली सुरक्षित?

नई दिल्ली। रक्षक से भक्षक बनने का दिल्ली पुलिस से बेहतरीन उदाहरण कोई नहीं हो सकता। एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में 100 से अधिक पुलिसवालों पर रेप और महिलाओं से छेड़छाड़ के केस चल रहे हैं।100 पुलिसवालों पर रेप के आरोप, कैसे होगी दिल्ली सुरक्षित?
आरटीआई कार्यकर्ता राजहंस बंसल द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं कि दुष्कर्म जैसे आरोपों के बावजूद अधिकतर अभियुक्त पुलिसवालों को जमानत मिल गई है और वे अभी भी पुलिस की नौकरी कर रहे हैं। जब इन्हीं पुलिसवालों को किसी दुष्कर्म की जांच सौंपी जाएगी तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे कि निष्पक्ष जांच होगी या पीडित लड़की के साथ फिर से एक बार मानसिक, शारीरिक या भावनात्मक बलात्कार नहीं किया जाएगा।

आरटीआई के जवाब में यह भी सामने आया कि लगभग 70 पुलिसवाले रेप के आरोपी हैं जबकि बाकी पर छेड़छाड़ और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप है। दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक 2009 से 2013 के बीच में पुलिसकर्मियों द्वारा रेप की घटनाओं में बहुत तेज वृदि्ध हुई है।

घटना का दुखद पहलू यह है कि इतने आरोपों के बावजूद पिछले वर्ष सिर्फ दो पुलिसमैन को ही सस्पेंड कर अरेस्ट किया गया जबकि बाकी सभी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त कांस्टेबल अमित तोमर तथा गुरजिन्दर सिंह एक नार्थवेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपी हैं। इनमें से अमित तोमर को तीन नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी पाया गया है।

इन दोनों के अलावा दो सीनियर पुलिस ऑफिसर्स के खिलाफ भी पिछले वर्ष दुष्कर्म के आरोप दाखिल किए गए थे। घटनाक्रम को और दुखद बनाते हुए हाल ही में एक सब-इन्सपेक्टर पर एक 19 वर्षीय लड़की से रेप करने का आरोप लगा है। आरोपी सब-इन्सपेक्टर अभी फरार चल रहा है।

होटल मरुधरा पैलेस के अवैध निर्माण बाड़मेर कलेक्टर कर रहे है लोकायुक्त को गुमराह

होटल मरुधरा पैलेस के अवैध निर्माण का मामला 

बाड़मेर कलेक्टर कर रहे है लोकायुक्त को गुमराह 

सबलसिंह | ९८२९६६९९०१ 
बाड़मेर | शहर के ह्रदय स्थल एवं अतिव्यस्त अहिंसा सर्कल के समीप होटल मरुधरा के अवैध निर्माण के सम्बन्ध में लोकायुक्त सचिवालय, राजस्थान में विचाराधीन परिवाद के सन्दर्भ में जिला कलेक्टर बाड़मेर को दिनांक 15 जनवरी को व्यक्तिगत तलब किया था, लेकिन होटल मरुधरा के रसूखदार मालिक बाबूलाल को नाजायज़ फायदा एवं सरकारी खजाने को नुकसान पहुचाने कि नियत से स्वयं उपस्थिति से बचते हुवे अपने विशेष वाहक के साथ परिवाद के आरोपी नगर परिषद आयुक्त द्वारा की गई जाँच रिपोर्ट का हवाला देते हुवे अवैध होटल निर्माण मामले से अपना पल्ला झाडा, एवं उक्त रिपोर्ट को सही दर्शाते हुवे तथा पूर्व में उपखंड अधिकारी की जाँच को धत्ता बताते हुवे लोकायुक्त को गुमराह किया| क्या है मामला ? होटल मालिक बाबूलाल ने स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत भूमि का आवासीय पट्टा ले कर शहर की बेशकीमती ज़मीन हडपने की नियत से नगर पालिका अधिकारीयों से मिलीभगत कर आवासीय भूमि पर तीन मंजिला होटल निर्माण की अवैध अनुमति ले कर सात मंजिला होटल का निर्माण कर दिया| होटल निर्माण हेतु अनुमति प्राप्त करने के नक़्शे में अंडर ग्राउंड पार्किंग स्थल दर्शाया गया परन्तु पार्किंग स्थल पर दुकानों का निर्माण कराया गया| इस प्रकार अनुमति और नक़्शे के विपरीत किये गये अवैध निर्माण में समस्त कानूनों का खुलमखुला उलंघन किया गया, प्रशासन एवं अधिकारीयों के मूक दर्शक बने रहने के कारण आम आदमी द्वारा तत्कालीन जिला कलेक्टर को 2010 में शिकायत पेश की, उक्त प्रकरण को सतर्कता समिति में दर्ज कर उपखंड अधिकारी गुढामालानी को सोपी गई, लम्बी कशमकस के बाद अपनी जाँच रिपोर्ट सतर्कता समिति के सामने इस आशय कि पेश की, कि होटल का निर्माण अवैध हुआ है, होटल निर्माण स्थल का पट्टा प्राप्त करने हेतु दस्तावेजों में व्यापक काट-छाट कर कूट रचना के आधार पर स्टेट ग्रांट का पट्टा प्राप्त किया एवं इजाजत से दुगना निर्माण कार्य करवाया तथा पार्किंग की जगह दुकानों का व्यवसायिक निर्माण कर दिया| पुरे प्रकरण में नगर पालिका के अधिकारीयों की भूमिका अत्यंत संदेहास्पद दर्शाते हुवे, अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त क़ानूनी कार्यवाही के साथ मामले की विस्तृत जाँच करवाने के लिए अनुशंषा की थी| जिस पर जिला कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों के असहयोगात्मक रवैये के मद्देनज़र कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के आदेश दिए थे. जो कि आज तक दर्ज नही हो पाई और नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में उक्त प्रकरण का निस्तारण स्वयं आरोपियों द्वारा कर दिया गया| जिसकी आड़ में कलेक्टर द्वारा सतर्कता समिति से मामला ड्राप कर दिया गया, जिसके विरुद्ध में उपरोक्त परिवाद लोकायुक्त सचिवालय में पंहुचा| कैसे किया गुमराह ? जिले के सर्वोच्च अधिकारी को जब लोकायुक्त द्वारा व्यक्तिगत उपस्थिति के निर्देश गये तब आननफानन में आरोपी नगर परिषद आयुक्त की विस्तृत जाँच रिपोर्ट, जो कि पूर्व में उच्च अधिकारी द्वारा की गयी जाँच से इतफाक नही रखती है, उसे आधार मानते हुवे कार्यवाही के बजाय लीपापोती के उद्देश्य से प्रकरण में हुवे व्यापक भ्रष्टाचार को गोण करते हुवे, लोकायुक्त को गुमराह करते हुवे प्रेषित की. मामले का भौतिक सत्यापन यदि करवाया जाए तो आरोपी आयुक्त, नगर परिषद् कि रिपोर्ट की पोल खुल सकती है, साथ ही भ्रष्टचारियों के बचाव में उतरे ज़िले के सर्वोच्च अधिकारी भी नप सकते है|

शिव विधायक ने अकाल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया


शिव विधायक ने अकाल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया


बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शनिवार को जिले के अकाल प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लेने के साथ लोगों के अभाव अभियोग सुने। विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरों के दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान की मांग की। रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह ने लोगों को जल्द से जल्द नर्मदा नहर और लिफ्ट कनेाल का पानी पहुंचानें का भरोसा दिलाया। मानवेन्द्र ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे व्यक्तिगत रूप से दोनो योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे है और इनकी जल्द से जल्द क्रियान्विति के प्रयास कर रहे है।


सीमावर्ती पांधी का पार, भिण्डे का पार, पादरिया, कंटल का पार, बबुगुलेरिया और बुठिया आदि गांवों का दौरा करते हुए मानवेन्द्र ने कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गिरदावरी की रिपोर्ट मिलते ही प्रभावित गांवों को अकाल ग्रस्त घोषित कर दिया है। सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य भी शुरू कर दिए जाएगें। मानवेन्द्र ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि लोगो ने पूरे भरोसे के साथ भाजपा का साथ दिया है और जनता के भरोसे पर खरे उतरेगें। सिंह ने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, मूलभुत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी और चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के साथ ही इलाके के विकास के प्रयास भी किए जाएगे।

ईंधन कि कमी के चलते राज वेस्ट पॉवर प्लांट बंद


ईंधन कि कमी के चलते राज वेस्ट पॉवर प्लांट बंद


बाड़मेर जिंदल समूह कि लिग्नाइट आधारित विद्युत् उत्पादन राज वेस्ट पॉवर प्लांट कि सभी आठ इकाईयो ने उत्पादन बंद कर दिया हें। इकाईयां बंद होने का कारन ईंधन कि कमी बताई जा रही हें। विश्वस्त सूत्रानुसार लिग्नाइट आपूर्ति का अनुबंध समय समाप्त हो जेन के बाद इसे बढ़ाया नहीं जा रहा था जिसके चलते छह इकाईया दो सप्ताह पूर्व बंद कर दी गयी थी जबकि अंतिम दो इकाईयां भी अब बंद कर दी हें। कंपनी सूत्रो का कहना हें कि ईंधन का इंतज़ाम करने के पश्चात् सभी इकाईयां शुरू कि जायेगी।


--

सिवाना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को

सिवाना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को 

सिवाना| विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रविवार को जांगिड़ नवयुवक मंडल सिवाना के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय सुथार समाज भवन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में क्षेत्रभर से जांगिड़ समाज के छात्र-छात्राएं भाग लेगी। प्रतियोगिता प्रभारी जितेंद्र जांगिड़ ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्ग उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा|

शास्त्री नगर और नेहरू नगर में आधार कार्ड का शिविर रविवार को

शास्त्री नगर और नेहरू नगर में आधार कार्ड का शिविर रविवार को


ब्वाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर और नेहरू नगर स्वामियों कि गली क्षेत्र के वासिंदो कि सहूलियत के लिए रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के लिए एक दिवसीयय शिविर का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप के मगाराम माली ने बताया कि शास्त्री नगर में लोगो को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाकर उनके आधार कार्ड रविवार को कबूतरों के चौक और नेहरू नगर में भीम विद्या मंदिर स्कूक के पास के पास लगाये जाने वाले एक दिवसीय शिविर में बनाये जायेंगे। जिन्हे आधार कार्ड बनवाने हे वो मगाराम माली से 7791962276 पर संपर्क कर सकते हें

लापरवाह डाक्टर ने सांप के काटे मरीज को बताया ठीक,डेढ घण्टे बाद शुरू हुआ उपचार


लापरवाह डाक्टर ने सांप के काटे मरीज को बताया ठीक

विरोध करने पर परिजनों को अन्दर करने की दे डाली धमकी

करीब डेढ घण्टे बाद शुरू हुआ उपचार



बाड़मेर।

एक मरीज के लिए डाक्टर भगवान का रूप होता हैं । वहीं मरीज का विष्वास डाक्टर पर कायम रहे इसलिए डाक्टर पूरी र्इमानदारी के साथ उसका उपचार करते हैं। परन्तु शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजें एक व्यकित को जब सांप ने काट लिया और उसको उपचार के लिए उसके परिजन राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाये तो वहां पहले करीब एक घण्टा उस मरीज को इधर से उधर भेजा गया । इस दौरान न तो उसका उपचार किया गया और न ही उसकी कोर्इ सुध ली गर्इ। काफी देर बाद मात्र उसके ब्लड का सेम्पल लेकर जांच का कहकर उसे बिठायें रखा उसके बाद सेम्पल देखकर उसे डाक्टर महिपाल चौधरी ने सामान्य बता डाला और घर जाने का कह दिया। इस दौरान मरीज के परिजनों ने डाक्टर को कहा कि साहब इसको सांप ने काटा हैं तो यह सामान्य कैसे हो सकता हैं फिर भी डाक्टर साहब ने कहा कि यह बिल्कुल ठीक हैं तब मरीज के परिजनों ने डाक्टर पर विष्वास करते हुए घर जाने के लिए बाहर निकले ही थे कि इस दौरान राजकीय चिकित्सालय में काम कर रहे उसके परिचित ने मरीज की हालत देख पुन: ब्लड की जांच करवार्इ। इस दौरान रक्त का थक्का नहीं जमने के कारण मरीज को सांप का काटना और जहर का होना बताया तो स्टाफ ने इस मामले को लेकर डाक्टर से बात की तो डाक्टर ने टयूब टेस्ट को देखकर मरीज को गंभीर बताते हुए तुरन्त भर्ती करवाने की बात कही तो इस बात को लेकर मरीज के परिजनों ने डाक्टर को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि आपने तो उसे सामान्य बताकर घर जाने को कहा और अब इसे गंभीर बताकर भर्ती करने को कह रहे हैं तो पहले सही जांच क्यो नहीं की ? अगर हम मरीज को घर लेकर चले जाते तो कुछ अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता ? हम तो आप पर विष्वास करके घर जा रहे थे। वहीं यह बात सुनकर डाक्टर महिपाल चौधरी भड़क गये और मरीज के परिजनों को राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में अन्दर डालने की धमकी दे डाली अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा मरीज के परिजनों को ही गुनहगार बनाकर धमका डाला। इस दौरान वहां तैनात नर्सिगकर्मियों ने मामले को शांत करवाते हुए मरीज नरेष कुमार का तुरन्त उपचार करवाने के लिए भर्ती करवानें को कहा इस दौरान करीब डेढ घण्टे बाद मरीज नरेष का उपचार राजकीय चिकित्सालय में किया गया। जहां दूसरे दिन भी उसका उपचार राजकीय चिकित्सालय में चल रहा हैं। वहीं इस घटना की जानकारी राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमंत कुमार सिंघल को दी गर्इ तो उन्होंने भी खानापूर्ति करते हुए अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। वहीं राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिग स्टाफ ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह तो रोज का खेल हैं यहां पर न तो डाक्टर और न ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हैं । मरीजों का क्या हाल होता होगा यह तो भगवान ही जाने !

जाओ कर दो, कलक्टर को षिकायत

इस मामले को लेकर जब मरीज के परिजनों ने डाक्टर महिपाल चौधरी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि आपको पहले सही जांच करनी चाहिए वरना व्यकित मर जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ? इस पर डाक्टर साहब भड़क गये और उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो जाओं कलक्टर को षिकायत कर दो । मेरा कोर्इ कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ज्यादा किया तो आप सभी को राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में अन्दर टिका दूंगा।

डेढ घण्टे बाद हुआ उपचार

मरीज के भार्इ मनोज कुमार ने बताया कि उसके भार्इ को करीब 12 बजें राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया जहां उस पहले नोरमल बताकर बिठा रखा और बाद में उसे गंभीर बताकर नाटकीय ढंग से करीब डेढ घण्टे बाद डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया । इस दौरान उसके भार्इ की हालत गंभीर बनती गर्इ जो अभी तक चिकित्सालय में भर्ती हैं।

लापरवाही ले लेती जान

राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए मरीज नरेष को लाया गया परन्तु डाक्टर महिपाल चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते करीब डेढ घण्टे बाद उसका उपचार शुरू हुआ अगर मरीज के परिजन नहीं मिलते तो शायद डाक्टर की लापरवाही मरीज नरेष की जान ले लेती।

फिर भी खामोष हैं अधिकारी

राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के साथ बतमीजी और इनका उपचार नहीं होना यह तो आम बात हो गर्इ हैं कर्इ बार डाक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं वहीं शुक्रवार को डाक्टर महिपाल चौधरी की लापरवाही एक और मरीज की जान ले लेती। डाक्टर अपने कार्य के प्रति लापरवाह होने के बाजवूद भी चिकित्सा प्रषासन व जिला प्रषासन उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करने से दिनोदिन डाक्टरों के हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं और वे खुल्ले आम मरीजों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, फिर भी सब खामोष हैं।

इनका कहना

मेरे भार्इ नरेष को करीब 12 बजें सांप ने काट लिया था उसे राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया जहां डाक्टर महिपाल चौधरी ने बिना जांच किये उसे नोरमल बताकर घर ले जाने को कहा इस दौरान हमें हमारे परिचित मिल गये जिन्हें हमने पूरी बात बतार्इ तब उन्होंने पुन: जांच कर मरीज को गंभीर बताया तब जाकर डाक्टर ने उसे भर्ती करने को कहा। हमनें डाक्टर को डेढ घण्टे पहले भर्ती क्यों नही किया इस बात को लेकर कहा तो डाक्टर ने हमें अन्दर टिकाने की धमकी दे डाली। जब हमने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को सारी बात बतार्इ फिर भी डाक्टर के खिलाफ कोर्इ कार्यवाही नहीं हुर्इ। अगर थोड़ी और देर होती तो शायद मेरा भार्इ इस दुनिया में नहीं रहता। यह सब डाक्टर की लापरवाही का कारण होता।

मनोज कुमार मरीज का भार्इ

अभी उपचार चल रहा हैं

राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि अभी मरीज नरेष का उपचार चल रहा हैं उसकी ब्लड की जांच की गर्इ थी जिसमें सांप के काटने का जहर अभी भी हैं।

होगी जांच

राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमन्त कुमार सिंघल से इस सारे मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवार्इ जाएगी। अगर डाक्टर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हेमन्त कुमार सिंघल

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी

मिलकर बात करो

इस मामले को लेकर जब डाक्टर महिपाल चौधरी से बात की गर्इ तो उन्होंने कहा कि आप मेरे से मिलकर बात करो मैं फोन पर किसी चीज का जवाब नहीं दे सकता।

दोस्त को पेड़ से बांधा, गर्लफ्रेंड से गैंगरेप



रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरावगंज थाना क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल महादेव पानी में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ चार ग्रामीणों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


यह घटना जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर हुई। यहां बने पिकनिक स्थल महादेव पानी पर शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक किशोरी अपने दोस्त के साथ घूमने आई थी। इस दौरान आसपास के कुछ लोग किशोरी के दोस्त को पेड़ से बांधकर उसे जबरिया उठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

किशोरी ने भोपाल आने के बाद यहां के गोविंदपुरा थाने में बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर गोविंदपुरा पुलिस ने प्रकरण की डायरी रायसेन जिले के उमरावगंज थाने को भेज दिया था। उमरावगंज पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेन्द्र मालवीय के अनुसार घर पर पहुंचने के बाद छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद देर रात भोपाल के गोविन्दपुरा थाने में जीरो केस दर्ज कराया गया। वहां से शुक्रवार को इस मामले को रायसेन पुलिस को भेज दिया। उन्होंने बताया कि युगल समीपवर्ती भोपाल के रहने वाले हैं और पीडिता दसवीं कक्षा की छात्रा है।

स्पेन शासक की बेटी पर भ्रष्टाचार के आरोप

मेड्रिड। स्पेन के सम्राट किंग जुआन कार्लोस की बेटी क्रिस्टीना को शनिवार को कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में अदालत में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार क्रिस्टीना पर उनके पति इनाकी अरडांगरिन के व्यवसाय में गलत तरीके से किए गए सौदों में साथ देने का आरोप है।
हालांकि क्रिस्टीना और उनके पति ने इन आरोपों का खंडन किया है। जज जोस कास्त्रो ने दो साल तक इस मामले की जांच करने के बाद खुलासा किया कि क्रिस्टीना के पति तथा उनके व्यवसाय साझेदार ने एक चैरिटेबल संस्था के 81 लाख रूपयों का गबन किया था। क्रिस्टीना अपने पति द्वारा स्थापित की गई एक अन्य कंपनी आईजून की सदस्य थी।

इस कंपनी के बारे में लोगों ने कयास लगाए थे कि कंपनी का उपयोग जनता के पैसे का गलत रूप से इस्तेमाल करने के लिए किया जा रहा है। सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि क्रिस्टीना के खिलाफ कोई मामला नहीं चल रहा है, लेकिन जज ने जनता के रोष को देखते हुए उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

बाड़मेर निशुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर सोमवार को

निशुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर सोमवार को


बाड़मेर स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा श्री कृष्णा संस्था के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर और जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को मोहनजी का क्रेशर के पास किया जायेगा। शिविर प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि सोमवार को मोहनजी के क्रेशर के पास निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि शिविर में आस पास कि बस्तियों के निवासियो के स्वास्थ्य जांच कि जाकर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार कि कच्ची बस्ती विकास कि योजनाओ कि जानकारी दी जायगी।

बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत और ग्रामीणो ने लगाया सड़क जाम

बोलेरो की टक्कर से बालक की मौत और ग्रामीणो ने लगाया सड़क जाम
बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुड़ला गांव मे सड़क पार कर रहे बालक को बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गया और जोधपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। शनिवार को सिणधरी रोड पर सड़क पार करने के दोरान टक्कर मारने से बालक गभीर रूप से घायल हो गया और जिससे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। जोधपुर जाने के दोरान बालक ने दम तोड़ दिया। और टक्कर मार कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मोके पर उपस्थित लोगो ने बताया की घायल अवस्था मे बालक को आस पास के लोग राजकीय चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रैफर कर दिया। घायल बालक को परिजन जोधपुर ले जा रहे थे जिन्होने बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सिणधरी जाने वाले सड़क मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना की सुचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगो से समझाइस कर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार जितेद्रसिंह जाति राजपुत उम्र 12 वर्ष निवासी कुड़ला जो सड़क पार कर था सामने से आ रही बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और जोधपुर ले जाते वक्त बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने बोलेरो पिकअप को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

लड़की ने ऎसी जगह सर्जरी कराई कि दुनिया हैरान!

न्यूयॉर्क। इस बहुत ही खूबसूरत लड़की ने ऎसी जगह सर्जरी करवाई कि सुनने वाला हर शख्स दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाए।
लोग खूबसूरत दिखने के लिए आजकल सर्जरी करवाते हैं लेकिन मिस वेनेजुए की इस प्रतिभागी लड़की ने ऎसी जगह सर्जरी करवाई है कि अच्छे हिम्मतवाले नहीं करवा सकते।

अक्सर मॉडलिंग की दुनिया में जाने वाले लड़के लड़कियां आमतौर पर सर्जरी करवाते हैं साथ ही मोटापा कंट्रोल करने के लिए डाइटिंग जैसे कई सारे काम करते हैं। इतना ही नहीं यह लड़की अपने नाक तथा स्तनों में सर्जरी करवाकर उन्हें आकर्षक बनवा चुकी है।

लेकिन माया नावा नाम की इस लड़की ने कम खाने, सुन्दर और छरहरा बदन बनाए रखने के लिए अपनी जीभ पर प्लास्टि पैच की सर्जरी कराई है। ऎसा करने से यह ठोस या मोटा पदार्थ नहीं खा सकती। क्योंकि ऎसा करने पर इसें दर्द होगा और खाने से बच जाएगी।

अपनी इस अनोखी सर्जरी के बारे में माया नावा ने हाल ही में एक टीवी शो में खुलासा किया जिसके बारे में सुनने वाला हर शख्स हैरान रह गया।

राजस्थान में एक ठगी विस्फोट, पैसे लेकर कंपनी रफूचक्कर

झुंझुनूं। राजस्थान में पैसों को दुगुना करने का झांसा देकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। झुंझुनूं जिले में भविष्य क्र ेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ लाखों रूपए की ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। ये सोसायटी उदयपुर से संचालित की जाती है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक निवेशकों ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। राजस्थान में एक ठगी विस्फोट, पैसे लेकर कंपनी रफूचक्कर
निवेशकाें ने अपनी शिकायत में कंपनी पर उनका पैसा हड़पने का आरोप लगाया। कंपनी ने उन्हें साढ़े पांच साल में पैसे दुगुने करने की बात कही। साथ ही 30 प्रतिशत ब्याज का झांसा भी दिया। लेकिन कं पनी ने मेच्योरिटी पूरी होने के बाद भी पैसा और ब्याज नहीं लौटाया। इसके चलते निवेशक सोसायटी के झुंझुनंू कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पिछले सात दिनों से कार्यालय के ताले लगे हुए हैंं।

निवेशकों का कहना है कि सोसायटी के कर्मचारी पहले तो जल्द ही पैसे दिलाने की बात कहकर टालते रहे। इसके बाद ऑफिस बंद कर दिया। इसके बाद पीडित लोेग उदयपुर स्थित कार्यालय में भी गए। लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी।