बैंगलूरू। देश में पहली बार इस शहर में इंटरनेट एक्सेस अब बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है।
कर्नाटक सरकार ने राज्य के आईटी डिर्पाटमेंट के सहयोग से बैंगलूरू में "नम्मा वाई-फाई" सर्विस लांच की है। इस सेवा के लांच होने के साथ स्मार्टफोन, टेबलेट, नेटबुक, लैपटॉप और अन्य वाई-फाई एनएब्लड मोबाइल फोन पर फ्री इंटरनेट का मजा लिया जा सकेगा।
फिलहाल यह मुफ्त सेवा बंगलौर के एमजीरोड और ब्रिगेड रोड, शांतिनगर, यशवंतपुर बस अड्डे और शहर के पूर्वी इलाकों में काम ली जा सकेंगी।
512 केबीपीए की मिलेगी स्पीड
इन पांच चिन्हित इलाकों में यूजर्स को 512 केबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। हालांकि एक दिन में एक उपभोक्ता तीन घंटे अथवा 50 एमबी तक डेटा ही नेट यूज कर पाएंगें।
करना होगा रजिस्टर
आईटी डिर्पाटमेंट के मुताबिक वाई-फाई इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर को विभाग की आईओएन सर्विस से कॉनफिगर करना होगा। इसके बाद नेट यूज करने के लिए रजिस्टर करना होगा, जिससे एक यूजरनेम और पासवर्ड जारी होगा। इसी पासवर्ड को बारम्बार नेट यूज करने के लिए उपयोग करना होगा।
पांच और हॉटस्पॉट बनेंगे साल के अंत तक
आईटी विभाग के अनुसार फिलहाल यह सेवा पांच हॉटस्पॉट पर उपलब्ध होगी। इसके बाद शहर के पांच और हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएंगें। साल के अंत तक कुल 10 हॉटस्पॉट पर यूजर्स फ्री वाई-फाई का मजा ले सकेंगें।
कर्नाटक सरकार ने राज्य के आईटी डिर्पाटमेंट के सहयोग से बैंगलूरू में "नम्मा वाई-फाई" सर्विस लांच की है। इस सेवा के लांच होने के साथ स्मार्टफोन, टेबलेट, नेटबुक, लैपटॉप और अन्य वाई-फाई एनएब्लड मोबाइल फोन पर फ्री इंटरनेट का मजा लिया जा सकेगा।
फिलहाल यह मुफ्त सेवा बंगलौर के एमजीरोड और ब्रिगेड रोड, शांतिनगर, यशवंतपुर बस अड्डे और शहर के पूर्वी इलाकों में काम ली जा सकेंगी।
512 केबीपीए की मिलेगी स्पीड
इन पांच चिन्हित इलाकों में यूजर्स को 512 केबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। हालांकि एक दिन में एक उपभोक्ता तीन घंटे अथवा 50 एमबी तक डेटा ही नेट यूज कर पाएंगें।
करना होगा रजिस्टर
आईटी डिर्पाटमेंट के मुताबिक वाई-फाई इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर को विभाग की आईओएन सर्विस से कॉनफिगर करना होगा। इसके बाद नेट यूज करने के लिए रजिस्टर करना होगा, जिससे एक यूजरनेम और पासवर्ड जारी होगा। इसी पासवर्ड को बारम्बार नेट यूज करने के लिए उपयोग करना होगा।
पांच और हॉटस्पॉट बनेंगे साल के अंत तक
आईटी विभाग के अनुसार फिलहाल यह सेवा पांच हॉटस्पॉट पर उपलब्ध होगी। इसके बाद शहर के पांच और हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएंगें। साल के अंत तक कुल 10 हॉटस्पॉट पर यूजर्स फ्री वाई-फाई का मजा ले सकेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें