शिव विधायक ने अकाल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया
बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शनिवार को जिले के अकाल प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लेने के साथ लोगों के अभाव अभियोग सुने। विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरों के दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान की मांग की। रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह ने लोगों को जल्द से जल्द नर्मदा नहर और लिफ्ट कनेाल का पानी पहुंचानें का भरोसा दिलाया। मानवेन्द्र ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे व्यक्तिगत रूप से दोनो योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे है और इनकी जल्द से जल्द क्रियान्विति के प्रयास कर रहे है।
सीमावर्ती पांधी का पार, भिण्डे का पार, पादरिया, कंटल का पार, बबुगुलेरिया और बुठिया आदि गांवों का दौरा करते हुए मानवेन्द्र ने कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गिरदावरी की रिपोर्ट मिलते ही प्रभावित गांवों को अकाल ग्रस्त घोषित कर दिया है। सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य भी शुरू कर दिए जाएगें। मानवेन्द्र ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि लोगो ने पूरे भरोसे के साथ भाजपा का साथ दिया है और जनता के भरोसे पर खरे उतरेगें। सिंह ने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, मूलभुत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी और चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के साथ ही इलाके के विकास के प्रयास भी किए जाएगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें