बाडमेर उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय समारोह में 30 जने सम्मानित होंगे
बाडमेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 जनों को जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह द्वारा प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के बीमा सहायक गणपतलाल मेवाडा, पंचायत समिति सिणधरी के एमआर्इएस मैनेजर जितेन्द्र चौधरी, सोखरू निवासी अजय कुमार पुत्र दलाराम जाट, भू अभिलेख निरीक्षक दूदवा शैतानसिंह, बालोतरा निवासी हनुमानाराम पुत्र गिरधारीराम जाट, छात्रा अणसी पुत्री रावताराम, मालियों की ढाणी (कुडला) निवासी गणपतराम पुत्र आर्इदानराम, राउप्रावि मरटालागाला (बाडमेर) की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी समदुकंवर पुत्री सवार्इसिंह, राउप्रावि डूंगेरों का तला पं.सं. बाडमेर की कक्षा 7 की छात्रा कुमारी ललिता पुत्री जैसाराम धायल, सर्किट हाउस बाडमेर के मशालची दौलतराज, ज्योति विधा पीठ उण्डखा की कक्षा 11 वीं के छात्र महीपालसिंह, ज्योति विधा पीठ उण्डखा की कक्षा 11 के छात्र मोहम्मद अली, राबाउमावि चौहटन की कक्षा 11वीं छात्रा कु. देवी सेंवर, राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर के व्या0 शाशि गोपालसिंह राठौड, तहसील कार्यालय चौहटन के कनिष्ट लिपिक गोविन्द सोलंकी, जिला कार्यालय बाडमेर के राजस्व सहायक शंकरलाल दर्इया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, बालोतरा निवासी सुश्री पूजा वैष्णव पुत्री सुनीलदत्त वैष्णव, परिवहन उप निरीक्षक बालोतरा मेघराज, झांफली कला निवासी बाल कलाकार फिरोज खां पुत्र गफूर खां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणीगांव के चिकित्सा अधिकारी डा. थानसिंह, तहसील कार्यालय बाडमेर के कनिष्ट लिपिक संजय मेहता, रा.ना.चि. बालोतरा के मेल नर्स हुकमसिंह, आर्इटीआर्इ बाडमेर के कार्यशाला परिचायक बाबूलाल, आर्इसीडीएस बाडमेर के वरिष्ठ लिपिक देवदत्त शर्मा, सानिवि बाडमेर के सहायक अभियन्ता छगनलाल खत्री, उप कोषाधिकारी चौहटन के सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी, जन स्वा. अभि. विभाग बाडमेर के अधीक्षण अभियन्ता ओ.पी. व्यास को प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें