रविवार, 19 जनवरी 2014

मेहर बोली तारिफ की तो पीछे पड़ गए थे शशि

इस्लामाबाद। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुंनदा पुष्कर की मौत के बाद पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का नाम विवादों में आया। मेहर तरार ने दावा किया है कि सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की जिंदगी में जो भी परेशानियां आई हैं उनमें उसकी कोई भूमिका नहीं है। वे एक साजिश का शिकार हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने शशि थरूर की तारिफ करते हुए लेख लिखा था उसके बाद वे उसके पीछे पड़ गए थे। मेहर बोली तारिफ की तो पीछे पड़ गए थे शशि

केवल दो बार मुलाकात

मेहर तरार ने दावा किया है कि उसने शशि थरूर से केवल दो बार मुलाकात की है। एक बार वे लोग अप्रैल 2013 में भारत में और दूसरी बार जून 2013 में दुबई में मिले थे। उनकी मुलाकात के वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


तारिफ करने पर सुनंदा को लगा बुरा

पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मेहर तरार ने कहा कि शशि थरूर का जिक्र करते हुए उसने एक लेख लिखा था। हो सकता है कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को अच्छा न लगा हो कि जिस महिला को वे जानती नहीं तो वह उसके पति की तारिफ कैसे कर सकती हैं। लेख के बाद शशि थरूर मुझसे बात करने लगे और टि्वटर पर फोलो करने लगे। सुंनदा ने अपने पति शशि थरूर से कहा भी कि वे मुझसे बात करना बंद कर दे। उसके बाद भी वे नहीं माने उसके बाद सुंनदा ने अपने पति से टि्वटर पर मुझे फॉलो करने से भी मना किया।

मेहर ने कहा कि शशि के मेरे से बात करने पर उन्हें क्या परेशानी थी क्योंकि मैं जो उनसे बात करती थी वह मैं संसार में किसी से भी कहीं भी कर सकती थी।


पहले से ही थी परेशानी

मेहर तरार ने कहा कि अगर आप गूगल पर उनका नाम डालते हैं। तो सामने आ जाएगा कि उनकी शादी में परेशानियां पहले से ही थीं। उन्हें मई और जून 2013 में ही दिक्कतें होनी शुरू हो गई थी। मेरी उनकी जिंदगी में किसी तरह की कोई भूमिका नहीं थी। उस दौरान वह मुझे नहीं जानती थी और न ही उसने मुझे जिम्मेदार बताया। उनकी शादी में परेशानियों की खबर काफी लंबे समय से आ रही हैं।


पहला हमला तब हुआ...

साथ ही मेहर ने बताया कि उन पर सुंनदा ने पहला हमला तब किया जब मेहर ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू लेने पर सुंनदा ने टि्वट करके कहा था कि हमारे देश के सीएम एक पाकिस्तानी पत्रकार से कैसे बात कर सकते हैं। पहले पाकिस्ताना सेना भेजता है और फिर पत्रकारों को भेजता है। और टि्वटर पर ही मुझसे लड़ना शुरू कर दिया।


मैं साजिश का शिकार हुई

मेहर ने बातचीत में दावा किया है कि मैं एक साजिश का शिकार हुई हूं। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी औरत किस तरह से उनकी शादी को बर्बाद कर सकती है। साथ ही कहा कि अगर सुनंदा अपने पति से झगड़ा करती थी और उनकी सेहत सही नहीं थी तो मेरा नाम इस विवाद में क्यों जोड़ा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें