बुधवार, 4 दिसंबर 2013

पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकला मंगलयान



भारत का मंगलयान अपनी मंगल यात्रा पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर निकल चुका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 14 मिनट पर मंगलयान पृथ्वी से सवा नौ लाख किलोमीटर की दूरी से आगे निकल गया। यह वह दूरी है, जहां तक पृथ्वी का प्राथमिक गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र माना जाता है।

मंगलयान इस समय सौर केंद्रित कक्षा में है। इस कक्षा में चक्कर लगाते हुये अगले साल सितंबर में यह उस जगह पहुंच जायेगा, जहां सौर केंद्रित और मंगल केंद्रित कक्षाएं आपस में मिलती हैं। उसी समय इसे मंगल केंद्रित कक्षा में स्थानांतरित कर दिया जायेगा।
Image Loading


5 नवंबर को प्रक्षेपण के बाद लगभग 25 दिन तक पृथ्वी का चककर लगाने के उपरान्त यान को गत 1 दिसंबर को तीन सौ दिन की मंगलयात्रा पर रवाना कर दिया गया था। यान 24 सितंबर 2014 को मंगल की कक्षा में पहुंच जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें