बुधवार, 4 दिसंबर 2013

मुशर्रफ का सिर कलम करने पर दो अरब का इनाम



इस्लामाबाद। दिवंगत बलूच राष्ट्रवादी नेता अकबर खान बुगती के बेटे ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का सिर कलम करने का इनाम दोगुना कर दिया है। उन्होंने मुशर्रफ की हत्या करने वाले को दो अरब रुपये और 200 एकड़ खेती की जमीन देने का एलान किया है।

गौरतलब है कि मुशर्रफ के आदेश पर 2006 में बलूचिस्तान के कोहलू जिले में चलाए गए सैन्य अभियान के दौरान अकबर बुगती और उनके कई सहयोगियों की हत्या कर दी गई थी। मुशर्रफ उस समय सेनाध्यक्ष थे। बलूच नेता के चौथे बेटे तलाल अकबर बुगती ने इससे पहले नौ अक्टूबर, 2010 को क्वेटा में एक संवाददाता सम्मेलन में मुशर्रफ को मारने पर एक अरब रुपये और 100 एकड़ खेती की जमीन इनाम में देने की घोषणा की थी।
musharraf


जम्हूरी पार्टी के अध्यक्ष तलाल ने कहा कि वह मानवता के खिलाफ अपराध के लिए मुशर्रफ के सिर पर यह इनाम रख रहे हैं। उन्होंने यह घोषणा रावलपिंडी में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक नेता के घर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की। पिछले साल अकबर बुगती के एक पोते ने पूर्व सैन्य शासक पर 10.1 करोड़ रुपये का इनाम रखा था। अकबर बुगती की हत्या के मामले में मुशर्रफ आरोपी हैं। फिलहाल उन्हें जमानत मिली हुई है।

तलाल ने वर्ष 2007 में संविधान को निरस्त करने और देश में आपातकाल लागू करने के लिए मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए नवाज सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीएमएल-एन सरकार केइस कदम का पूरी तरह समर्थन करेगी।

तलाल ने मुशर्रफ पर अपनी गलत नीतियों द्वारा पाकिस्तान को बर्बाद करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुशर्रफ देश और समाज के खिलाफ जघन्य अपराधों में शामिल थे जिनमें बलूचिस्तान एवं लाल मस्जिद में सैन्य अभियान और अकबर बुगती की हत्या केमामले शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाना चाहिए।

MICROSOFT ने बनाई खास ब्रा, जो बताएगी कितने टेंशन में हैं आप

माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी ब्रा डिजाइन की है जो महिलाओं के बदलते मूड पर नजर रखेगी। इस ब्रा के सहारे महिलाओं के स्ट्रेस लेवल पर नजर रखेगी जा सकेगी। ब्रा के प्रोटोटाइप में सेंसर लगे हैं जो स्किन और हार्ट की गतिविधियों को मॉनिटर करते हैं। ब्रा इस मकसद के लिए बनाई गई है कि इससे महिलाओं में ज्यादातर होने वाली तनाव की समस्या को दूर किया जा सके। इस ब्रा में से इकट्ठे किए गए मूड डाटा को स्मार्टफोन एप के साथ जोड़ा जाता है।
MICROSOFT ने बनाई खास ब्रा, जो बताएगी कितने टेंशन में हैं आप
माइक्रोसॉफ्ट की विजुअलाइजेशन टीम के शोधकर्ताओं ने ब्रा में इलेक्ट्रकार्डियोग्राम और एलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटिज सेंसर लगाए हैं। ये दोनों डिवाइस हार्ट और स्किन की एक्टिविटिज मोनिटर करते हैं। इसके साथ ही ब्रा में गाइरोस्कोप और एक्सेलोमीटर भी लगाए गए हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर में इस बात का जिक्र किया है कि आखिर उन्होंने महिलाओं के स्ट्रेस को मॉनिटर करने के लिए ब्रा का ही इस्तेमाल क्यों किया। रिसर्च पेपर में लिखा है, 'इलेक्ट्रोकार्डिग्राम (KKG) डाटा दिल के पास से लेने के लिए ब्रा ही सही विकल्प था।'

पुरुषों के ठीक नहीं था ऐसा डिवाइस

हालांकि शोधकर्ताओं ने कहा है कि इस तरह का कोई पीस पुरुषों के बनाना ठीक साबित नहीं होता। क्योंकि उस केस में सेंसर दिल से काफी दूर रहता है। माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर डिजायनर एस्टा रोजवे का कहना है कि प्रोटोटाइप सेंसिंग सिस्टम को टेस्ट करना काफी थकाने वाला रहा क्योंकि हर तीन-चार घंटे बाद सिस्टम को रिचार्ज करना होता था।
इससे पहले आ चुकी है ट्वीट करने वाली ब्रा
स्वास्थ्य समस्याओं को मोनिटर करने के लिए वीयरेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। पिछले महीने एक टि्वटर कनेंक्टिड ब्रा को भी रिलीज किया गया था। इस ब्रा के हुक को जब-जब खोला जाता था तो यह ऑटोमेटिकली ट्वीट करती थी। यह ब्रा महिलाओं को ब्रेस्ट की लगातार जांच करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके अलावा बीते साल एक अमेरिकी फर्म को ऐसे ही वियरेबल डिवाइस डिवाइस का पेटेंट दिया गया है जो ब्रेस्ट की हीट को मोनिटर करके ब्रेस्ट कैंसर को डिटेक्ट करने में मदद मिलेगी।

लड़की जो हर दिन हो जाती है गर्भवती!

स्कॉटलैंड। वो फैशन इंडस्ट्री में कॅरियर बनाना चाहती है, लेकिन एबरडीन कॉलेज में वह फोटोग्राफी कोर्स भी पूरा नहीं कर पा रही है। कारण है उसका हर दिन गर्भवती जैसा दिखना और असहनीय पीड़ा।
हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड के छोटे से टाउन बालमेडी की 19 वर्षीय रेशल हर्ले की। रशेल एक अजीबोगरीब बीमार का शिकार है और कुंवारी होते हुए भी गर्भवती दिखने को मजबूर है।

दरअसल,वो जब भी कुछ खाती है उसका पेट फूल जाता है और वह गर्भवती महिला की तरह दिखने लगती है। लोग भी उसे गर्भवती समझने लगते हैं। यह समस्या उसके साथ रोजाना की कहानी बन गई है। इस बीमारी से पेटदर्द और लोगों की नजर से बचने के चक्कर में रशेल का घर से बाहर निकला भी दूभर हो गया है।

दो महीनों से अस्पताल, पर इलाज नहीं
रशेल अपनी इस अजीबोगरीब बीमारी को लेकर अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती है लेकिन डॉक्टर उसका मर्ज पकड़ने और इलाज करने में अभी कामयाब नहीं हो पाए हैं। बकौल इलाज के दौरान भी रशेल काफी परेशान है। वो कहती हैं कि लोग उसे अनजाने में पूछ बैठते हैं कि कितने महीने के गर्भ से हूं ?

इलाज के लिए अब चंदे का आसरा
रशेल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसी के चलते उसका इलाज किसी बड़े प्राइवेट अस्पताल में नहीं हो पा रहा है। अब उसके फैमिली मैम्बर और फ्रेंडृस ने उसके लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। उन्हें इसके लिए अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। पहले दो दिनों में ही उन्होंने 2 हजार पोंड जमा कर लिए हैं।

अगले साल लंदन में होगा इलाज ?
रशेल के अनुसार वह इलाज के लिए लंदन जाना चाहती है। यदि मदद करने वालों से इलाज के खर्च जितने पैसे इकट्ठा हो गए तो वो अगले साल लंदन जाएगी।

राजस्थान पत्रिका एग्जिट पोल भाजपा 130 कांग्रेस 48

Assembly Election 2013
राजस्थान - 200
पार्टीजीत
बीजेपी130
कांग्रेस48
अन्य21
  
मध्यप्रदेश - 230
पार्टीजीत
बीजेपी143
कांग्रेस71
अन्य16
  
दिल्ली - 70
पार्टीजीत
बीजेपी32
कांग्रेस18
बीएसपी18
अन्य2
छत्तीसगढ - 90
पार्टीजीत
बीजेपी44
कांग्रेस41
अन्य5
  
मिजोरम - 40
पार्टीजीत
कांग्रेस19
एमएनएफ14
अन्य7
  
राजस्थान पत्रिका एग्जिट पोल भाजपा 130 कांग्रेस 48 

राजस्थान पत्रिका ने एग्जिट पोल में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 130 सीट और कांग्रेस को 48 सीट आने का दावा किया हें।अन्य को 21 सीट दी हें। राजस्थान पत्रिका ने मतदान के बाद यह एग्जिट पोल क्या हें। 

मासूम बेटी के साथ महिला को जिंदा जलाया!

अलवर। राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके में एक परिवार पर दहेज के लिए 28 वर्षीय महिला और उसकी मासूम बेटी पर किरोसिन छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगे हैं। यह आरोप मृतका के पीहर पक्ष की ओर से लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह सनसनीखेज घटना मंगलवार रात की है और पीडिता मां और बेटी दोनों की मौत हो चुकी है। मृतका महिला आशा सिंह पीहर पक्ष की ओर से उसके पति व अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार सुबह चार बजे भीम सिंह ने अपने मां बाप के साथ मिलकर दहेज के कारण पत्नी आशा देवी व डेढ़ महीने की बेटी को केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे दोनों की झुलस जाने से मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार सेवर थानान्र्तगत बिसवा गांव में भीम सिंह(33) तथा उसके माता-पिता ने आशा और उसकी डेढ़ महीने की बेटी को केरोसिन डालकर आग लगा दी। इससे दोनों की झुलसकर मौत हो गई। अलवर के खेड़ली गांव निवासी आशा का भीम सिंह के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

भीड़ में मनचलों से बचाएगा जैकेट

भारत और चीन की खचाखच भरी बसों और ट्रेनों में सफर का अनुभव कभी भी किसी अकेली लड़की के लिए खुशगवार नहीं रहा होगा। अनचाही छुअन और बुरी नीयत से धक्का-मुक्की लड़कियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है,लेकिन एक सामान्य किंतु अनुठी जैकेट "स्पाइक्स अवे" लड़कियों को ऎसे सफर में मददगार साबित होगा। लड़की को बस इस जैकेट को पहनना है और फिर बिंदास सफर पर निकल सकती है।
क्या खास है "स्पाइक्स अवे" में

सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मिंग चेंग के द्वारा बनाए गए इस जैकेट में इतनी कीलें हैं कि कोई आसपास आने से भी कतराएगा। हां,कीलों के डर से बस और मेट्रो के सफर में लड़की खुद को अनचाही छुअन से बच सकेगी। लेकिन बता दें कि ये कीलें किसी धातु की नहीं बल्कि प्लास्टिक की हैं,जिससे किसी मुसाफिर को चोट लगने का खतरा भी नहीं होगा।

डिजाइन वर्कशॉप में तैयार हुआ जैकेट

सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित डिजाइन वर्कशॉप के दौरान मिंग चेंग ने यह जैकेट डिजाइन किया है। इस वर्कशॉप का नाम "चिंदोगु" था,जिसमें जापानी कला से रोजाना की दिक्कतों से निपटने के लिए गैजेट्स डिजाइन करने थे।

बीवी के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रीज में रखा

मुंबई। महानगर के एक रिक्शा ड्राइवर ने एसी दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया कि सुनने और देखने वाले की आंखें फटी की फटी रह जाएं। 37 साल के गिरिश खोटे नाम के इस शख्स ने अपनी पत्नी को न सिर्फ मौत के घाट उतार दिया बल्कि उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर फ्रीज और पलंग के नीचे भी छुपा दिए।
यह घटना मुंबई की मीरा रोड स्थित गोल्डन नेस्ट कॉम्पलेक्स के नक्षत्र टॉवर की हैं और पति की हैवानियत का शिकार मृतका मधुमति का शव टॉवर की 14वीं मंजिल से बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी गिरिश को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीवी की हत्या करने के बाद आरोपी ने यह राज अपने रिश्तेदार के सामने तब खोला जब उसे अपने किए पर पछतावा हुआ। रिश्तेदार ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

मीरा रोड पुलिस के अनुसार मधुमति का शव कई टूकड़ों में बरामद हुआ है। दो टुकड़े घर के फ्रीज में और एक टूकड़ा पलंग के नीचे छुपाया हुआ था।

दिल्ली में पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान

5:00: शाम पांच बजे तक दिल्‍ली में करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी जगह से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था। विधानसभा चुनाव में कुल 810 उम्मीदवार मैदान में थे, और लगभग 1.19 करोड़ लोग मतदान के पात्र थे। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।Delhi Assembly polls 2013 LIVE: दिल्ली में पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान
4:00: दोपहर चार बजे दिल्ली में मतदान 55 फीसदी हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा है और अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

3:45 : कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग।

बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें शीला दीक्षित से खुद को लेकर प्रमाणपत्र लेने के जरूरत नहीं है।

03: 00: दिल्ली में एक बजे के बाद मतदान में तेजी आई है। दोपहर तीजे तक 48 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

01:00: दिल्ली में दोपहर एक बजे तक कुल 34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

12.45: बीजेपी नेता और सीएम पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने बीजेपी के बहुमत से चुनाव जीतने की उम्मीद जताई।

12: 15 : इस समय तक कुल 27 फीसदी मतदान हुआ।

11:45 : दोपहर साढे ग्यारह बजे तक कुल 22 फीसदी मतदान हुआ।

11: 40 : कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने डाला वोट।

11:30 : दिल्ली चुनाव में मोदी फैक्टर नहीं- शीला दीक्षित

11:00: सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ है।

10:30 : सुबह 10 बजे तक 10 फीसदी हुई वोटिंग

10.20 : प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा ने वोट डाला।

10:00: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को दिन के लगभग 10 बजे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला। शीला ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं नर्वस नहीं पूरी तरह आश्वस्त हूं।

8:40 : बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

8:15 : बीजेपी नेता विजय गोयल ने अपना वोट हनुमान रोड के पोलिंग बूथ पर डाला।
.
8:10 : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला।

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के बाद कहा कि वह चुनाव के परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं परिणाम को लेकर काफी आश्वस्त हूं। यह मेरी नहीं बल्कि जनता की जीत होगी। आप के नेता मनीष तिवारी ने भी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

8:00 : कड़ी सुरक्षा के बीच 70 सीटों पर शुरु हुई वोटिंग।

-----------------------------------------------

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए आज पहले सात घंटे तक करीब 1.2 करोड़ मतदाताओं में से दोपहर चार बजे तक 55 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है जबकि आप मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

जबकि सुबह नौ बजे तक सिर्फ चार प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन 11 बजे पूर्वाह्न् तक 17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नवगठित आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कड़ा मुकाबला है। दिल्ली में करीब 1.19 करोड़ नागरिक मतदान के पात्र हैं। बुराड़ी में सबसे अधिक (23) और पटेल नगर में सबसे कम (4) उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2008 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 57.58 फीसदी मतदान हुआ था।

राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री रही कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य के लिए मतदान करेंगे। शीला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग पिछले 15 सालों में हमारे द्वारा किए गए विकास और कार्य के लिए मतदान करेंगे। मैं यह नहीं कहना चाहूंगी कि हम कितनी सीटें जीतेंगे।

उन्होंने अपनी पार्टी के खिलाफ किसी सत्ता विरोधी लहर से भी इंकार किया। शीला ने कहा कि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच और वह आप को मजबूत दावेदार के रूप में नहीं देखतीं। इधर, भाजपा की तरफ से चिकित्सक-राजनीतिज्ञ हर्षवर्धन और आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हर्षवर्धन ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस और आप से कहीं आगे है।

हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा, कांग्रेस और आप दोनों से कहीं आगे है। यह कांग्रेस और आप है जो दूसरे स्थान के लिए लड़ रही है। कोई हमारे वोट बैंक में सेंध नहीं लगा सकता।

लेकिन इन दावों के बीच केजरीवाल आश्वस्त नजर आ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं परिणाम को लेकर काफी आश्वस्त हूं। यह मेरी नहीं बल्कि जनता की जीत होगी। चुनाव पूर्व कराए गए सर्वेक्षण में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना के बीच प्रचार में काफी तेजी देखी गई।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुबह मतदान किया। पति राबर्ट वाड्रा के साथ सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने भी मतदान किया।

महिला व तीन बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत

जोधपुर।जिले के बाप थानान्तर्गत सोढ़ा दड़ा गांव में एक महिला समेत तीन बçच्चयों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर चारों का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पीहर पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज कर एसडीएम से शव बाहर निकलवाने की अनुमति ली है।

थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार सोढ़ा दड़ा गांव निवासी सुशीला पत्नी राधाकिशन विश्Aोई, उसकी पुत्री प्रियंका (8) व मनीषा (2.5) तथा एक अन्य लड़की सुमन (3) पुत्री मांगीलाल विश्Aोई की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। इस संबंध में मृतका के भाई कानासर पंचायत समिति के मेवा गांव निवासी शैतानाराम पुत्र हरदानाराम विश्Aोई की रिपोर्ट पर पति राधाकिशन व सास के खिलाफ हत्या तथा साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया गया है।


उसका आरोप है कि बहनोई राधाकिशन व उसकी सास ने मिलकर सुशीला व तीनों की हत्या की है और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए चारों शव खेत में बने टांके में डाल दिए। एक अन्य लड़की सुमन मेवा गांव की है और वर्तमान में सुशीला के पास रह रही थी।


परिजन संदेह के दायरे में


पुलिस का कहना है कि सुशीला के भाई को गत एक दिसम्बर की मध्य रात्रि बहन व तीनों के टांके में गिरने से मौत की सूचना मिली। बहन के ससुराल वालों ने सुशीला द्वारा तीनों को लेकर टांके में छलांग लगाकर जान देने की जानकारी दी। इस पर पीहर पक्ष के लोग दो नवम्बर को वहां पहुंचे, तब तक ससुराल वालों ने शव बाहर निकाल लिए थे।


फिर चारों का अंतिम संस्कार करते हुए शव दफना भी दिए गए, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। अब पुलिस एसडीएम की अनुमति से जांच के लिए बुधवार को चारों दफन शव बाहर निकलवाएगी। फिर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। जिससे हत्या के कारण सामने आ सकेंगे। मृतका की शादी करीब दस वष्ाü पहले हुई थी।

पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकला मंगलयान



भारत का मंगलयान अपनी मंगल यात्रा पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकल चुका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 14 मिनट पर मंगलयान पृथ्वी से सवा नौ लाख किलोमीटर की दूरी से आगे निकल गया। यह वह दूरी है, जहां तक पृथ्वी का प्राथमिक गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र माना जाता है।

मंगलयान इस समय सौर केंद्रित कक्षा में है। इस कक्षा में चक्कर लगाते हुये अगले साल सितंबर में यह उस जगह पहुंच जायेगा, जहां सौर केंद्रित और मंगल केंद्रित कक्षाएं आपस में मिलती हैं। उसी समय इसे मंगल केंद्रित कक्षा में स्थानांतरित कर दिया जायेगा।
Image Loading


5 नवंबर को प्रक्षेपण के बाद लगभग 25 दिन तक पृथ्वी का चककर लगाने के उपरान्त यान को गत 1 दिसंबर को तीन सौ दिन की मंगलयात्रा पर रवाना कर दिया गया था। यान 24 सितंबर 2014 को मंगल की कक्षा में पहुंच जायेगा।

आज चुनाव परिणाम पर होगा मंथन, प्रत्याशी व जिलाध्यक्षों से संभागवार बैठक लेंगी वसुंधरा

आज चुनाव परिणाम पर होगा मंथन, प्रत्याशी व जिलाध्यक्षों से संभागवार बैठक लेंगी वसुंधरा


जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंगलवार को पार्टी जिलाध्यक्ष और प्रत्याशियों की फीडबैक बैठक लेंगी। पहले दिन सुबह 11 बजे बीकानेर और भरतपुर संभाग और दोपहर 3 बजे कोटा व अजमेर संभाग की बैठक होगी। 4 दिसंबर को जोधपुर व जयपुर संभाग की बैठक होगी।






दोनों बैठकों में वसुंधरा राजे, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर, सीए प्रकोष्ठ के सह प्रभारी आरपी विजय और प्रदेश संयोजक राजेश मंगल मौजूद रहेंगे।

उधर वसुंधरा ने अच्छे मतदान को लेकर सोमवार को झालरापाटन में कार्यकर्ताओं का आभार जताया। वे झालरापाटन में पार्टी के चुनाव कार्यालय पहुंचीं, जहां कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बिना कोई भी संगठन बिना प्राण के शरीर जैसा है। वहां से कोलाना हवाई पट्टी जाते समय एक कार्यकर्ता ने अपनी दुकान पर रोक लिया। जहां वसुंधरा ने पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह के साथ चाय पी। वहां से वसुंधरा जयपुर आ गईं।



भाजपा प्रदेश मुख्यालय : मतदान से पूर्व यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिन भर जमावड़ा रहता था। लोगों से हर समय आबाद रहने वाले इस परिसर में मतदान के अगले दिन सन्नाटा पसरा रहा।

कांग्रेस के प्रत्याशियों की आज पीसीसी में फीडबैक बैठक
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार सवेरे साढ़े 9 बजे से पार्टी के छह संभागों के प्रत्याशियों की फीडबैक बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष डा. चंद्रभान और प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत मौजूद रहेंगे। ये वरिष्ठ नेता प्रत्येक प्रत्याशी से अलग-अलग बात कर मतदान के बाद अपनी सीट के हार-जीत की संभावनाओं को लेकर ग्राउंड रियलिटी पूछेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जयपुर संभाग के प्रत्याशियों की 4 दिसंबर को रखी है।


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को रात तक बैठक चलने की संभावना है। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं की ओर से जिलेवार संगठन के प्रमुख नेताओं की भूमिकाओं के बारे में भी प्रत्याशियों से फीडबैक लिया जाएगा। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि किस- किस नेता ने पार्टी प्रत्याशियों को हराने की कोशिश की।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय : मतदान से एक दिन पहले तक यहां बैठकों का दौर चल रहा था। सोमवार को कुर्सियां खाली ही रहीं।

59 साल की महिला सीईओ पर लगा यौन शोषण का आरोप, पांच पुरुष कर्मचारियों ने दर्ज कराया केस

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट के जज एके गांगुली और तहलका के पूर्व मुख्‍य संपादक तरुण तेजपाल पर यौन शोषण के आरोपों के बाद अब अमेरिका में एक सीईओ पर यौन शोषण के आरोप का मामला सामने आया है। भारत के इन दो मामलों और अमेरिका के इस केस में फर्क इतना है कि हमारे देश में पुरुषों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जबकि न्‍यूयॉर्क के मामले में आरोप महिला सीईओ पर लगे हैं। अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, 'आर्ची कॉमिक्‍स' की 59 वर्षीय सीईओ नैंसी सिलबरकेट से परेशान होकर पांच कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।



न्‍यूयॉर्क के वेस्‍टचेस्‍टर स्थित कंपनी 'आर्ची कॉमिक्‍स' में नैंसी ने कंपनी के संस्‍थापक और अपने पति लुई सिलबरकेट की 2008 में मौत के बाद कंपनी में को-सीईओ के तौर पर ज्‍वाइन किया था। न्‍यूयॉर्क डेली न्‍यूज के अनुसार, नैंसी पर कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि लगातार 'पेनिस', 'पेनिस' चिल्‍लाती हैं और कर्मचारियों को उनके नाम की जगह प्राइवेट पार्ट के नाम से बुलाती हैं।


नैंसी ने आरोपों पर क्‍या कहा


'आर्ची कॉमिक्‍स' की सीईओ नैंसी सिलबरकेट ने यौन शोषण के आरोपों को साजिश बताया है। उनका कहना है कि वह कंपनी की कॉमिक्‍स के दो कार्टूनों में बदलाव करना चाहती थीं, लेकिन उन्‍हें ऐसा करने से रोका गया। नैंसी का आरोप है कि सैम लैविटन ने उनसे सेक्‍स करने की इच्‍छा जताई थी, लेकिन उन्‍होंने इन्‍कार कर दिया, जिसके बाद सैम उनके खिलाफ साजिश रची।


आरोप लगाने वालों में कंपनी के प्रेसीडेंट भी

'आर्ची कॉमिक्‍स' की सीईओ नैंसी सिलबरकेट जिन लोगों ने आरोप लगाया है, उनमें कंपनी के प्रेसीडेंट और एडिटर इन चीफ भी शामिल हैं। इनके साथ सैम लैविटन भी आरोप लगाने वालों में शामिल हैं। सैम का कहना है कि नैंसी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह न तो कर्मचारियों से कम्‍युनिकेट कर पाती हैं और न ही बिजनेस प्‍लान कर पाती हैं। अगर वह ऐसे ही मनमर्जी करती रहीं तो कंपनी को डुबो देंगी।

दूसरी ओर भारत में चल रहे यौन शोषण के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के वकील मुकुल रोहतगी ने कानूनी पहलुओं पर बात की है।

रेप का आरोपी नारायण साई गिरफ्तार

नई दिल्ली। आखिर पुलिस को चकमा दे रहे रेप के आरोपी नारायण साईं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आसाराम के बेट नारायण साई के अलावा उसके सबसे करीबी चेले हनुमान सहित चार साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस और सूरत पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन तहत साई की गिरफ्तारी हुई है।

नारायण साई को पंजाब से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

करा था रेप का प्रयास,10 साल सजा

बीकानेर। राजस्थान में गंगानगर की महिला अत्याचार एवं निवारण विशिष्ट अदालत ने मंगलवार को दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक युवक को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
विशिष्ट न्यायाधीश संजीव मागों ने अभियुक्त करतार सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 458 के तहत दोषी मानते हुए उस पर पांच हजार रूपए का जुर्माना भी किया।

न्यायाधीश ने धारा 376-11 के तहत भी उसे दोषी माना और पांच वर्ष के कठोर कारावास और पांच हजार रूपए का जुर्माना भी किया। इसके अलावा उसे दो अन्य धाराओं के तहत भी सजा सुनाई गई।

मामले के अनुसार अभियुक्त करतार सिंह ने श्रीकरणपुर थानाक्षेत्र में इसी वर्ष 11 फरवरी की रात एक विवाहिता के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की।

दौसा में बस-जीप भिड़न्त, 6 की मौत



दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम बस और जीप की भिड़न्त में जीप में सवार छह व्यक्तियों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हिण्डौन-महवा सडक मार्ग पर खाहेरामुड्डा गांव के पास शाम करीब चार बजे विपरीत दिशा से आ रही जीप राजस्थान की रोडवेज की बस से टकरा गई। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो सवारियों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

थानाप्रभारी माधोराम ने बताया कि छह घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अनिल कुमार शर्मा, भूरसिंह मीणा, बुधराम गूजर, राजेश गूजर, विलेश कुमारी गूजर तथा एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना का कारण जीप का अनियंत्रित होकर बस से टकराना माना जा रहा है।