जैसलमेर जिले के रामगढ़ नहरी क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान में एक स्थान पर छापा मारकर चिंकारा का मांस और उसे पकाने के बर्तन बरामद किए है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश कर रही है.
उपवन संरक्षक मुकुट बिहारी माथुर के अनुसार चिंकारा के शिकार की सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस दल ने दबिश देकर एक बर्तन में रखा चिंकारा का मांस बरामद किया लेकिन दो आरोपी फरार हो गए.
रामगढ़ थानाधिकारी जेठाराम व सहायक वनसंरक्षक बजरंगलाल यादव के नेतृत्व में टीम ने मौके से सुखदेव निवासी टिबरा माइनर व सोनूराम बावरी निवासी टिबरा माइनर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
वहीं मौके से मुख्य आरोपी रामकिशन बावरी निवासी सादा माइनर व हनुमान बावरी निवासी सादा माइनर फरार हो गए.
जेठाराम के अनुसार सुखदेव व सोनूराम से पूछताछ की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें