जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मरू महोत्सव २०१४ की तैयारी एवं अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में आयोजित द्वितीय बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण, आई लव जैसलमेर के संरक्षक मानवेन्द्रसिंह शेखावत क साथ ही अन्य होटल व्यवसाई एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पंड्या को निर्देश दिए कि वें सभी विभागों एवं प्रायोजको का सहयोग लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करें। बैठक में मरू महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली मरूश्री, मिस मूमल, साफा बांध प्रतियोगिता, मूमल-महेन्द्रा, मुछ प्रतियोगिता, केमल डेकोरेशन, शान-ए-मरूधरा, रस्सा-कस्सी, मटका रेस, केमल रेस के विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए प्रायोजक आगे आए एवं अपनी ओर से सहयोग देने का जिला प्रशासन को पूरा विश्वास दिलाया एवं अपनी सहमति दी।
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए होटल सूर्यगढ, आरडीएच, ट्रायो, के.के ट्रेवल्स, गाईड ऐसोसिएशन, आई लव जैसलमेर, आरएसएमएम, ने अपनी सहमति जताई एवं सहयोग देने की बात कही। बैठक के दौरान मरू महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर मीना को वायु सेना के अधिकारी ने बताया कि इस बार एयर फोर्स द्वारा मरू महोत्सव के दूसरे दिन १३ फरवरी को एयर वारियर ड्रील, आकाशगंगा पेराड्रोप, एयर वारियर सिंम्फनी आरकेस्टरा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर ने इसके लिए वायु सेना के प्रति आभार जताया एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियो को उनके उचित स्थान पर बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पेयजल, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्यटन विभाग की मांग के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय पर जुटाएं। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए की वे मरू महोत्सव के आयोजन को देखते हुए अभी से ही स्वर्ण नगरी को एकदम क्लीन बना दे।
बैठक में आई लव जैसलमेर के संरक्षक मानवेन्द्र सिंह ने मरू महोत्सव को यादगार बनाने के लिए अपनी ओर से सार्थक सुझाव पेश किए। उन्होंने आई लव जैसलमेर द्वारा मरू महोत्सव में पर्यटकों की जानकारी के लिए कियोस्क लगाने का भी विश्वास दिलाया। उन्होंने विदेशी पर्यअकों के बैठने की उचित व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया गया। बैठक में केमल पोलो संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड ने डेडानसर मैदान में केमल रेस कराने का सुझाव दिया एवं उसका प्रायोजक अपनी ओर से करने की बात कही।
सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पंड्या नें आगामी १२ से १४ फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जगविख्यात मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं पर्यटन विभाग द्वारा मरू मेले के सम्बन्ध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होने महोत्सव के तीन दिवस तक विभिन्न अंचलों के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होने बैठक में प्रायोजकों से प्राप्त किए जाने वाले आर्थिक सहयोग के बारे में चर्चा की एवं अंतिम रूप दिया।
बैठक में के.के. व्यास, होटल गोल्डन सिटी गाजी खॉ, देवेन्द्र सिंह के साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भी महोत्सव को और अधिक आकर्षक बनाने का सुझाव दिया। सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंन्द्र सिंह जाम ने गतिविधियों पर प्रकाश डाला।