सोमवार, 20 जनवरी 2014

रामेश्वर डूडी होंगे कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व सांसद व नोखा विधायक रामेश्वर डूडी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुहर लगने के बाद सोमवार को डूडी के नाम की घोषणा कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल 5 नेताओं पर गहमागहमी के बाद पिछले सप्ताह फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया था। इनमें वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न सिंह, पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह तथा आदिवासी नेता महेन्द्र सिंह मालवीया, डीग-कुम्हेर से निर्वाचित विधायक विश्वेन्द्र सिंह तथा नोखा से चुने गए विधायक रामेश्वरी डूडी के नामों पर चर्चा चल रही थी।

राहुल से मुलाकात के बाद घोषणा

सूत्रों के अनुसार रामेश्वर डूडी के नाम की घोषणा से पहले वे राहुल गांधी से मिले थे। राहुल से मुलाकात के बाद ही पीसीसी की ओर से उनके नाम की घोषणा की गई।

जातिगत समीकरण में फिट बैठे डूडी

राजस्थान में बुरी तरह हार के बाद प्रदेश में साख बचाने की जुगत में जातिगत समीकरण साधने में कांग्रेस ने आखिर जाट समुदाय को देखते हुए रामेश्वर डूडी का नेता प्रतिपक्ष बना दिया। दरअसल, पिछले 15 दिनों से यह मसला नहीं सुलझ रहा था। विधायक दल की बैठक में एक राय नहीं बनी थी, और आखिर फैसला आलामकान पर छोड़ दिया गया। बता दें कि जाट नेता डॉ. चन्द्रभान के इस्तीफे के बाद उनकी जगह प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सचिन पायलट की घोषणा के बाद फिर से किसी जाट नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का दबाव चल रहा था।

मालवीया के पोस्टर्स की चर्चा

उधर, सोमवार को डूडी के नाम की घोषणा से पहले ही राजधानी जयपुर में आदिवासी नेता महेन्द्र सिंह मालवीय को नेता प्रतिपक्ष बनाने की बधाईयों वाले पोस्टर चर्चा में रहे। शहर के प्रमुख चौराहों पर ये पोस्टर्स लगे थे जिनमें मालवीय को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर बधाईयां दी गई थी। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम ने जब कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने मालवीय के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें