सोमवार, 20 जनवरी 2014

जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा देने का फैसला कैबिनेट से पास

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का फैसला किया है। पीटीआई के मुताबिक सोमवार को कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे पर काफी ऐक्टिव नजर आ रहे थे। सोमवार को जैन समाज के लोगों से मिलने के बाद उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। तभी से अटकलें थीं कि कैबिनेट मंगलवार को यह अहम फैसला ले सकती है।
Union Cabinet decides to grant minority status to Jain community: sources
देश में जैन समुदाय कुल आबादी का सिर्फ 2 प्रतिशत ही है। पंजाब में जैन समुदाय ने केंद्र सरकार से माइनॉरिटी स्टेटस की मांग की थी ताकि उनके समुदाय के लोग भी उन स्कॉलरशिप और फंड्स का फायदा पा सकें जो अल्पसंख्यकों के लिए पीएम के 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत दिया जाता है।

जैन समुदाय को अभी सिर्फ 13 राज्यों जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड और उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं, में ही माइनॉरिटी का दर्जा हासिल है। वे राष्ट्रीय स्तर पर यह दर्जा पाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे जन्म, मृत्यु और विवाह के संस्कार हिंदुओं से अलग हैं।एक बार अधिसूचना जारी हो जाने पर जैन समुदाय देश का छठा धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय बन जाएगा। अभी मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसियों को ही यह दर्जा हासिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें