शनिवार, 25 जनवरी 2014

गजब! ये बतख देती है "सोने के अंडे"

बर्लिन। आपने मुर्गी द्वारा सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के बारे में अब तक कहानियों में ही सुना होगा, लेकिन अब हकीकत की एक अनोखी बतख के बारे में जो सोने के अंडे देने वाली कहानियों को सच करती हुई नजर आती है।
ये कोई मामूली बतख नहीं बल्कि सोने के अंडे देने वाली बतख है जो किसी अन्य बतख की तुलना में बहुत ही खास है। सोने के अंडे देने वाली यह बतख 69 वर्षीय बिल ओसबोर्न की है जिन्होने इसका नाम लूसी रखा हु आ है।

दअसल लूसी नाम की यह बतख इतने सारे अंडे देती है कि सुनने वाले को यकीन होना ही मुश्किल है। बताया गया है कि लूसी बतख अन्य बतख की तुलना में 10 गुना ज्यादा अंडे देती है।

इस अनोखी बतख के बारे में ओसबोर्न का कहना है कि यह पिछले तीन महीनो से हर दूसरे दिन अंडे दे रही है।

ओसबोर्न का कहना है कि उन्होने अपनी पूरी जिंदगी में लूसी के अलावा ऎसा पक्षी नहीं देखा जो इतने सारे अंडे देता हो।

उनका कहना है कि दो साल की यह बतख इतने अंडे दे रही है कि ओसबोर्न और उनकी बीवी अंडे जमा करने में ही वयस्त रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें