शनिवार, 25 जनवरी 2014

बाड़मेर एक गांव, जहां लड़की के जन्‍म पर मनाई जाती है खुशियां - BARMER NEWS TRACK

बाड़मेर एक गांव, जहां लड़की के जन्‍म पर मनाई जाती है खुशियां - BARMER NEWS TRACK

एक गांव जिसमें मोदी बने "भगवान"

इलाहबाद। नरेंद्र मोदी को अब भगवान की तरह भी पूजा जाने लगा है।
हम यहां बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के एक गांव की, जहां मोदी को भगवान की तरह पूजा जा रहा है।

यूपी के भगवानपुर गांव के मोदी के एक प्रशंसक ने उनको स्वामी मोदी की उपाधी दी है।

मोदी के प्रशंसक बिजेंद्र नारायण मिश्रा गांव के एक मंदिर के पुजारी हैं।

जिस प्राचीन शिव मंदिर के मिश्रा पुजारी हैं उसी में इन्होंने भगवान शिव की मूर्ति के पास ही नरेंद्र मोदी की मूर्ति लगाई है।

उनका कहना है कि मोदी का मंदिर उनके प्रचार के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि मोदी के पीएम बनने की प्रार्थना के लिए बनाया गया है। इस मंदिर को गांव के लोग नमो-नमो मंदिर के नाम से पुकार रहे हैं।

मंदिर में मोदी के भक्त मोदी की पूजा के साथ ही मोदी चालीसा भी पढ़ते है। मोदी को भारत के प्रधानमंत्री बनाने के लिए मंदिर में एक अखंड ज्योति भी जलाई गई है। यह दीपक 125 दिनों तक लगातार जलता रहेगा।

मोदी भक्त बिजेंद्र नारायन मिश्रा के मुताबिक भले ही ऎसा करने से उन्हें लोगों की आलोचनाएं सुननी पड़ रही है हों लेकिन भविष्य में देश के लिए इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। मिश्रा का कहना है कि मोदी अकेले ऎसे शख्स है जो देश में स्थायित्व, सुरक्षा और खुशहाली ला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हर कोई देश के लिए कुछ न कुछ कर रहा है तो मैंने सोचा कि देश को मोदी जैसे नेता की जरूरत है तो हम उनके लिए ईश्वरीय शक्ति प्रदान करने का प्रयास क्यूं न करें। धीरे-धीर नमो-नमो मंदिर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसकी एक झलक देखने के लिए आस-पास के गांव के लोग आ रहे हैं।

खास बात ये है कि मिश्रा मोदी के जैसे ही कपड़े पहनते है और उनके जैसी ही दाढ़ी रखते हैं। मंदिर में मोदी की चार फुट की मूर्ति शिवलिंग के बगल में लगी हुई है। गांव वालों का ऎसा विश्वास है कि भगवान शिव मोदी को लंबी आयु देंगे। जिसके लिए गांव के लोग मोदी की लंबी आयु के लिए महामृत्यूंजय मंत्र का जाप भी करते हैं।

पुरूष वेश्या (जिगोलो) बनाने का झांसा दे ठगे लाखों

रायपुर। देश भर में जिगोलो (पुरूष वेश्या) का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इस तरह के मामलों में ठगी के शिकार हुए दर्जनों इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं प्रोफेशनल कोर्सेज में पढ़ाई करने वाले युवक जिगोलो बनने के नाम पर ठगे जा रहे हैं। पुरूष वेश्या (जिगोलो) बनाने का झांसा दे ठगे लाखों
सूत्रों के अनुसार कई लोगों ने जिगोलो बनाने के नाम पर युवकों को खुला आमंत्रण दिया। मस्ती और मोटी रकम की लालच में उन्होंने जिगोलो बनाने वाले कंपनियों के एकाउंट में पैसे जमा करा दिए।

एकाउंट में पैसा जाने के बाद संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि का मोबाइल बंद आता है। शर्म के मारे युवक इसकी शिकायत भी कहीं नहीं कर पाते हैं। नौम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर ठगी के शिकार युवकों ने पत्रिका को जिगोलो के गोरखधंधे की सनसनीखेज हकीकत के बारे में बताया। युवकों ने बताया कि देह व्यापार का धंधा करने वाली कंपनियां ऑनलाइन जिगोलों बनाने का झांसा दे रही हैं। इसके लिए युवकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। युवकों से 2 से 5 हजार रूपए तक का डिमांड ड्राफ्ट मंगाए जा रहे हैं।

शिकायत के बाद पत्रिका एक्सपोज ने कुछ वेबसाइटें खंगाली। इन साईट्स पर जिगोलो बनाने का क्राइटेरिया एवं शर्ते दी गई हैं। वेबसाइट इतने प्रोफेशनल तरीके से डेवलप की गई है कि इस पर फौरन यकीन हो जाता है। इनमें अलग से ज्वाइनिंग फॉर्म भी दिए गए हैं। ये फॉर्म अलग-अलग जिलों के नाम से होते हैं। इसमें दिल्ली और देश के अन्य बड़े महानगरों से लेकर दूर-दराज स्थित छोटे-छोटे कस्बों में जिगोलो बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है।

एक क्लिक में जिगोलो

हाईप्रोफाइल कॉलगल्र्स के धंधे के बाद अब कॉलब्वॉय (पुरूष वेश्या या जिगोलो) ने इंटरनेट पर अपनी पैठ जमा ली है। देहव्यापार चलाने वाली कंपनियां मोबाइल या फोन पर कॉल करने वाले युवकों को लुभाने के लिए भी कई हथकंडे अपनाती हैं। इतना ही नहीं, एक क्लिक पर जिगोलों बनाने के फंडे बताए जा रहे हैं।

मांगा जाता है पूरी बॉडी का ब्यौरा

जिगोलो की मेम्बरशिप लेने के लिए युवकों तो पूरा प्रोफाइल देना होता है। इसमें नाम, पता, योग्यता, पेशा के अलावा फैमिली डिटेल भी देनी होती है। उन्हें अपनी बॉडी का पूरा ब्यौरा देना होता है। बालों के रंग, आंखों का रंग व आकार, कद, काठी, रंग, भाषा ज्ञान के साथ ही वैवाहिक स्थिति और बच्चे तक का ब्यौरा देना होता है। जिगोलो बनाने के लिए अच्छी कद-काठी वाले युवकों को ही सदस्यता दी जाती है, क्योंकि कंपनियों के पास वैसे ही युवकों की डिमांड आती है। वहीं कंपनियां युवकों को फोटो भी मांगती हैं।

गजब का बॉस! लड़की को "कुर्सी" बनाकर बैठना है पसंद

मास्को। अब तक आपने बॉस द्वारा ऑफिस में की जाने वाली एक से बढ़कर एक हरकतों के बारे में सुना होगा, लेकिन इस अनोखे बॉस ने दुनिया सारे अजब-गजब बॉस को पीछे छोड़ दिया। इस बॉस कोलड़की को कुर्सी बनाकर बैठने का शौक है जो दुनिया के सामने आने पर उसें भारी पड़ गया।
दरअसल लड़की को कुर्सी बनाकर बैठने वाला ये बॉस ब्यूरो 24/7 की एडिटर इन चीर्फ डाशा झुकोवा है जो अब अपनी इस करनी के कारण लोगों से काफी मांगती नजर आ रही है।

कुछ समय पहले डाशा झुकोवा ने लड़की को कुर्सी बनाकर बैठने वाली यह तस्वीर पहले इंटरनेट पर डाली थी जिसके बाद विरोध होने पर अब उन्होने फिर से इसें इंस्टाग्राम पर डालते हुए संदेश लिखा है कि वो उन सभी से माफी मांगना चाहती हैं जो इस तस्वीर के प्रकाशन से आहत हुए हैं।

दरअसल डाशा झुकोवा जिस कुर्सी बनी अर्घनग्न लड़की के ऊपरबैठी हुई वो हकीकत में लड़की नहीं बल्कि हूबहू लड़की जैसी दिखने वाली कुर्सी है जो श्याम वर्ण की है। लेकिन उन्होने अब उन्होने कहा है कि उन्होंने इस तस्वीर को सिर्फ कलात्मक रचना के तौर पर देखा है

गजब! ये बतख देती है "सोने के अंडे"

बर्लिन। आपने मुर्गी द्वारा सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के बारे में अब तक कहानियों में ही सुना होगा, लेकिन अब हकीकत की एक अनोखी बतख के बारे में जो सोने के अंडे देने वाली कहानियों को सच करती हुई नजर आती है।
ये कोई मामूली बतख नहीं बल्कि सोने के अंडे देने वाली बतख है जो किसी अन्य बतख की तुलना में बहुत ही खास है। सोने के अंडे देने वाली यह बतख 69 वर्षीय बिल ओसबोर्न की है जिन्होने इसका नाम लूसी रखा हु आ है।

दअसल लूसी नाम की यह बतख इतने सारे अंडे देती है कि सुनने वाले को यकीन होना ही मुश्किल है। बताया गया है कि लूसी बतख अन्य बतख की तुलना में 10 गुना ज्यादा अंडे देती है।

इस अनोखी बतख के बारे में ओसबोर्न का कहना है कि यह पिछले तीन महीनो से हर दूसरे दिन अंडे दे रही है।

ओसबोर्न का कहना है कि उन्होने अपनी पूरी जिंदगी में लूसी के अलावा ऎसा पक्षी नहीं देखा जो इतने सारे अंडे देता हो।

उनका कहना है कि दो साल की यह बतख इतने अंडे दे रही है कि ओसबोर्न और उनकी बीवी अंडे जमा करने में ही वयस्त रहते हैं।

इस लड़की से शादी करो और 800 करोड़ ले जाओ!

हॉंगकॉंग। कुंवारों के लिए इससें बेहतर ऑफर शायद फिर कभी नहीं आने वाला है क्योंकि एक शख्स अपनी बेटी से शादी करने वाले आदमी को 78 मिलियन पाउंड यानि 800 करोड़ रूपए की राशि देने को तैयार है चाहे वो आदमी कोई भी और कहीं का भी हो।
अपनी बेटी से शादी करने वाले के लिए अरबों रूपए का ऑफर देने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि हांगकांग के मशहूर अरबपति सेसिल चाओ जे सुंग हैं जिनका प्रॉपर्टी व्यवसाय में काफी ऊंचा नाम है।

दरअसल सेसिल के एक गीगी नाम की एक बेटी है जो लेस्बियन है और वो किसी भी युवक शादी करने को तैयार नहीं है। अपनी बेटी के निर्णय दुखी सेसिल ने पहले भी उसें शादी करने को राजी करने वाले के लिए 400 क रोड़ रूपए ऑफर रखा था जब करीब 20000 युवक अपनी किस्मत आजमाने पहुंच थे लेकिन सब फेल हो गए।

लेकिन सेसिल ने अपनी बेटी से शादी करने वाले के लिए यह ऑफर राशि बढ़ाकर दोगुनी यानि 800 करोड़ रूपए कर दी है। जिससें उन्हें उम्मीद है कि कोई जरूर आएगा जो यह काम करेगा।

इससें पहले बता दें कि 33 वर्षीय लेस्बियन गीगा से शादी करने वाले के सामने एक चुनौति ये और है कि वह पिछले 9 सालोंसे अपनी लेस्बियन पार्टनर सीन ऑव के साथ रह रही है।।

देश के इस शहर में बिल्कुल मुफ्त हुआ इंटरनेट

बैंगलूरू। देश में पहली बार इस शहर में इंटरनेट एक्सेस अब बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है।
कर्नाटक सरकार ने राज्य के आईटी डिर्पाटमेंट के सहयोग से बैंगलूरू में "नम्मा वाई-फाई" सर्विस लांच की है। इस सेवा के लांच होने के साथ स्मार्टफोन, टेबलेट, नेटबुक, लैपटॉप और अन्य वाई-फाई एनएब्लड मोबाइल फोन पर फ्री इंटरनेट का मजा लिया जा सकेगा।

फिलहाल यह मुफ्त सेवा बंगलौर के एमजीरोड और ब्रिगेड रोड, शांतिनगर, यशवंतपुर बस अड्डे और शहर के पूर्वी इलाकों में काम ली जा सकेंगी।

512 केबीपीए की मिलेगी स्पीड
इन पांच चिन्हित इलाकों में यूजर्स को 512 केबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। हालांकि एक दिन में एक उपभोक्ता तीन घंटे अथवा 50 एमबी तक डेटा ही नेट यूज कर पाएंगें।

करना होगा रजिस्टर
आईटी डिर्पाटमेंट के मुताबिक वाई-फाई इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर को विभाग की आईओएन सर्विस से कॉनफिगर करना होगा। इसके बाद नेट यूज करने के लिए रजिस्टर करना होगा, जिससे एक यूजरनेम और पासवर्ड जारी होगा। इसी पासवर्ड को बारम्बार नेट यूज करने के लिए उपयोग करना होगा।

पांच और हॉटस्पॉट बनेंगे साल के अंत तक
आईटी विभाग के अनुसार फिलहाल यह सेवा पांच हॉटस्पॉट पर उपलब्ध होगी। इसके बाद शहर के पांच और हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएंगें। साल के अंत तक कुल 10 हॉटस्पॉट पर यूजर्स फ्री वाई-फाई का मजा ले सकेंगें।

ओम बन्ना के मंदिर के पास हादसा, तीन की मौत ,बाड़मेर में माइनिंग का काम करते थे

पाली। राजस्थान के पाली जिले में जीप और ट्रक की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रोहट थाना क्षेत्र में मुकनपुरा के पास हुआ। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में से एक की शिनाख्त नहीं हो पाई। ओम बन्ना के मंदिर के पास हादसा, तीन की मौत
पुलिस के अनुसार मुकनपुरा के पास जोधपुर की ओर जा रही एक जीप सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जीप सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की शिनाख्त सीकर निवासी सरदार पुत्र बिल्लाजी जाट और पप्पू के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक और दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। सभी जीप सवार बाड़मेर में माइनिंग का काम करते थे।

तीनों की अलग-अलग स्थानों पर मौत
हादसे के मृतकों में से सरदार की मौत जोधपुर में उपचार के लिए ले जाते समय हुई। जबकि पप्पू की मौत रोहट अस्पताल में हुई। एक अन्य मृतक का पाली के बांगड़ अस्पताल में दम टूट गया। घायलों का उपचार चल रहा है।

बाड़मेर एक गांव, जहां लड़की के जन्‍म पर मनाई जाती है खुशियां


एक गांव, जहां लड़की के जन्‍म पर मनाई जाती है खुशियां
बाड़मेर भारत पाकिस्तान कि सरहद पर बसा बाड़मेर जिले का एक गांव, जहां लड़की के जन्‍म पर मनाई जाती है खुशियां
बाड़मेर: पाकिस्‍तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी गांव खच्चरखडी की मुस्लिम बस्ती में लड़की के जन्म पर खुशियां मनाने की अनूठी परम्परा है। शिव तहसील के इस गांव में करीब चालीस परिवारों की मुस्लिम बस्ती है, जहां बेटी की पैदाइश पर खुशियां मनाई जाती हैं तथा खास तरह के नृत्य का आयोजन होता है। किसी भी घर में बेटी के जन्म पर गांव भर में गुड़ बांटा जाता है और सामुहिक भोजन की अनूठी परम्परा का निर्वाह किया जाता है। इस सीमावर्ती जिले के कई गांवों में भ्रूण हत्या की कुप्रथा की वजह से जहां सदियों से बारातें नहीं आईं, वहीं खच्चरखडी की लड़कियों के लिए अच्छे परिवारों से रिश्तों की कोई कमी नहीं रहती है। अच्छे नाक-नक्श वाली इस गांव की खूबसूरत लडकियां और महिलाएं कांच कशीदाकारी में सिद्धहस्त होती हैं। हस्तशिल्प की इस कला से उन्हें खूब काम मिलता है। इससे घर चलाने लायक पैसा आ जाता है। हस्तशिल्प कला में अग्रणी इस गांव की लडकियों के रिश्ते आसानी से होने और साथ ही, ससुराल पक्ष द्वारा शादी-विवाह का खर्चा देने की परम्परा के चलते भी यहां बेटियों का जन्म खुशियों का सबब बना हुआ है। इसी गांव के खुदा बख्‍श बताते हैं, ‘सगाई से लेकर निकाह तक सारा खर्चा लड़के वालों की तरफ से होता है। निकाह के कपड़े, आभूषण, भोजन आदि का खर्चा लड़के वाले ही उठाते हैं। यहां तक की मेहर की राशि भी लड़के वाले अदा करते हैं। लड़की जितनी अधिक सुन्दर और गुणवान होगी, निकाह के वक्त उतनी ही अधिक राशि मिलती है।’ गांव की बुजुर्ग महिला सखी बाई ने बताया कि गांव की लडकियों के रिश्‍ते की मांग अच्छे परिवारों में लगातार बनी हुई है। भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले सिन्ध से (वर्तमान में पाकिस्‍तान का एक प्रांत) इस गांव की लडकियों के रिश्ते बहुत आते थे। इस गांव की लड़कियां गजब की खुबसूरत, घरेलू कामकाज में निपुण और गुणी होती हैं। बहरहाल, भारत-पाक सरहद पर बसे खच्चरखडी गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय की जरूरत गांव के लोगों को महसूस हो रही हैं।ताकि बेटियों को पढ़ाई सही तरीके से चल सके।राज्य सरकार ने इस गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने के लिए जिला प्रशासन बाड़मेर से रिपोर्ट मांगी थी। मगर रिपोर्ट ठन्डे बस्ते में जेन से गांव कि बेतिया उच्च शिक्षा से आज भी वंचित हें।

शौचालय नहीं होने से बढ़े बलात्कार- ममता शर्मा

जोधपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा का मानना है कि कई घरों में शौचालय नहीं होने से बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बलात्कार के जो केस बढ़े हैं, इसके पीछे यह कारण प्रमुख है। राजस्थान में अब महिला मुख्यमंत्री है इसलिए उन्हें हर घर में शौचालय निर्माण का अभियान चलाना चाहिए।

यहां शुक्रवार को पत्रिका के साथ बातचीत में उन्होंने माना कि कई विभाग अभी तक महिलाओं के मुद्दे को लेकर संवेदनशील नहीं है। हालत यह है कि गत बजट में निर्भया फंड के लिए सरकार ने राशि तो स्वीकृत कर दी, लेकिन दी अभी तक नहीं। दामिनी प्रकरण के बाद भी महिला उत्पीड़न व हिंसा रोकने के लिए बने कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। इस बारे में प्रधानमंत्री को भी आयोग ने पत्र भेजा है।

सोमनाथ पर आयोग लेगा एक्शन
शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। कानून मंत्री को यह अधिकार नहीं है कि वे कानून हाथ में लें। उन्हें आयोग ने नोटिस जारी कर शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक सुनवाई के लिए बुलाया था। अब उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हेल्पलाइन से कुछ नहीं होगा
शर्मा ने कहा कि महिला हिंसा व उत्पीड़न रोकने के लिए हेल्पलाइन तो शुरू की गई है, लेकिन विडम्बना यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं इनसे अनजान हैं। शहरी क्षेत्र में महिलाएं खुद अपने अत्याचार बता रही है तो केन्द्र व राज्य सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आसाराम के प्रकरण में भी पीडिता सामने आई लेकिन राज्य सरकार ने कार्रवाई करने में काफी देर कर दी। हालांकि अब आयोग ने एक वॉलेट बुक प्रकाशित की है, जिसमें हेल्पलाइन नंबर भी होंगे। इसे पांच भाषाओं में निकाला है। जहां-जहां जिस भाषा की जरूरत होती है, आयोग छपवाकर भेजता है। जोधपुर में भी बालिकाओं को शीघ्र यह बुकलेट भेजी जाएगी।

पर्यटन पर भी होगा असर
जोधपुर समेत कई शहरों में महिला पर्यटकों से बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन पर गलत असर पड़ेगा। पुलिस व प्रशासन को अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए।

डकैत की साथी अनुराग पहुंची जेल

डीडवाना। डीडवाना पुलिस की ओर से गुरूवार को पकड़े गए युवक-युवती को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने युवती को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। जबकि युवक को 15 हजार की जमानत पर रिहा किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि सीकर निवासी युवती अनुराग चौधरी व धौलपुर के नायला निवासी अजीत ठाकुर को पुलिस ने गुरूवार गिरफ्तार किया। युवती शहर में स्कॉर्पियो कार चला रही थी।
संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसकी कार रूकवाई और पूछताछ की, जिसका कार में सवार दोनों युवक-युवती सही ढंग से जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाश के दौरान कार में डेढ पेटी अंग्रेजी शराब व अजीत ठाकुर के पास चार जिंदा कारतूस व युवती के पास लोडेड रिवॉल्वर मिली।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार युवती अनुराग सीकर में शेयर का कारोबार करती थी। लेकिन काम में घाटा लगने व लेनदारों द्वारा तकाजा करने पर वह शिवदत्त ठाकुर के सम्पर्क में आई। इसी दौरान उसका पति भी उसका साथ छोड़ गया। करीब डेढ माह पूर्व चम्बल के नामी डकैत शिवदत्त ठाकुर ने सुजानगढ़ के व्यवसायी बद्रीनारायण मोदी के अपहरण व लूट की साजिश रची। घटना वाले दिन युवती व्यवसायी की गाड़ी में ही थी।

इसी दौरान अपहरण के प्रयास में नेछवा थानान्तर्गत शिवदत्त ठाकुर की गाड़ी पलट जाने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस को व्यवसायी की गाड़ी के पास युवती का मोबाइल मिला था। व्यवसायी ने लूट के प्रयास के मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस से पूछताछ में युवती ने बताया कि इस मामले में वांछित होने के कारण ही वह छिपती फिर रही थी। जबकि युवक अजीत, शिवदत्त ठाकुर का नजदीकी परिचित होने से शिवदत्त की दुर्घटना की हकीकत जानने का प्रयास कर रहा था।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

लो अब पीएचडी स्कॉलर का यौन शोषण

हिसार। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा में एक पीएचडी स्कॉलर के यौन शोषण का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग की पीएचडी स्कॉलर ने अपने ही विभाग के पूर्व एचओडी एंव एसोसिएट प्रोफेसर पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीडित की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
आरोपों की सच्चाई कस पता लगाने के लिए गत सोमवार को ही रजिस्ट्रेशन एंड स्कॉलरशिप ब्रांच को भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वही एसोसिएट प्रोफेसर का कहना है कि आरोप झूठे, बेबुनियाद और स्कॉलर के पति की ओर से शिकायत वापस लेने का पा उनके पास आया है लेकिन वह यह नहीं बता पाए कि पीडित ने शिकायत वापस क्यों नहीं ली?

पीएचडी स्कॉलर ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व कार्यालय को लिखित शिकायत में बताया कि वह विभाग में पीएचडी कर रही है लेकिन एसोसिएट प्रोफेसर उन्हें एक्सटेंशन नहीं दे रहे। उनका थीसिस का वर्क पूरा हो गया है। कई बार उसे यौन प्रताड़ना दी जा चुक ी हैं। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ मामले की जांच की गुहार विश्वविद्यालय प्रशासन से की है।

बालोतरा पूर्व विधायक ने रजिस्ट्री से रोक हटाने कि मांग की

बालोतरा पूर्व विधायक ने रजिस्ट्री से रोक हटाने कि मांग की 

बालोतरा उपखंड के पचपदरा तहशील मुख्यालय पर पंजीयन कार्यो पर रोक हटाने कि मांग को लेकर धरना आज भी जरी रहा !पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत भी धरने के समर्थन वहा पहुचे पहुचे ! धरनार्थियों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा !वाही लोगो ने कल विधानसभा में रिफाइनरी को लेकर राज्य पाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए विरोध जताया !पूर्व विधायक ने रिफाइनरी को लेकर सरकार कि मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिफाइनरी में अगर छेड़छाड़ कि गयी तो स्थानीय जनता बर्दाश्त नहीं करेगी !समीक्षा के नाम पर सरकार रिफाइनरी को ठन्डे बस्ते में डालना चाहती हे !अगर रिफाईनरी जायेगी तो लोगो कि लाशो के ऊपर से जायेगी !उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगते हुए कहा कि एक महीने के भीतर बालोतरा में बजरी ,रजिस्ट्री ,कॉलेज आदि को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए लेकिन स्थानीय विधायक उनकी पैरवी करने कि बजाय चुप्पी साढ़े बैठे हे !

पेट्रोल नहीं "शराब" से चलती है ये कार!

नई दिल्ली। अब तक तो आपने कारों को डीजल, पेट्रोल, गैस या फिर बैटरी से चलते हुए ही देखा और सुना होगा, लेकिन कभी ये भी सुना कि कोई कार इन सबकी बजाए सिर्फ शराब से चलती है। लेकिन यह सच है।
इस दुनिया में एक ऎसी कार भी बना ली गई है जिसमें इंधन के रूप में शराब काम में लिया जाता है। और ये कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लोटस की है।

शराब से चलने वाली इस कार को अमरीका के वैज्ञानिकों ने बनाया है तथा लोटस एक्साइज 270ई ट्राई फ्यूल नाम दिया है।

इतना ही नहीं बल्कि शराब से चलने वाली इस लोटस एक्साइज 270ई ट्राई फ्यूल कार को दुनिया सामने लाने के लिए पहली बार इको-रैली में भी प्रदर्शित किया गया।

हालांकी शराब से चलने वाली इस कार को अभी बाजार में नहीं उतारा गया है लेकिन लॉन्च होने के बाद इसें फेज मेनर के तहत उपलब्ध कराया जा सकता है।

बाडमेर उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय समारोह में 30 जने सम्मानित होंगे


बाडमेर उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय समारोह में 30 जने सम्मानित होंगे

बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 जनों को जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह द्वारा प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के बीमा सहायक गणपतलाल मेवाडा, पंचायत समिति सिणधरी के एमआर्इएस मैनेजर जितेन्द्र चौधरी, सोखरू निवासी अजय कुमार पुत्र दलाराम जाट, भू अभिलेख निरीक्षक दूदवा शैतानसिंह, बालोतरा निवासी हनुमानाराम पुत्र गिरधारीराम जाट, छात्रा अणसी पुत्री रावताराम, मालियों की ढाणी (कुडला) निवासी गणपतराम पुत्र आर्इदानराम, राउप्रावि मरटालागाला (बाडमेर) की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी समदुकंवर पुत्री सवार्इसिंह, राउप्रावि डूंगेरों का तला पं.सं. बाडमेर की कक्षा 7 की छात्रा कुमारी ललिता पुत्री जैसाराम धायल, सर्किट हाउस बाडमेर के मशालची दौलतराज, ज्योति विधा पीठ उण्डखा की कक्षा 11 वीं के छात्र महीपालसिंह, ज्योति विधा पीठ उण्डखा की कक्षा 11 के छात्र मोहम्मद अली, राबाउमावि चौहटन की कक्षा 11वीं छात्रा कु. देवी सेंवर, राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर के व्या0 शाशि गोपालसिंह राठौड, तहसील कार्यालय चौहटन के कनिष्ट लिपिक गोविन्द सोलंकी, जिला कार्यालय बाडमेर के राजस्व सहायक शंकरलाल दर्इया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, बालोतरा निवासी सुश्री पूजा वैष्णव पुत्री सुनीलदत्त वैष्णव, परिवहन उप निरीक्षक बालोतरा मेघराज, झांफली कला निवासी बाल कलाकार फिरोज खां पुत्र गफूर खां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणीगांव के चिकित्सा अधिकारी डा. थानसिंह, तहसील कार्यालय बाडमेर के कनिष्ट लिपिक संजय मेहता, रा.ना.चि. बालोतरा के मेल नर्स हुकमसिंह, आर्इटीआर्इ बाडमेर के कार्यशाला परिचायक बाबूलाल, आर्इसीडीएस बाडमेर के वरिष्ठ लिपिक देवदत्त शर्मा, सानिवि बाडमेर के सहायक अभियन्ता छगनलाल खत्री, उप कोषाधिकारी चौहटन के सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी, जन स्वा. अभि. विभाग बाडमेर के अधीक्षण अभियन्ता ओ.पी. व्यास को प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

-0-