मतदान के लिए किया जागरूक
मतदाता दिवस से पूर्व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर।
25 जनवरी को मतदाता दिवस से पूर्व आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को चितलवाना, सारणों की ढ़ाणी परावा एवं धमाणा गोलिया गांवों में मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
चितलवाना में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार नानजीराम और प्रधानाध्यापक बाबूलाल ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसे उत्सव की तरह मनाना हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का सबसे ज्यादा महत्व हैं इसलिए लोगो को मतदान अवश्य करना चाहिए। सारणों की ढ़ाणी परावा के प्रधानाध्यापक भाखरराम ने कहा कि लोकतंत्र के मतदान जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देने के लिए अपने परिवार जनो को जागरूक करे। साथ ही छात्रों से अपने परिवारों जनों को मतदान कराने का बाल हठ करने का संकल्प लिया। धमाणा गोलिया के प्रधानाध्यापक रामलाल विश्नोर्इ ने कहा कि छात्रों को चाहिए कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाए और अपने परिवार जनों, आस-पड़ोस के व्यस्क युवाओं और महिलाओं एवं बुजर्ूगों को जागरूक करे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के नरेन्द्र तनसुखानी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान चितलवाना में छात्रों की जागरूकता रैली को चितलवाना के तहसीलदार नानजीराम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में धमाणा गोलिया गांव में भी जागरूकता रैली को रामलाल विश्नोर्इ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। चितलवाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
एकजुट हो कांग्रेस को मजबूत बनाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें