शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

पिता ही कर रहा था दो बेटियों से बलात्कार

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर के खजराना थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बेटियों ने शुक्रवार को अपने पिता के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोशन नगर निवासी एक युवक पर उसकी पत्नी ने अपनी ही दो बेटियों के साथ लंबे समय से बलात्कार करने की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने दोनों नाबालिग पीडिताओं के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसेे गिरफ्तार कर लिया।

आज पहली बार गाया था हमने "जन-गण-मन"

जयपुर। भारतीय राष्ट्रगान "जन गण मन, अधिनायक जय है" आज ही के दिन 27 दिसम्बर 1911 को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच पर सार्वजनिक रूप से गाया गया था। आजादी के बाद इस गीत को 24 जनवरी 1950 को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अधिगृहीत किया गया था। आज पहली बार गाया था हमने "जन-गण-मन"
मूल रूप से बंगाली में लिखे गये इस गीत की रचना नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर ने की थी। आबिद अली ने इसे बंगाली से हिन्दी में अनुवादित किया था। हालांकि मूल बंगाली कविता और हिन्दी अनुवाद में एक छोटा सा परिवर्तन कर दिया गया, यह परिवर्तन "शुभ सुख चैन की बरखा बरसे, भारत भाग है जागा" पंक्ति में किया गया। जन गण मन का संगीत भी रविन्द्रनाथ टैगोर ने दिया था।

कोड ऑफ कंडक्ट

हमारे देश के राष्ट्रगान गाने के लिए संविधान सभा ने एक कोड ऑफ कंड़क्ट (आचार संहिता) निर्धारित किया है। इस कोड के अनुसार पूरे गान में 20 सेकेंड का ही समय लगना चाहिए। राष्ट्रगान को पूरे सम्मान के साथ सीधे खड़े होकर गाना चाहिए। साथ ही यदि आस-पास कही राष्ट्रगान चल रहा हो तो उसे सम्मान देते हुए तुरंत अपने स्थान पर खड़े हो जाना चाहिए।

राष्ट्रगान से जुड़े विवाद

जन गण मन अपने जन्म के पहले दिन से ही विवादों से जुड़ा रहा है। इतिहास के अनुसार 30 दिसंबर को किंग जार्ज पंचम का कलकत्ता दौरा तय किया गया था। कहा जा रहा था कि यह रचना ब्रिटिश सम्राट की प्रशंसा में लिखा गया था।

रविन्द्रनाथ टैगोर ने 1939 में लिखे एक खत में स्पष्ट किया कि उनके कुछ मित्र जो कि अंगेजीयत के प्रशंसक थे उन्होंने सम्राट की प्रशंसा वाली कविता लिखने का आग्रह किया था। हालांकि इस मांग ने उन्हें मानसिक रूप से उद्देलित कर दिया जिसके बाद उन्होंने आम भारतीय के सम्मान को प्रदर्शित करने वाली कविता के रूप में जन गण मन को जन्म दिया।

मोदी की हां! चुनाव लड़ेंगी "मिस पूजा"

जालंधर। पंजाब में चुनावी मैदान में उतरने वाली फैमस शख्सियतों में नया नाम पंजाबी गायिका मिस पूजा(गुरिन्दर कौर कैंथ) का जुड़ने जा रहा है। पूजा पंजाब के होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के पीएम इन वेटिंग नरेन्द्र मोदी की हरी झंडी के बाद शुक्रवार को इस दलित पॉप सिंगर के नाम पर मुहर लगा दी गई। बता दें कि मिस पूजा लुबाना समुदाय से है और अब होशियारपुर(रिजर्व) सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।


भाजपा में अचानक हुई थी शामिल

भाजपा प्रधान कमल शर्मा के बयानों पर गौर करें तो मिस पूजा की तरफ से भाजपा में शामिल होने का फैसला अचानक लिया गया फैसला था। लेकिन अब उनके टिकट पर मुहर लगते हुए पार्टी कार्यकर्ता पूजा के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।

पूजा पहली नहीं,कई सैलीब्रिटिज भाजपा में

बता दें कि पॉप गायिका मिस पूजा अकेली सैलीब्रिटी नहीं हैं जो भाजपा के टिकट पर चुनावी रण में उतरने जा रही है। इससे पहले भी कई सैलीब्रिटीज ऎसा कर चुके हैं। इनमें से गायक हंस राज हंस, भगवंत मान, कुलदीप मानक, मुहम्मद सदीक शामिल हैं।

विवाह के बाद भी "मिस" बनी रही पूजा

पूजा के बारे में जाने तो उनकी शादी हो चुकी है लेकिन उन्होंने बावजूद इसके अपने नाम से `मिस` शब्द नहीं हटाया। दरअसल, उनका मानना है कि यह शब्द उसकी पहचान बन चुका है और अब इस पहचान को बदलना नहीं चाहती।

एक दफ्तर से पकड़े गए 3 घूसखोर

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के एक सरकारी दफ्तर में रिश्वत की खुली लूट मचाने वाले तीन कर्मचारी शुक्रवार को रंगे हाथों धरे गए। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की कार्रवाई में उन्हें रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामला चित्तौड़गढ़ के कीरखेड़ा कृçष्ा(एग्रीकल्चर) विपणन बोर्ड के दफ्तर का है। यहां एक ठेकेदार के बकाया बिल के भुगतान के एवज में अधिशाषी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और बाबू ने करीब 21000 रूपए की रिश्वत ली,लेकिन एसीबी की कार्रवाई में तीनों रंगे हाथों पकड़े गए।

जानकारी के अनुसार कृçष्ा(एग्रीकल्चर) विपणन बोर्ड के इस दफ्तर से में अधिशाषी अभियंता रामस्वरूप कुम्हार ने 3200 रूपए, कनिष्ठ अभियंता दिनेश ने 15000 रूपए और वरिष्ठ लिपिक सम्पत सिंह लौढ़ा ने 3000 रूपए की रिश्वत ली।

एसीबी की टीम ने एएसपी भूपेंद्र सिंह चूंडावत के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। चूंडावत के अनुसार कृषि विपरण बोर्ड के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार ने बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद शुक्रवार को आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

कालका एक्सप्रेस के जनरल कोच में लावारिश मिली 11 माह की बच्ची

कालका एक्सप्रेस के जनरल कोच में लावारिश मिली 11 माह की बच्ची


मेड़ता रोड
बाड़मेर से जोधपुर होकर मेड़ता पहुंची कालका एक्सप्रेस के जनरल कोच में गुरुवार को ग्यारह माह की एक बच्ची मिली। रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी ने यहां के राजकीय अस्पताल में इस बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया। बाद में उसे जोधपुर भेज दिया गया।
रेल सूत्रों के अनुसार गुरुवार दोपहर एक बजे कालका एक्सप्रेस मेड़ता रोड रुकने के बाद जैसे ही रवाना हुई, तो कोच संख्या १३४४० के यात्रियों ने सूचना दी कि कोच में एक बालिका रो रही है। उसके साथ कोई नहीं है। ट्रेन रोकी गई। आरपीएफ के महिला बलकर्मी श्रीमती मैना चौधरी, गोविंद गुर्जर, स्टेशन मास्टर पन्नेसिंह मेड़तिया मौके पर पहुंचे। बालिका को गोद में लेकर नीचे उतारा गया। कोच के यात्रियों ने संवाददाता को बताया कि जोधपुर में एक महिला इस बालिका को लेटाकर गई थी। पास में एक पानी की बोतल रखी थी। वहां से ट्रेन रवाना हो गई, लेकिन वह औरत नहीं लौटी। इस पर मेड़ता रोड में रेल प्रशासन को सूचना दी गई। इस बच्ची को मेड़ता के राजकीय अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक राजकुमार डिडेल ने उसकी जांच की। बालिका की उम्र करीब 10-11 माह, वजन सात किलो है।
करीब दो घंटे बाद बच्ची जीआरपी को सुपुर्द कर दी गई। वहां से उसे दोपहर बाद वाराणसी-जोधपुर ट्रेन में जीआरपी की महिला बलकर्मी शीतल विश्नोई के साथ बालगृह जोधपुर के लिए रवाना किया गया। जीआरपी जोधपुर सहित अन्य स्टेशनों पर जानकारी भेज कर इस बच्ची के माता-पिता की भी तलाश कर रही है।
सांवले रंग की इस बच्ची के गले में ओम बन्ना का फोटो युक्त फुलडिय़ा, एक अंगूठी, छोटा चाकू आदि पहना हुआ है। उसने हरे रंग का गर्म सूट, पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई है। पैरों में मौजे भी थे। दो तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो बच्ची की मां किसी काम से जोधपुर स्टेशन पर उतरी होगी और ट्रेन रवाना हो गई होगी या जान बूझ कर बच्ची को छोड़ गई होगी।

'पेंशन दिलाओ वरना आत्महत्या करूंगी '

'पेंशन दिलाओ वरना आत्महत्या करूंगी '


बाड़मेर. 20 साल से पेंशन नहीं मिलने से परेशान धर्म देवी पत्नी भूराराम निवासी इंद्रा कॉलोनी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सात दिन में पेंशन स्वीकृत करने की मांग की है, साथ ही अगर पेंशन स्वीकृति नहीं की गई तो आत्मदाह किए जाने की भी चेतावनी दी है।
महिला ने ज्ञापन में बताया कि उसके पति भूराराम का विद्युत विभाग में कार्यरत थे, जिनका पद पर रहते हुए 30 जुलाई 1993 को देहांत हो गया था। लेकिन अब तक पारिवारिक पेंशन स्वीकृत नहीं हुई। जिससे परिवार का पालन-पोषण कर संभव नहीं है। ज्ञापन में बताया कि तत्कालीन कलेक्टर सहित जोधपुर विद्युत वितरण निगम को भी वर्ष 2011 में पेंशन स्वीकृति के लिए पत्र लिखा गया। साथ ही पेंशन स्वीकृति के लिए जो दस्तावेज चाहिए थे वो भी जमा करवा दिए, लेकिन अब तक पेंशन नहीं शुरू की गई। धर्म देवी ने कहा कि कई सालों से कलेक्टर, विद्युत विभाग के चक्कर काट कर परेशान हो चुकी हूं, अब अगर पेंशन स्वीकृत नहीं हुई थी तो आत्मदाह कर लूंगी।

जांचकर्ता पर ही दुष्कर्म का आरोप

घड़साना (श्रीगंगानगर)। जिस थानाधिकारी को दुराचार मामले की जांच सौंपी गई, उसी पर पीडिता ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक के मौखिक आदेश पर घड़साना थानाधिकारी छूगसिंह सोढ़ा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

अनूपगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया, पीडिता ने आरोप लगाया कि उसने 6 जुलाई 2011 को बीकानेर के कोटगेट थाने में दुराचार और 18 अक्टूबर 2011 को सदर थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। इनकी जांच आईजी के निर्देश पर श्रीगंगानगर एसपी ने 6 सितंबर को छूगसिंह को सौंपी थी।

तफ्तीश और कार्रवाई के नाम पर छूगसिंह ने घड़साना में अपने आवास, जोधपुर व नागौर के पास उससे कई बार दुष्कर्म किया। उसकी सोने की चेन अब भी उसके पास है।

जांच के लिए बीकानेर स्थित पीडिता के घर गया था, पर वह नहीं मिली। परिजनों का कहना है, वह जयपुर में है। मामले की जांच जारी है। दीपक शर्मा, जांच अधिकारी, अनूपगढ़

आरोप निराधार हैं। वो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धमकी दे रही थी। नाटक कर केस दर्ज कराया।
छूगसिंह सोढा, थानाधिकारी घड़साना

विधानसभा सत्र 14 जनवरी बाद

जयपुर। प्रदेश में नवगठित 14वीं विधानसभा का पहला सत्र 14 जनवरी के बाद बुलाए जाने की संभावना है। पहले सत्र में नए विधायकों की शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण जैसे महत्वपूर्ण काम होने हैं। राज्य सरकार इसी सत्र में लेखानुदान पारित करवा सकती है, क्योंकि मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी, इसलिए नियमित बजट पेश कर पाना संभव नहीं होगा।
संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया, जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद कभी भी सत्र बुलाया जा सकता है।

2014 के लिये धनु राशि का राशिफल

2014 के लिये धनु राशि का राशिफल - 2014 Sagittarius Horoscope in Hindi - Sagittarius 2014 Hindi Rashifal



धनु राशि की विशेषतायें



2014 के लिये धनु राशिफलधनु राशि भचक्र की नौवीं राशि है, भचक्र पर इस राशि का विस्तार 240 अंशो से लेकर 270 अंशों तक रहता है. इस राशि के अंतर्गत मूल नक्षत्र के चार चरण, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चार चरण और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का पहला चरण आता है. धनु राशि द्विस्वभाव की अग्नि तत्व राशि होती है. आप मजबूत देह व लंबे कद वाले हो सकते हैं. आपकी शारीरिक बनावट काफी सदृढ़ होती है. आपके बाल घने होते हैं व आंखें चमक से भरपूर होती हैं. अग्नि तत्व होने के कारण इस राशि के जातकों में क्रोध की अधिकता देखी जा सकती है. जिसके प्रभाव स्वरूप आपका स्वभाव भी गर्म और किसी भी काम को जल्दबाजी में करने वाला रह सकता है. आप अति शीघ्रता से कार्य करने वाले होंगे और किसी निश्चित लक्ष्य पर जब तक पहुंच न जाएं तब तक उसके लिए प्रयासरत रहने वाले होंगे.


आप में उत्सुकता का भाव भी अधिक होता है. हर किसी बात के विषय में जानने के लिए आप सदैव आतुर रहते हैं. आप प्रतिस्पर्धा से घबराते नहीं है, अपितु ड्टकर सामना करने की क्षमता रखते हैं. अगर आपको रोमांस करने का मौका मिल जाए तो आप पहल करने से पीछे नहीं हटते और अपने प्रेम का इजहार कर देते हैं. आप स्वयं को दूसरों की नजरों में नहीं आने देना चाहते इसलिए उनसे नजरें चुराने लगते हैं. आपके साथ वहीं व्यक्ति टिक सकता है जो आप की ही भांति ऊर्जावान और उत्साहित है.


आपके दोस्तों की बात की जाए तो आपकी लिस्ट में हर किस्म के लोग शामिल हो सकते हैं. आप लोगों को उनके विशिष्ट गुणों के आधार पर ही अपना दोस्त बनाएंगे. आपको नेतृत्व करने की इच्छा रहती है किसी और के विचारों को अपने उपर सह नहीं पाते लेकिन उनका निरादर भी नहीं करते हैं. प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेना आपको अच्छा लगता है. चुनौतियां स्वीकार करना आपको अच्छा लगता है. किसी भी काम को साहस, दृढ़ता, संकल्पशक्ति, उत्साह के साथ पूरा करते हैं.


आपके भीतर सभी चीजों को जानने की जिज्ञासा रहती है. आप सभी कामों को जल्द से पूरा कर लेने की चाह रखते हैं. धनु राशि को भचक्र का यात्री माना जाता है. धनु राशि का चिन्ह घोडे़ का होता है जो ऊपर से आदमी और बाकी बचा हिसा घोडे़ का होता है. आप जीवन के प्रति खुले व विस्तारित विचार आपको दार्शनिक प्रवृत्ति का बनते हैं. अपने इस स्वभाव के कारण आप जीवन के रहस्यों का जान सकने में सक्षम होते हैं.


आप बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी होते हैं व जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं. आपका उत्साह सदैव बरकरार रहता है. दृढ़ विचार के होने के कारण आपको अपनी सोच से हटा पाना मुशकिल होता है. द्विस्वभाव होने के कारण आपको बदलाव पसंद होता है. आपके स्वभावनुसार यह बदलाव होते रहना चाहिए अन्यथा आपकी ऊर्जा का पूर्ण सदुपयोग नहीं हो पाता इसलिए अपनी शारीरिक तथा मानसिक ऊर्जा के बने रहने के कारण आपको परिवर्तन करते रहना चाहिए. कई बार अपने विचारों को लेकर भी दुविधा की स्थिति में रह सकते हैं. इतना सब होते हुए भी आपमें कुछ नकारात्मक तथ्य भी होते हैं जैसे कि आप कूटनीतिज्ञ हो सकते हैं. जितना बोलते हैं उससे कम ही करते हैं.

धनु राशि के व्यवसाय 

आपकी धनु राशि है और धनु राशि होने से आपके भीतर ऊर्जा व पराक्रम की कमी नहीं होती है. इसलिए आपको ऊर्जा व जोश से भरे हुए कामों में इनका उपयोग करना चाहिए. आपको खेल-कूद आदि में भाग लेकर अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए अर्थात आप खेलों को भी अपने कैरियर के रुप में चुन सकते हैं. आप लेखापाल अथवा वकालत को भी अपना कैरियर बना सकते हैं. धनु राशि का संबंध बृहस्पति से है और बृहस्पति ज्ञान के कारक ग्रह हैं इसलिए आप अध्यापन को भी अपना कैरियर बना सकते हैं. आप धर्म प्रचारक के रुप में भी काम कर सकते हैं, आप धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर भी अपना काम कर सकते हैं. आप वित्तीय प्रबंधक अथवा सलाहकार के रुप में भी काम कर सकते हैं.


2014 धनु राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु पैसा और वित्तीय स्थितिधनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष की पहली तिमाही वित्तीय स्थिति के लिए काफी अनुकूल रह सकती है. इस वर्ष धनेश आपके लाभ भाव को प्रभावित कर रहा है जिस कारण आपके लाभ में वृद्धि के आसार नज़र आ रहे हैं. आपको अपने सहकर्मियों से भी अच्छे लाभ की प्राप्ति हो सकती है. परिवार के सहयोग से भी लाभ दायक स्थिति का फलादेश दिखाई देता है. आय के स्रोत बढेंगे और मुनाफा अच्छा रहेगा, परेशानियां भी दूर होंगी. लाभ आपका बन रहेगा लेकिन इस लाभ का आप मजा नहीं उठा पाएंगे, अधिक पाने की चाह आपकी इच्छाओं को तृप्त नहीं कर पाएगी.


तिमाही के दूसरे व तीसरे भाग में विदेश से आय के अच्छे योग बनते हैं , इम्पोर्ट एक्स्पोर्ट के मामलों में अच्छा मुनाफा हो सकता है. बुद्धिमानी व चतुरता से आप काम पूरे करने में सफल रहेंगे. साझेदारी में व्यापार आरम्भ करने के कारण आय में कमी हो सकती है, ग्रहों के प्रभाव के कारण पैसों से संबंधित परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन अपनी सूझ-बूझ से आप इन्हें दूर करने की कोशिशों में लग सकते हैं. सही समय पर सही निर्णय लेने की आपकी कोशिशें आपको अच्छे मौके दिला सकती हैं. आप खुद को मजबूत रुप से स्थापित करने की कोशिश में सफल हो सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ समय में पैसों की दिक्कत परेशान नहीं करेगी, लेकिन कुछ अचानक से होने वाले खर्चे उभर कर सामने आ सकते हैं. शुरुआत में थोड़ी बहुत चिंताएं सता सकती हैं. इस समय आप यात्राओं से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपकी कोशिशें तेज हो सकती हैं पर जहां तक हो सके शेयर मार्किट में निवेश करते समय सजग रहें. इस समय आपको अपने आर्थिक फैसलों के बारे में सोचना चाहिए. अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको मेहनती बने रहना होगा. इस पूरी तिमाही में आपको शेयर बाजार अथवा म्युच्वल फंड में निवेश करने में सतर्क रहना होगा, लालच में आकर निवेश करने से बेहतर है कि आप बाजार की नीतियों का अध्ययन करें और उन पर गौर फरमाएँ तब निवेश करने का सोचें.


तिमाही के मध्य भाग के बाद से कारोबार में ज्यादा पैसा लग सकता है जो आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव डाल सकता है. लेकिन आप सरलता से हार मानने वालो में से नहीं हैं, आपके प्रयास और आपका आत्मविश्वास आपको उन्नति देने में सहायक सिद्ध होगा. आप अपनी बौद्धिकता से मुनाफा बढा़ने की कोशिशों में लग सकते हैं. आय के क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण प्राप्तियां मिल सकती हैं. विदेशी सौदों को पाने के लिए समय अनुकूल होगा. नौकरी में बदलाव या प्रमोशन आपको धन लाभ करा सकता है. आपके पास नई जिम्मेदारियां आएंगी, परिवार में कुछ खर्चे बढेंगे और बच्चों की पढाई में खर्चा बना रहेगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में खर्चों का बोझ कुछ कम हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं जिससे आर्थिक लाभ में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक लाभ को बढ़ाने के लिए आप अपनी गतिविधियों को बढ़ाकर लोगों से मेल मिलाप भी कर सकते हैं. इससे आय के साधन बढ़ेंगे और नए उत्तरदायित्व भी मिलेंगे. निवेश के लिए सही समय है कहीं से आर्थिक मदद मिल सकती है. आपके रुके हुए कार्य भी इस समय आरंभ हो सकते हैं. परिश्रम द्वारा आप अपने को आगे रख सकने में सफल हो सकते हैं. तिमाही के मध्य में आपको काम संबंधी कुछ अड़चने सामने आ सकती हैं.


आपको छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि हो सकता है कि वह आप पर छुपकर ही हमला करें. तिमाही के अंतिम समय में पैसों की दिक्कत भी सामने आ सकती है. आपके काम में व्यय बढेगें और आप होने वाले खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश कर सकते हैं और जल्द ही आप अपनी स्थिति को संभालने में कामयाब रहेंगे. आप व्यापार में कुछ नई बातों को लाने का विचार रख सकते हैं जिस कारण आपकी इच्छाएं आपको पैसे कमाने की ओर अग्रसर कर सकती हैं. कुल मिलाकर यह पूरी तिमाही आपके लिए अन्तत: लाभदायक ही सिद्ध होगी, आप किसी भी तरह अपने लाभ में कमी नहीं होने देंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

साल की अंतिम तिमाही आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है और आप कुछ निवेश भी कर सकेंगे. आप धर्म-कर्म के कार्यों में भी कुछ धन लगा सकते हैं. परिवार में होने वाले किसी शुभ काम में आपका पैसा लग सकता है. अपने लिए कुछ खरीदने की इच्छा करेंगे और कुछ मंहंगी वस्तुओं पर खर्चा कर सकते हैं, खासकर अनावश्यक वस्तुओं पर केवल दिखावे के लिए पैसे फूंक सकते हैं. इस तिमाही के मध्य में आपके खर्चों में अचानक से बढ़ोत्तरी हो सकती है और आप आर्थिक स्थिति में कमी का अनुभव कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप कुछ हद तक इस स्थिति में नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश अवश्य करेंगे. आपको इस समय किसी भी प्रकार के व्यर्थ के खर्चों को रोकने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि आपकी बचत प्रभावित न हो सके.


साल के अंत तक आप कुछ प्रोपर्टी भी खरीदने का मन बना सकते हैं. अगर आपने पैसा कमाने के लिए कुछ प्रयास किया है तो पैसों को लेकर परेशानी नहीं होगी आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे. व्यापार के माध्यम से भी आप खूब पैसा बनाएंगे. लेकिन किसी बडे निवेश को करने से पहले बाजार की स्थिति को ध्यान में जरूर रखें. क्योंकि बाजार में आने वाली उठापटक आपकी आर्थिक स्थिति में अचानक से गड़बडी़ पैदा करने का कारण बन सकती है.


2014 धनु राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 कैरियरवर्ष की पहली तिमाही की शुरूआत किसी काम में नई प्रगत्ति या तेजी से हो सकती है. आपको अपने कार्य में नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. कार्य स्थल पर बॉस के साथ अच्छे संबंधों का निर्माण होगा, वह आपके काम को समेंझेंगे और आपको कई अन्य काम भी मिल सकेंगे. आपके काम को सराहना भी मिलेगी और लेकिन साथ ही कुछ प्रतिद्वंदी आपकी इस प्रशंसा से चिढ़ भी सकते हैं. व्यवसाय में आपको बडे़ बिजनेस व डेवल्पर्स से मिलेने के मौके मिल सकते हैं जो आपके काम में आपकी मदद भी कर सकेंगे.


लेकिन इसी के साथ आपको जोखिम लेने से बचना चाहिए, नौकरी में परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. हालात आपके नियंत्रण से बाहर भी हो सकते हैं पर घबराएं नहीं स्थिति में सुधार जरूर मिलेगा. दूसरे माह में आप अपने लाभ को लेकर भ्रम में रह सकते हैं. काम के कारण कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं. इस समय आप अपने शत्रुओं और विरोधियों को बेहतर तरह से चुप करा पाएंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपके काम में रुकावट के कई कारण बन सकते है. ग्रहों के प्रभाव के कारण छोटे-छोटे कामों के लिये भी आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. व्यापार से संबंधित क्षेत्र में प्रोजेकट रुक सकते हैं या उनमें कोई अडंगा डाल सकता है. उतार-चढाव अधिक होने की संभावनाएं बन रही है. लेकिन जल्द ही परेशानियां दूर हो जाएंगी आपको मुनाफा भी मिलने की उम्मीद बंधती है.


आपके मित्र और सहकर्मी आपकी कुछ सहायता कर सकते हैं. पर जो आपके नियंत्रण में काम करते हैं उनसे कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप जमीन से जुड़े कामों में संलग्न रहते हैं तब किन्हीं कारणों से कोर्ट कचहरी का सहारा लेना पड़ सकता है. इस समय आप राजनीति में जाने का सोच सकते हैं पर थोड़ा सचेत होकर काम करेंगे तो कुछ मौके बन सकते हैं वर्ना दूसरे लोगों की अवहेलना परेशान कर सकती है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

यदि आप अपना व्यवसाय करते हैं तब इस तिमाही में आपको अपने काम के लिए कुछ लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. इसलिए यदि आप किसी को उसकी मजबूरी के लिए भी धन उधार देते हैं तो समय को देखते हुए काफी सोच समझ कर ही कोई निर्णय लें ज्यादा विश्वास करना हानि दिखा सकता है. व्यवहारिक होकर फैसले लेना बेहतर होगा. इस समय के दौरान आप अपने बिजनेस को बढा़ने का सोच सकते हैं और कई नई नीतियां बना सकते हैं. इस तिमाही के मध्य भाग से आप नौकरी में परेशानी का अनुभव कर सकते हैं इसलिए आप अपने लिए किसी नई नौकरी को ढूंढने के बारे में सोच सकते हैं.


इस तिमाही के आरंभ में समय अनुकूल रहेगा लेकिन कुछ निजी परेशानियों के कारण आप व्यवसाय पर ध्यान नहीं दे पाएंगे लेकिन तिमाही के मध्य भाग से आपको अपने परिवार और मित्रों की मदद मिल सकती है. इस मदद से आपको अपने कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है और आप अपने कर्मचारियों को कुछ ईनाम भी दे सकते हैं. आपके महत्वपूर्ण लोगों के साथ संबंध बनेंगे इस कारण आय के नए स्रोत सामने आ सकते हैं. लेकिन आने वाले समय में कुछ नई चुनौतियां भविष्य में उभरकर सामने आ सकती हैं. इसलिए अभी किसी भी स्थिति से बचाव में रहने के लिए आपको चाहिए कि आप अधिक जल्दबाजी न करें परंतु अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करें तभी आपको उचित लाभ मिल सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के दौरान आप अपने काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. इस समय आप पर काम का बोझ बना रह सकता है और आप अपने काम में कुछ ज्यादा ही उलझ सकते हैं. काम में वृद्धि बनी रह सकती है और भाग्य भी इस समय आपके लिए सहयोगी बन सकता है. आपके कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का हस्तक्षेप बना रह सकता है जिससे आप अपने काम को एक नए रूप में सामने लाकर प्रस्तुत करने की कोशिश कर सकते हैं. इस माह में अधिक जोश दिखाना आपके लिये व्यवसायिक क्षेत्र में विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.


आपको बहुत से कामों को एक साथ करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बेवजह जोखिम लेने से बचें. काम के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं आपके लिए अधिक लाभदायक न बन सकें लेकिन फिर भी आपको एक संतुष्टि का बोध तो अवश्य ही रहेगा. यात्रा पर खर्चे ज्यादा हो सकते हैं, व्यवसायियो को इस समय कम मिलने की संभावना बनती है. नौकरी में बदलाव की स्थिति बनी हुई है इस कारण आपके निर्णय में भ्रम कि स्थिति उत्पन्न हो सकती है. काम में सोच-विचार अधिक रहेगा, अपनी योग्यता दिखाने में आपको समय लग सकता है. साल के अंत तक काम में उन्नति मिल सकती है.


2014 धनु राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 स्वास्थसेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है, वर्ष के शुरुआत में स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा लेकिन तिमाही के शुरूआत बाद के समय में आपको गर्म सर्द हो सकता है. शरीर में गर्मी अधिक हो सकती है जिस कारण स्वास्थ्य कुछ खराब रह सकता है. आपकी शारीरिक क्षमता में कुछ कमी आ सकती है. आप अपनी स्फूर्ति व उत्साह में कमी पाएंगे इस कारण थकावट और आलस्य बना रह सकता है.


इस अवधि के दौरान आप मानसिक रुप से कुछ चिंता में पड़े रह सकते है और इस कारण आप उन्मादी भी हो सकते हैं. सनक या उन्माद से अपने को बचाए रखना जरूरी होगा. आपको कुछ समय अपने मनोरंजन के लिए भी निकालना चाहिए और कहीं घूमने फिरने जाना चाहिए. ऎसा करने से आप फिर से अपने आप को स्वस्थ महसूस करेंगे. काम में व्यस्तता के कारण भी आपका मन कुछ परेशान हो सकता है जिसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर देखा जा सकता है, पर आप जल्दी ठीक भी हो जाएंगें. इस समय अगर आप पौष्टिक व संतुलित आहार को अपने खाने में शामिल करते हैं तो आपको ऊर्जा मिलेगी और स्फूर्ति बनी रहेगी.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपको अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इस समय आप बाहर का खाना ज्यादा खाने वाले हैं और ट्रैवलिंग में रहने के कारण आपकी हेल्थ कुछ गड़बडा़ सकती है. आपको पेट के संक्रमण हो सकते हैं या गैस्ट्रीक की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं. इसलिए अपनी भोजन संबंधी आदतों पर नियंत्रण रखें.


ज्यादा तेल मसालों से दूर ही रहें तो अच्छा होगा ऎसा करने से आप अपनी गैस संबंधी समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पा सकते हैं. जिन लोगों को घुटनों में दर्द की शिकायत है उन्हें अपने डाक्टर की सलाह से पैरों से संबंधित व्यायाम और मसाज करते रहनी चाहिए.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और इस समय आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रह सकती है. परिवार में किसी को लम्बे समय से चली आ रही बिमारी परेशान कर सकती है अपने बडों का ख्याल रखें ओर उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताया करें जिससे उन्हें अकेलापन न महसूस हो.


इस समय मौसम में गर्मी के कारण आपको सिर दर्द और थकावट हो सकती है आपको चाहिए कि आप प्रात: काल में सूर्य नमस्कार करें और कुछ योग क्रियाओं का सहारा लें इससे हेल्थ को फायदा मिलेगा. जिन व्यक्तियों को डायबिटिज की समस्या है उन्हें तिमाही के दूसरे भाग से अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना होगा और तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करनी होगी.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

सेहत की दृष्टि से यह तिमाही कुछ मिले जुले फल देने वाली रह सकती है. आपके लिए यह समय अनुकूल रह सकता है. परिवार के सदस्यों की सेहत पर कुछ प्रभाव पड़ सकता है. माता-पिता का ख्याल रखें उनकी डाक्टरी जांच नियमित रुप से कराते रहें ताकि कोई व्यर्थ की समस्या का सामना नहीं करना पडे़. ज्यादा तले या गरिष्ठ खाने से दूर रहना अच्छा होगा.


आप पर जिम्मेदारियों का बोझ कुछ ज्यादा ही हो सकता है इस कारण मानसिक चिंता भी बढ़ सकती है, कुछ निराशा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं बन रही है. तिमाही मध्य के बाद आपके स्वास्थ्य में कमी के योग बन रहे हैं. इस पूरी तिमाही में आप बीमार ज्यादा नहीं रहेगें लेकिन खुद को स्वस्थ भी महसूस नहीं करेंगे. यह स्थिति आपकी सेहत को लेकर ज्यादा खतरनाक सिद्ध हो सकती है. ऎसी स्थिति से बचने के लिए आपको अवश्य ही सुबह की ताजगी पाने के लिए सैर करनी चाहिए.


2014 धनु राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

धनु 2014 प्रेमप्रेम संबंधों के लिए यह तिमाही सामान्य ही रहने वाली दिखाई देती है. प्रेम प्रसंगों को आप विवाह का रुप देने का प्रयास कर सकते हैं. अपने प्रेम संबंधों को बहुत सावधानी से सहेजना होगा अन्यथा छोटी सी बात भी आपस में दरार का कारण बन सकती है. आप की जिद आपके प्रेम संबंध में परेशानी उत्पन्न कर सकती है. प्रेम संबन्धों को मधुर बनाये रखने के लिये आप बेरूखी से बचें. आपका साथी अपनी ओर से अधिक से अधिक इस संबन्ध को मधुर बनाने की कोशिश कर सकता है. इस समय आपको मित्रों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त हो सकते है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

तिमाही के आरंभ में आप जोश व उत्साह से भरे रहेंगे आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा जिस कारण लोगों के साथ नज़दीकियां बढेंगी, आपको चाहिए कि आप गुप्त प्रेम संबंधों से दूर ही रहें वर्ना आपकी छवि खराब हो सकती है और परेशानी सहनी पड़ सकती है.


साथी के साथ अच्छा समय गुजारने को मिलेगा, नई दोस्ती प्यार में बदल सकती है. जल्दबाजी के बजाय आराम से काम करें तो सब कुछ ठीक रहेगा. अपने साथी के साथ आप घूमने फिरने के कार्यक्रम बना सकते है. आप उन्हें कुछ अच्छा तोहफा भी दे सकते हैं या तोहफा मिल भी सकता है. छोटी मोटी खिंचातानी बनी रहेगी लेकिन जीवन में प्रेम की वृद्धि भी बनी रहेगी.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

प्रेम संबंधों के लिए शुक्र की स्थिति अविवाहित लोगों के विवाह संबंध स्थापित कराने के लिए अनुकूल है. आपके विवाह की बातें अंतिम दौर में होंगी या नए प्रेम संबंध जन्म ले सकते हैं. साथी के साथ अच्छा समय गुजारने का अवसर मिल सकता है. प्रेमी के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे, लव रिलेशन के प्रसंगों में आपको अनुकूल फल मिलेंगे. दोस्तों के साथ मिलकर घूमने का मौका मिल सकता है. दोस्ती प्यार में बदल सकती है, पर आपको चाहिए कि रिश्तों को बनाने में जल्दबाजी नही करें, यदि कोई मन मुटाव है तो उसे प्यार से सुलझाएं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

जिन लोगों को इस समय शादी की उम्मीद है उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. विवाह के अलावा इस समय आपके रिश्ते सगाई में भी बदल सकते हैं. प्रेमी के साथ घूमने का मौका मिलेगा. मौज मस्ती का समय है पर अनैतिक संबंधों से दूर रहना हितकर होगा. प्रेम में पवित्रता और विश्वसनीयता न होने की स्थिति में संबंध टूट भी सकते हैं इसलिए आपको चाहिए कि आप झूठ न बोलें ओर रिश्तों को लेकर अपना पूरा स्नेह दिखाएं जिससे आपके संबंधों में नई ताज़गी बनी रहेगी कुछ खट्पट रह सकती है पर यह बातें आगे तक नहीं जाएंगी व आप रिश्तों को और मजबूत करेंगे.


नए जुड़ रहे प्रेम संबंध आपकी स्थिति से ऊंचे दर्जे के हो सकते हैं. परिवार में आपके इन्हीं संबंधों की स्थिति के कारण कुछ बातें भी उठ सकती हैं पर जल्द ही उनका ध्यान आपकी ओर से हट सकता है क्योंकि आने वाली कई नई बातें उन्हें अन्य मसलों में उलझाए रख सकती हैं. साथी के लिये कोई उपहार लेना साथी की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर सकता है, आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. इंटरनेट या किसी और कम्यूनीकेशन से आप किसी अंजान व्यक्ति के प्यार में भी पड़ सकते हैं लेकिन यह मात्र कुछ समय का आकर्षण हो सकता है.


2014 धनु राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 परिवारवर्ष की तिमाही का आरंभ विद्यार्थियों के लिए कुछ मौज मस्ती के मूड वाला रह सकता है, इस समय आप अपनी पढा़ई की ओर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. आपका मन किसी अन्य बातों की ओर अधिक रमा रह सकता है. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ अधिक व्यस्त रह सकते हैं उनकी गतिविधियों में आपका ध्यान ज्यादा लगा रह सकता है व आप अपने को असमंजस की स्थिति में पा सकते हैं. इस समय पंचम भाव का स्वामी अपने से छठे स्थान में मौजूद है इस कारण आपको शैक्षिक प्रतियोगिता का अधिक सामना करना पड़ सकता है.


तिमाही के दूसरे भाग में स्थिति में कुछ सुधार होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. क्योंकि इस समय गुरू की पंचम दृष्टि पंचमेश पर पड़ रही है जिस कारण पढा़ई में आपका मन लग सकता है. वहीं गुरू का प्रभाव सूर्य और बुध पर आने से भी आपको अपनी शिक्षा में बेहतर करने की प्रेरणा मिल सकती है हालांकि पंचमेश के पाप ग्रहों के प्रभाव में होने से परेशानी तो रहेगी लेकिन कुछ राहत मिलने की भी संभावना बनती है और आप किसी ऎसे क्षेत्र से जुड़ सकते हैं जहां आपको अपनी ऊर्जा का अत्यधिक उपयोग करने की इच्छा पूरी हो सके.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आप अपने क्षेत्र में टेक्नीकल शिक्षा का चयन कर सकते हैं. आपका मन अपनी क्षमता को प्रभावशाली रूप से दिखाने की चाहत वाला रह सकता है जिसमें आप अपने साहस और शक्ति का पूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं. मध्य तिमाही के दौरान आपको अपनी पढा़ई को बेहतर बनाने हेतु बार बार प्रयास करने पड़ सकते हैं.


आप अपने क्षेत्र में यदि किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो उसमें भी आपको कडी़ प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. आप जिस पढा़ई के साथ अभी तक चले आ रहे थे उसमें कुछ बदलाव भी हो सकते हैं और आप अपने शिक्षा के विषय से भटक भी सकते हैं. किंतु अंतिम समय के आते-आते पुन: कुछ सुधार बनते दिखाई दे रहे हैं यदि देखा जाए तो अभी कि स्थिति भी पहले की तिमाही जैसी ही दिखाई देती है. उसी के समरूप आपको फल देखने को मिल सकते हैं.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

धनु राशि के विद्यार्थियों के लिए अभी तक जो भ्रम की स्थिति बनी हुई थी वह अब कुछ कम हो सकती है. आपके समक्ष जो व्यवधान आ रहे थे वह अब आपके प्रयासों से दूर हो सकते हैं. जो छात्र अपने आवेदन के लिए प्रयासरत थे, वह डोनेशन देकर भी प्रवेश पाने की कोशिश कर सकते हैं. प्रतियोगिताओं में स्वयं को स्थापित कर पाने के लिए आपने जो भी परिश्रम किया है उसके परिणाम आपको अवश्य प्राप्त होंगे.


जो छात्र बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मन बनाए हुए हैं, उनके लिए अभी जोरदार तैयारी करने की आवश्यकता है और वह अपने अच्छे अंकों के द्वारा किसी अन्य संस्थान में जाकर दाखिले के लिए आवेदन दे सकते हैं. अभी आप कलावर्ग में भी अपने काम को अच्छे से प्रदर्शित करने की क्षमता रखते हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही में पंचमेश की स्थिति अनुकूल होने के कारण आपको धीरे-धीरे इसके प्रभाव की शुभता देखने को मिल सकती है. इस समय के दौरान आपकी बुद्धि कुछ भ्रमित सी रह सकती है. आप अपने उद्देश्य से कुछ समय के लिए दूर भी जा सकते हैं या आपका मन अन्य गतिविधियों में लगा रह सकता है आप मित्रों के साथ अधिक समय मौज मस्ती या सिनेमा या अन्य किसी काम में लगा सकते हैं. लेकिन जल्द ही आप अपने लक्ष्यों के लिए अग्रसर रहेंगे और दृढ़ता के साथ उनमें लगे रहेंगे.


यदि आप घर से दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो यह आपके लिए समय अच्छा रह सकता है इससे आपका भाग्योदय भी होगा. आपको किसी अन्य शिक्षण संस्थान में जाने के मौके मिल सकते हैं आपको अपने गुरूओं का आदर करना चाहिए और किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहना चाहिए. जो विद्यार्थी पहले से ही बाहर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें भी अपने व्यवहार में शालीनता बनाए रखनी चाहिए और अपने उच्चाधिकारीयों से किसी भी प्रकार की कवायद नहीं करनी चाहिए.


2014 धनु राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 परिवारतिमाही के आरंभ में आपकी यात्राएं आपके कार्यक्षेत्र और परिवार दोनों से ही संबंधित हो सकती हैं. आपको अपनी यात्राओं से कुछ लाभ भी प्राप्त हो सकता है. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और किसी ऎड्वेंचर स्पॉट की ओर आकर्षित हो सकते हैं इस समय आप अधिकांशत: छोटी यात्राओं पर ही जा सकते हैं लेकिन यात्रा में उचित सावधानियों का पालन करना चाहिए अन्यथा कुछ दिक्कतें सामने आ सकती हैं. कार्यक्षेत्र के कुछ कामों को लेकर भी आप यात्राओं पर जा सकते हैं और इनसे होने वाला लाभ आपको अभी नजर आने की बजाय भविष्य में कभी बाद में नजर आएगा.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में छोटी यात्राओं से भी लाभ प्राप्ति के योग बने हुए है देर से ही सही आपके कार्य को जरूर सराहा जाएगा .शेयर मार्किट या इंपोर्ट-एक्स्पोर्ट से जुडे़ लोगों को नए सौदे मिल सकते हैं. मध्य अवधि में यात्राएं ज्यादा करने वाले हैं इस समय में साझेदारी क्षेत्रों से लाभ की संभावनाएं बनी हुई है. किसी ऐसे काम का प्रस्ताव आ रहा है जिसमें धोखा भी हो सकता है इसलिए ऎसे काम के लिए यात्रा करना बेकार हो सकता है. व्यर्थ की यात्राओं से बचें इनसे काम बनने की उम्मीद कम ही है. इस तिमाही में लंबी दूरी की यात्राएँ आपके लिए कष्टकारी हो सकती हैं उनका त्याग करेंगे तो अच्छा रहेगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

पिछली तिमाही में आपने जिन कामों को रोकते हुए अपनी यात्राओं को टाला होगा वह इस आने वाली तिमाही में बनने लगेंगे. आप जो भी काम करने वाले हैं उनमें कुछ अड़चने आने की संभावनाएं फिर से उत्पन्न होगी लेकिन आप भगवान का ध्यान करते हुए आगे बढ़ेगे तो आपकी यात्राएँ अवश्य ही सफल भी रहेगी. आप इस समय किसी धर्म गुरु के आश्रम की ओर भी उन्मुख हो सकते हैं और धार्मिक स्थानों की यात्राओं पर जाने का मन बना सकते हैं. तिमाही मध्य के दौरान तक आपका सारा ध्यान इस ओर लगा रह सकता है. आपकी कुछ गुप्त यात्राएं भी हो सकती हैं जिन्हें आप दूसरों के समक्ष उदघाटित नहीं करना चाहेंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

यह तिमाही यात्रा में कुछ अच्छे संकेत देने वाली बनती दिखाई पड़ती है. इस समय के दौरान आपको कई लम्बी दूरी की यात्राएं करने के मौके मिल सकते हैं. आप इस समय अपने काम के सिलसिले में दूर जाकर कुछ अच्छा करने में सफल रह सकते हैं. घर से दूर जाकर काम करने पर आपका भाग्योदय हो सकता है. जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं. इस तिमाही के दूसरे भाग में आपको धन कमाने के अवसर विदेशो से आ सकते हैं और आप इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. इस अवधि में आप अपने बहन भाईयों अथवा मित्रों के साथ भी विदेश यात्रा पर जाने का विचार कर सकते हैं.


2014 धनु राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

धनु 2014 परिवारपरिवार के लिए यह तिमाही मिले जुले फल देने वाली रह सकती है. कुछ नए काम में लगे होने के बावजूद भी आप अपने परिवार के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे. जीवन साथी के साथ इस समय कठोर व्यवहार न करें और अपने स्वभाव में शांति बनाए रखें. जीवन साथी से सलाह-मशविरा कर अपने कार्यो को करने से आप भाग्य की बाधाओं को दूर कर सकते है. आपकी रुचि धार्मिक क्रियाओं में अधिक हो सकती है.


संतान पक्ष की ओर से भी कुछ चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं. उनका क्रोध बढ़ सकता है तथा आपको उनके साथ शांति बनाए रखने में परेशानी हो सकती है. आने वाले समय में घर परिवार में कुछ उत्सव हो सकते हैं. चारों ओर चहल पहल देखी जा सकती है. छोटे भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे. मध्य समय आपको परिवार में किसी बात को लेकर चिंता बनी रह सकती है लेकिन मिल जुलकर आप इन दिक्कतों से पार पा लेंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस माह में धन उधार देते समय व्यवहारिक होकर फैसलें लें. आपके लिए यह समय कुछ अनुकूलता देने वाला रह सकता है. अगर आपमें सृजनात्मक क्षमता है तो आप अपने परिवार को बांधे रख पाने में सफल होंगे. परिवार की समस्याओं को आप साहस व जोश के साथ दूर करने की कोशिश करेंगे. आपको चाहिए कि आप जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें अपने मित्रों से मिलें.


कुछ समय के लिए आपके छोटे भाई बहनों के साथ आपके कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन यदि आप सकारात्मक भाव बनाने की कोशिश करेंगे तो स्थिति को नियंत्रण में रख सकते हैं. घर के लिए कुछ अच्छी वस्तुएं खरीद सकते हैं तथा वास्तु को अच्छा बनाने में कुछ पैसे लगा सकते हैं. नए वाहन को लेने के योग भी बन रहे हैं, माता का सहयोग आपके लिए शुभकारी रहेगा और आप अपने काम में अच्छा करने की कोशिश करते रहेंगे.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का यह समय सामान्य ही रहने वाला होगा. इस समय आपके क्रोध में अधिकता देखने को मिल सकती है और आपकी वाणी भी अधिक तेज तर्रार हो सकती है. लेकिन फिर भी आप अपने आलस्य से प्रभावित तो रहेंगे ही. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि इस समय उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है. उन्हें मानसिक तनाव की स्थिति के कारण भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है.


आप पर कुछ ऐसी बातों को लेकर इल्जाम लगाए जा सकते हैं जिस कारण आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचे. परिवार में कुछ लोगों के बीच मतभेद भी हो सकता है. जो लोग इस समय बाहर जाने का सोच रहे हैं उन्हें कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है. अपने काम के साथ घर को भी महत्व दें. राजनीति से जुडे़ लोगों के लिए भी समय अनुकूल है, आप अपना काम निकाल सकते हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में परिवार को लेकर आपके द्वारा किए गये अत्यधिक प्रयास पारीवारिक सदस्यों के मध्य आपका मान बढ़ाएंगे. आपके कार्य आपको सामाजिक क्षेत्र में एक पहचान दिलाने में सफल साबित हो सकते हैं लेकिन आप अपनी कार्यविधि को गुप्त रहकर ही करना पसंद करेगें. परिवार में आय के अच्छे स्तोत्र बन सकते हैं. संतान को उच्च शिक्षा के लिये घर से दूर या विदेश भेजने का विचार बना सकते है. परिवार में शुभ कार्य हो सकते है. आप घर के सदस्यों के साथ किसी समारोह या पार्टी में जा सकते हैं. परिवार तथा परिवार के बडों का साथ आपके साथ बना रहेगा इसके फलस्वरुप आपके रुके हुए कार्य बनेगें.


भाग्य की शुभता कुछ देर से ही सही पर आपको प्राप्त होगी. परिवारिक व्ययों पर जहां तक हो सके नियन्त्रण लगाने का प्रयास करें. संतान की ओर से भी सुख की प्राप्ति होगी उनके द्वारा किए गए कामों से आप गर्वित महसूस करेंगे. परिवार में काम को लेकर कुछ भागदौड़ अधिक बनी रहने की संभावना बनती है. प्रयासों के बावजूद कार्यक्षेत्र में औसत रुप से ही फलों की प्राप्ति होगी. किन्तु इससे निराश अथवा हताश नहीं होना चाहिए और अपने प्रयासों को करते रहना चाहिए. इस समय आप अपने परिवार के साथ कहीं लम्बी दूरी की यात्राओं पर भी जा सकते हैं.

2014 में धनु राशि के लिए उपाय 

आप प्रत्येक बृहस्पतिवार वर्ष भर केले के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें और जल में थोड़ा सा कच्चा दूध अवश्य मिला लें. शुद्ध घी का दीया जलाएँ और गुड़, चना व किशमिश का भोग लगाएँ. केले के पेड़ के चारों ओर मौली का धागा भी लपेटते हुए परिक्रमा भी करें. बृहस्पति चालीसा का पाठ अवश्य करें.

गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

भारत-पाक के मध्य खोखरापार में फलेग मिटींग आयोजित




भारत-पाक के मध्य खोखरापार में फलेग मिटींग आयोजित

बाड़मेर पाकिस्तान के खोखरापार में आज भारत-पाक के मध्य कमाण्डर स्तरीय बैठक आयोजित की गर्इ।बैठक में दोनो देषों के मध्य कर्इ मुद्धों पर सकारात्मक बातचीत हुर्इ।सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुर्इ इस बैठक में भाग लेने भारतीय दल गुरुवार प्रात: नौ बजे खोखरापार के लिए रवाना हुआ था।सीमा सुरक्षा बल के सुत्रों ने बताया कि बैठक में भारत द्धारा फलेग मीटिंगों में पाक रेंजरों द्धारा देरी से आने,पाक सीमा से आवारा पषुओं के तारबन्दी के आसपास प्रतिबनिधत क्षैत्र में विचरण करने, तथा पाक की ओर से निरन्तर घुसपैठ की बढती घटनाओं पर एतराज जताया।जिस पर पाक द्धारा भविष्य में इस प्रकार की कौताही ना करने का विष्वास दिलाया।पाक द्धारा भारतीय सीमा पर लगी फुलड़ लार्इटों की दिषा पाक की ओर होने के कारण पाक रेंजरों को दिक्कत आने की बात रखी गर्इ।भारत द्धारा बताया गया कि लार्इटों की दिषा भारतीय सीमा की ओर रहती हैं।हवाओं के कारण किसी लार्इट की दिषा बदल गर्इ है तीे उसे ठीक कराया जाएगा।दोनो देषों के बीच साझा गष्त के कार्यक्रम को लेकर र्चचा हुर्इ।भारत ने सयुंक्त गष्त मे पाक रेंजरों द्धारा समय पर नहीे आने की षिकायत की गर्इ।ंलगभग सात घण्टें चली इस बैठक में कर्इ मुद्वों पर दोनो पक्षों के बीच बातचीत हुर्इ।बैठक षाम साढे पाच बजे समाप्त हुर्इ।पाक रेंजर्स ने भारतीय दल को उपहार भेंट किए।भारत कि और से कमांडेंट एम् एल गर्ग और पाकिस्तान कि और से विंग कमांडर मोहम्मद सिद्दीक ने प्रतिनिधित्व किया

इनसाइड स्टोरी। ।बाड़मेर में लूटेरी दुल्हन गिरोह के साथ गिरफ्तार


इनसाइड स्टोरी। ।बाड़मेर में लूटेरी दुल्हन गिरोह के साथ गिरफ्तार



बाड़मेर में लड़कियों की भारी कमी के कारण बड़ी उम्र के कंवारों की संख्या बढ़ने का फायदा उठाकर पैसा लेकर फर्जी शादी करने के मामलों में काफी उछाल आया हैं ऐसे कर्इ गिरोह पनप गये हैं जो पैसा लेकर फर्जी शादी करवाकर गायब हो रहे है। बाड़मेर पुलिस ने गुरूवार को ऐसे ही गुजरात से आये एक गिरोह का भण्डाफोड़ कर एक काल गल्र्स सहित चार व्यकितयों को गिरफतार किया हैं ये गिरोह काल गल्र्स को दुल्हन दिखाकर बाद में पैसा लेने के बाद इस लड़की को लेकर गायब हो गये थे।





बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने एक विशेष बातचीत में बताया कि बाड़मेर में लड़कियों की कमी के चलते बड़ी संख्या में ऐसे कर्इ व्यकित मौजूद हैं जिनकी किसी वजह से शादी नहीं हो पार्इ अब उनकी शादी की उम्र भी निकलती जा रही हैं ऐसे कंवारे लोगों को फायदा उठाकर ऐसे कर्इ गिरोह पनप गये हंै जो फर्जी शादियां करवाने में सक्रीय हैं ये गिरोह अपने साथ लार्इ लड़की को दिखाकर शादी के लिये पैसा तो ले लेते हैं मगर बाद में लड़की को गायब कर देते है।

उन्होंने बताया कि ऐसे ही गिरोह के बारे में बाड़मेर निवासी रामाराम जाट ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवार्इ थी कि गुजरात के कादर भार्इ मेनन ने उसे दो लाख रूपए लेकर शादी करवार्इ थी, मगर बाद में लड़की गायब हो गर्इ, इस तरह उसे इस गिरोह द्वारा ठग लिया।

पुलिस अधीक्षक गोदारा ने बताया कि गुरूवार को उन्हें सूचना मिली कि कादरभार्इ मेनन आज बाड़मेर आया हुवा हैं तथा अपने साथ एक लड़की भी लेकर आया हैं वह फिर एक कुंआरे के साथ धोखाधड़ी करने को घूम रहा हैं इस पर पुलिस ने उसे योजना के तहत गिरफतार कर उससे पूछताछ शुरू की पुलिस ने उसके साथ गुजरात से लार्इ गयी एक काल गर्ल व उसके साथ को गिरफतार किया तथा इनके बाड़मेर के सम्पर्क कालू राम को भी गिरफतार कर लिया।

उन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे करीब ऐसी 7-8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं वे योजना के तहत दो लाख रूपए ले लेते तथा अपने साथ लार्इ लड़की को दुल्हन के रूप में दिखाते बाद 5 दिन बाद शादी की तैयारियां शुरू करने का कहकर पांच दिन बाद आने का आसवासन देते मगर वे फिर कभी आते ही नही। एक दो मामलों में उन्होंने शादी भी कर ली लड़की दो दिन ससुराल में भी रही लेकिन बाद में घर के सोना चांदी जेवरात आदि लेकर भाग गयी। पुलिस ने चारों के खिलाफ 420 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बाड़मेर में एक जाति विशेष में दलालों के मार्फत शादियां होने का सिलसिला चल रहा है। लेकिन पहली बार अन्य किसी जाति के व्यक्ति को ठगने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों की अधिकता होने के बावजूद ज्यादातर मामले पुलिस के पास पहुंचने से पहले ही दब जाते है। इसकी वजह इज्जत के साथ लोग जोड़ते है लेकिन गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद गिरोह के द्वारा ठगे गए लोग पुलिस के पास अब पहुंच सकते है।

तीन बच्चो की माँ हैं फर्जी दुल्हन

शादी के नाम पर अपने दलाल के मार्फ़त कई लाखों रूपए लूटने वाली कॉलगर्ल जुबेदाबानो मंसूरी गुजरात के अहमदाबाद में रहती हैं पुलिस के अनुसार कई सालो से यह महिला देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं और पुलिस को अंदेशा यह भी हैं कि महिला और उसके दलाल मे बाड़मेर समेत कई जिलो और राज्यों में फर्जी शादी का व्यापार पनपा रखा था। पुलिस को उम्मीद हैं कि महिला के हाथो से ठगे गये युवक अब पुलिस के सामने आ सकते हैं।

गुजरात नही बाड़मेर में भी दलाल

महिला और उसके गिरोह में शामिल दूसरी महिलाओं के दलाल ना केवल गुजरात बल्कि बाड़मेर समेत कई दुसरे इलाको में भी मौजूद हैं। जैसे ही इन दलालो के पास कोई कुंवारा या ऐसा आदमी आता था जो किसी वजह से शादी नही कर सका और अब करना चाहता हैं तो वे उसे अपने जाल में फंसा कर उसे गुजरात से कोई महिला बुला कर मिलाते थे और पैसे लेने के बाद वापस उसके सामने भी नही जाते थे।
कई महिलाये शादी के बाद रही घर में
इस गिरोह में शामिल कई महिलाओं ने शादी के बाद ठगे गये लोगो के घरो में कई कई दिन पत्नी की तरह गुजारे और मौका देखकर वे गायब हो गई। ऐसे में इज्जत के भय से लोग पुलिस के पास भी सहायता मांगने नही जाते और महिला वापस गुजरात जाकर अगले शिकार का इंतज़ार करती।



--










उज्जैन में लड़की को बंधक बनाकर 13 दिनों तक रेप करता रहा वकील



उज्जैन में एक वकील अपने घर में लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ रेप करता रहा और 13 दिनों तक किसी को भनक ही नहीं लगी. आखिरकार जब पड़ोसियों ने उस लड़की की चीखें सुनीं तो उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दी, तब जाकर वकील को गिरफ्तार किया गया और लड़की को मुक्त कराया गया.
पुलिस ने जानकारी दी कि यह 17 साल की लड़की इसी महीने की 12 तारीख को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वकील बालकृष्ण नागर के उज्जैन के सम्पत नगर स्थित उसके घर पर गई थी, लेकिन जैसे ही लड़की उसके घर के ऑफिस के अंदर पहुंची वकील नागर ने ऑफिस का शटर बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया.

इसके बाद उसकी पत्‍नी अंगूरबाला भी इस कांड में उसका साथ देने पहुंची और दोनों ने उस लड़की के हाथ-पैर एक पलंग से बांध दिए और अगले 13 दिनों तक उससे रेप होता रहा.

पुलिस ने वकील नागर और उसकी पत्नी अंगूरबाला को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 376, 344, 506 और बालकों का यौन शोषण से संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित लड़की को डॉक्टरी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.


 

राहुल से प्रेरित हो अलका ने छोड़ी कांग्रेस!

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विचारों से प्रेरित होकर एक युवा सांसद ने गुरूवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आम आदमी पार्टी(आप) का दामन थाम लिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आदर्श मानने वाली पार्टी की यह सांसद युवा नेता अलका लाम्बा हैं। अल्का लाम्बा के अनुसर पिछले 15 सालों में दिल्ली की राजनीति में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था लेकिन उनकी बात पार्टी ने नहीं सुनी और उसने आखिर अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी और कांग्रेस को अलविदा कह दिया।

अल्का लाम्बा 12 दिन पहले तक राहुल गांधी के विचारों से सहमत थी। और लाम्बा का कांग्रेस छोड़ आप से जुड़ने के पीछे भी राहुल के विचार ही माने जा रहे हैं।


दरअसल, लाम्बा ने 14 दिसम्बर को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि "राहुल गांधी ने सही ही कहा है,कि हमें "आप" से सीखना चाहिए ओर नये आदमी या नई पार्टी से सीखने से आदमी "छोटा" नही हो जाता,बल्कि कुछ सीखता ही है, कई मयानों में "आप" ने राजनीति को "देखने" ओर "करने" के तरीकों को बदला है, ओर इस की शुरूवात भारत की राजधानी दिल्ली से हो इस से बेहतर ओर क्या हो सकता था.. अब "आप" को भी आरोपों से हट कर अपनी जिमेदारियों को निभाने के लिए आगे आना चाहिए .. जय हिंद !"


राहुल ने नहीं दिया लाम्बा को समय

अलका लाम्बा ने कांग्रेस छोड़ने के बाद एक बातचीत में कहा है कि उन्होंने दिल्ली में पार्टी की स्थिति पर बात करने के लिए राहुल गांधी से मिलने की ईच्छा जताई थी, लेकिन राहुल ने समय नहीं दिया।

कांग्रेस ने नहीं सुनी, नहीं दिया कोई पद

लाम्बा के अनुसार उसने वर्षो तक कांग्रेस के लिए काम किया लेकिन वह कभी एक कार्यकर्ता से आगे नहीं बढ़ सकी। उसे पार्टी ने दिल्ली में कोई पद नहीं दिया। बकौल लाम्बा, इसके लिए उन्होंने आला अधिकारियों को लिखित में भी दिया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। आखिर अंतरआत्मा की सुनी और कांग्रेस को अलविदा कर दिया।

गुजरात दंगों में नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट

अहमदाबाद। गुजरात दंगा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट देने के खिलाफ जाकिया जाफरी की दायर विरोध याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट को सही माना है।
इस संबंध में फैसला गत दो बार गत 28 अक्टूबर व 2 दिसम्बर को टल चुका है। जाकिया की याचिका पर अदालत ने गत सितम्बर महीने में अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

जाकिया ने इस मामले में एसआईटी के मोदी व अन्य को क्लीन चिट देने के खिलाफ विरोध याचिका दायर की है। इसमें गुहार लगाई गई है कि दंगों के मामले में मोदी व अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। जबकि एसआईटी ने इस याचिका का विरोध करते हुएकहा है कि मुख्यमंत्री व अन्य के खिलाफ इस संबंध में कोई सबूत नहीं हैं।

27 फरवरी 2002 को गोधरा कांड के अगले दिन अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसाइटी में भड़के दंगों में जाकिया के पति व पूर्व कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी सहित 6 9 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

सोनिया की रखी रिफाइनरी की "नींव"पर होगी जांच!



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिस रिफाइनरी की नींव रखी थी जल्द ही वह जांच दायरे में आ सकती है। दरअसल, राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी का स्थान अंतिम छह माह में लीलाला से बदल कर पचपदरा किया था, जबकि लीलाला तय जगह थी।

राजस्थान में अब सत्ता परिवर्तन के बाद वसुंधरा राजे के नेतृत्व में नई सरकार बनी है जो पिछली सरकार के इस महत्वाकांक्षी रिफाइनरी प्रोजेक्ट की समीक्षा करवाने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार के छह माह के कामों की जांच के लिए बनाई जा रही सूची में रिफाइनरी प्रोजेक्ट भी शामिल है।

हर हाल में होगी समीक्षा - कटारिया

पिछली सरकार के अंतिम छह माह के दौरान हुए निर्णयों की जांच के लिए गठित केबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष ग्रामीण विकास एवं पंचायत राजमंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है, रिफाइनरी प्रोजेक्ट में छह माह में बदलाव किए गए। ऎसे में हर हाल में इसकी समीक्षा होगी।

शांत बैठे हैं एचपीसीएल के अधिकारी

उधर, नई सरकार के रूख को देख एचपीसीएल के अधिकारी भी शांत बैठे हैं। वे अब राज्य सरकार के निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार उन्हं प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए जल्द बुलाएगी।

12 दिन पहले रखी आधारशिला

आचार संहिता लगने से 12 दिन पहले ही रिफाइनरी की आधारशिला रखी गई थी, पर अभी तक मौके पर एक ईट भी नहीं रखी गई है। जगह बदलने पर भाजपा ने अशोक गहलोत पर अपने गृह जिले जोधपुर को लाभ पहुंचाने लगाए थे।

कृपा की जरूरत नहीं, बनाएं जांच आयोग - गहलोत

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बदले की भावना से काम न करने के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को यहां कहा कि उन्हें कृपा की जरूरत नहीं है। अगर उन्हें जांच ही करवाना है तो एक्ट के तहत हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में आयोग बना दें। वे उनकी पिछली भाजपा और कांगे्रस की निवर्तमान सरकार के पांच साल के कार्यो की जांच करवा सकती हैं।