नई दिल्ली। उत्तर रेलवे, रेलवे भर्ती कक्ष, दिल्ली ने ग्रुप "डी" की 5679 भर्तियों की घोषणा की है। इन रिक्तियों के तहत उम्मीदवार रेलवे में प्वॉइंटमैन, गेटमैन, खलसी हेल्पर, ट्रैकमैन कैरिज क्लीनर और अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का 10वीं/आईटीआई या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2014 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
परीक्षा शुल्क
सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवार किसी भी पोस्ट ऑफिस से पोस्टल ऑर्डर खरीद कर उसे "असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ रेवले दिल्ली" के नाम से भुगतान के लिए भेज सकते हैं।
उम्मीदवार निर्घारित पे-इन-स्लिप का इस्तेमाल करते हुए एनएफटी कोड संख्या: सीबीआइएन 0280311 का प्रयोग करके भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
पदनाम और रिक्तियां
रेलवे के 5679 रिक्तियों में प्वॉइंट्समैन की 688, खलासी की 506, खलासी हेल्पर की 120, गेटमेन की 262, ट्रैकमैन की 2529, कैरिज क्लीनर की 272, डीएसएल खलासी की 22, डीएसएल खलासी हेल्पर की 1184, सफाईवाला की पांच, कुक मेट की दो, खलासी हेल्पर की 85, हॉस्पिटल अटेंडेंट (पुरूष) की तीन और हॉस्पिटल अटेंडेंट (महिला) की एक जगह है।
वेतनमान
ग्रुप "डी" के सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का वेतनमान 5200-20200 रूपए और ग्रेड पे 1800 रूपए तय किया गया है।
आवेदन प्रकिया
इच्छुक आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र को भर कर निर्घारित पते पर भेज सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के परिणामों के आधार पर किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में उम्ममीदवार को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। किसी भी उम्मीदवार को इसमें शामिल नहीं होने की प्रक्रिया से छूट नहीं दी जाएगी।
आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर (आरआरसी), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, लाजपत नगर - 1, नई दिल्ली - 110024
वेबसाइट
जॉब से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उत्तर रेलवे की वेबसाइट "आरआरसीएनआर डॉट ओआरजी" पर देखें।
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का 10वीं/आईटीआई या इसके समकक्ष होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2014 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
परीक्षा शुल्क
सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवार किसी भी पोस्ट ऑफिस से पोस्टल ऑर्डर खरीद कर उसे "असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ रेवले दिल्ली" के नाम से भुगतान के लिए भेज सकते हैं।
उम्मीदवार निर्घारित पे-इन-स्लिप का इस्तेमाल करते हुए एनएफटी कोड संख्या: सीबीआइएन 0280311 का प्रयोग करके भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
पदनाम और रिक्तियां
रेलवे के 5679 रिक्तियों में प्वॉइंट्समैन की 688, खलासी की 506, खलासी हेल्पर की 120, गेटमेन की 262, ट्रैकमैन की 2529, कैरिज क्लीनर की 272, डीएसएल खलासी की 22, डीएसएल खलासी हेल्पर की 1184, सफाईवाला की पांच, कुक मेट की दो, खलासी हेल्पर की 85, हॉस्पिटल अटेंडेंट (पुरूष) की तीन और हॉस्पिटल अटेंडेंट (महिला) की एक जगह है।
वेतनमान
ग्रुप "डी" के सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का वेतनमान 5200-20200 रूपए और ग्रेड पे 1800 रूपए तय किया गया है।
आवेदन प्रकिया
इच्छुक आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र को भर कर निर्घारित पते पर भेज सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के परिणामों के आधार पर किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में उम्ममीदवार को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। किसी भी उम्मीदवार को इसमें शामिल नहीं होने की प्रक्रिया से छूट नहीं दी जाएगी।
आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर (आरआरसी), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, लाजपत नगर - 1, नई दिल्ली - 110024
वेबसाइट
जॉब से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उत्तर रेलवे की वेबसाइट "आरआरसीएनआर डॉट ओआरजी" पर देखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें