सोमवार, 9 दिसंबर 2013

एक को उम्रकैद,3 को 10 साल सजा



कासरगोंड। केरल में कासरगोंड की एक अदालत ने 15 साल पुराने सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी को आजीवन, तीन लोगों को 10 और एक को सात साल के सश्रम कारावास की सोमवार को सजा सुनाई।

सत्र न्यायाधीश एम जे शक्तिधरन ने तालनकारा में 23 फरवरी1998 में पी एस बीफातिमा (58) और उसकी नौकरानी सेल्वी (16) की मौत के मामले में बेंगूलर के डोडाहनुमा (45) को आजीवन क ैद की सजा सुनाई। दूसरे आरोपी पुतोकोकली वेेंकटेश (45), तीसरे आरोपी मुनि कृष्णा (43) और चौथे आरोपी नल्ला तिम्मा (43) क ो 10-10 साल के सश्रम के कारावास की सजा दी गई।

अदालत ने मामले के पांचवे आरोपी डोडाहनुमा की पत्नी लक्ष्मी (45)को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। ये बदमाश हत्या के 44 मामलों समेत 88 अन्य मामलों में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी वांछित थे।



जैसलमेर में चिंकारा का मांस और बर्तन बरामद



जैसलमेर जिले के रामगढ़ नहरी क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान में एक स्थान पर छापा मारकर चिंकारा का मांस और उसे पकाने के बर्तन बरामद किए है.
जैसलमेर में चिंकारा का मांस और बर्तन बरामद
पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश कर रही है.

उपवन संरक्षक मुकुट बिहारी माथुर के अनुसार चिंकारा के शिकार की सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस दल ने दबिश देकर एक बर्तन में रखा चिंकारा का मांस बरामद किया लेकिन दो आरोपी फरार हो गए.

रामगढ़ थानाधिकारी जेठाराम व सहायक वनसंरक्षक बजरंगलाल यादव के नेतृत्व में टीम ने मौके से सुखदेव निवासी टिबरा माइनर व सोनूराम बावरी निवासी टिबरा माइनर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

वहीं मौके से मुख्य आरोपी रामकिशन बावरी निवासी सादा माइनर व हनुमान बावरी निवासी सादा माइनर फरार हो गए.

जेठाराम के अनुसार सुखदेव व सोनूराम से पूछताछ की जा रही है.

सरहद के नए सुलतान मानवेन्द्र सिंह

सरहद के नए सुलतान मानवेन्द्र सिंह





बाड़मेर विधानसभा चुनावो के परिणाम आने के साथ ही सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में जिस तरह कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हुआ हें उनमे एक नए नेता के रूप में कर्नल मानवेन्द्र सिंह सरहद के सुल्तान के रूप में उदीयमान हुए हें। मुस्लिम बाहुल्य बाड़मेर जैसलमेर जिलो कि राजनीती में मुस्लिमो के नेताओ के रूप में गाज़ी फ़क़ीर ,अब्दुल हादी और अमिन खान का वाटचासव रहा मगर इस बार मुस्लिमो ने मानवेन्द्र सिंह को अपना नेता मान बाड़मेर जैसलमेर में भाजपा को खुलकर समर्थन दिया। मानवेन्द्र सिंह को शिव में मुस्लिम समाज ने अप्रत्यासित समर्थन दिया जिसके चलते उन्होंने अमिन खान को बड़े अंतराल से हराया। बाड़मेर जैसलमेर के सिंधी मुस्लिम जसवंत सिंह परिवार के मुरीद हें ,इस परिवार के प्रति उनकी अपणायत देखते बनती हें।


मानवेन्द्र सिंह के चुनाव प्रचार कि कमान भी सिंधी मुस्लिम नेताओ ने थाम राखी थी मुराद अली मेहर ,सफी खान तामलियर ,जब्बल खान ,हसन खान गगरिया ,एडवोकेट मलार खान उनके सारथि बने। मुस्लिमो ने ना केवल मानवेन्द्र सिंह बल्कि उनके समर्थक मुस्लिमो ने जैसलमेर में भाजपा प्रत्यासी छोटू सिंह भाटी ,पोकरण में शैतान सिंह राठोड ,चौहटन में तरुण कागा को भरपूर समर्थन देकर जिताया ,मानवेन्द्र सिंह को अमूमन बीस फीसदी मत मुस्लिमो के मिलते आये हें मगर इस बार चालीस फीसदी मत मुस्लिमो के मिले। जिस तरह मुस्लिमो ने उन्हें समर्थन दिया वो परिणामो से साफ़ हो गया। अलबता भाजपा का शासन होगा पांच साल तक मानवेन्द्र सिंह अल्पसंख्यको के विकास के लिए क्या कदम उठाते हें यह देखने वाली बात होगी ,

मुस्लिमो ने नाकारा अमिन खान का नेतृत्व। । अल्पसंख्यक नेता के रूप में अमिन खान का वर्चस्व बाड़मेर जिले कि राजनीती में चार दसक से हें ,उनका वर्चस्व मानवेन्द्र सिंह ने तोड़ा ,सरहद के मुस्लिम बाहुल्य इन विधानसभा क्षेत्रो में मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ,हुसैन फ़क़ीर ,अमिन खान का जादू नहीं चला




मानवेन्द्र सिंह के विजय जुलुस में जिस प्रकार अल्पसंख्यक समुदाय उम्दा उससे साफ़ लगा कि सरहद के नए सुल्तान कि ताज़पोशी भी हो गयी ,




नरेंद्र मोदी के लिए एक आदर्श। . आगामी लोक सभा चुनावो में नरेंद्र मोदी मानवेन्द्र सिंह को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत कर मुस्लिम समाज के सामने रख सकते हें कि सरहद पर भी मुस्लिम हिन्दू नेता का नेतृत्व स्वीकार कर उनमे विश्वास व्यक्त करते हें , अल्पसंख्यको कि हिमायती हें।




मैंने सांसद रहते हुए और बाद में भी राजनीती में सक्रीय रहते हुए अल्पसंख्यको के विकास के काम प्राथमिकता से किये हें ,इस समाज का मुझे पूरा समर्थन और स्नेह मिला हें ,यह मेरे लिए गौरव कि बात हें। मेरे पास इस समाज के विकास कि कई योजनाए हे जिस पर काम करेंगे। नरेंद्र मोदी के प्रति इन समुदाय में गज़ब का विश्वास हें।

रविवार, 8 दिसंबर 2013

यहां बाइक के साथ बीवी भी है बिकाऊ!

न्यूयॉर्क। घर में रखे पुराने सामान के साथ शायद ही कोई पति अपनी सुन्दर सी पत्नी को बेचे, लेकिन एक सख्श है ऎसा जिसने अपनी पुरानी बाइक के साथ खुद की बीवी को भी बेचने का ऑनलाइन एड दे दिया।
अपनी पुरानी हार्ले डेविडसन के साथ बीवी को भी बेचने का एड क्रेगलिस्ट नाम की वेबसाइट पर देने वाला यह आदमी अमरीका का रहने वाला है, जिसका नाम बॉब है।

बॉब ने इस वेबसाइट पर दिए एड में अपनी हार्ले डेविडसन बाइक तथा बीवी के की एकसाथ फोटो खींचकर डालने के साथ उनके बारे में मजेदार जानकारियां भी पोस्ट की।

बॉब ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर बाइक 2006 की मॉडल है जो शानदार है। जबकि मेरी पत्नी 1959 का मॉडल है इसें पसंद करने वाले खरीदार को यह भी बता दूं कि वह दिखने में बहुत खूबसूरत है।

इसके बाद बॉब ने लिखा की बाइक "वेल मेंटेन" है, जबकि बाइक के साथ मुस्कुराती हुई बीवी के बारे में लिखा की वो "हाई मेंटेन" है। इसके आगे लिखा की मेरी बाइक नया नवेला या अनुभवी कोई भी चला सकता है,उसें अच्छ लगेगा। जबकि चेतावनी देते हुए आगे लिखा कि मेरी पत्नी को सिर्फ "विशेषज्ञ" ही पसंद है।

वेबसाइट पर दिए गए इस एड में बाइक तथा बीवी दोनों की कीमत 5900 डॉलर रखी और लिखा कि वो मोलभाव के लिए तैयार है। यदि खरीददार वर्जिनिया से है तो वो उसकी डिलीवरी भी कर सकता है।

भाजपा विधायक दल की बैठक कल

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को सात बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे करेंगी। भाजपा विधायक दल की बैठक कल
बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, प्रदेश भाजपा प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी एवं राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री श्योदान सिंह विशेषतौर पर भाग लेंगे।

जैसलमेर में भाजपा कि पताका शैतान सिंह ऐतिहासिक जीत ,छोटू सिंह फिर विधायक

जैसलमेर में भाजपा कि पताका
शैतान सिंह ऐतिहासिक जीत ,छोटू सिंह फिर विधायक





जैसलमेर जैसलमेर जिले कि दोनों विधानसभा सीटो पर भाजपा ने पताका फहरा दी हें ,जैसलमेर विधानसभा सीट छोटू सिंह भाटी ने दमदार जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार विधायक बने तो पोकरण से भाजपा के शैतान सिंह ने पिछली हार का बदला ब्याज सहित कांग्रेस विधायक साले मोहम्मद को हराकर चुका ढोया। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने पूर्व में दावा किया था कि शैतान सिंह मारवाड़ कि सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे। वाही हुआ ,पोकरण से शैतान सिंह 34444वोटो से जीते वाही छोटू सिंह इकतीस सौ पचास मतों से विजयी हुए। भाजपा ने दोनों सीटे जित कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया

यह हें जिले वार नए विधायक कौन कहा जीता


यह हें जिले वार नए विधायक कौन कहा जीता 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के 199 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 162 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस महज 21 सीटों पर सिमट गई। राजस्थान के इतिहास में ऎसा पहली बार हुआ जब भाजपा ने इतनी ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचा, वहीं कांग्रेस की इतनी बुरी स्थिति रही।

तीसरे मोर्चे ने अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए खूब मशक्कत की। लेकिन जनता ने इन्हें नकार दिया। अन्य दलों में बसपा ने 3 जबकि किरोड़ीलाल मीणा की राजपा ने 4 सीटें जीतीं। नौ निर्दलीय भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।

राजस्थान में किस उम्मीदवार को जनता का आशीर्वाद मिला, डालते हैं एक नजर

बीकानेर संभाग

बीकानेर

खाजूवाला-भाजपा-विश्वनाथ मेघवाल
बीकानेर पश्चिम-भाजपा-गोपाल जोशी
बीकानेर पूर्व-भाजपा-सिद्धी कुमारी
कोलायत-कांग्रेस-भंवर सिंह भाटी
लूणकरणसर-निर्दलीय-माणिक चंद
डूंगरगढ़-भाजपा-किशनाराम नाई
नोखा-कांग्रेस-रामेश्वर डूडी

श्रीगंगानगर

सादुलशहर-भाजपा-गुरजंट सिंह
गंगानगर-जमींदारा पार्टी-कामिनी जिंदल
करणपुर-भाजपा-सुरेन्द्रपाल टीटी
सूरतगढ़-राजेन्द्र भादू
रायसिंहनगर-जमीदारा पार्टी- सोना बावरी
अनूपगढ़-भाजपा-शिमला बावरी

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़-भाजपा-डॉ. रामप्रताप
संगरिया-भाजपा-कृष्ण कड़वा
पीलीबंगा-भाजपा-द्रोपदी मेघवाल
नोहर-भाजपा-अभिषेक नोहर
भादरा-भाजपा-संदीप बेनीवाल

झुंझुनूं

झुंझुनूं-कांग्रेस-बृजेन्द्र ओला
पिलानी-भाजपा-सुंदर लाल
सूरजगढ़-भाजपा-संतोष अहलावत
मंडावा-निर्दलीय-नरेन्द्र खींचड़
नवलगढ़-निर्दलीय-राजकुमार शर्मा
उदयपुरवाटी-भाजपा-शुभकरण चौधरी
खेतड़ी-बसपा-पूरण सैनी

चूरू

सुजानगढ़-भाजपा-खेमाराम मेघवाल
सादुलपुर-बसपा-मनोज न्यांगली
तारानगर-भाजपा-जयनारायण पूनिया
सरदारशहर-कांग्रेस-भंवरलाल शर्मा
रतनगढ़-भाजपा-राजकुमार रिणवा

कोटा संभाग

कोटा

कोटा उत्तर-भाजपा-प्रहलाद गुंजल
कोटा दक्षिण-भाजपा-ओम बिड़ला
रामगंजमंडी-भाजपा-चन्द्रकंाता मेघवाल
पीपल्दा-भाजपा-विद्याशंकर नंदवाना
सांगोद-भाजपा-हीरालाल नागर
लाडपुरा-भाजपा-भवानी सिंह राजावत

बूंदी

बूंदी-भाजपा-अशोक डोगरा
हिंडोली-कांग्रेस-अशोक चांदना
केशोरायपाटन-भाजपा-बाबूलाल वर्मा

बारां

अंता-प्रभूलाल सैनी-भाजपा
किशनगंज-ललित मीणा-भाजपा
बारां-अटरू-रामपाल मेघवाल-भाजपा
छबड़ा-प्रताप सिंह सिंघवी-भाजपा

झालावाड़

मनोहरथाना-भाजपा-कंवरलाल मीणा
खानपुर-भाजपा-नरेन्द्र नागर
झालरापाटन-भाजपा-वसुंधरा राजे
डग-भाजपा-आरसी सुनेरीवाल


जोधपुर संभाग

जोधपुर

शेरगढ़-बाबूसिंह राठौड़-भाजपा
ओसियां-भैराराम चौधरी-भाजपा
लूणी-जोगाराम पटेल-भाजपा
जोधपुर शहर-कैलाश भंसाली- भाजपा
सूरसागर-सूर्यकांता व्यास-भाजपा
लोहावट-गजेन्द्र सिंह खींवसर-भाजपा
बिलाड़ा-अर्जुन गर्ग-भाजपा
फलौदी-भाजपा-पब्बाराम
लोहावट-भाजपा-गजेन्द्र सिंह
भोपालगढ़-भाजपा-कमसा मेघवाल
सरदारपुरा-कांग्रेस-अशोक गहलोत

पाली

पाली-भाजपा-ज्ञान प्रकाश पारख
जैतारण-भाजपा-सुरेन्द्र गोयल
सोजत-भाजपा-संजना आगरी
मारवाड़-जक्षन-भाजपा-केशाराम चौधरी
बाली-भाजपा-पुष्पेन्द्र सिंह
सुमेरपुर-भाजपा-मदन राठौड़


जैसलमेर

जैसलमेर-भाजपा-छोटूसिंह भाटी
पोकरण-भाजपा-शैतान सिंह भाटी

बाड़मेर

बाड़मेर-मेवाराम जैन-कांग्रेस
चौहटन-तरूणराय कागा-भाजपा
गुढ़ामालानी-लादूराम विश्Aोई-भाजपा
शिव-मानवेन्द्र सिंह-भाजपा
बायतू-भाजपा-कैलाश चौधरी्र
पचपदरा-भाजपा-अमराराम
सिवाना-भाजपा-हम्मीर सिंह

सिरोही

सिरोही-भाजपा-ओटाराम देवासी
पिण्डवाड़ा-भाजपा-समाराम
रेवदर-भाजपा-जगसीराम कोली

जालौर

जालौर-भाजपा-अमृता मेघवाल
आहोर-भाजपा-शंकर सिंह राजपुरोहित
भीनमाल-भाजपा-पूराराम मेघवाल
सांचौर-कांग्रेस-सुखराम विश्Aोई
रानीवाड़ा-भाजपा-नारायण सिंह देवल

अजमेर संभाग

किशनगढ़-भाजपा-भागीरथ चौधरी
पुष्कर-भाजपा-सुरेश रावत
अजमेर उत्तर-भाजपा-वासुेदव देवनानी
अजमेर दक्षिण-भाजपा-अनिता भदेल
नसीराबाद-भाजपा-सांवरलाल
ब्यावर-भाजपा-शंकर सिंह रावत
मसूदा-भाजपा-सुशील कंवर पलाड़ा
केकड़ी-भाजपा-शत्रुघ्न गौतम

टोंक

मालपुरा-भाजपा-कन्हैयालाल
निवाई-भाजपा-हीरालाल रैगर
टोंक-भाजपा-अजित मेहता
देवली-उनियारा-भाजपा-राजेन्द्र गुर्जर

नागौर

नागौर-भाजपा-हबीबुर्रहमान
लाडनूं-भाजपा-मनोहर सिंह
डीडवाना-भाजपा-युनूस खां
जायल-भाजपा-मंजू बाघमार
खींवसर-निर्दलीय-हनुमान बेनीवाल
मेड़ता-भाजपा-सुखराम नेतडिया
डेगाना-भाजपा-अजय सिंह
नावां-भाजपा-विजय सिंह
मकराना-भाजपा-श्रीराम भिंचर
परबतसर-भाजपा-मानसिंह किनसरिया

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा-भाजपा-विट्ठल शंकर अवस्थी
मांडल-भाजपा-कालूलाल गुर्जर
साहड़ा-भाजपा-बालूराम जाट
शाहपुरा-भाजपा-कैलाश मेघवाल
जहाजपुर-कांग्रेस-धीरज गुर्जर
मांडलगढ़-भाजपा-कीर्ति कुमारी
आसींद-भाजपा-रामलाल गुर्जर

भरतपुर

वैर-भाजपा-बहादूर सिंह कोली
बयाना-भाजपा-बच्चू सिंह बंशीवाल
नगर-भाजपा-अनीता गुर्जर
कामां-भाजपा- कु.जगत सिंह
भरतपुर-भाजपा-विजय बंसल
डीग-कुम्हेर-कांग्रेस-विश्वेन्द्र सिंह
नदबई-भाजपा-कृष्णेन्द्र कौर दीपा

सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर-भाजपा-दीया कुमारी
गंगापुरसिटी-भाजपा-मानसिंह गुर्जर
खंडार-भाजपा-जितेन्द्र गोठवाल
बामनवास-भाजपा-कुं जीलाल मीणा

धौलपुर

बाड़ी-कांग्रेस- गिर्राज सिंह मलिंगा
राजाखेड़ा-कांगे्रस-प्रद्युम्न सिंह
धौलपुर-बसपा-बी एल कुशवाह
बसेड़ी-भाजपा-रानी कोली

करौली

करौली-कांग्रेस-दर्शन सिंह
सपोटरा-कांग्रेस-रमेश मीणा
हिंडौन-भाजपा-राजकुमारी
टोडाभीम-कांग्रेस-घनश्याम मेहर

जयपुर संभाग

जयपुर

कोटपूतली-कांग्रेस-राजेन्द्र यादव
विराटनगर-भाजपा-फूलचंद भिंडा
शाहपुरा-भाजपा-राव राजेन्द्र सिंह
चौमूं-भाजपा-रामलाल शर्मा
फुलेरा-भाजपा-निर्मल कुमावत
दूदू-भाजपा-प्रेम चंद बैरवा
झोटवाड़ा-भाजपा-राजपाल सिंह
आमेर-राजपा-नवीन पिलानिया
जमवारामगढ़-भाजपा-जगदीश मीणा
हवामहल-भाजपा-सुरेन्द्र पारीक
विद्याधर नगर-भाजपा-नरपत सिंह
सिविल लाइंस-भाजपा-अरूण चतुर्वेदी
किशनपोल-भाजपा-मोहन लाल गुप्ता
आदर्श नगर-भाजपा-अशोक परनामी
मालवीय नगर-भाजपा-कालीचरण सर्राफ
सांगानेर-भाजपा-घनश्याम तिवाड़ी
बगरू-भाजपा-कैलाश वर्मा
बस्सी-निर्दलीय अंजू धानका
चाकसू-भाजपा-लक्ष्मीनारायण बैरवा

अलवर

अलवर ग्रामीण-भाजपा-जयराम जाटव
तिजारा-भाजपा-मम्मन सिंह यादव
कठूमर-भाजपा-मंगलराम कोली
मुण्डावर-भाजपा-धर्मपाल चौधरी
रामगढ-भाजपा-ज्ञानदेव आहूजा
बानूसर-कांग्रेस-शकुंतला रावत
किशनगढ़बास-भाजपा-रामहेत सिंह यादव
बहरोड-भाजपा-जसवंत यादव
अलवर शहर-भाजपा-बनवारी लाल सिंघल
थानागाजी-भाजपा- हेमसिंह भडाना
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़-राजपा -गोलमा देवी

दौसा

दौसा-भाजपा- शंकर शर्मा
बांदीकुई-भाजपा-अल्का सिंह
ुमहुवा-भाजपा-ओमप्रकाश हुडला
सिकराय-राजपा-गीता वर्मा
लालसोट-राजपा-किरोड़ी लाल

सीकर

फतेहपुर-निर्दलीय-नन्दकिशोर महरिया
लक्ष्मणगढ़-कांग्रेस-गोविंद सिंह डोटासरा
धोद-भाजपा-गोरधन
सीकर-भाजपा-रतन जलधारी
दांतारामगढ़-कांग्रेस-नारायण सिंह
खण्डेला-भाजपा-बंशीधर बाजिया
नीम का थाना-भाजपा-प्रेम सिंह बाजौर
श्रीमाधोपुर-भाजपा-झाबर सिंह खर्रा

उदयपुर संभाग

गोगुन्दा-भाजपा-प्रतापलाल भील
झाड़ोल-कांग्रेस-हीरालाल दरांगी
खैरवाड़ा-भाजपा-नानालाल अहारी
उदयपुर ग्रामीण-भाजपा-फूलचंद मीणा
उदयपुर-भाजपा-गुलाब चंद कटारिया
मावली-भाजपा-दलीचन्द डांगी
वल्लभनगर-निर्दलीय-रणधीर सिंह
सलूम्बर-भाजपा-अमृत लाल मीणा

चित्तौड़गढ़

कपासन-भाजपा-अर्जुनलाल जीनगर
बेगूं-भाजपा-सुरेश धाकड़
निम्बोहड़ा-भापजा-श्रीचंद $कपलानी
चित्तौड़गढ़-भाजपा-चन्द्रभान सिंह आक्या
बड़ी सादड़ी-भाजपा-गौतम

प्रतापगढ़

्रप्रतापगढ़-भाजपा-नंदलाल मीणा
धरियावाद-भाजपा-गौतम मीणा

राजसमंद

राजसमंद-भाजपा-किरण माहेश्वरी
नाथद्वारा-भाजपा-कल्याण सिंह चौहान
भीम-भाजपा-हरीसिंह रावत
कुंभलगढ़-सुरेन्द्र सिंह राठौड़

बासंवाड़ा

बांसवाड़ा-भाजपा-धनसिंह रावत
घाटोल-भाजपा-नवनीत निनामा
गढ़ी-भाजपा-जीतमल खांट
बागीदौरा-कांग्रेस-महेन्द्रजीत मालवीय
कुशलगढ़-भाजपा-भीमा

डूंगरपुर

डूंगरपुर-देवेन्द्र कटारा-भाजपा
आसपुर-भाजपा-गोपीचन्द मीणा
सागवाड़ा-भाजपा-अनिता कटारा
चौरासी-भाजपा-सुशील कटारा

हार से खिन्न चन्द्रभान ने इस्तीफा दिया

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ा है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने हार स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जीत का सेहरा जनता और मोदी के सिर बांधा। गहलोत ने कहाकि केन्द्र सरकार के कामों के कारण जनता ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया। गहलोत शाम सात बजे राजभवन जाकर राज्यपाल मार्गरेट आल्वा को इस्तीफा सौंपेंगे।

गहलोत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहाकि विपक्षी दल के झूठे आरोप लगाए जिसके कारण जनता गुमराह हो गई। हम अपने कामों को जनता को समझा पाने में विफल रहे। हमने काम करने में कोई कमी नहीं, लेकिन विपक्षी पार्टी ने जनता को झूठे आरोप लगाकर भ्रमित कर दिया।

वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में कहाकि मुझे जनता पर भरोसा था। इसके अलावा मोदी फैक्टर ने भी भाजपा के पक्ष में काम कि या। राजे ने इससे पहले बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी में पूजा-अर्चना की।

एक जगह हारे तो दूसरी जगह जीते किरोड़ी गोलमा

एक जगह हारे तो दूसरी जगह जीते किरोड़ी गोलमा 

जयपुर। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे के रूप में राजपा को खड़े करने वाले किरोड़ीलाल मीणा को करारा झटका लगा है।

कांग्रेस की आंधी में उनके दावे हवा में उड़ गए। राजपा को केवल 4 सीटों पर जीत मिली हैं।

जीती गई 4 सीटों में से एक सीट लालसोट से किरोड़ी लाल और दूसरी सीट राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से उनकी पत्नी गोलमा देवी चुनाव जीती हैं।

वहीं किरोड़ी को सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने हरा दिया। वहीं महवा से भजपा के ओमप्रकाश हुड़ला ने गोलमा देवी को हरा दिया।

शायद पहले ही दोनों को हार का डर था इसी के चलते दोनों ने दो-दो जगह से चुनाव लड़ा। खैर अब नतीजों से उनके किंगमेंकर बनने के दावे हवा में उड़ गए।

विधानसभा चुनाव 2008 में टिकट वितरण को लेकर वसुंधरा से नाराज होकर किरोड़ी ने भाजपा से अलग होकर खुद के बूते सियासत का नया अध्याय लिखने की ठानी।

उन्होंने अपनी पत्नी गोलमा को दौसा की महवा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ाया। इस सीट पर वे जीत भी गई और गहलोत सरकार में मंत्री भी रहीं। खुद किरोड़ी लाल ने दौसा लोकसभा सीट से नर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते।

लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में शायद उनकी जातीय आधार पर की जा रही सियासत को जनता भांप गई। और उनको खुद के दबदबे वाले क्षेत्रों में भी मुंह की खानी पड़ी। यहीं नहीं उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र महवा में भी उनकी पत्नी को मात मिली। मालूम हो कि महवा से ही किराड़ी लाल के भतीजे पप्पू मीणा प्रधान हैं।

बाड़मेर जिले की सात विधानसभा परिणाम देखिये किसे कितने मत मिले

बाड़मेर जिले की सात विधानसभा  परिणाम देखिये किसे कितने मत मिले

छ: पर भाजपा एवं एक पर कांग्रेस विजयी

बाडमेर, 8 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के मतों की गणना रविवार को की गर्इ। मतगणना के पश्चात प्राप्त परिणामों में छ: विधानसभा क्षेत्रों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए जबकि एक विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस उम्मीदवार विजयी रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि मतो ंकी गणना के पश्चात शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मानवेन्द्रसिंह, बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार मेवाराम जैन, बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश चौधरी, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अमराराम चौधरी, सिवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हमीरसिंह भायल, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार लादूराम तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार तरूणराय कागा विजयी रहें।

शिव विधानसभा क्षेत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिव में कांग्रेस के अमीन खान को 69000, भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को 99913, बहुजन समाज पार्टी के रेखाराम को 2619, बहुजन संघर्ष दल के किशनाराम मेघवाल को 886, भारत नव निर्माण पार्टी के दमाराम को 562, जागो पार्टी के सवार्इसिंह को 431, भारतीय युवा शकित पार्टी के हसन को 756 तथा निर्दलीय कैलाश बेनीवाल को 1960 मत मिले। वहीं 2892 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

बाडमेर विधानसभा क्षेत्र

बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी के चन्द्रप्रकाश को 1921, सीपीआर्इ के नानकदास धारीवाल को 1557, भाजपा की डा. प्रियंका चौधरी को 58042, कांग्रेस के मेवाराम जैन को 63955, बीवार्इएस के मदन मोहन को 2249, जागो पार्टी के लालचन्द गोदारा को 684, शिव सेना के हुकमीचन्द लुणिया को 443, निर्दलीय बन्नाराम दर्जी को 595, भवानीसिंह को 1059, डा. मृदुरेखा चौधरी को 19518, शंकरलाल को 2279, सफी मोहम्मद को 2221 तथा हरीश चण्डक 1412 मत मिले । वहीं 2633 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

बायतु विधानसभा क्षेत्र

बायतु विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कैलाश चौधरी को 73097, बसपा के शिवाराम को 3499, कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी को 59123, जागो पार्टी के नारायण राम को 3071 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

पचपदरा विधानसभाब क्षेत्र

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अमराराम चौधरी को 77476, कांग्रेस के मदन प्रजापत को 54239, बसपा के रामसिंह को 1536, जागो पार्टी के खरथाराम को 225, एनपीपी के तेजाराम देवासी को 196, आरएवीपी के पीराराम भील को 124, बीवार्इएस के श्रवणसिंह को 213, निर्दलीय अब्दुल रहमान को 937, केवलचन्द को 154, गोबरराम को 297, रतनलाल को 218, राजेन्द्रसिंह को 426 तथा हंसराज मेघवाल को 2433 मत मिले। वहीं 4053 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।


सिवाना विधानसभा क्षेत्र

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मंहत निर्मलदास को 48313, बसपा के विजयराज को 10020, भाजपा के हमीरसिंह भायल को 69014, एनपीपी के मेहराराम रार्इका को 1908, बीवार्इएस के हिम्मताराम सेन को 1198, निर्दलीय पोपटराम सरगरा को 3668, रेवत कुमार मेघवाल को 3929 मत मिले। वहीं 4060 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में सीपीआर्इ के रिडमल राम को 3042, भाजपा के लादूराम विश्नोर्इ को 91619, बसपा के सुमान खान को 2734, कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 58464, एनपीपी के नरेन्द्र कुमार को 2717, बीवार्इएस के रामलाल को 1526 तथा निर्दलीय गणेशाराम को 2138 मत मिले। वहीं 2109 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

चौहटन विधानसभा क्षेत्र

चौहटन विधानसभा क्षेत्र में बसपा के जूजाराम मेघवाल को 4330, भाजपा के तरूणराय कागा को 88647, कांग्रेेस के पदमाराम मेघवाल को 65121, बीवार्इएस के धूडाराम को 4860, एनपीपी के लक्ष्मण वडेरा को 4503 तथा निर्दलीय रायमल को 3352 मत मिले । वहीं 4050 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

13 दिसंबर को होगा राजे का राजतिलक?

जयपुर । राजस्थान में वसुंधरा राजे के के नेतृत्व में भाजपा बहुमत हासिल करती दिख रही है।

पार्टी को जीत दिलाने के साथ ही वसुंधरा राजे खुद भी चुनाव जीत गई हैं।

भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। वसुधंरा राजे राज्य की मुख्यमंत्री होंगी।

भाजपा के एक सूत्र ने कहा कि राजे 13 दिसंबर को जयपुर में विधानसभा भवन के आगे जनपथ पर शपथ ग्रहण करेंगी।

इससे पहले सुबह वसुंधरा राजे प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी पहुंचीं। यहां कदम रखते ही काफी आश्वत थीं।

उन्होंने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश में भाजपा के बढ़त पर  विशेष बातचीत में कहा कि जनता की जीत हुई है और अहंकारियों का अंत।

उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण जनता को जो भूल जाते हैं जनता ने उनको अपनी ताकत दिखा दी है। जनता ही राज तय करती है।

उन्होंने जीत का श्रेय जनता व भगवान के आशीर्वाद को देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी की भूमिका को भी अहम बताया।

उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त थी। हमें जो चुन कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं विनम्रता के साथ स्वीकारती हूं। उन्होंने कितनी सीट पर जीत मिलेगी इसका कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन बहुमत के प्रति आश्वस्त दिखीं।

उन्होंने कहा कि दो लेयर हैं एक प्रदेश में काम कर रही है दूसरी देश में। भाजपा की लहर है और परिणाम सबके सामने आ रहा है। जनता ने दिखा दिया कि वह भाजपा के साथ है। कार्यकर्ता स्तर पर काम के बूते पार्टी यहां तक पहुंची है।

चेहरे से झलक रही थी जीत
वसुंधरा राजे जब बांसवाड़ा पहुंचीं तो वे हैलीपेड से कार के द्वारा मां-त्रिपुरे मंदिर पहुंचीं। उन्होंने यहां उतरते ही माला लिए खड़े प्रत्याशियों से साधारण बातचीत की और उन्हें मतगणना स्थल पर जाने को कहा। यहां भी उनके चेहरे पर खुशी के भाव के साथ ही उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

इसके बाद कुछ पलों के लिए वे गेस्ट हाउस में गई और वहां से सीधे मंदिर परिसर पहुंचीं। पूजा से निकलने के बाद भी उनके चहेरे पर श्रद्धा के साथ ही जीत की झलक थी। परिसर से निकलकर वे पूरे विश्वास के साथ हैलीपेड पहुंचीं।

वहां भी उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिभावदन जोश-खरोश से स्वीकार किया और भाजपा के पक्ष के टे्रंड पर बधाई दी। विमान में चढ़ने से पहले उन्होंने अपने हाथ उठाकर जीत व खुशी का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया।

कौन कहां से जीता ? किसकों मिली हार ?

कौन कहां से जीता ? किसकों मिली हार ?

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले नतीजे में मिली जीत के बाद से भारतीय जनता पार्टी का लगातार गुड न्यूज मिलती गई और स्पष्ट बहुत हासिल कर लिया। अब तक के नतीजों में भाजपा और कांग्रेस का कौन नेता जीता ? कौन हारा? पूरा विवरण-


इनको मिली सफलता


गुलाब चंद कटारिया - उदयपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता जीते।
वसुंधरा राजे- भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष झालरापाटन से जीती
संजना अगारी - सोजत से जीती
ओम बिड़ला- कोटा दक्षिण से जीते
जगसी राम- रेवदार से जीते
अमृत लाल-सलूंबर सेजीते
सूर्य कांता व्यास -सूरसागर से जीती
प्रेम सिंह बाजौर -नीम का थाना से जीते
लादू राम विश्नोई -गुढ़ामलानी से जीते
चंद्रकांता मेघवाल -रामगंज मंडी से जीती
प्रहलाद गुंजल -कोटा उत्तर से जीते,
कांग्रेस के शांति धारीवाल हारे
कालूलाल गुर्जर -मांडल से जीते
सुखराम मथेडिया -मेड़ता से जीते
सुरेश रावत -पुष्कर से जीते
विद्याधर नगर से भाजपा के नरपत सिंह राजवी जीते
बाड़मेर से कांग्रेस का खुला खाता मेवाराम जीते
पिंडवाडा(आबू) से भाजपा के सामाराम गरासिया जीते
सुमेरपुर से भाजपा के मदन राठौड़ जीते
निम्बाहेड़ा से भाजपा के श्रीचंद्र कृपलानी जीते
राजसमंद से भाजपा की किरण माहेश्वरी जीती
पचपदरा से भाजपा अमराराम जीते
बगरू से भाजपा के कैलाश वर्मा जीते
अनूपगढ़ से भाजपा की शिमला बावरी जीती
रतनगढ़ से भाजपा के राज कुमार रिनवा जीते
अजमेर उत्तर से भाजपा के वासुदेव देवनानी जीते
सूरतगढ़ से भाजपा के राजेंद्र भादू हुए विजयी
भीलवाड़ा-शाहपुरा से भाजपा के कैलाश मेघवाल जीते
सिरोही से भाजपा के ओटाराम देवासी जीते
घाटोल-भाजपा प्रत्याशी नवनीतलाल निनामा विजयी
दौसा-सिकराय से राजपा प्रत्याशी गीता महावर जीती
गंगापुर विस क्षेत्र से भाजपा के मानसिंह जीते
पिलानी विस क्षेत्र से भाजपा के सुंदरलाल जीते
देवली-उनियारा से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर जीते
निवाई से भाजपा प्रत्याशी हीरालाल रैगर जीते
मालपुरा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल जीते
आसींद-बीजेपी के रामलाल गुर्जर जीते
पोकरण से भाजपा प्रत्याशी शैतान सिंह जीते
जैसलमेर से भाजपा प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी जीते
चाकसू से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण बैरवा हुई विजयी.
चूरू-तारानगर से भाजपा प्रत्याशी जयनारयण पूनिया विजयी
सुजानगढ़ से भाजपा के खेमाराम मेघवाल विजयी
सरदारशहर से कांग्रेस के भंवरलाल शर्मा विजयी
करणपुर से भाजपा के सुरेंद्रपाल टीटी की जीत
धरियावद से भाजपा के गौतमलाल मीणा जीते
प्रतापगढ़ से भाजपा के नंदलाल मीणा से जीते
डूंगरपुर से भाजपा के देवेंद्र कटारा जीते
डूंगरपुर-आसपुर से भाजपा के गोपीचंद मीणा जीते
डूंगरपुर-चौरासी से भाजपा के सुशील कटारा जीते
नावां से भाजपा के विजय सिंह चौधरी जीते
मनोहर थाना विस से भाजपा के कंवरलाल विजयी
खंडार से भाजपा के जितेन्द्र गोठवाल जीते
बानसूर से कांग्रेस की शकुंतला रावत जीती
बीकानेर पश्चिम से भाजपा के गोपाल कृष्ण जीते
लूणकरणसर से निर्दलीय माणिक चंद जीते
झाडोल से कांग्रेस के हीरा लाल जीते
हनुमानगढ़ से भाजपा के डॉ. राम प्रताप जीते
सांगौद से भाजपा के हीरालाल नागर जीते
टोंक से भाजपा के अजीत सिंह मेहता जीते
राजाखेड़ा से कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह जीते
किशनपोल से भाजपा के मोहन लाल गुप्ता जीते
प्रतापगढ़ से भाजपा के नंद लाल जीते
कपासन से भाजपा के अर्जुन लाल जीते
लूनी से भाजपा के जोगराम पटेल जीते
गोगंदा से भाजपा के प्रताप लाल जीते
लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के गोविंद सिंह जीते
अलवर ग्रामीण से भाजपा के जयराम जाटव जीते
सहाड़ा से भाजपा के डॉ.बालूराम चौधरी जीते


इनको मिली हार


सुमेरपुर से कांग्रेस को बड़ी हार मंत्री बीना काक हारी
कोटा उत्तर से कांग्रेस के दिग्गज शांति धारीवाल
कांग्रेस के पूर्वमंत्री रामलाल जाट 27309 मतों से हारे
उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक भी हारे

बाड़मेर जैसलमेर कि आठ सीटो पर भाजपा एक पर कांग्रेस आगे



बाड़मेर जैसलमेर कि आठ सीटो पर भाजपा एक पर कांग्रेस आगे

बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर कि नौ विधानसभा सीटो के रुझानों में भाजपा आठ और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही हें। जैसलमेर से छोटू सिंह पोकरणा से शैतान सिंह ,बाड़मेर से मेवाराम जैन ,शिव से मानवेन्द्र सिंह ,पचपदरा अमराराम ,सिवाना हमीर सिंह भायल ,गुड़ा लादूराम विश्नोई ,बायतु कैलाश चौधरी। चौहटन से तरुण कागा आगे चल रहे हें। छोटू सिंह करीब सात सौ ,शैतान सिंह सात हज़ार ,अमराराम बारह हज़ार ,मानवेन्द्र सिंह पन्द्र हज़ार। हमीर सिंह भायल सात हज़ार पञ्च सौ ,तरुण कागा ग्यारह हज़ार लादूराम विश्नोई तीस मतों से आगे हें। मेवाराम जैन नौ हज़ार से आगे चल रहे हें




बाड़मेर से छह पर भाजपा एक पर कांग्रेस आगे ,जैसलमेर रूपराम पोकरण शैतान सिंह आगे

बाड़मेर से छह पर भाजपा एक पर कांग्रेस आगे ,जैसलमेर रूपराम पोकरण शैतान सिंह आगे

बाड़मेर शिव से मानवेन्द्र सिंह ,बाड़मेर से मेवाराम जैन ,गुड़ा सेलादूरामविश्नोई और बायतु सेकैलाश चौधरी ,चौहटन से तरुण कागा भाजपा सिवाना से हमीर सिंह भायल ,पचपदरा से अमराराम पहले राउंड में आगे मत मात्र गिनती चल रही हें जैसलमेर से रूपराम कांग्रेस और शैतान सिंह भाजपा पोकरण आगे चल रहे हें राजस्थान से भाजपा130 कांग्रेस26 , और अन्यदस पर आगे


--

बाड़मेर शिव के प्रथम राउंड कि प्रत्यासियो को मिले वोट देखे सारणी