सोमवार, 20 जनवरी 2014

जैसलमेर में जग विख्यात मरू महोत्सव १२ फरवरी से




जैसलमेर । जैसलमेर में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी १२ से १४ फरवरी तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय मरू महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने महोत्सव से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए की वे जोरो-सोरा से तैयारियां कर मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाएंगे। उन्होने मरू महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए होटल व्यवसाईयों एवं अन्य प्रायोजको से आग्रह किया है कि वे इसके लिए वढ-चढ कर हिस्सा ले एवं अपनी और से महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पूरा आर्थिक सहयोग प्रदान करें।
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मरू महोत्सव २०१४ की तैयारी एवं अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में आयोजित द्वितीय बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण, आई लव जैसलमेर के संरक्षक मानवेन्द्रसिंह शेखावत क साथ ही अन्य होटल व्यवसाई एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पंड्या को निर्देश दिए कि वें सभी विभागों एवं प्रायोजको का सहयोग लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करें। बैठक में मरू महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली मरूश्री, मिस मूमल, साफा बांध प्रतियोगिता, मूमल-महेन्द्रा, मुछ प्रतियोगिता, केमल डेकोरेशन, शान-ए-मरूधरा, रस्सा-कस्सी, मटका रेस, केमल रेस के विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए प्रायोजक आगे आए एवं अपनी ओर से सहयोग देने का जिला प्रशासन को पूरा विश्वास दिलाया एवं अपनी सहमति दी।
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए होटल सूर्यगढ, आरडीएच, ट्रायो, के.के ट्रेवल्स, गाईड ऐसोसिएशन, आई लव जैसलमेर, आरएसएमएम, ने अपनी सहमति जताई एवं सहयोग देने की बात कही। बैठक के दौरान मरू महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर मीना को वायु सेना के अधिकारी ने बताया कि इस बार एयर फोर्स द्वारा मरू महोत्सव के दूसरे दिन १३ फरवरी को एयर वारियर ड्रील, आकाशगंगा पेराड्रोप, एयर वारियर सिंम्फनी आरकेस्टरा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर ने इसके लिए वायु सेना के प्रति आभार जताया एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियो को उनके उचित स्थान पर बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पेयजल, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्यटन विभाग की मांग के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय पर जुटाएं। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए की वे मरू महोत्सव के आयोजन को देखते हुए अभी से ही स्वर्ण नगरी को एकदम क्लीन बना दे।
बैठक में आई लव जैसलमेर के संरक्षक मानवेन्द्र सिंह ने मरू महोत्सव को यादगार बनाने के लिए अपनी ओर से सार्थक सुझाव पेश किए। उन्होंने आई लव जैसलमेर द्वारा मरू महोत्सव में पर्यटकों की जानकारी के लिए कियोस्क लगाने का भी विश्वास दिलाया। उन्होंने विदेशी पर्यअकों के बैठने की उचित व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया गया। बैठक में केमल पोलो संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड ने डेडानसर मैदान में केमल रेस कराने का सुझाव दिया एवं उसका प्रायोजक अपनी ओर से करने की बात कही।
सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पंड्या नें आगामी १२ से १४ फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जगविख्यात मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं पर्यटन विभाग द्वारा मरू मेले के सम्बन्ध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होने महोत्सव के तीन दिवस तक विभिन्न अंचलों के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होने बैठक में प्रायोजकों से प्राप्त किए जाने वाले आर्थिक सहयोग के बारे में चर्चा की एवं अंतिम रूप दिया।
बैठक में के.के. व्यास, होटल गोल्डन सिटी गाजी खॉ, देवेन्द्र सिंह के साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भी महोत्सव को और अधिक आकर्षक बनाने का सुझाव दिया। सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंन्द्र सिंह जाम ने गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

अपने 3 बच्चों की मां से मांगे शादी के सबूत

मेरठ
एक दिलचस्प मामले में पति ने अपने 3 बच्चों की मां से शादी के सबूत मांगे हैं। दोनों ने 7 साल पहले लव मैरिज की थी। पत्नी का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है। विरोध करने पर वह बखेड़ा खड़ा करते हुए उससे ही शादी का सबूत मांग रहा है। मामला पुलिस तक पहुंचने पर महिला को पति के खिलाफ दूसरी शादी करने का मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया। साथ ही पुलिस ने उसके पति को परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, थाना इंचौली क्षेत्र के मसूरी गांव की एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ महिला थाना पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने दिनेश से साल 2007 में लव मैरिज की थी। उनकी शादी का गांववालों ने विरोध किया तो वह अपने पति के साथ गंगानगर कॉलोनी में रहने लगी। उनके 3 बच्चे हैं। कुछ समय से उसके पति ने उसके पास गंगानगर के मकान में आना बंद कर दिया। जब उसने मसले की पड़ताल की तो पता चला कि उसका पति कालियागढ़ी निवासी किसी दूसरी महिला से शादी की तैयारी कर रहा है। इस पर उसने इस शादी का विरोध किया।

महिला का आरोप है कि जब उसने अपने पति से उसकी दूसरी शादी का विरोध किया तो उसने उसे पत्नी मानने से इंकार कर दिया। साथ ही उसके पति ने उससे अपनी शादी का सबूत देने को कहा। दूसरी तरफ, महिला की समस्या सुनकर पुलिस ने उसे इस बात का भरोसा दिलाया है कि उसके पति की दूसरी शादी नहीं होने दी जाएगी। इस मामले में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के कथित पति दिनेश को परिवार परामर्श केंन्द्र में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। यदि उसने दूसरी शादी की तो पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा देने का फैसला कैबिनेट से पास

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का फैसला किया है। पीटीआई के मुताबिक सोमवार को कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे पर काफी ऐक्टिव नजर आ रहे थे। सोमवार को जैन समाज के लोगों से मिलने के बाद उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। तभी से अटकलें थीं कि कैबिनेट मंगलवार को यह अहम फैसला ले सकती है।
Union Cabinet decides to grant minority status to Jain community: sources
देश में जैन समुदाय कुल आबादी का सिर्फ 2 प्रतिशत ही है। पंजाब में जैन समुदाय ने केंद्र सरकार से माइनॉरिटी स्टेटस की मांग की थी ताकि उनके समुदाय के लोग भी उन स्कॉलरशिप और फंड्स का फायदा पा सकें जो अल्पसंख्यकों के लिए पीएम के 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत दिया जाता है।

जैन समुदाय को अभी सिर्फ 13 राज्यों जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड और उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं, में ही माइनॉरिटी का दर्जा हासिल है। वे राष्ट्रीय स्तर पर यह दर्जा पाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे जन्म, मृत्यु और विवाह के संस्कार हिंदुओं से अलग हैं।एक बार अधिसूचना जारी हो जाने पर जैन समुदाय देश का छठा धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय बन जाएगा। अभी मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसियों को ही यह दर्जा हासिल है।

जैसलमेर पुलिस दल पर हमला करने का एक ओर आरोपी गिरफतार

पुलिस दल पर हमला करने का एक ओर आरोपी गिरफतार

जैसलमेर थाना मोहनगढ के हल्का सेलत के हरचंद बेलदार की ढाणी में अवेध हथकढी शराब का कारखाना पकडने के दौरान भटटी में लगे अन्य शराब बनाने के उपकरणों की बरामदगी व कच्चे वाश के नष्टीकरण की कार्यवाही के दरम्यान पुलिस दल पर हमला करने के दो आरोपियों प्रागाराम एवं माधुराम को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु मोहनगढ थाना पुलिस द्वारा उनके संभावितों स्थानों पर दबिश दी गर्इ इसी दरम्यान भगवानसिंह सहायक उप निरीक्षक, मय जाब्ता ने हरचंद बेलदार की ढाणी सेलत से घटना में शरीक अभियुक्त भोमाराम पुत्र प्रागाराम बेलदार उम्र 22 वर्ष को गिरफतार किया हैं जिसे कल न्यायालय में पेश किया जावेगा। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा सघन प्रयास किये जा रहे हैं।

ज्ञात रहे कि भोमाराम ने भी पुलिस की गाडी पर पत्थरों से हमला किया था तथा पुलिस दल के पुलिस कर्मीयों पर हमला करके अपने पिता प्रागाराम को छुडाने का प्रयास किया था।

पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड में थानाधिकारी मुकेश चावडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने का आरोपी तालबखा पुत्र पांधीखा मुसलमान निवासी अलदाद की ढाणी बोला पुथा सांगड ,जैसलमेर की सरगर्मी से तलाश कर मुलिजम तालबखा को दिंनाक 19.01.14 को गिरफतार कर पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर चोरियो के सम्बध में गहन पूछताछ जारी है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की बैठक आयोजित


ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की बैठक आयोजित


बाड़मेर।कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण ब्लाक की बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में गिरीश गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं राहुल मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ। बैठक में गिरीश गर्ग ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन योजनाओं का प्रचार आम जनता तक नहीं होने के कारण विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ नहीं मिला। लेकिन अब इस गलती को दोहराना नहीं हैं और राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार एवं एवं केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलार्इ गर्इ योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना हैं और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराना हैं। इसके लिए पार्टी को एक जुट होकर आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को मजबूत करना हैं ताकि लोकसभा चुनावों में केन्द्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके।

बैठक में राहुल मालवीय ने कहा कि बुथ स्तर पर युथ व सकि्रय कार्यकर्ताओं को सकि्रय कर पार्टी के प्रति मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिलाना हैं। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह वर्तमान में राज्य की भाजपा सरकार की विफलताओं को आम जन के सामने उजागर करे।
बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरधनसिंह ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस ले और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करावें। बैठक में नगर परिषद सभापति उषा जैन, उपाध्यक्ष चैनंिसंह, मुकेश जैन, दमाराम माली, किशोर शर्मा, वीरमचंद मोर्य, ठाकराराम माली, सेवादल के नरसिंगाराम, महादेव, र्इश्वरलाल सेंवग, इसाक खां, कन्हैयालाल, महिला अध्यक्ष कमला चौधरी, संतोष चौधरी, बलवीर माली, पीताम्बर सोनी, मेवाराम भील, बाबूसिंह, नवलाराम चौधरी, देवाराम बोसिया, जगजीवनराम, नाथदेवी गर्ग, एवं ग्रामीण क्षेत्र से मूलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, भूराराम भील, जोगाराम जसार्इ, आसूराम माहबार, जैसाराम, नीम्बसिंह, सायबसिंह एवं खुमानसिंह सहित कर्इ लोग मौजुद थे।

मतदाता दिवस से पूर्व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



मतदान के लिए किया जागरूक

मतदाता दिवस से पूर्व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर।

25 जनवरी को मतदाता दिवस से पूर्व आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को चितलवाना, सारणों की ढ़ाणी परावा एवं धमाणा गोलिया गांवों में मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

चितलवाना में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार नानजीराम और प्रधानाध्यापक बाबूलाल ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसे उत्सव की तरह मनाना हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का सबसे ज्यादा महत्व हैं इसलिए लोगो को मतदान अवश्य करना चाहिए। सारणों की ढ़ाणी परावा के प्रधानाध्यापक भाखरराम ने कहा कि लोकतंत्र के मतदान जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देने के लिए अपने परिवार जनो को जागरूक करे। साथ ही छात्रों से अपने परिवारों जनों को मतदान कराने का बाल हठ करने का संकल्प लिया। धमाणा गोलिया के प्रधानाध्यापक रामलाल विश्नोर्इ ने कहा कि छात्रों को चाहिए कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाए और अपने परिवार जनों, आस-पड़ोस के व्यस्क युवाओं और महिलाओं एवं बुजर्ूगों को जागरूक करे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के नरेन्द्र तनसुखानी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान चितलवाना में छात्रों की जागरूकता रैली को चितलवाना के तहसीलदार नानजीराम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में धमाणा गोलिया गांव में भी जागरूकता रैली को रामलाल विश्नोर्इ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। चितलवाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

एकजुट हो कांग्रेस को मजबूत बनाए

डा. प्रियंका ने की सामाजिक कार्यक्रमों में षिरकत


डा. प्रियंका ने की सामाजिक कार्यक्रमों में षिरकत


सुनी जनससमस्याऐं, दिया समाधान का आष्वासन

बाड़मेर। सोमवार की रोज भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डा. प्रियंका चौधरी ने जिले के नेहरू नगर, इन्द्रा नगर, राय कालोनी, कुड़ला, गरल, धोरीमन्ना सहित विभिन्न गांवो का दौरा कर जनसमस्याऐं सुनी और शीघ्र ही समाधान का आष्वासन दिया।
इस दौरान डा. चौधरी ने सामाजिक कार्यक्रमों में भी षिरकत की तथा विधानसभा चुनावों में भाजपा को भरपूर समर्थन देकर श्रीमति वसुन्धरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने पर आभार जताया। वहीं आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के प्रत्याषी को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाते हुए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान डा. प्रियंका के साथ कर्इ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लो विजन असेसमेन्ट कैम्प आज

लो विजन असेसमेन्ट कैम्प आज

बाड़मेर : जिले के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत लो विजन बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दृषिट दोष के परीक्षण के लिए राउप्रावि संख्या 3, माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में लो विजन असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। सहायक परियोजना समन्वयक, समावेशित शिक्षा, रमेश कुमार जैन ने बताया कि इस बाबत जिला स्तरीय बैठक में समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी (एसएसए) को आवश्यक निर्देश देते हुए यह बताया गया हैं कि प्रत्येक ब्लाक से न्यूनतम 13 लो विजन बालक-बालिकाओं को आवश्यक रूप से लाभानिवत होने हेतु अपने संदर्भ शिक्षककेयर गिवर्स के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिविर में आने के लिए प्रेरित करें। जैन ने बताया कि बच्चों के चिनिहकरण बाबत भोरूका ट्रस्ट जोधपुर से विशेषज्ञों की टीम आयेंगी। उन्हे चिन्हीकरण उपरान्त वितरण कैम्प में संबंधित उपकरण वितरित किये जायेंगे। तथा सर्जरी लायक बच्चों को सर्जरी हेतु दिनांक 29.01.2014 को वासन आर्इ केयर हास्पीटल, पांचवी रोड़, जोधपुर में संदर्भ शिक्षकों के साथ भेजा जाएगा। जहां पर एसएसए द्वारा नि:शुल्क रूप से सर्जरी करवार्इ जायेंगी। एडीपीसी राजन शर्मा ने बताया कि समस्त नोडल स्तर पर यह निर्देश दिये गये हैं कि अधिक से अधिक बच्चों को लाभानिवत किया जावें।

9 महिलाओं समेत 30 को सजा-ए-मौत

हनोई। वियतनाम के इतिहास में पहली बार मादक पदार्थो के तस्करी करने के आरोप में 30 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। इन लोगों पर दो टन हेरोइन की तस्करी करने का आरोप है।
देश के कुआंग निन्ह प्रांत में इस महीने शरू हुई सुनवाई में नौ महिलाओं और 21 पुरूषों को मृत्युदंड सुनाने के अलावा कई लोगों को दो-दो साल जेल की सजा सुनाई गई।

इस मामले की गभीरता को देखते हुए जेल में ही विशेष अदालत बुलाई गई थी। मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में कुल 89 लोगों को सजा सुनाई गई है। ये लोग 2006 से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे।

इश्क चढ़ा परवान, मंगरू-मनकी के फेरे

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ क्षेत्र में रविवार को एक अनूठी शादी हुई, इस शादी में जहां दुल्हन बंदरिया थी वही दूल्हे राजा थे बंदर मंगरू। शादी के गवाह थे रसूलगढ के निवासी। इस अनोखी शादी में बाकायदा बारात निकली। बैंड बाजे पर जहां बाराती झूमे वहीं महिलाओं ने विवाह व मंगल गीत गाए। जयमाल व सिंदूरदान हुआ रस्मोरिवाज के साथ विदाई।
रसूलगढ निवासी राम लखन सोनकर ने पहले बंदरिया पाली थी। बंदरिया से पांच साल का बच्चा मंगरू था। वहीं पास के ही पुराना पुल मोहल्ले में पप्पू यादव ने एक बंदरिया पाल रखी थी। पप्पू यादव अक्सर बंदरिया को कंधे पर बिठाकर रामलखन सोनकर के घर मिलने आ जाते। इस दौरान बंदर एवं बंदरिया एक दूसरे के नजदीक आए और उनका प्यार परवान चढ़ा। पप्पू यादव जब बंदरिया को लेकर घर लौटते तो वह राजी नहीं होती। बड़ी जद्दोजेहाद के बाद घर लाते। मंगरू एवं मनकी की दोस्ती को परवान चढ़ा देख दोनों परिवारों ने शादी कराने का निर्णय लिया। पंडित जी के पास मुहूर्त के लिए गए तो उन्होंने गणेश चतुर्थी का शुभ दिन निर्धारित किया।

रामलखन के घर से गाजे बाजे के साथ बारात निकली एवं बाराती-नाचते गाते पप्पू यादव के घर पहुंचे। राम लखन व उनकी पत्नी भागीरथी दूल्हे राजा को रिक्शे पर लेकर निकले और दर्जन भर बाराती पीछे पीछे। बारात के पहुंचने पर जहां बारातियों का स्वागत हुआ वहीं महिलाओं ने विवाह गीत गाए। मंडप में शादी की रस्म अदा की गई। लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस अनूठी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दोनों मुहल्लों के लोग इकट्ठा थे।

सरे बाजार रेप, नवयुवती लहुलुहान

कोलकता। निर्भया मामले में अपराधियों को फांसी दिए जाने के कोर्ट के आदेश के बावजूद भी रेप के मामलों में कहीं भी कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। आए दिन यहा वहां हमे घिनौने तरीके से की गई रेप की वारदातों की खबरों से दो चार होना पड़ रहा है।
यहां के मध्यमग्राम में घटी गैंग-रेप की घटना के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि कोलकता के एक व्यस्त बाजर में कुछ मनचले अपराधियों ने एक बार फिर एक नवयुवती की इज्जत को तार तार कर दिया।

रविवार को कोलकता के भीड़ भरे हावड़ा बाजार में सरे राह एक 21 साल की नवयुवती को कुछ लोगों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।

नवयुवती को हावड़ा स्टेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। उस की हालत नाजुक बताई जा रही है। कोलकता पुलिस के बड़े अधिकारी केस की जांच के वास्ते हावड़ा रवाना हो गए हैं।

सरे बाजार घटी इस घटना के मुताबिक लड़की हावड़ा की रहने वाली थी और यहां के सबसे बड़े मॉल में काम किया करती थी।

शाम साढ़े सात बजे घर लौटते वक्त वह अपने दोस्तों के साथ ऑफिस से निकली।

हास्टिंग चौराहे पर उसके सभी दोस्त तो अपने-अपने रास्ते चले गए और उसने एक शटल टेक्सी किराए पर ले ली।

जैसे ही उसने गंगा नदी के नजदीक वाला प्रिंसेप घाट पार किया तो उसी वक्त 5 लोग उस को जोर जबरदस्ती कर टेक्सी से बाहर निकाल कर ले गए और पास ही खड़े एक ट्रक में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

इसके बाद ये लोग उसे वहीं पर पटककर चले गए।

युवती को जब सुबह होश आया तो उसके शरीर से बुरी तरह से खून निकल रहा था। युवती के दिए गए बयान के मुताबिक हालांकि उसे काफी लोगों ने वहां पड़े हुए देखा लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं आया।

फिर उसी ने वहां से एक टेक्सी किराए पर ली और जैसे तैसे हावड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची।

इस के बाद हावड़ा पुलिस ने ही इस लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया।

पता चला, किस वजह से हुई सुनंदा की मौत!

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है।
सुनंदा की मौत के दो दिन बाद पता चला है कि सुनंदा की मौत नींद की गोलियों के ओवरडोज से हुई है। इस बात को एम्स के सूत्रों ने भी पुष्टि की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुनंदा के कमरे से अल्प्रेक्स की तीन खाली स्ट्रिप (0.5 ग्राम) मिली है।

आपकों बता दें कि दो दिन पहले सुनंदा पुष्कर दिल्ली के लीला होटल कमरा नंबर 345 में मृत पाई गई थी।

मौत के बाद सुनंदा का पोस्टमार्टम शनिवार को एम्स में किया गया था। पोस्टमार्टम में तीन डॉक्टरों का पैनल शामिल था।

एम्स सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम में सुनंदा के खून में शराब के अंश नहीं मिले हैं लेकिन नींद की दवाओं के लक्षण पाए गए हैं।

शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने कहा था कि सुनंदा की अचानक और अप्राकृतिक मौत हुई थी और उनके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए थे।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुनंदा पुष्कर जिस कमरे में मृत पाई गई थी उससे नींद की गोलियों के तीन रैपर मिले थे। पुलिस ने नींद की गोलियों के तीनों रैपर जब्त कर लिए हैं।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार सुनंदा पहले भी नींद की गोलियां लेती थी, क्योंकि उनकों नींद की दिक्कत थी।

रामेश्वर डूडी होंगे कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व सांसद व नोखा विधायक रामेश्वर डूडी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुहर लगने के बाद सोमवार को डूडी के नाम की घोषणा कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल 5 नेताओं पर गहमागहमी के बाद पिछले सप्ताह फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया था। इनमें वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न सिंह, पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह तथा आदिवासी नेता महेन्द्र सिंह मालवीया, डीग-कुम्हेर से निर्वाचित विधायक विश्वेन्द्र सिंह तथा नोखा से चुने गए विधायक रामेश्वरी डूडी के नामों पर चर्चा चल रही थी।

राहुल से मुलाकात के बाद घोषणा

सूत्रों के अनुसार रामेश्वर डूडी के नाम की घोषणा से पहले वे राहुल गांधी से मिले थे। राहुल से मुलाकात के बाद ही पीसीसी की ओर से उनके नाम की घोषणा की गई।

जातिगत समीकरण में फिट बैठे डूडी

राजस्थान में बुरी तरह हार के बाद प्रदेश में साख बचाने की जुगत में जातिगत समीकरण साधने में कांग्रेस ने आखिर जाट समुदाय को देखते हुए रामेश्वर डूडी का नेता प्रतिपक्ष बना दिया। दरअसल, पिछले 15 दिनों से यह मसला नहीं सुलझ रहा था। विधायक दल की बैठक में एक राय नहीं बनी थी, और आखिर फैसला आलामकान पर छोड़ दिया गया। बता दें कि जाट नेता डॉ. चन्द्रभान के इस्तीफे के बाद उनकी जगह प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सचिन पायलट की घोषणा के बाद फिर से किसी जाट नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का दबाव चल रहा था।

मालवीया के पोस्टर्स की चर्चा

उधर, सोमवार को डूडी के नाम की घोषणा से पहले ही राजधानी जयपुर में आदिवासी नेता महेन्द्र सिंह मालवीय को नेता प्रतिपक्ष बनाने की बधाईयों वाले पोस्टर चर्चा में रहे। शहर के प्रमुख चौराहों पर ये पोस्टर्स लगे थे जिनमें मालवीय को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर बधाईयां दी गई थी। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम ने जब कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने मालवीय के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी।

रेलवे में हजारों नौकरियां, करें आवेदन

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे, रेलवे भर्ती कक्ष, दिल्ली ने ग्रुप "डी" की 5679 भर्तियों की घोषणा की है। इन रिक्तियों के तहत उम्मीदवार रेलवे में प्वॉइंटमैन, गेटमैन, खलसी हेल्पर, ट्रैकमैन कैरिज क्लीनर और अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का 10वीं/आईटीआई या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2014 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

परीक्षा शुल्क
सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवार किसी भी पोस्ट ऑफिस से पोस्टल ऑर्डर खरीद कर उसे "असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ रेवले दिल्ली" के नाम से भुगतान के लिए भेज सकते हैं।

उम्मीदवार निर्घारित पे-इन-स्लिप का इस्तेमाल करते हुए एनएफटी कोड संख्या: सीबीआइएन 0280311 का प्रयोग करके भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

पदनाम और रिक्तियां
रेलवे के 5679 रिक्तियों में प्वॉइंट्समैन की 688, खलासी की 506, खलासी हेल्पर की 120, गेटमेन की 262, ट्रैकमैन की 2529, कैरिज क्लीनर की 272, डीएसएल खलासी की 22, डीएसएल खलासी हेल्पर की 1184, सफाईवाला की पांच, कुक मेट की दो, खलासी हेल्पर की 85, हॉस्पिटल अटेंडेंट (पुरूष) की तीन और हॉस्पिटल अटेंडेंट (महिला) की एक जगह है।

वेतनमान
ग्रुप "डी" के सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का वेतनमान 5200-20200 रूपए और ग्रेड पे 1800 रूपए तय किया गया है।

आवेदन प्रकिया
इच्छुक आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र को भर कर निर्घारित पते पर भेज सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के परिणामों के आधार पर किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में उम्ममीदवार को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। किसी भी उम्मीदवार को इसमें शामिल नहीं होने की प्रक्रिया से छूट नहीं दी जाएगी।

आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर (आरआरसी), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, लाजपत नगर - 1, नई दिल्ली - 110024

वेबसाइट
जॉब से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उत्तर रेलवे की वेबसाइट "आरआरसीएनआर डॉट ओआरजी" पर देखें।

रविवार, 19 जनवरी 2014

मेहर बोली तारिफ की तो पीछे पड़ गए थे शशि

इस्लामाबाद। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुंनदा पुष्कर की मौत के बाद पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का नाम विवादों में आया। मेहर तरार ने दावा किया है कि सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की जिंदगी में जो भी परेशानियां आई हैं उनमें उसकी कोई भूमिका नहीं है। वे एक साजिश का शिकार हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने शशि थरूर की तारिफ करते हुए लेख लिखा था उसके बाद वे उसके पीछे पड़ गए थे। मेहर बोली तारिफ की तो पीछे पड़ गए थे शशि

केवल दो बार मुलाकात

मेहर तरार ने दावा किया है कि उसने शशि थरूर से केवल दो बार मुलाकात की है। एक बार वे लोग अप्रैल 2013 में भारत में और दूसरी बार जून 2013 में दुबई में मिले थे। उनकी मुलाकात के वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


तारिफ करने पर सुनंदा को लगा बुरा

पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मेहर तरार ने कहा कि शशि थरूर का जिक्र करते हुए उसने एक लेख लिखा था। हो सकता है कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को अच्छा न लगा हो कि जिस महिला को वे जानती नहीं तो वह उसके पति की तारिफ कैसे कर सकती हैं। लेख के बाद शशि थरूर मुझसे बात करने लगे और टि्वटर पर फोलो करने लगे। सुंनदा ने अपने पति शशि थरूर से कहा भी कि वे मुझसे बात करना बंद कर दे। उसके बाद भी वे नहीं माने उसके बाद सुंनदा ने अपने पति से टि्वटर पर मुझे फॉलो करने से भी मना किया।

मेहर ने कहा कि शशि के मेरे से बात करने पर उन्हें क्या परेशानी थी क्योंकि मैं जो उनसे बात करती थी वह मैं संसार में किसी से भी कहीं भी कर सकती थी।


पहले से ही थी परेशानी

मेहर तरार ने कहा कि अगर आप गूगल पर उनका नाम डालते हैं। तो सामने आ जाएगा कि उनकी शादी में परेशानियां पहले से ही थीं। उन्हें मई और जून 2013 में ही दिक्कतें होनी शुरू हो गई थी। मेरी उनकी जिंदगी में किसी तरह की कोई भूमिका नहीं थी। उस दौरान वह मुझे नहीं जानती थी और न ही उसने मुझे जिम्मेदार बताया। उनकी शादी में परेशानियों की खबर काफी लंबे समय से आ रही हैं।


पहला हमला तब हुआ...

साथ ही मेहर ने बताया कि उन पर सुंनदा ने पहला हमला तब किया जब मेहर ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू लेने पर सुंनदा ने टि्वट करके कहा था कि हमारे देश के सीएम एक पाकिस्तानी पत्रकार से कैसे बात कर सकते हैं। पहले पाकिस्ताना सेना भेजता है और फिर पत्रकारों को भेजता है। और टि्वटर पर ही मुझसे लड़ना शुरू कर दिया।


मैं साजिश का शिकार हुई

मेहर ने बातचीत में दावा किया है कि मैं एक साजिश का शिकार हुई हूं। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी औरत किस तरह से उनकी शादी को बर्बाद कर सकती है। साथ ही कहा कि अगर सुनंदा अपने पति से झगड़ा करती थी और उनकी सेहत सही नहीं थी तो मेरा नाम इस विवाद में क्यों जोड़ा जा रहा है।