सोमवार, 9 दिसंबर 2013

एक को उम्रकैद,3 को 10 साल सजा



कासरगोंड। केरल में कासरगोंड की एक अदालत ने 15 साल पुराने सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी को आजीवन, तीन लोगों को 10 और एक को सात साल के सश्रम कारावास की सोमवार को सजा सुनाई।

सत्र न्यायाधीश एम जे शक्तिधरन ने तालनकारा में 23 फरवरी1998 में पी एस बीफातिमा (58) और उसकी नौकरानी सेल्वी (16) की मौत के मामले में बेंगूलर के डोडाहनुमा (45) को आजीवन क ैद की सजा सुनाई। दूसरे आरोपी पुतोकोकली वेेंकटेश (45), तीसरे आरोपी मुनि कृष्णा (43) और चौथे आरोपी नल्ला तिम्मा (43) क ो 10-10 साल के सश्रम के कारावास की सजा दी गई।

अदालत ने मामले के पांचवे आरोपी डोडाहनुमा की पत्नी लक्ष्मी (45)को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। ये बदमाश हत्या के 44 मामलों समेत 88 अन्य मामलों में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी वांछित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें