शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

लो अब पीएचडी स्कॉलर का यौन शोषण

हिसार। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा में एक पीएचडी स्कॉलर के यौन शोषण का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग की पीएचडी स्कॉलर ने अपने ही विभाग के पूर्व एचओडी एंव एसोसिएट प्रोफेसर पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीडित की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
आरोपों की सच्चाई कस पता लगाने के लिए गत सोमवार को ही रजिस्ट्रेशन एंड स्कॉलरशिप ब्रांच को भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वही एसोसिएट प्रोफेसर का कहना है कि आरोप झूठे, बेबुनियाद और स्कॉलर के पति की ओर से शिकायत वापस लेने का पा उनके पास आया है लेकिन वह यह नहीं बता पाए कि पीडित ने शिकायत वापस क्यों नहीं ली?

पीएचडी स्कॉलर ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व कार्यालय को लिखित शिकायत में बताया कि वह विभाग में पीएचडी कर रही है लेकिन एसोसिएट प्रोफेसर उन्हें एक्सटेंशन नहीं दे रहे। उनका थीसिस का वर्क पूरा हो गया है। कई बार उसे यौन प्रताड़ना दी जा चुक ी हैं। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ मामले की जांच की गुहार विश्वविद्यालय प्रशासन से की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें