पुलिस दल पर हमला करने का एक ओर आरोपी गिरफतार
जैसलमेर थाना मोहनगढ के हल्का सेलत के हरचंद बेलदार की ढाणी में अवेध हथकढी शराब का कारखाना पकडने के दौरान भटटी में लगे अन्य शराब बनाने के उपकरणों की बरामदगी व कच्चे वाश के नष्टीकरण की कार्यवाही के दरम्यान पुलिस दल पर हमला करने के दो आरोपियों प्रागाराम एवं माधुराम को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु मोहनगढ थाना पुलिस द्वारा उनके संभावितों स्थानों पर दबिश दी गर्इ इसी दरम्यान भगवानसिंह सहायक उप निरीक्षक, मय जाब्ता ने हरचंद बेलदार की ढाणी सेलत से घटना में शरीक अभियुक्त भोमाराम पुत्र प्रागाराम बेलदार उम्र 22 वर्ष को गिरफतार किया हैं जिसे कल न्यायालय में पेश किया जावेगा। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा सघन प्रयास किये जा रहे हैं।
ज्ञात रहे कि भोमाराम ने भी पुलिस की गाडी पर पत्थरों से हमला किया था तथा पुलिस दल के पुलिस कर्मीयों पर हमला करके अपने पिता प्रागाराम को छुडाने का प्रयास किया था।
पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना सांगड में थानाधिकारी मुकेश चावडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने का आरोपी तालबखा पुत्र पांधीखा मुसलमान निवासी अलदाद की ढाणी बोला पुथा सांगड ,जैसलमेर की सरगर्मी से तलाश कर मुलिजम तालबखा को दिंनाक 19.01.14 को गिरफतार कर पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर चोरियो के सम्बध में गहन पूछताछ जारी है।
जैसलमेर थाना मोहनगढ के हल्का सेलत के हरचंद बेलदार की ढाणी में अवेध हथकढी शराब का कारखाना पकडने के दौरान भटटी में लगे अन्य शराब बनाने के उपकरणों की बरामदगी व कच्चे वाश के नष्टीकरण की कार्यवाही के दरम्यान पुलिस दल पर हमला करने के दो आरोपियों प्रागाराम एवं माधुराम को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु मोहनगढ थाना पुलिस द्वारा उनके संभावितों स्थानों पर दबिश दी गर्इ इसी दरम्यान भगवानसिंह सहायक उप निरीक्षक, मय जाब्ता ने हरचंद बेलदार की ढाणी सेलत से घटना में शरीक अभियुक्त भोमाराम पुत्र प्रागाराम बेलदार उम्र 22 वर्ष को गिरफतार किया हैं जिसे कल न्यायालय में पेश किया जावेगा। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा सघन प्रयास किये जा रहे हैं।
ज्ञात रहे कि भोमाराम ने भी पुलिस की गाडी पर पत्थरों से हमला किया था तथा पुलिस दल के पुलिस कर्मीयों पर हमला करके अपने पिता प्रागाराम को छुडाने का प्रयास किया था।
पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना सांगड में थानाधिकारी मुकेश चावडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पवन उर्जा टावरों से तार चोरी करने का आरोपी तालबखा पुत्र पांधीखा मुसलमान निवासी अलदाद की ढाणी बोला पुथा सांगड ,जैसलमेर की सरगर्मी से तलाश कर मुलिजम तालबखा को दिंनाक 19.01.14 को गिरफतार कर पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर चोरियो के सम्बध में गहन पूछताछ जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें