बुधवार, 4 दिसंबर 2013

MICROSOFT ने बनाई खास ब्रा, जो बताएगी कितने टेंशन में हैं आप

माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी ब्रा डिजाइन की है जो महिलाओं के बदलते मूड पर नजर रखेगी। इस ब्रा के सहारे महिलाओं के स्ट्रेस लेवल पर नजर रखेगी जा सकेगी। ब्रा के प्रोटोटाइप में सेंसर लगे हैं जो स्किन और हार्ट की गतिविधियों को मॉनिटर करते हैं। ब्रा इस मकसद के लिए बनाई गई है कि इससे महिलाओं में ज्यादातर होने वाली तनाव की समस्या को दूर किया जा सके। इस ब्रा में से इकट्ठे किए गए मूड डाटा को स्मार्टफोन एप के साथ जोड़ा जाता है।
MICROSOFT ने बनाई खास ब्रा, जो बताएगी कितने टेंशन में हैं आप
माइक्रोसॉफ्ट की विजुअलाइजेशन टीम के शोधकर्ताओं ने ब्रा में इलेक्ट्रकार्डियोग्राम और एलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटिज सेंसर लगाए हैं। ये दोनों डिवाइस हार्ट और स्किन की एक्टिविटिज मोनिटर करते हैं। इसके साथ ही ब्रा में गाइरोस्कोप और एक्सेलोमीटर भी लगाए गए हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर में इस बात का जिक्र किया है कि आखिर उन्होंने महिलाओं के स्ट्रेस को मॉनिटर करने के लिए ब्रा का ही इस्तेमाल क्यों किया। रिसर्च पेपर में लिखा है, 'इलेक्ट्रोकार्डिग्राम (KKG) डाटा दिल के पास से लेने के लिए ब्रा ही सही विकल्प था।'

पुरुषों के ठीक नहीं था ऐसा डिवाइस

हालांकि शोधकर्ताओं ने कहा है कि इस तरह का कोई पीस पुरुषों के बनाना ठीक साबित नहीं होता। क्योंकि उस केस में सेंसर दिल से काफी दूर रहता है। माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर डिजायनर एस्टा रोजवे का कहना है कि प्रोटोटाइप सेंसिंग सिस्टम को टेस्ट करना काफी थकाने वाला रहा क्योंकि हर तीन-चार घंटे बाद सिस्टम को रिचार्ज करना होता था।
इससे पहले आ चुकी है ट्वीट करने वाली ब्रा
स्वास्थ्य समस्याओं को मोनिटर करने के लिए वीयरेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। पिछले महीने एक टि्वटर कनेंक्टिड ब्रा को भी रिलीज किया गया था। इस ब्रा के हुक को जब-जब खोला जाता था तो यह ऑटोमेटिकली ट्वीट करती थी। यह ब्रा महिलाओं को ब्रेस्ट की लगातार जांच करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके अलावा बीते साल एक अमेरिकी फर्म को ऐसे ही वियरेबल डिवाइस डिवाइस का पेटेंट दिया गया है जो ब्रेस्ट की हीट को मोनिटर करके ब्रेस्ट कैंसर को डिटेक्ट करने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें