हनोई। वियतनाम के इतिहास में पहली बार मादक पदार्थो के तस्करी करने के आरोप में 30 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। इन लोगों पर दो टन हेरोइन की तस्करी करने का आरोप है।
देश के कुआंग निन्ह प्रांत में इस महीने शरू हुई सुनवाई में नौ महिलाओं और 21 पुरूषों को मृत्युदंड सुनाने के अलावा कई लोगों को दो-दो साल जेल की सजा सुनाई गई।
इस मामले की गभीरता को देखते हुए जेल में ही विशेष अदालत बुलाई गई थी। मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में कुल 89 लोगों को सजा सुनाई गई है। ये लोग 2006 से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे।
देश के कुआंग निन्ह प्रांत में इस महीने शरू हुई सुनवाई में नौ महिलाओं और 21 पुरूषों को मृत्युदंड सुनाने के अलावा कई लोगों को दो-दो साल जेल की सजा सुनाई गई।
इस मामले की गभीरता को देखते हुए जेल में ही विशेष अदालत बुलाई गई थी। मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में कुल 89 लोगों को सजा सुनाई गई है। ये लोग 2006 से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें