सोमवार, 20 जनवरी 2014

ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की बैठक आयोजित


ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की बैठक आयोजित


बाड़मेर।कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण ब्लाक की बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में गिरीश गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं राहुल मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ। बैठक में गिरीश गर्ग ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन योजनाओं का प्रचार आम जनता तक नहीं होने के कारण विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ नहीं मिला। लेकिन अब इस गलती को दोहराना नहीं हैं और राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार एवं एवं केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलार्इ गर्इ योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना हैं और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराना हैं। इसके लिए पार्टी को एक जुट होकर आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को मजबूत करना हैं ताकि लोकसभा चुनावों में केन्द्र में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके।

बैठक में राहुल मालवीय ने कहा कि बुथ स्तर पर युथ व सकि्रय कार्यकर्ताओं को सकि्रय कर पार्टी के प्रति मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिलाना हैं। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह वर्तमान में राज्य की भाजपा सरकार की विफलताओं को आम जन के सामने उजागर करे।
बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरधनसिंह ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह लोकसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कस ले और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करावें। बैठक में नगर परिषद सभापति उषा जैन, उपाध्यक्ष चैनंिसंह, मुकेश जैन, दमाराम माली, किशोर शर्मा, वीरमचंद मोर्य, ठाकराराम माली, सेवादल के नरसिंगाराम, महादेव, र्इश्वरलाल सेंवग, इसाक खां, कन्हैयालाल, महिला अध्यक्ष कमला चौधरी, संतोष चौधरी, बलवीर माली, पीताम्बर सोनी, मेवाराम भील, बाबूसिंह, नवलाराम चौधरी, देवाराम बोसिया, जगजीवनराम, नाथदेवी गर्ग, एवं ग्रामीण क्षेत्र से मूलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, भूराराम भील, जोगाराम जसार्इ, आसूराम माहबार, जैसाराम, नीम्बसिंह, सायबसिंह एवं खुमानसिंह सहित कर्इ लोग मौजुद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें