बाड़मेर : जिले के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत लो विजन बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दृषिट दोष के परीक्षण के लिए राउप्रावि संख्या 3, माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में लो विजन असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। सहायक परियोजना समन्वयक, समावेशित शिक्षा, रमेश कुमार जैन ने बताया कि इस बाबत जिला स्तरीय बैठक में समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी (एसएसए) को आवश्यक निर्देश देते हुए यह बताया गया हैं कि प्रत्येक ब्लाक से न्यूनतम 13 लो विजन बालक-बालिकाओं को आवश्यक रूप से लाभानिवत होने हेतु अपने संदर्भ शिक्षककेयर गिवर्स के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिविर में आने के लिए प्रेरित करें। जैन ने बताया कि बच्चों के चिनिहकरण बाबत भोरूका ट्रस्ट जोधपुर से विशेषज्ञों की टीम आयेंगी। उन्हे चिन्हीकरण उपरान्त वितरण कैम्प में संबंधित उपकरण वितरित किये जायेंगे। तथा सर्जरी लायक बच्चों को सर्जरी हेतु दिनांक 29.01.2014 को वासन आर्इ केयर हास्पीटल, पांचवी रोड़, जोधपुर में संदर्भ शिक्षकों के साथ भेजा जाएगा। जहां पर एसएसए द्वारा नि:शुल्क रूप से सर्जरी करवार्इ जायेंगी। एडीपीसी राजन शर्मा ने बताया कि समस्त नोडल स्तर पर यह निर्देश दिये गये हैं कि अधिक से अधिक बच्चों को लाभानिवत किया जावें।
सोमवार, 20 जनवरी 2014
लो विजन असेसमेन्ट कैम्प आज
बाड़मेर : जिले के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत लो विजन बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दृषिट दोष के परीक्षण के लिए राउप्रावि संख्या 3, माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में लो विजन असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। सहायक परियोजना समन्वयक, समावेशित शिक्षा, रमेश कुमार जैन ने बताया कि इस बाबत जिला स्तरीय बैठक में समस्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी (एसएसए) को आवश्यक निर्देश देते हुए यह बताया गया हैं कि प्रत्येक ब्लाक से न्यूनतम 13 लो विजन बालक-बालिकाओं को आवश्यक रूप से लाभानिवत होने हेतु अपने संदर्भ शिक्षककेयर गिवर्स के साथ-साथ अभिभावकों को भी शिविर में आने के लिए प्रेरित करें। जैन ने बताया कि बच्चों के चिनिहकरण बाबत भोरूका ट्रस्ट जोधपुर से विशेषज्ञों की टीम आयेंगी। उन्हे चिन्हीकरण उपरान्त वितरण कैम्प में संबंधित उपकरण वितरित किये जायेंगे। तथा सर्जरी लायक बच्चों को सर्जरी हेतु दिनांक 29.01.2014 को वासन आर्इ केयर हास्पीटल, पांचवी रोड़, जोधपुर में संदर्भ शिक्षकों के साथ भेजा जाएगा। जहां पर एसएसए द्वारा नि:शुल्क रूप से सर्जरी करवार्इ जायेंगी। एडीपीसी राजन शर्मा ने बताया कि समस्त नोडल स्तर पर यह निर्देश दिये गये हैं कि अधिक से अधिक बच्चों को लाभानिवत किया जावें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें