नई दिल्ली। अब तक तो आपने कारों को डीजल, पेट्रोल, गैस या फिर बैटरी से चलते हुए ही देखा और सुना होगा, लेकिन कभी ये भी सुना कि कोई कार इन सबकी बजाए सिर्फ शराब से चलती है। लेकिन यह सच है।
इस दुनिया में एक ऎसी कार भी बना ली गई है जिसमें इंधन के रूप में शराब काम में लिया जाता है। और ये कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लोटस की है।
शराब से चलने वाली इस कार को अमरीका के वैज्ञानिकों ने बनाया है तथा लोटस एक्साइज 270ई ट्राई फ्यूल नाम दिया है।
इतना ही नहीं बल्कि शराब से चलने वाली इस लोटस एक्साइज 270ई ट्राई फ्यूल कार को दुनिया सामने लाने के लिए पहली बार इको-रैली में भी प्रदर्शित किया गया।
हालांकी शराब से चलने वाली इस कार को अभी बाजार में नहीं उतारा गया है लेकिन लॉन्च होने के बाद इसें फेज मेनर के तहत उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस दुनिया में एक ऎसी कार भी बना ली गई है जिसमें इंधन के रूप में शराब काम में लिया जाता है। और ये कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लोटस की है।
शराब से चलने वाली इस कार को अमरीका के वैज्ञानिकों ने बनाया है तथा लोटस एक्साइज 270ई ट्राई फ्यूल नाम दिया है।
इतना ही नहीं बल्कि शराब से चलने वाली इस लोटस एक्साइज 270ई ट्राई फ्यूल कार को दुनिया सामने लाने के लिए पहली बार इको-रैली में भी प्रदर्शित किया गया।
हालांकी शराब से चलने वाली इस कार को अभी बाजार में नहीं उतारा गया है लेकिन लॉन्च होने के बाद इसें फेज मेनर के तहत उपलब्ध कराया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें