शनिवार, 25 जनवरी 2014

डकैत की साथी अनुराग पहुंची जेल

डीडवाना। डीडवाना पुलिस की ओर से गुरूवार को पकड़े गए युवक-युवती को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने युवती को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। जबकि युवक को 15 हजार की जमानत पर रिहा किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि सीकर निवासी युवती अनुराग चौधरी व धौलपुर के नायला निवासी अजीत ठाकुर को पुलिस ने गुरूवार गिरफ्तार किया। युवती शहर में स्कॉर्पियो कार चला रही थी।
संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसकी कार रूकवाई और पूछताछ की, जिसका कार में सवार दोनों युवक-युवती सही ढंग से जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाश के दौरान कार में डेढ पेटी अंग्रेजी शराब व अजीत ठाकुर के पास चार जिंदा कारतूस व युवती के पास लोडेड रिवॉल्वर मिली।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार युवती अनुराग सीकर में शेयर का कारोबार करती थी। लेकिन काम में घाटा लगने व लेनदारों द्वारा तकाजा करने पर वह शिवदत्त ठाकुर के सम्पर्क में आई। इसी दौरान उसका पति भी उसका साथ छोड़ गया। करीब डेढ माह पूर्व चम्बल के नामी डकैत शिवदत्त ठाकुर ने सुजानगढ़ के व्यवसायी बद्रीनारायण मोदी के अपहरण व लूट की साजिश रची। घटना वाले दिन युवती व्यवसायी की गाड़ी में ही थी।

इसी दौरान अपहरण के प्रयास में नेछवा थानान्तर्गत शिवदत्त ठाकुर की गाड़ी पलट जाने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस को व्यवसायी की गाड़ी के पास युवती का मोबाइल मिला था। व्यवसायी ने लूट के प्रयास के मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस से पूछताछ में युवती ने बताया कि इस मामले में वांछित होने के कारण ही वह छिपती फिर रही थी। जबकि युवक अजीत, शिवदत्त ठाकुर का नजदीकी परिचित होने से शिवदत्त की दुर्घटना की हकीकत जानने का प्रयास कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें