शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

स्पेन शासक की बेटी पर भ्रष्टाचार के आरोप

मेड्रिड। स्पेन के सम्राट किंग जुआन कार्लोस की बेटी क्रिस्टीना को शनिवार को कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में अदालत में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार क्रिस्टीना पर उनके पति इनाकी अरडांगरिन के व्यवसाय में गलत तरीके से किए गए सौदों में साथ देने का आरोप है।
हालांकि क्रिस्टीना और उनके पति ने इन आरोपों का खंडन किया है। जज जोस कास्त्रो ने दो साल तक इस मामले की जांच करने के बाद खुलासा किया कि क्रिस्टीना के पति तथा उनके व्यवसाय साझेदार ने एक चैरिटेबल संस्था के 81 लाख रूपयों का गबन किया था। क्रिस्टीना अपने पति द्वारा स्थापित की गई एक अन्य कंपनी आईजून की सदस्य थी।

इस कंपनी के बारे में लोगों ने कयास लगाए थे कि कंपनी का उपयोग जनता के पैसे का गलत रूप से इस्तेमाल करने के लिए किया जा रहा है। सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि क्रिस्टीना के खिलाफ कोई मामला नहीं चल रहा है, लेकिन जज ने जनता के रोष को देखते हुए उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें