शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

'पेंशन दिलाओ वरना आत्महत्या करूंगी '

'पेंशन दिलाओ वरना आत्महत्या करूंगी '


बाड़मेर. 20 साल से पेंशन नहीं मिलने से परेशान धर्म देवी पत्नी भूराराम निवासी इंद्रा कॉलोनी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सात दिन में पेंशन स्वीकृत करने की मांग की है, साथ ही अगर पेंशन स्वीकृति नहीं की गई तो आत्मदाह किए जाने की भी चेतावनी दी है।
महिला ने ज्ञापन में बताया कि उसके पति भूराराम का विद्युत विभाग में कार्यरत थे, जिनका पद पर रहते हुए 30 जुलाई 1993 को देहांत हो गया था। लेकिन अब तक पारिवारिक पेंशन स्वीकृत नहीं हुई। जिससे परिवार का पालन-पोषण कर संभव नहीं है। ज्ञापन में बताया कि तत्कालीन कलेक्टर सहित जोधपुर विद्युत वितरण निगम को भी वर्ष 2011 में पेंशन स्वीकृति के लिए पत्र लिखा गया। साथ ही पेंशन स्वीकृति के लिए जो दस्तावेज चाहिए थे वो भी जमा करवा दिए, लेकिन अब तक पेंशन नहीं शुरू की गई। धर्म देवी ने कहा कि कई सालों से कलेक्टर, विद्युत विभाग के चक्कर काट कर परेशान हो चुकी हूं, अब अगर पेंशन स्वीकृत नहीं हुई थी तो आत्मदाह कर लूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें