बुधवार, 4 दिसंबर 2013

दिल्ली में पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान

5:00: शाम पांच बजे तक दिल्‍ली में करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी जगह से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था। विधानसभा चुनाव में कुल 810 उम्मीदवार मैदान में थे, और लगभग 1.19 करोड़ लोग मतदान के पात्र थे। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।Delhi Assembly polls 2013 LIVE: दिल्ली में पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान
4:00: दोपहर चार बजे दिल्ली में मतदान 55 फीसदी हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा है और अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

3:45 : कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग।

बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें शीला दीक्षित से खुद को लेकर प्रमाणपत्र लेने के जरूरत नहीं है।

03: 00: दिल्ली में एक बजे के बाद मतदान में तेजी आई है। दोपहर तीजे तक 48 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

01:00: दिल्ली में दोपहर एक बजे तक कुल 34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

12.45: बीजेपी नेता और सीएम पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने बीजेपी के बहुमत से चुनाव जीतने की उम्मीद जताई।

12: 15 : इस समय तक कुल 27 फीसदी मतदान हुआ।

11:45 : दोपहर साढे ग्यारह बजे तक कुल 22 फीसदी मतदान हुआ।

11: 40 : कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने डाला वोट।

11:30 : दिल्ली चुनाव में मोदी फैक्टर नहीं- शीला दीक्षित

11:00: सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ है।

10:30 : सुबह 10 बजे तक 10 फीसदी हुई वोटिंग

10.20 : प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा ने वोट डाला।

10:00: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को दिन के लगभग 10 बजे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला। शीला ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं नर्वस नहीं पूरी तरह आश्वस्त हूं।

8:40 : बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

8:15 : बीजेपी नेता विजय गोयल ने अपना वोट हनुमान रोड के पोलिंग बूथ पर डाला।
.
8:10 : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला।

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के बाद कहा कि वह चुनाव के परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं परिणाम को लेकर काफी आश्वस्त हूं। यह मेरी नहीं बल्कि जनता की जीत होगी। आप के नेता मनीष तिवारी ने भी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

8:00 : कड़ी सुरक्षा के बीच 70 सीटों पर शुरु हुई वोटिंग।

-----------------------------------------------

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए आज पहले सात घंटे तक करीब 1.2 करोड़ मतदाताओं में से दोपहर चार बजे तक 55 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है जबकि आप मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

जबकि सुबह नौ बजे तक सिर्फ चार प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन 11 बजे पूर्वाह्न् तक 17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नवगठित आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कड़ा मुकाबला है। दिल्ली में करीब 1.19 करोड़ नागरिक मतदान के पात्र हैं। बुराड़ी में सबसे अधिक (23) और पटेल नगर में सबसे कम (4) उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2008 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 57.58 फीसदी मतदान हुआ था।

राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री रही कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य के लिए मतदान करेंगे। शीला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग पिछले 15 सालों में हमारे द्वारा किए गए विकास और कार्य के लिए मतदान करेंगे। मैं यह नहीं कहना चाहूंगी कि हम कितनी सीटें जीतेंगे।

उन्होंने अपनी पार्टी के खिलाफ किसी सत्ता विरोधी लहर से भी इंकार किया। शीला ने कहा कि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच और वह आप को मजबूत दावेदार के रूप में नहीं देखतीं। इधर, भाजपा की तरफ से चिकित्सक-राजनीतिज्ञ हर्षवर्धन और आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। हर्षवर्धन ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस और आप से कहीं आगे है।

हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा, कांग्रेस और आप दोनों से कहीं आगे है। यह कांग्रेस और आप है जो दूसरे स्थान के लिए लड़ रही है। कोई हमारे वोट बैंक में सेंध नहीं लगा सकता।

लेकिन इन दावों के बीच केजरीवाल आश्वस्त नजर आ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं परिणाम को लेकर काफी आश्वस्त हूं। यह मेरी नहीं बल्कि जनता की जीत होगी। चुनाव पूर्व कराए गए सर्वेक्षण में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना के बीच प्रचार में काफी तेजी देखी गई।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुबह मतदान किया। पति राबर्ट वाड्रा के साथ सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने भी मतदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें