शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

राजस्थान में एक ठगी विस्फोट, पैसे लेकर कंपनी रफूचक्कर

झुंझुनूं। राजस्थान में पैसों को दुगुना करने का झांसा देकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। झुंझुनूं जिले में भविष्य क्र ेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ लाखों रूपए की ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। ये सोसायटी उदयपुर से संचालित की जाती है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक निवेशकों ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। राजस्थान में एक ठगी विस्फोट, पैसे लेकर कंपनी रफूचक्कर
निवेशकाें ने अपनी शिकायत में कंपनी पर उनका पैसा हड़पने का आरोप लगाया। कंपनी ने उन्हें साढ़े पांच साल में पैसे दुगुने करने की बात कही। साथ ही 30 प्रतिशत ब्याज का झांसा भी दिया। लेकिन कं पनी ने मेच्योरिटी पूरी होने के बाद भी पैसा और ब्याज नहीं लौटाया। इसके चलते निवेशक सोसायटी के झुंझुनंू कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पिछले सात दिनों से कार्यालय के ताले लगे हुए हैंं।

निवेशकों का कहना है कि सोसायटी के कर्मचारी पहले तो जल्द ही पैसे दिलाने की बात कहकर टालते रहे। इसके बाद ऑफिस बंद कर दिया। इसके बाद पीडित लोेग उदयपुर स्थित कार्यालय में भी गए। लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें