रविवार, 8 दिसंबर 2013

बाड़मेर जिले की सात विधानसभा परिणाम देखिये किसे कितने मत मिले

बाड़मेर जिले की सात विधानसभा  परिणाम देखिये किसे कितने मत मिले

छ: पर भाजपा एवं एक पर कांग्रेस विजयी

बाडमेर, 8 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के मतों की गणना रविवार को की गर्इ। मतगणना के पश्चात प्राप्त परिणामों में छ: विधानसभा क्षेत्रों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए जबकि एक विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस उम्मीदवार विजयी रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि मतो ंकी गणना के पश्चात शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मानवेन्द्रसिंह, बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार मेवाराम जैन, बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश चौधरी, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अमराराम चौधरी, सिवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हमीरसिंह भायल, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार लादूराम तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार तरूणराय कागा विजयी रहें।

शिव विधानसभा क्षेत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिव में कांग्रेस के अमीन खान को 69000, भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को 99913, बहुजन समाज पार्टी के रेखाराम को 2619, बहुजन संघर्ष दल के किशनाराम मेघवाल को 886, भारत नव निर्माण पार्टी के दमाराम को 562, जागो पार्टी के सवार्इसिंह को 431, भारतीय युवा शकित पार्टी के हसन को 756 तथा निर्दलीय कैलाश बेनीवाल को 1960 मत मिले। वहीं 2892 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

बाडमेर विधानसभा क्षेत्र

बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी के चन्द्रप्रकाश को 1921, सीपीआर्इ के नानकदास धारीवाल को 1557, भाजपा की डा. प्रियंका चौधरी को 58042, कांग्रेस के मेवाराम जैन को 63955, बीवार्इएस के मदन मोहन को 2249, जागो पार्टी के लालचन्द गोदारा को 684, शिव सेना के हुकमीचन्द लुणिया को 443, निर्दलीय बन्नाराम दर्जी को 595, भवानीसिंह को 1059, डा. मृदुरेखा चौधरी को 19518, शंकरलाल को 2279, सफी मोहम्मद को 2221 तथा हरीश चण्डक 1412 मत मिले । वहीं 2633 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

बायतु विधानसभा क्षेत्र

बायतु विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कैलाश चौधरी को 73097, बसपा के शिवाराम को 3499, कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी को 59123, जागो पार्टी के नारायण राम को 3071 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

पचपदरा विधानसभाब क्षेत्र

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अमराराम चौधरी को 77476, कांग्रेस के मदन प्रजापत को 54239, बसपा के रामसिंह को 1536, जागो पार्टी के खरथाराम को 225, एनपीपी के तेजाराम देवासी को 196, आरएवीपी के पीराराम भील को 124, बीवार्इएस के श्रवणसिंह को 213, निर्दलीय अब्दुल रहमान को 937, केवलचन्द को 154, गोबरराम को 297, रतनलाल को 218, राजेन्द्रसिंह को 426 तथा हंसराज मेघवाल को 2433 मत मिले। वहीं 4053 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।


सिवाना विधानसभा क्षेत्र

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मंहत निर्मलदास को 48313, बसपा के विजयराज को 10020, भाजपा के हमीरसिंह भायल को 69014, एनपीपी के मेहराराम रार्इका को 1908, बीवार्इएस के हिम्मताराम सेन को 1198, निर्दलीय पोपटराम सरगरा को 3668, रेवत कुमार मेघवाल को 3929 मत मिले। वहीं 4060 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में सीपीआर्इ के रिडमल राम को 3042, भाजपा के लादूराम विश्नोर्इ को 91619, बसपा के सुमान खान को 2734, कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 58464, एनपीपी के नरेन्द्र कुमार को 2717, बीवार्इएस के रामलाल को 1526 तथा निर्दलीय गणेशाराम को 2138 मत मिले। वहीं 2109 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

चौहटन विधानसभा क्षेत्र

चौहटन विधानसभा क्षेत्र में बसपा के जूजाराम मेघवाल को 4330, भाजपा के तरूणराय कागा को 88647, कांग्रेेस के पदमाराम मेघवाल को 65121, बीवार्इएस के धूडाराम को 4860, एनपीपी के लक्ष्मण वडेरा को 4503 तथा निर्दलीय रायमल को 3352 मत मिले । वहीं 4050 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें