शनिवार, 28 दिसंबर 2013

पत्नियां कर सकेंगी फिर से विवाह

श्रीनगर। जम्मू एव कश्मीर में पिछले दो दशकों से चले आ रहे आतंकवाद के दौर में जिन महिलाओं के पति लापता हो गए हैं उनकी पत्नियां अब पुनर्विवाह कर सकेंगी।
यह फैसला राज्य के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरूओं ने लिया है। ज्ञात रहे कि बीते दो दशकों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर जारी है और यहां कई महिलाएं ऎसी हैं जिनके पति लापता हैं।

ये महिलाएं काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं और ताजा फैसला इन्हीं की स्थितियों को देखते हुए लिया गया है।

फतवा आएगा जल्द
लापता लोगों की पत्नियों की दुर्दशा पर विचार व समस्या को हल करने का जिम्मा "अहसास" सामाजिक संस्था ने उठाया है। संस्था ने प्रमुख मौलानाओं को विचार को बुलाया।

गुरूवार को समाप्त विचार गोष्ठी के अंत में अंजुमन-ए-नुसरतुल के मोहम्मद सईद उर रहमान शम्स ने कहा, इस बारे में विस्तार से फतवा जल्द जारी होगा।

उलेमाओं ने कहा, जिनके पति चार साल से लापता हैं या कोई खोज खबर नहीं है, वह पुनर्विवाह करना चाहती हैं तो वो ऎसा कर सकती हैं इनकी संपत्ति से जुड़े विवादों को भी इस्लामिक कानून के हिसाब से सुलझाया जा सकेगा।

पत्नी से नाराज पति,बच्चों को काट डाला

बलिया। पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, बाद में पति ने कहा मोबाइल मुझे दो, पत्नी ने मोबाइल नहीं दिया। बस बात इतनी बिगड़ी पति हैवान बन गया। दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काट डाला, पत्नी पर वार किए और वह लहूलूहान हो गई। तीन बच्चे डर के मारे छिप गए और उनकी जान बच गई।

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रेवती क्षेत्र के गायघाट गांव का है। घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से पति फरार है। अपर पुलिस अधीक्षक के.सी.गोस्वामी ने बताया कि गायघाट गांव का गोवर्धन राम मुम्बई में काम करता था। इन दिनों वह गांव आया हुआ था। शुक्रवार की शाम उसकी पत्नी चांदमुनि (35) मोबाइल फोन से किसी से बात कर रही थी। बात समाप्त होने के बाद गोवर्धन ने उससे मोबाइल फोन मांगा लेकिन पत्नी ने फोन देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में देर रात तक झगड़ा हुआ।

सुबह होने पर गोवर्धन ने पत्नी से फिर मोबाइल फोन की मांग की। पत्नी ने जब फोन नहीं दिया तो क्रोधित गोवर्धन ने कुल्हाडी से पत्नी पर प्रहार किया। जब उसके दो बच्चे रिंकू (12) और रिशु (11) मां को बचाने लगे तो उसने अपने बच्चों को भी कुल्हाडी से काट डाला। गोवर्धन के तीन बच्चे राकेश (08) शैलेष (05) और पिंकी (06) डर के मारे घर में छिप गए। इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से फरार गोवर्धन की पुलिस तलाश कर रही है।

टेक्सी चालक ने महिला को मारी टककर, तो महिला ने फोड़ा चालक का सर ,

टेक्सी चालक ने महिला को मारी टककर, तो महिला ने फोड़ा चालक का सर ,


महिला पुलिस की हिरासत में ,

चालक का सरकारी अस्प्ताल में इलाज जारी
 

बाड़मेर शहर के सरकारी हॉस्पीटल पुलिस चौकी के सामने आगे चल रही महिला को टेक्सी से टक्कर लगने के बाद माफी मांगने के लिए टेक्सी चालक जैसे ही पहुंचा और टेक्सी चालक को माफी मांगना इतना महंगा पड़ा की वह हॉस्पीटल पहुंच गया। दरअसल सड़क पर चलने वाली महिला को अचानक पिछे से आ रही टेक्सी से टक्कर लग गई महिला सड़क पर गिर गई टेक्सी चालक रामसिंह ने अपनी गलती को मानते हुए तुरन्त महिला को उठाया और माफी मांगी। टक्कर से तिलमिलाई महिला ने आव देखा ना ताव और टेक्सी चालक के सिर पर चोट दे मारी। जिससे चालक का सिर फट गया मौके पर भीड़ जमा हो गई। चालक का हॉस्पीटल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को हिरासत मे लिया और भीड़ को तितर बित्तर कर रास्ता खुलवाया।

केजरीवाल ने दिलाई रिश्वत न लेने और न देने की शपथ



नई दिल्ली। आम आदमी के सवालों पर दिल्ली की जनता का दिल जीतने वाले अरविंद केजरीवाल ने आज इतिहास रचते हुए दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने परंपरागत तरीके से हटकर लोगों को संबोधित किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ और सख्ती से जंग लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने लोगों को रिश्वत ने देने, और न लेने की शपथ भी खिलाई।


अरविंद केजरीवाल ने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारों के साथ की। केजरीवाल ने कहा कि मैंने अभी जो सीएम पद की शपथ ली है, वो हर आदमी ने शपथ ली है। ये लड़ाई अरविंद को सीएम बनाने के लिए नहीं बल्कि आम आदमी को सीएम बनाने के लिए हुई है। दिल्ली के लोगों ने एक बहुत बड़ा काम करके दिखाया है। आम आदमी निराश हो चुका था। राजनीति ने सबकुछ बर्बाद कर दिया था। दिल्ली के लोगों ने दिखा दिया कि आम आदमी भी साफ सुथरी राजनीति कर सकता है।



अभी तो शुरुआत है- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि मैं परमपिता, परमेश्वर, अल्लाह, वाहेगुरु को धन्यवाद देता हूं। ये जीत कुदरती करिश्मा लगता है। दो साल पहले हम ये सोच ही नहीं सकते थे कि हम भ्रष्ट पार्टियों को उखाड़ सकते हैं। मैं भगवान को शुक्रिया अदा करता हूं। अभी तो शुरुआत है। असली लड़ाई बहुत लंबी है। ये लड़ाई हम 6-7 लोग नहीं लड़े सकते। अगर दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे। सारी समस्याओं का हल हमारे पास नहीं है। डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार बनाएंगे और चलाएंगे।



ढाई साल पहले हम लोग इकट्टा हुए थे जब अन्ना 13 दिन के अनशन पर बैठे। दो साल में क्या हुआ,।ये साफ हो गया कि देश की राजनीति बदलनी होगी। अन्ना कई बार कहते थे कि राजनीति कीचड़ है, तो मैंने उन्हें समझाया करता था कि खुद ही कीचड़ में घुसना पड़ेगा और साफ करना पड़ेगा।

गंदी राजनीति से स्थिति खराब

मौजूदा राजनीतिक पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गंदी राजनीति की वजह से स्कूलों की स्थिति खराब है। सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं है। उसी राजनीति को साफ करने के लिए निकले हैं। दो साल से संघर्ष कर रहे हैं। इसी संघर्ष में संतोष कोली को भी खोया। आज उनकी आत्मा जहां कहीं भी होगी तो वो देख रही होगी कि उसका संघर्ष काम कर गया।

आजकल कई लोग कहते हैं कि सतर्क रहना, अफसरशाही आपको सफल नहीं होने देगी। ये गलत है कि मैं कुछ दिनों से अफसरों से मिला और साफ हो गया कि अगर कुछ लोग भ्रष्ट हैं तो ज्यादातर साफ हैं। अगर अफसर पूरे देश के इकट्टा हो जाए तो देश से भ्रष्टाचार साफ हो जाएगा।

विधायकों में न आए घमंड

केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी विधायकों से निवेदन करता हूं कि मंत्रिपद, विधायकी का घमंड नहीं आना चाहिए। आज आप पार्टी दूसरी पार्टियों का घमंड तोड़ने के लिए बनी है। कहीं ऐसा ना हो कि कोई और पार्टी हमारा घमंड तोड़ने के लिए खड़ी हो जाए। हमें सेवाभाव कभी नहीं भूलना चाहिए जिंदगी में।

दिल्ली की जनता ने मिलकर भ्रष्ट, सांप्रदायिक ताकतों को ललकारा है। वो लोग अड़चनें अड़ाएंगे। मुझे तरह तरह की खबरें मिल रही हैं। लेकिन सरकार का रास्ता आसाना नहीं होता। हम पर और मंत्रियों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। लेकिन जिस तरह से दिल्ली की जनता की आशा बड़ गई है तो कभी डर लगता है। लेकिन मैं प्रभु से विनती करता हूं कि हमें सदबुद्धि देना।

हर्षवर्धन अच्छे इंसान

उन्होंने कहा कि डॉ. हर्षवर्धन अच्छे इंसान हैं, पर उनकी पार्टी के बारे में कुछ नहीं कह सकता। आज रात को जब सोओगे तो मैं पार्टी वालों से कहूंगा कि अगर आपको लगता है कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं तो आप सब लोग भी हमारा साथ देना। अभी विश्वासमत का प्रस्ताव आएगा। हमें उसकी चिंता नहीं है। गिरे या पास हो ये छोटी बात है। हम देश को बचाने के लिए निकले हैं। हम देश की जनता के पास जाएंगे। हमें उम्मीद है कि जनता हमें पूरा बहुमत देगी।

पैसे कमाने नहीं आए हैं

केजरीवाल ने कहा कि हम पैसे कमाने नहीं आए हैं। हमें विश्वासमत की चिंता नहीं है। दूसरी पार्टियों में तोड़ फोड़ चल रहा है। जब अन्ना हजारे यहां आए थे तो सारी जनता सड़कों पर उतर गई। पिछले साल जब दामिनी बलात्कार केस हुआ तो सारा देश सड़क पर उतर गया। मुझे उम्मीद है कि आने वाले 5 साल में देश फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। हम एक कसम खाकर जाएंगे। कोई आपसे पैसे मांगे तो उससे सेटिंग कर लेना और एक फोन नंबर देंगे और उसे रंगे हाथ पकड़वाएंगे। सारी दिल्ली ठान ले कि ना रिश्वत देंगे और न लेंगे।

2014 के लिये मकर राशि का राशिफल

2014 के लिये मकर राशि का राशिफल - 2014 Capricorn Horoscope in Hindi - Capricorn 2014 Hindi Rashifal


मकर राशि की विशेषतायें


2014 के लिये मकर राशिफलमकर राशि भचक्र पर दसवें स्थान पर आने वाली राशि है और भचक्र पर इसका विस्तार 270 से 300 अंश तक फैला हुआ है. इस राशि का स्वामी ग्रह शनि है और प्रतीक चिन्ह मगर है. स्वभाव से यह चर है और तत्व इसका पृ‌थ्वी है. चर राशि होने से इसका प्रभाव आपके ऊपर देखा जा सकता है क्योकि आप सदा गतिमान रहते हैं और आपको एक स्थान पर टिके रहना पसंद नहीं होता है. भूतत्व होने से आप व्यवहारिक व्यक्ति भी होते हैं. किसी भी काम या बात को हवा में ही ना कर के उसे वास्तव में कर के दिखाते हैं. इस राशि के प्रभावस्वरुप आप गंभीर प्रवृति के व्यक्ति होते हैं. निजी व व्यवसायिक दोनो ही क्षेत्रों में विकास व प्रगति के लिए आपको निश्चित रुप से स्वतंत्रता चाहिए होती है.

प्रेम संबंधी मामलों में भी आप गंभीर ही रहते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. आप किसी के भी मामले में टांग अड़ाने की पहल नहीं करते हैं जब तक कि आपको किसी काम के लिए कहा ना जाएं. आप जो भी काम करते हैं उनसे आपके व्यक्तित्व का निखार पता चलता है और आपके गुणों का पता भी लगता है. आप दिखावा कम करते हैं और अपने कर्मो पर अधिक बल देते हैं. आपके चारों ओर के लोग वही होते हैं जो ईमानदार होते हैं, वफादार होते हैं और जो आप ही जैसी प्रवृति के भी होते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी हर समय बने रहते हैं और उनकी मदद आप अपनी पहुंच से बाहर जाकर भी करते हैं. आपको परिवार के साथ रहकर पारंपरिक त्योहार मनाना भी अच्छा लगता है.

आप परिवार के साथ ही छुट्टियाँ आदि मनाने की भी चाह रखते हैं और रिश्तेदारों के पास जाना आपको अच्छा लगेगा. आपका सामाजिक दायरा बहुत ही सीमित होता है लेकिन जो भी लोग आपके साथ जुड़े होते हैं वह जानते हैं कि आप कितने दृढ़ व गतिशील व्यक्ति होते हैं जो थमना नहीं जानते हैं. आप कभी भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन नहीं करते हैं क्योंकि आपको यह पसंद नहीं होता है. आप कम बोलकर काम अधिक करते हैं. आपके कामो से ही आपके बारे में लोग अनुमान लगाते हैं. आप अपनी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से निभाते हैं, आप अच्छे प्रबंधक भी होते हैं. हास्यरस को समझने का गूढ़ भाव भी आपके भीतर है. आप अनुशासनप्रिय व्यक्ति हैं.

आपके भीतर गुणों के साथ कुछ कमियाँ भी पाई जाती हैं जैसे सबसे बड़ी कमी तो यही है कि आप सदा यही कहते हैं कि “आपको सब पता है”. आप दूसरों को क्षमा नहीं करते हैं और बुरी से बुरी बात होने की अपेक्षा रखते हैं. जिस वजह से आपकी सोच नकारात्मक हो जाती है. आप यदि अपनी इन कमियों को काबू करते हैं तब आप एक सर्वगुणसंपन्न व्यक्ति कहे जा सकते हैं.

मकर राशि के लिए उपयुक्त कैरियर 

मकर राशि का स्वामी शनि होता है इसलिए आपको शनि से संबंधित काम अनुकूल रह सकते हैं. आप कृषि से जुड़े काम कर सकते हैं, आप धातु से जुड़ा काम भी कर सकते हैं. लकड़ी अथवा लोहे से संबंधित काम भी आपके लिए अनुकूल रहेंगे. आप न्यायाधीश के पद पर भी कार्यरत रह सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर पैसा और वित्तीय स्थितिवर्ष की इस आरंभिक तिमाही में आपके खर्चे अधिक बने रह सकते हैं, यह खर्चे आपके अनायास प्रकट हो सकते हैं अथवा बच्चो के आवश्यक काम के लिए धन का व्यय हो सकता है. आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी इस माह में धन का अधिक मात्रा में निवेश कर सकते हैं. इस कारण आपके निवेश ज्यादा बने रह सकते हैं. कोर्ट केसादि को लेकर भी पैसा खर्च होता रह सकता है अथवा परिवार के किसी काम को संपन्न करने के लिए भी आप ऋण आदि ले सकते हैं. बेशक आपको घर के रख रखाव के लिए धन खर्च करना पड़ रहा हो. व्यवसाय में लगाए धन का लाभ आपको तिमाही के अंतिम भाग तक भी नही हो पाएगा जिसके कारण आप काफी परेशान हो सकते हैं और हो सकता है कि व्यवसाय में और धन लगाने की आवश्यकता भी पड़ जाए. इससे तिमाही के अंत तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही आपके लिए मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है. तिमाही के पहले भाग में आपका धन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में व्यय हो सकता है. यदि आप संयुक्त परिवार में रहते हैं तब आप बहन-भाईयों की मदद के लिए धन का खर्च कर सकते हैं लेकिन संतान की ओर से आपको लाभ मिलने की संभावना बनती है. पहली और दूसरी तिमाही में फिजूल के खर्चे काफी बने रह सकते हैं. इस भाग में आपको धोखाधड़ी से बचना चाहिए इसलिए आप कम निवेश से अधिक लाभ के लालच में ना पड़े.

तिमाही के अंतिम भाग में कुछ राहत आपको मिल सकती है. इस समय आप बाहरी कामों से कुछ राहत पा सकते हैं. आपका जीवनसाथी भी धन लाभ बढ़ाने में मददगार सिद्ध हो सकता है. इस तिमाही में आप परेशान होकर गलत कार्यों की ओर भी उन्मुख हो सकते हैं, इससे आपको बचना चाहिए अन्यथा आप बहुत बुरी तरह से फंस सकते हैं. इसलिए मन को संतुलित रखते हुए कोई भी गलत राह ना पकड़े.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपके पास धन आने के स्तोत्र बने रह सकते हैं. पहले भाग में तो आप आर्थिक तंगी का अनुभव कर सकते हैं और इस कमी को पूरा करने के लिए आप मित्रों अथवा रिश्तेदारों से कर्ज आदि भी ले सकते हैं पर तिमाही के दूसरे भाग से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की भी संभावना बनती है. आप आय के नए स्तोत्र खोजने में कामयाब रह सकते हैं और सुचारु रुप से घर चलाने में सफल हो सकते हैं. मध्य भाग में आपकी आय विदेशों से भी बढ़ सकती है.

तिमाही के अंतिम भाग में आपको गुप्त माध्यमों से धन का लाभ हो सकता है अथवा इस भाग में पुराना निवेश किया कोई काम आपको लाभ प्रदान करा सकता है. आपने यदि शेयर आदि में पूर्व में कोई निवेश किया होगा तब आपको इस समय वह लाभ के रुप में सामने आ सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही आपके लिए लाभदायक बने रहने की संभावना बनती है. इस तिमाही में आपको लाभ के नए आयाम प्राप्त हो सकेंगे. आप कुछ ऎसे कामों में उलझे रह सकते हैं जिनसे आपको धन लाभ की प्राप्ति हो. यदि आप अपने खर्चों को नियंत्रित कर के चलेंगे तब बचत करने में सफल रह सकते हैं. धार्मिक कामों से संबंध रखते हैं तब आपको वहाँ से भी लाभ की उम्मीद हो सकती है. इस तिमाही में आप अपने कर्जों को उतारने में सफल रह सकते हैं. इससे आपको राहत की सांस मिलेगी.

तिमाही का अंतिम भाग आपके लिए धन की प्राप्ति कई रुपों में कराने की क्षमता रखता है. इस समय आपके मित्र भी आपके लिए लाभदायक रह सकते हैं और भूमि आदि का निवेश आपको अच्छी मात्रा में लाभ की गुंजाइश प्रदान कर सकता है. आपकी माता भी आपको धन का लाभ कराने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं चाहे यह लाभ किसी भी रुप में क्यूँ ना हो.

2014 मकर राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 कैरियरकैरियर के दृष्टिकोण से आपके लिए यह तिमाही मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है. आपकी नौकरी यदि स्थानांतरण वाली है तब इस तिमाही में आपका तबादला हो सकता है और ऎसी जगह पर हो सकता है जहाँ आप खुद को आरामदायक महसूस नहीं करेंगे और इस कारण आपका मन किसी भी काम को करने से पीछे हट सकता है. काम ना करने से आप निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति में नाकामयाब रह सकते हैं. इस कारण आपके नाम पर काम ना करने का बट्टा भी लग सकता है. जिन लोगों के काम का संबंध बाहरी लोगो से हैं या विदेशों से है उनके काम में अड़चनें आने की संभावनाएँ बनती है. इसलिए प्रतिकूल समय में कोई भी महत्वपूर्ण काम का निर्णय ना लें. तिमाही का तीसरा व अंतिम भाग अपेक्षाकृत अनुकूल रहने की संभावना बनती है.

बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह समय मेहनत वाला व भाग - दौड़ वाला ज्यादा रहने की संभावना बनती है. इस समय आपके काम में मुनाफा अपेक्षाकृत कम हो सकता है लेकिन अभी का किया काम आपको आने वाले समय में लाभ देने वाला सिद्द हो सकता है. इसलिए निराश व हताश होने की आवश्यकता नहीं है आप धैर्य के साथ अपना काम करते रहें. इस समय आपके कामों में एक आक्रामकता देखने को मिल सकती है. यह आक्रमकता ही आपकी ऊर्जा बनकर उभरेगी और आप ज्यादा जोश के साथ किसी भी तरह से काम को सफल करने का प्रयास करेंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही आपके लिए अनुकूल कही जा सकती है. इस समय आपके द्वारा किए कामों को एक पहचान मिलेगी व आपकी प्रतिष्ठा भी स्थापित होगी. इससे आपकी पदोन्नति होने की संभावनाएँ भी बढ़ जाएगी. लेकिन आपका मन अब शायद ही इस जगह पर टिकने का करे इसलिए आप अन्यत्र किसी जगह पर जाने का प्रयास कर सकते हैं अर्थात आपके मन में इस समय नौकरी में परिवर्तन की बात समा सकती है. इस समय आपकी अपने उच्चाधिकारियों से भी कम ही निभने की बात बन रही है, यह स्थिति आपको और अधिक उकसाने का काम कर सकती है और आप शीघ्रता तथा आवेश में आकर नौकरी छोड़ने की बात कर सकते हैं, जो आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. आप नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं लेकिन जब तक आपको कहीं अन्यत्र काम नहीं मिल जाता है तब तक आप इसी वर्तमान जगह पर बने रहें.

सरकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों को “डेपुटेशन” पर भेजा सा सकता है. जिससे आपको काफी बाधाओं व परेशानियों का अनुभव हो सकता है. आप जितना किसी काम को परेशान होकर करेंगे उतना ही अधिक आपकी परेशानी बढ़ती जाएगी. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए तिमाही आरंभ का समय बिलकुल भी अनुकूल नहीं कहा जा सकता है, इस समय आपकी बुद्धि भ्रमित सी रह सकती है अथवा आप कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं अथवा आप आलस्य का परिचय भी दे सकते हैं जिसका प्रभाव आपकी काम की गति पर बुरा पड़ सकता है. तिमाही के अंतिम भाग में आपका कोई प्रतिद्वंद्वी आप पर अत्यधिक दबाव डालने का प्रयास कर सकता है जिससे बिजनेस पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का आरंभ आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस समय आप नौकरी में उतार चढ़ाव देखे जा सकते हैं. आपको यह पहला भाग बिना किसी से बहस किए निकालना चाहिए. आप अपने काम से काम रखने का प्रयास करें और ताव में आकर किसी से भी बुरा बर्ताव करने का यत्न ना करें. आप बिजनेस करते हैं या नौकरी करते हैं, दोनो में ही आपको फ्लर्ट करने से बचना चाहिए. विशेषतौर से अपने काम से संबंधित व्यक्ति के साथ आप व्यवसायिक बातचीत से आगे बढ़ने का प्रयास ही ना करें.

बिजनेस के सिलसिले में तिमाही का मध्य भाग आपके लिए अनुकूल कहा जा सकता है. इस समय आपकी लोकप्रियता भी बढ़ सकती है और आपके कार्य का विस्तार भी हो सकता है. तिमाही के अंतिम भाग में आप किसी की चाल में फंसकर शिकार बन सकते हैं इससे आपको अत्यधिक मानसिक यातनाओं से होकर गुजरना पड़ सकता है. विपति के इस समय में आप संयम से समय गुजारने का प्रयास करें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

कार्यक्षेत्र के नजरिए से वर्ष की अंतिम तिमाही को अनुकूल कहा जा सकता है. इस तिमाही में आपके सभी मनोरथ पूर्ण होने की संभावना बनती है. आप रुके हुए काम गति पकड़ सकते है, लेकिन तिमाही के पहले भाग को छोड़कर दूसरा व अंतिम भाग अपेक्षाकृत अधिक पक्ष में रह सकता है. पहले भाग में आप अपने को साबित कर के दिखाने में लगे रह सकते हैं और आपके परिश्रम व मेहनत का परिणाम दूसरी व अंतिम तिमाही में नजर आना आरंभ हो जाएगा. तिमाही के पहले भाग में आपको अपने सीनियर्स के साथ संभलकर व्यवहार करना चाहिए, उनके साथ किसी तरह का ऎसा व्यवहार ना करें जिससे उन्हें आपके विरुद्ध जाकर कोई कार्यवाही करनी पड़े.

व्यवसायिक क्षेत्रों से संबंधित लोगो के लिए समय मिश्रित रहेगा. तिमाही के दूसरे भाग से आप किसी की सहायता से अपने काम में वृद्धि पा सकते हैं. आपका कोई वरिष्ठ जानकार अथवा अनुभवी व‌ बुद्धिमान व्यक्ति बिजनेस से जुड़े कुछ टिप्स आपको दे सकता है जिन्हे अपनाकर आप अपने काम को बढ़ाकर सफलता की ओर बढ़ सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 स्वास्थवर्ष की तिमाही के आरंभ से ही आपकी सेहत को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आपको मानसिक कष्टों के साथ शारीरिक विकारों का भी सामना करना पड़ सकता है. आपका रोग आसानी से चिकित्सक को समझ भी नहीं आएगा और रोग के उचित निदान करने में समय ज्यादा लग सकता है. इस तिमाही में कोई भी बीमारी, चाहे वह छोटी सी ही क्यूँ ना हो, वह भी आपको सामान्य से अधिक परेशान कर सकती है. इस समय आप यदि मानसिक कष्टों से अपने को निकाल नहीं पाए तब आपको डायबिटिज परेशान कर सकती है. इसलिए सभी बीमारियों की जड़ तनाव को आपको दूर करना होगा तभी आप चैन से रह पाएंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपको यदि जोड़ो का दर्द पहले से ही बना हुआ है तब इस तिमाही के आरंभ में वह आपको और अधिक परेशान कर सकता है. आपके शरीर का नर्वस सिस्टम अनियंत्रित रह सकता है, जिससे आपको मांस पेशियों में कमजोरी का अनुभव हो सकता है. तिमाही के दूसरे भाग में आपको घुटनों से संबंधित रोग घेर सकते हैं यदि आप ज्यादा समय एक ही जगह पर बैठे रहते हैं तो. आपको सेहत का ख्याल रखते हुए नियमित रुप से व्यायाम करना चाहिए और सुबह की सैर तो अवश्य ही करनी चाहिए जिससे आपकी मांस पेशियाँ लचीली बनी रह सकती है. ¾ मंजिल तक जाना है तब आप लिफ्ट की बजाय सीढ़ी का उपयोग करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस तीसरी तिमाही को आपके लिए मिश्रित कहा जा सकता है. आरंभ के कुछ समय परेशान होने के बाद आप मध्य भाग में आपको स्वास्थ्य संबंधी बातों में राहत मिल सकती है. आपकी सेहत में यदि कोई विकार चला आ रहा है तो वह इस तिमाही में ठीक हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से तिमाही क दूसरा भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा और आप अपने शरीर में चुस्ती-फुर्ती व ताजगी का अनुभव करेंगे. तिमाही के तीसरे भाग में स्वास्थ्य में और अधिक निखार आने की संभावना बनती है लेकिन इस भाग में उन महिलाओं को अपना ख्याल ज्यादा रखना होगा जिन्होंने अभी कुछ समय पहले ही गर्भ धारण किया है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस अंतिम तिमाही में आपको मानसिक कष्टो का सामना करना पड़ सकता है. इन मानसिक कष्टों का कारण आपका पिता के साथ मनमुटाव भी हो सकता है. जिससे आपको अधिक परेशानी का अनुभव होगा और मन व्याकुल तथा बेचैन रह सकता है. दूसरा व तीसरा भाग अपेक्षाकृत अनुकूल रहने की ही संभावना बनती है. मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए आप मेडिटेशन का सहारा किसी योग गुरु की देख रेख में लेने का मन बना सकते हैं, इससे आपको लाभ भी होगा. मन के स्वस्थ रहने के लिए आप आश्रम आदि में भी कुछ समय बिताने के लिए जा सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 प्रेमवर्ष की तिमाही का यह पहला भाग आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छा नही कहा जा सकता है. इस समय आपके संबंध नीरसता से भरे हो सकते हैं और किसी बात को लेकर उनमें तनाव बना रह सकता है. जिन लोगो के गुप्त रुप से संबंध बने हुए हैं उनका पता सभी को लगने की संभावना बनती है और आप मित्रों अथवा पास पड़ोस में चर्चा का विषय बन सकते हैं. इस कारण भी आपका मन थोड़ा क्षुब्ध रह सकता है और प्रेम के प्रति विरक्ति पैदा हो सकती है. तिमाही के अंतिम भाग में आपका मूड फिर एक बार कुछ बदल सकता है और आप फिर से अपने प्रेमी के प्रति अनुराग का अनुभव कर सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल कही जा सकती है. आप दोनो के मध्य जो भी गलतफहमियाँ पैदा हुई होगी वह सभी इस समय दूर हो सकती हैं. आप दोनो फिर से परस्पर एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं. लेकिन इस समय एक बात का ख्याल यह रखें कि आपका कोई मित्र आपको कितना भी भड़काने का प्रयास क्यूँ ना करें आपको अपनी बुद्धिमत्ता से सोचना चाहिए, इस बार वैसे तो यही करेंगे, लेकिन फिर भी फिजूल की बातों पर ध्यान ना दें. आपका साथी भी आपको इस समय कोई उपहार आदि दे सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

जिन लोगो के प्रेम संबंधों में पहले से ही तकरार चली आ रही है वह टूटने की कगार पर पहुंच सकते हैं. आपको समझ नही आएगा कि क्या किया जाए. इस समय आपके प्रेमी की सेहत भी बिगड़ने की संभावना बन रही है या प्रेमी को चोटादि लग सकती है. इस कारण भी आप काफी परेशान रह सकते हैं और भाग - दौड़ भी आपकी बढ़ सकती है. जिनके प्रेम संबंध काफी पुराने समय से चले आ रहे हैं उनके मन में इस समय विवाह करने का विचार कौंध सकता है, लेकिन इसकी बात घर में करते ही थोड़े से विरोध का सामना आपको करना पड़ सकता है लेकिन अन्तत: सभी राजी हो जाएंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

तिमाही का यह भाग प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं है. आपके इस समय झगड़े बढ़ सकते हैं और जो लोग अभी-अभी किसी को पसंद कर रहे हैं और प्रेम की अभिव्यक्ति करना चाह रह हें उन्हें रुक जाना चाहिए. इस समय की प्रेम की अभिव्यक्ति से आपको “ना” सुनने को मिल सकती है. प्रेम संबंधों में दिखावा हो सकता है अथवा प्रेमी से धोखा मिल सकता है. इसलिए पहले अपने प्रेमी के बारे में जानकारी हासिल करें फिर आगे बढ़े. सोशल साईट से बने मित्रों पर तो आँख बंद कर के कतई विश्वास ना करें, इससे आप बिना कारण गलत इल्जामों में भी फंस सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 परिवारजिन विद्यार्थियों को घर से दूर जाकर पढ़ाई करनी है या जो लोग विदेश जाकर अपनी पढ़ाई करना चाह रहे हैं उनकी सफलता में रुकावट आने की संभावना बनती है. इस समय आपकी पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. आप अपने आसपास के मित्रो को देखें और जांचे कि आप किस वजह से पिछड़ रहे हैं. अपना आत्म निरीक्षण करें और भविष्य के परिणामों के बारे में जानने का प्रयास करें. आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बिना कारण के दूसरों चक्करों में पड़ने से शिक्षा में अवरोध उत्पन्न हो जाएगा. पढ़ाई में ध्यान लगाएं और भविष्य को संवारने का प्रयास करें.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपकी बुद्धि इस तिमाही में भ्रमित सी रह सकती है जिस कारण आपका मन चाहते हुए भी पढ़ाई में एकाग्रचित्त नहीं हो पाएगा. इसका कारण आपके घर की परेशानियाँ भी हो सकती है. तिमाही के दूसरे भाग में आपका मन पढ़ाई में लग सकता है और इस समय आप अपनी कक्षा में अव्वल भी आ सकते हैं. आप खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी अच्छे परिणाम दिखाई देने की संभावना बन रही है. आपकी पढ़ाई का यदि कोई हर्जाना हुआ है तब आपके मित्र उसे पूरा कराने में आपकी सहायता कर सकते हैं. तिमाही के अंतिम माह में आप प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको कई बार प्रयास करना पड़ सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का आरंभ प्रतियोगी परी़क्षा देने वालों के लिए अनुकूल सा बना रह सकता है लेकिन यदि आप अपने प्रयासों में कमी करते हैं तब आपको मनोनुकूल फल मिलने में बाधा आ सकती है. तिमाही के मध्य भाग में आप मनोरंजन के साधनो में या फालतू की बातों में अपना समय अधिक नष्ट कर सकते हैं. आपके अंक यदि कुछ ठीक आए हैं तब आपको ज्यादा खुश ना होकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और पढ़ाई में मन लगाकर रखना चाहिए. इस समय आपका ध्यान विपरीत लिंगी सहपाठियों के साथ गप्पे हांकने में भी ज्यादा बीत सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ में आपकी बुद्धि अपनी जगह से कुछ हिली सी हो सकती है अर्थात आपको इस समय यही समझ नहीं आएगा कि आप क्या करें. पढ़ाई करते स‌मय आप अपना ध्यान भ्रमित सा पा सकते हैं. इस समय आपका भाग्य आपका साथ देने में पीछे ही रहेगा और आप बुरे व्यसनों में भी फंस सकते हैं. इन बुरे व्यसनों के कारण आपके अभिभावकों को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. आपको इस पूरी तिमाही में सरस्वती मंत्र का जाप करना चाहिए. यदि तिमाही के पहले भाग में आप स्वयं को बचा लेते हैं तब आपकी अन्य दो तिमाहियाँ आपके पक्ष में बनी रह सकती है.

2014 मकर राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 परिवारयात्रा के लिए वर्ष की तिमाही का यह पहला भाग ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस समय यात्रा के दौरान कष्टों का सामना तो करना ही पड़ेगा साथ ही आपको नुकसान भी हो सकता है. आप टिकट वगैरह कराने के लिए एजेंट का सहारा लेते हैं तब चौकस रहें और बात को पक्के तौर से करें कहीं ऎसा ना हो कि टिकट भी ना मिलें और पैसे भी व्यर्थ ही जाए. यदि आपके बच्चे कहीं दूर रहते हैं तब आप उनसे मिलने के लिए लंबी दूरी की यात्राएँ दूसरे या तीसरे भाग में कर सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में छोटी दूरी की यात्राओं को लेकर रुकावटें आ सकती हैं या आप जिस काम को लेकर यात्राओं पर जाएंगे उनके पूरा होने में संदेह बना रहेगा. इस तिमाही के पहले भाग को आप यात्राओं के लिए यदि टाल सकते हैं तो टाल दें. आप कोशिश करें कि दूसरे या अंतिम भाग में यात्राएँ करें. इस दौरान की गई यात्राएं आपके लिए सुख प्रदान करने वाली रहेगी और आप परिवार के साथ घूमने के लिए कहीं दूर जा सकते हैं और पूरे समय इस यात्रा का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में की गई छोटी अथवा बड़ी दोनो ही प्रकार की यात्राएँ आपके लिए मिश्रित रह सकती है. यात्राओं पर जाने से आपके घर में पीछे से नुकसान भी हो सकता है. यात्राओं के दौरान राह में खाने पीने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इससे आपका पेट दर्द अथवा उलटी या दस्त आदि भी लग सकते हैं. इसलिए खाने से पहले उसकी गुणवत्ता की जाँच अवश्य कर लें. इस तिमाही में विदेश यात्राएं आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस दौरान आप धार्मिकता का दिखावा करते हुए धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आप धर्म को लेकर यात्राओं पर यदि जाते भी हैं तो सचेत रहें अन्यथा आपके खिलाफ कोई भक्त आवाज उठा सकता है. आप जाते भी हैं तो अधर्म की बाते ना करें और ना ही पथ से भ्रष्ट होने का प्रयास ही करें. तिमाही मध्य भाग का समय यात्राओं को लेकर अनुकूल रहेगा. विदेश यात्राओं के लिए आपका समय अनुकूल रहेगा. जोखिम भरी यात्राओं से आपको बचना चाहिए और तिमाही के अंतिम भाग में आप पहाड़ी क्षेत्रों पर जाने से बचना चाहिए.

2014 मकर राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 परिवारजमीन आदि को लेकर माता के साथ संबंधों में तनाव के साथ तिमाही का आरंभ हो सकता है. इस समय आप स्वयं भी वहमी से रहेंगे और जमीन आदि मसलों को लेकर उत्पन्न हुए तनाव को खतम करने की जिद पाल सकते हैं क्योकि आप रोज-रोज के झगड़े से परेशान हो चुके होगें. लेकिन आपकी माताजी भी आपसे अधिक जिदपन का परिचय दे सकती है और मसला ज्यों का त्यों बना रह सकता है. आप इस समय जुबान के माध्यम से भी प्रत्यक्ष रुप से आरोप-प्रत्यारोप एक-दूसरे पर लगाने का प्रयास कर सकते हैं.

इस समय आप घर के रख-रखाव के लिए व्यस्त रह सकते हैं और एक बार काम आरंभ करने के बाद अनुमान से अधिक समय और धन लगने से परेशान भी हो सकते हैं. छोटे भाई-बहनों से सहयोग शायद ही देखने को मिलें. इस तिमाही में आप किसी भी बड़ी योजना में निवेश करने से पूर्व कई बार विचार कर लें तभी आगे बढ़े.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

जमीन आदि को लेकर जो भी तनाव चला आ रहा था वह इस समय उग्र रुप धारण कर सकता है और पिता-पुत्र अथवा पुत्र-माता में अत्यधिक तनाव की स्थिति उभरकर सामने आ सकती है. यदि आपके गृह निर्माण का कार्य चला हुआ है तब किन्हीं कारणों से सरकारी अधिकारियों द्वारा आपत्ति जताई जा सकती है और गृह निर्माण का काम आपका बीच में ही अटक सकता है जिससे आपका मन अत्यधिक व्याकुल रह सकता है. इस कारण आप मन में हर समय चिन्ता से घिरे रह सकते हैं. गृह निर्माण का काम बीच में ही रहने का एक अन्य कारण धन का अभाव भी हो सकता है. हो सकता है कि इस समय आप अपने बजट से आगे बढ़ जाएं और आर्थिक कष्ट का सामना करें. इसलिए बेहतर है कि प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने की बजाय आप अपना बजट पहले निर्धारित कर लें और फिर गृह निर्माण का काम शुरु करें.

तिमाही के दूसरे अथवा तीसरे भाग में आप अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ कूटनीति से चल सकते हैं. इधर-उधर की फालतू की चुगलबाजी से दूर ही रहें, इनसे आपकी मानसिक परेशानी बढ़ ही सकती है. लोगो का तो काम ही कहना है इसलिए अपने काम से मतलब रखते हुए परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में घर में कलह क्लेश बने ही रह सकते हैं. इस समय भाई-बहनों से भी आपका विरोध अब सभी के सामने प्रत्यक्ष रुप से उभरकर सामने आने की बात हो सकती है. दांपत्य जीवन में जो भी कड़वाहट इतने समय से चली आ रही थी वह इस तिमाही के दूसरे भाग से दूर होने की संभावना बनती है. आप पूर्ण रुप से इस समय साथी के प्रति समर्पित रह सकते हैं और आपका साथी भी आपके प्रति विशेष रुप से लगाव रख सकता है. आप दोनो अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने की योजना बना सकते हैं.

इस समय विवाहेतर संबंधों के बनने की भी गुप्त रुप से संभावना बन रही है अथवा जिनके लिए वर/वधु की तलाश हो रही है उनकी यह तलाश खतम होकर विवाह में बदल सकती है. संतान की ओर से तिमाही के मध्य भाग में कुछ चिन्ताएँ आपको घेरे रह सकती है. आपको परेशानियों को नजर अंदाज कर के रखना चाहिए क्योकि कुछ ना कुछ जीवन में चलते ही रहना है इसलिए आप आगे बढ़ते जाएं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

यह तिमाही पिता के स्वास्थ्य को लेकर अनुकूल नहीं कही जा सकती है. इस तिमाही में आपके पिता का ध्यान रखें और पिता को भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने की सलाह ना दें. इस समय आपके मामा पक्ष के व्यक्ति आपके जीवन में दखलंदाजी करने का प्रयास कर सकते हैं जिससे आपके जीवन की दिनचर्या प्रभावित हो सकती है. आपका भाग्य कई बातों में आपके विरुद्ध जा सकता है, जैसे कि इस समय पिता की ओर से तो परेशानी होगी ही साथ ही आपको संतान को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बच्चे आपके विरुद्ध जा सकते हैं या उनकी किसी हरकत की वजह से आपको अन्य लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है.

तिमाही का दूसरा भाग अपेक्षाकृत आपके लिए अनुकूल बना रह सकता है. इस समय आप परिवार की सभी जिम्मेदारियों का वहन बहुत अच्छे से करेंगे और मित्रों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा. आपकी संतान भी आपके कहे अनुसार चलेगी. तिमाही के अंत समय में आपके साथी का स्वास्थ्य आपको विचलित कर सकता है. प्रतिकूल समय में आपके मित्र तथा भाई-बहन आपकी सहायता करेगें.

2014 में मकर राशि के लिए उपाय 

आप पूरे वर्ष शनिवार के दिन संध्या समय में शनि मंदिर में जाएं और शनि चालीसा का पाठ वही बैठकर करें. यदि आप शनिदेव के दर्शन करते हैं तो कभी भी उनके नेत्रों की ओर ना देखें, उनके चरणों को देखते हुए सुख शांति की कामना करें. शनिवार के दिन कभी भी आप तेल और झाड़ू ना खरीदें तथा इस दिन मिट्टी ना खोदें.

आपको प्रतिदिन सुबह के समय गणेश चालीसा का पाठ नियमित रुप से करना चाहिए.

नहीं रहे मशहूर अभिनेता फारूख शेख

मुंबई। दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फारूख शेख का निधन हो गया।

65 वर्षीय फारूख कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

तबीयत बिगड़ने के बाद फारूख शेख को दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

फारूख ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। उन्होंने उमराव जान, चश्मेबद्दूर, नूरी, गरम हवा, साथ-साथ, कथा और लाहौर उनकी यादगार फिल्में है।

लाहौर फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनकी अंतिम फिल्म क्लब 60 थी, जो 6 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

फारूख अभिनेता ही नहीं समाज सेवी और टेलीवजन एंकर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया। फारूख शेख का जन्म 25 मार्च 1948 को गुजरात के अमरोली में हुआ।

बर्निंग ट्रेन बनी नांदेड़ एक्सप्रेस, 23 मरे

अनंतपुरम। बेंगलूरू से नांदेड़ जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी कोच में शनिवार तड़के आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे अनंतपुरम के जिलाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि तड़के तीन से साढे तीन के बीच कोटाचेरवू में ट्रेन के एसी थ्री टियर कोच बी वन में आग लग गई।

इस दुर्घटना में मारे गए दो बच्चों समेत 21 लोगों के शव ट्रेन से निकाल लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आग में 50 प्रतिशत झुलसी एक लड़की को अनंतपुरम अस्पताल में और शेष घायल यात्रियों को पेनुगोंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए जिला प्रशासन को जख्मी यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। ट्रेन शुक्रवार रात 10.45 बजे बेंगलूरू से निकली थी। यह भी सूचना है कि आग का पता चलते ही कुछ यात्री डिब्बे से कूद गए। मृतकों की तादाद बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

गुजरात दंगों पर नरेंद्र मोदी ने पहली बार दुख जताया

अदालत से क्लीनचिट मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि किसी भी समाज, राज्य या देश का भविष्य सौहार्दता पर निर्भर है, यह एकमात्र ऐसा स्तम्भ है जिस पर प्रगति एवं समृद्धि का निर्माण हो सकता है।Image Loading

मोदी ने कहा कि गुरुवार के फैसले से उस अप्रत्याशित जांच की प्रक्रिया समाप्त हुई जो उच्चतम न्यायालय की निगरानी में चल रही थी। मैं अब मुक्त और शांतचित्त महसूस कर रहा हूं।

मोदी ने गुजरात दंगे पर कहा कि मैं अंदर से हिल गया था। दुख, उदासी, कष्ट, पीड़ा, वेदना, संताप जैसे शब्द उसी खालीपन को नहीं भर सकते है जो किसी ने इतनी बड़ी अमानवीयता देखकर महसूस की।

मोदी ने कहा कि किसी भी अन्य व्यक्ति, समाज, राज्य या राष्ट्र के जीवन में ऐसे क्रूर दुर्भाग्यपूर्ण दिन फिर कभी नहीं आए।

मोदी ने आगे कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते कि जिन घटनाओं ने आपको अंदर से चकनाचूर कर दिया हो, उन हर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराये जाने पर आपके अंदर कैसा तूफान उठा होगा और आपको कैसा झटका लगा होगा।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न



जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
बाडमेर, 27 दिसम्बर। जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में शुक्रवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित हुर्इ।

इस अवसर पर कलेण्डर वर्ष 2013 मे जन्म मृत्यु पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म- मृत्यु रजिस्टे्रशन की सिथति में सुधार करने के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए। विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक जनवरी, 2013 से अब तक की समस्त संस्थागत जन्म और मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन 31 दिसम्बर से पूर्व किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं ए.एन.एम. को जन्म प्रतिवेदन प्रपत्र पूर्ति कर रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) को पंजीकरण हेतु निर्धारित अवधि में प्रस्तुत हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं आर्थिक एवं सांखियकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू द्वारा जन्म मृत्यु अधिनियम 1969 एवं राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम 2000 के कानूनी प्रावधानों एवं विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी करार्इ गर्इ। उन्होने पंजीकरण प्रकि्रया के संबंध में जानकारी दी तथा जन्म मृत्यु रजिस्टे्रेशन एवं रिपोर्टिग के विभिन्न प्रपत्रों एवं प्रतिवेदनों को भरने की प्रकि्रया की विस्तार के साथ जानकारी करार्इ। कार्यशाला में एक जनवरी, 2014 से जन्म एवं मृत्यु रजिस्टे्रशन का कार्य आन लार्इन वेब पोर्टल '' पहचान'' के माध्यम से किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गर्इ।

जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) ने विकास अधिकारियों एवं नगर परिषद के अधिकारियों को सभी ग्राम सेवकों, एएनएम तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में घटित जन्म-मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीयन कराने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए। बैठक में जिन ग्राम पंचायतों द्वारा मासिक सूचनाएं विकास अधिकारियों को प्राप्त नहीं करार्इ गर्इ है, उन्हें ग्राम सेवकों से बकाया सूचनाएं प्राप्त कर जिला रजिस्ट्रार को 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक), विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारी एवं जन्म मृत्यु पंजीयन कार्य से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपसिथत थे।

-0-

होम गार्डस सदस्यों के चयन हेतु साक्षात्कार 5 जनवरी को
बाडमेर, 27 दिसम्बर। शहरी होम गार्डस बाडमेर की चयन प्रकि्रया में शेष रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 5 जनवरी, 2014 को निर्धारित बोर्ड द्वारा लिये जाएगें।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि शहरी होम गार्ड बाडमेर की माह अक्टूबर, 2013 में चयन प्रकि्रया में नाप, तौल, दौड एवं दण्ड प्रकि्रया में सफल रहे अभ्यार्थी 5 जनवरी, 2014 को प्रात: 9.00 बजे गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल आकाशवाणी केन्द्र के पास बाडमेर केम्प परिसर में आवश्यक रूप से अपनी उपसिथत दे। उन्होने बताया कि निर्धारित दिवस एवं समय पर उपसिथत नहीं होने वाले अभ्यर्थी स्वयं व्यकितगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण



अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण

सीएमएचओ, आरसीएचओ व डिप्टी सीएमएचओ ने की चार ब्लाकों में कार्रवार्इ

बाड़मेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने विगत दो दिनों के अंतराल में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों की सफार्इ व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायला लिया और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। वहीं अनुपसिथत पाए गए कार्मिकों पर अधिकारियों ने नोटिस देते हुए कार्रवार्इ की चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. फूसाराम बिष्नोर्इ, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएस गहलोत एवं आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री ने जिले के चार ब्लाकों की व्यवस्थाएं देखीं।

सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने गुड़मलानी व धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। गुडामलानी सीएचसी में खड़े होने वाले वाहनों को बाहर खडे करने के निर्देष देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी। धोरीमन्ना सीएचसी पर साफ सफार्इ एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए बीसीएमओ को निर्देषित किया गया। सीएमएचओ डा. बिष्नोर्इ ने सनावडा पीएचसी का निरीक्षण करते हुए राष्टीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने बीसीएमओ डा. महेंष गौतम को निर्देषित किया कि आगामी दिनों में सभी लक्ष्यों पर आवष्यक कार्रवार्इ होनी चाहिए। डिप्टी सीएमएचओ डा. बीएस गहलोत ने बाटाडु पीएचसी का निरीक्षण किया इस दौरान मेल नर्स द्वितीय डालाराम अनुपसिथत पाया गया। सफार्इ व्यवस्था उचित नहीं पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों को उन्होंने फटकार लगाते हुए कार्रवार्इ की चेतावनी दी। यहां एमसीएचन दिवस आयोजित किया जा रहा था, जहां 22 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह आरसीएचओ डा. खुषवंत खत्री ने सीएचसी विषाला, गडरारोड, रामसर एवं पीएचसी हरसाणी, गिराब, गागरिया व खड़ीन का निरीक्षण किया।

जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संबंध में

जैसलमेर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोरधनसिंह एवं हालसिंह साथियों सहित को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया



जैसलमेर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोरधनसिंह एवं हालसिंह  साथियों सहित को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया
जैसलमेर जिले के विभिन्न मुकदमों में पुछताछ की जायेगी
 जैसलमेर पुलिस एवं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त तत्वाधान में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा की सूचना पर जोधपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जार्ज जोसफ एवं डीसीपी श्री अजयपाल लाम्बा के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना राजीवनगर श्री सत्यप्रकाश थानाधिकारी चौ.हा.बोर्ड श्री अमित सिहाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.12.2013 को कुख्यात तार एवं दुर्दान्त अपराधी गोरधनसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली, हालसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली मय अपने 05 साथियों वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह को गिरफतार किया गया था।

उक्त सातों अपराधियों के विरूद्ध जिला जैसलमेर के थानों में काफी मुकदमें दर्ज होने एवं गोरधनसिंह एवं हालंिसंह जिले के हिस्ट्रशीट होने से पुछताछ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के हेमन्त शर्मा के आदेशानुसार विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशानुसार जेठाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना रामगढ में दर्ज मुकदमा संख्या 632013 विधूत अधिनियम में पुछताछ हेतु आज दिनांक 27.12.2013 को सेन्ट्रल जेल जोधपुर से गोरधनसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली, हालसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिझनियाली मय अपने 05 साथियों वीरसिंह, मदनसिंह, चुतरसिंह, बाबूसिंह, सुमेरसिंह को प्रोडेक्शन वारंट के तहत प्राप्त किया गया तथा उपरोक्त सातों को लेकर जैसलमेर रवाना हुए वह समस्त कल जैसलमेर आयेगे। जिनसे पुलिस थाना रामगढ एवं जिले में दर्ज अन्य चोरी के मुकदमों के संबंध मे पुछताछ की जायेगी।

कांग्रेस का स्‍थापना दिवस आज

कांग्रेस का स्‍थापना दिवस आज


बाड़मेर। कांग्रेस का 128वां स्‍थापना दिवस शनिवार को बाड़मेर मुख्‍यालय स्थित पार्टी कार्यालय में धुमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के इतिहास और लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी के योगदान पर विचार गोष्‍ठी आयोजित की जाएगी। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि यह आयोजन जिलाध्‍यक्ष फतेहखां की अध्‍यक्षता में किया जाएगा।

जोशी ने बताया कि इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, समस्‍त भूतपूर्व विधायक, पार्टी के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्‍य, बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के दोनो ब्‍लॉकों अध्‍यक्ष एवं पदाधिकारी, नगर अध्‍यक्ष एंव अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्‍ठों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्‍य मौजुद रहेगें। जोशी ने कहा कि इस मौके पर 128 साल पुरानी पार्टी के गौरवमयी इतिहास पर चर्चा करने के लिए एक विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया है। उन्‍होनें बताया कि इस विचार गोष्ठि में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने विचार व्‍यक्‍त करेगें। जोशी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार समस्‍त ब्‍लॉक अध्‍यक्ष ब्‍लॉक स्‍तर पर पार्टी के स्‍थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगें।

फेसबुक पर ऎसा मौका फिर नहीं मिलेगा!

जयपुर। यदि आप एयरटेल नेटवर्क के प्रीपेड उपभोक्ता हैं तो वो कर सकते हैं जो अभी तक नहीं किया होगा। वो ये है कि इस वक्त आप 9 भारतीय भाषाओं में फेसबुक चला सकते हैं।
ऎसा मौका शायद पहली बार आया है जब आप अपनी भाषा में फेसबुक चला सकते हैं, लेकिन यह मौका ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। इसलिए अभी जितना मजा ले सकते हैं ले लो।

नेटवर्क प्रदाता कंपनी एयरटेल ने नए साल की खुशी में कुछ समय के लिए अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ये फ्री ऑफर दिया है। जिसके तहत आप हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ तथा मलयालम में फेसबुक चला सकते हैं।

एयरटेल ग्राहक इस ऑफर का फायदा जावा, एंड्रॉयड, आईओएस तथा विण्डोज फोन जैसे ओएस वाले फोन्स में उठा सकते हैं वो भी केवल 31 दिसम्बर तक।

40 जवान,40 रेप,जांच पर फैसला 30 को

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की एक अदालत वर्ष 1991 में सेना के जवानों द्वारा कई महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोपों की दोबारा जांच कराने पर आगामी 30 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। आरोप है कि उस वर्ष 23 और 24 फरवरी की रात सेना के 40 जवानों ने जिले के कुनान और पोशपोरा गांव की 40 महिलाओं के साथ बलात्कार किया था।
हालांकि पुलिस ने इस मामले को यह कहकर बंद कर दिया था कि अब इसकी जांच संभव नहीं है, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की दोबारा जांच कर दोषियों की पहचान करने का आदेश दिया था। सेना ने इस पर आपत्ति जताई थी। सेना की आपत्ति के खिलाफ पीडितों के परिजनों ने अपील की थी। उनकी अपील के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए अदालत ने सेना को गत गुरूवार तक का समय दिया था।

सेना के वकील कर्नेल सिंह ने अदालत में कहा कि पीडितों के परिजनों का मामले से कोई सीधा लेना-देना नहीं है इसलिए वे अपील नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सेना राज्य में आतंकवादियों से लड़ रही है, लेकिन कुछ तत्व गलत आरोप लगाकर उन्हें फंसाना चाहते हैं। वहीं पीडितों के परिजनों के वकील ने कहा कि जब अदालत ने मामले की दोबारा जांच का आदेश दिया तो परिजन स्वत: मामले से संबद्ध हो गए। अदालत 30 दिसंबर को ही सेना द्वारा दर्ज आपत्ति पर सुनवाई भी करेगी।

ये क्या, शादी के लिए वह लड़की बन गया !

भुवनेश्वर। देश के सर्वोच्च न्यायालय के समलैंगिकता को अपराध घोषित करने से निराश एक समलैंगिक युवक ने अपने पुरूष मित्र से विवाह रचाने के लिए अपना लिंग ही चेंज करवा लिया। अब यह युवक लड़की बन चुका है और कानून अपने फ्रेंड से शादी कर सकता है।ये क्या, शादी के लिए वह लड़की बन गया !
कोलकाता के इस 23 वर्षीय युवक का कहना है कि वह बचपन से ही लड़कियों की तरह कपड़े पहना करता था। उसके लड़कियों वाले आचरण को देखकर परिवार वालों ने उस पर कड़ी पाबंदिया लगाना शुरू कर दिया, लेकिन फिर भी वह अपने आप को पुरूष नहीं मान पाया।

ब्वॉयफ्रेंड ने दिया साथ

जब परिवार वालों को उसने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए सेक्स चेंज करवाना चाहता है, तो पहले तो सबने विरोध किया लेकिन बाद में मान गए। इस दौरान उसके ब्यॉयफ्रेंड ने भी पूरा साथ दिया।

महिला जननांग लगाया

सेक्स चेंज सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. जयंत कुमार दास ने बताया कि इस युवक का पहले जननांग सर्जरी से हटाया गया और महिला जननांग सर्जरी के माध्यम से बनाया गया। हालांकि पूर्णरूप से महिला बनाने में इस युवक को 6 से 8 महीने तक अन्य पूरक प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।


महिला वक्ष, चेहरा और आवाज भी बदलेंगें

चिकित्सक का कहना है कि इस युवक को पूर्ण रूप से महिला बनाने के लिए इसकी आवाज को महिला की आवाज में बदलने के लिए सर्जरी होगी। साथ ही चेहरे को स्त्री स्वरूप दिया जाएगा। और बाद में स्त्री वक्ष विकसित करने के लिए सर्जरी की जाएगी।

गर्भवती नहीं हो पाएगा

डॉ. दास का कहना है कि सम्पूर्ण रूप से स्त्री बनने के बावजूद युवक से युवती बना यह शख्स गर्भ धारण नहीं कर पाएगा, क्योकि गर्भाशय कृत्रिम रूप से तैयार नहीं किया जा सकता। दास का कहना है कि इस पूरी सर्जरी प्रक्रिया का खर्चा 1.5 लाख से 2 लाख रूपए होगा।