शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

सभा में नजर आएंगे 10 हजार मोदी!

जोधपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को जोधपुर में होने वाली सभा में दस हजार "मोदी" नजर आएंगे। कार्यकर्ता मोदी के मुखौटे लगाकर सभा में शामिल होंगे। मुखौटों की व्यवस्था पार्टी ने की है।
मोदी की सभा दोपहर एक बजे रावण का चबूतरा मैदान में होगी। इसमें चार विधानसभा जोधपुर शहर, सूरसागर, सरदारपुरा व लूणी से एक लाख कार्यकर्ताओं के लाने का लक्ष्य रखा गया है। आम जनता की सुविधा के लिए चार बडी-बडी टीवी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है।

सभा को लेकर पार्टी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह सहित कई पदाधिकारी दिन भर तैयारियों में लगे रहे। शहर के सभी 65 वार्डो में मोदी की सभा में आने के लिए पीले चावल दिए गए।

प्रत्याशियों ने मोदी की सभा में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। वहीं शहर के लोगों को सभा तक ले जाने के लिए ऑटो व लूणी के लिए बसों की भी व्यवस्था किए जाने की जानकारी है।

गुरुवार, 28 नवंबर 2013

चुनावी चौपालो पर जमने लगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत



चुनावी चौपालो पर जमने लगी अफीम डोडा पोस्त की रंगत


क्विंटलों अफीम कि खफत हो रही हें बाड़मेर के विधानसभा चुनावो में



बाड़मेर आगामी एक दिसंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रो में चुनावी चौपालो पर अफीम और डोडा कि रंगत नज़र आने लगी हें। अब तक बाड़मेर जिले के सात और जैसलमेर जिले कि   विधानसभा क्षेत्रो में सैकड़ों क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त उठ चुका हें। जो उम्मीदवार जितना अधिक अफीम चुनावों में फेंकेगा उसका उतना ही अधिक माहौल बनेगा। चुनाव आयोग के आचार संहिता कि सरे रह धज्जिया उड़ाते विभिन दलो के सभी प्रत्यासी मतदाताओ और कार्यकर्ताओ को लुभाने के लिए अफीम का इस्तेमाल कर रहे हें।


चुनावी चौपालों में रंगत। … प्रत्यासियो के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में आयोजित की जाने वाली सभाओ से पहले कार्यकर्ता बड़े बुजुर्गो के साथ जैम कर अफीम का सेवन करते हें। अफीम का सुरूर होने पर अधिक भागदौड़ करते हें ,बड़ी बड़ी बैठको के आयोजन कि जिम्मेदारी निभाते हें। टिकट मिलाने से लेकर नामांकन भरने तक ही प्रत्यासियो कि एक एक क्विंटल अफीम का उठाव हो जाता हें। फिर प्रत्यासियो के खुलने वाले कार्यालयो में भी जमकर अफीम का उपयोग होता हें प्रत्येक बूथ पर पाँव भर से आधा किलो अफीम मतदान के दिन भेजी जाती हें। राजनितिक डालो द्वारा आयोजित होने वाली सभाओ में भी अफीम और डोडा पोस्त का छककर इस्तेमाल होता हें। बाड़मेर जिले में सामान्यतः अफीम का सेवन अत्यधिक होता हें , चुनावो के समय उपयोग सामान्य से तीन गुना अधिक हो जाता हें



तस्करी से आता हें। । बाड़मेर जिले में लाइसेंस सुदा अफीम और डोडा पोस्त कि दुकाने बहुत कम हें ,इन जितना डोडा पोस्त और अफीम महीने भर में आता हें उतना एक दिन में बाड़मेर के लोग सेवन कर लेते हें। चुनावो के दौरान अफीम तस्कर , उम्मीदवार से अफीम और डोडा का लेते हें। पुलिस कि आँखों में आसानी से धूल झोंक कर करदो रुपयो कि अफीम कि तस्कर मध्यप्रदेश और राजस्थान के चित्तोड़ जिले से कि जाती हें ,अफीम माफियो के लिए सीजन का समय से। अफीम का दूध भी खूब लाया जा रहा हें।




आचार संहिता धज्जिया।चुनावों के दौरान उठाने वाले सेकड़ो क्विंटल अफीम और डोडा पोस्त सामान्यतः तस्करी के जरिये आता हें ,चुनाव आयोग ने वैसे किसी भी चुनावी कार्यक्रम में नहा प्रवर्ति को बढ़ावा देने पर आयोग कि आचार संहिता कि रोज धज्जिया उड़ाती हें।


एक किलो अफीम भी बरामद नहीं। चुनावो में अफीम के बांटने कि जानकारी पुलिस विभाग को हें ,उन्हें यह भी पता हें कि अफीम माफिया इन दिनों दिन रत जरिये तस्करी अफीम ला रहे हेह मगर अब तक बाड़मेर पुलिस ने एक किलो अफीम या डोडा बरामद करने में सफल नहीं हो पाये। चुनाव आयोग द्वारा बनाये उड़न दस्ते नक्कारा साबित हो रहे हें ,पुलिस को पूछो तो एक ही जवाब मिलता हें हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई।


चुनावो में रियानो का महत्त्व। चुनावो के दौरानअक्सर नाराज कार्यकर्ताओ को मानाने गाँवों में पहुँचाने वाले प्रत्यासी अफीम कि मनुहार से ही कार्यकर्ता कि नाराजगी दूर करते हें। इस दरें गाँवों में रियान का आयोजन कर गांव के वरिस्थ लोगो कि उपस्थिति में राजी नामा होता हें ,राजीनामे के बाद जमती हें रियान इसके लिए गाँव में रियान का आयोजन होता हें जिसमे गांव के वरिष्ठ लोग शिरकत करते हें ,फिर शुरू होता हें अफीम कि मनुहार का दौर। एक रियान में पचास किलो तक अफीम का उठाव हो जाता हें।


प्रचार में अफीम का उपयोग। प्रत्यासियो के प्रचार में जेन वाले कार्यकर्ता अपने साथ मन मनुहार कि समस्त वस्तुए अफीम ,डोडा ,सुपारी ,बीड़ी ,सिगरेट ,पान मसला ,गुटखा आदि का पेकेट बना कर साथ रखते हें।





"धूल झोंककर वोट बटोरना ही उनका काम"

भीलवाड़ा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस एवं उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
भारी जनसमूह की मौजूदगी में करीब 49 मिनट के अपने सम्बोधन में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास नेता, नीति एवं नीयत ही नहीं है।

कांग्रेस नेताओं की तीन पीढियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के भाषण सुन लीजिए, सबमें एक ही बात मिलेगी।

गरीब के नाम पर उसकी आंख में धूल झोंककर वोट बटोरना ही उनका काम है। कांग्रेस के लिए गरीब इंसान नहीं वोट बैंक है।

मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से वर्तमान यूपीए सरकार की तुलना करते हुए आरोप लगाया कि यूपीए शासन में देश में भुखमरी बढ़ी एवं दुनिया में सम्मान कम हुआ।

मोदी ने दावा किया कि देश में 1977 के बाद पहली बार जनता जनार्दन स्वयं चुनाव लड़ रही है।देश में आंधी चल रही है और कांग्रेस का बचना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उसके पापों की सजा देने के लिए पूरा हिन्दुस्तान जाग उठा है।

जनता जनार्दन ने मन बना लिया है और अब यह देश कांग्रेस को साफ करके ही रहेगा। कांग्रेस जनता को जिन अधिकारों को देने की बात करती है, वह उसने नहीं भारतीय संविधान ने प्रदान किए हैं।

अपनी सरकार पर ही विश्वास नहीं
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रदेश सरकार की तारीफ करने पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि सोनिया जिस सरकार को अच्छी बता रही है, उसके राज में 40 से ज्यादा दंगे हुए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा किखुद उन्हें अशोक गहलोत सरकार पर विश्वास नहीं था, इसलिए भरतपुर में दंगे होने पर वे बिना बताए आ गए। उन्हें अपनी सरकार पर ही विश्वास नहीं था।

उन्हें चोरी की मोटरसाइकिल पर हिस्ट्रीशीटर के साथ बैठना मंजूर था, लेकिन गहलोत की गाड़ी मंजूर नहीं थी। गहलोत के साथ मंच पर बैठना मंजूर नहीं था।

मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार पर की गई प्रतिकूल टिप्पणियों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही होती, तो न्यायालयों को ऎसी टिप्पणियां नहीं करनी पड़ती।

तो क्यों आते गुजरात
मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा को लगातार दस वष्ाü सेवा का मौका मिलने पर बीमारू राज्य का कलंक मिट गया, लेकिन राजस्थान अब भी इस कलंक को झेल रहा है।

इसके बावजूद सोनिया गांधी कह रही है कि अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा काम किया, अगर गहलोत ने यहां का भला किया होता, तो भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योग के लोगों को गुजरात नहीं आना पड़ता।

उन्होंने राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिजली जाने की नहीं बल्कि आने की खबर बनती है।

मां-बाप की सेवा के लिए चाय बेची
मोदी ने कांग्रेस के एक नेता द्वारा चाय बेचने वाले के देश का प्रधानमंत्री बनने की बात करने सम्बन्धी बयान पर भी सवाल उठाया। उन्होंने लोगों से पूछा कि मां-बाप की सेवा के लिए चाय बेची, तो कोई गुनाह नहीं किया, कोई चोरी-डाका नहीं डाला।

यह देश तय करेगा कि उस चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या देश बेचने वाला। फुटपाथ पर बैठकर जूते पॉलिश करने वाले एवं खेत-खलिहान में काम करने वाला भी जनता का आशीर्वाद मिलने पर प्रधानमंत्री बन सकता है।

देश के खजाने पर जनता का हक
मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार राजस्थान को खूब आर्थिक सहायता देने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस तो इस तरह की भाष्ाा बोल रही है जैसे हम भिखारी हैं, जो दिल्ली के दरबार में भीख का कटोरा लेकर खड़े हैं।

देश के खजाने पर जनता-जनार्दन का हक बताते हुए उन्होंने कहा कि पैसा मोदी, गहलोत या मनमोहन सिंह की जेब से नहीं जनता के चुकाए कर से आ रहा है।

गरीबों का उड़ाते मजाक
मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसी के घर गरीबी नहीं देखी इसलिए साल में एक बार किसी के घर गरीबी देखने चले जाते हैं।

सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले गरीबी को नहीं समझ सकते। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि देश का एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री होकर योजना आयोग का अध्यक्ष है।

आयोग कह रहा है कि 26 रूपए रोज कमाने वाला गरीब नहीं है, जबकि 26 रूपए में 300 ग्राम प्याज भी नहीं आते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि देश गरीबी से ऊपर उठा गया तो वह आगामी 100 साल तक सत्ता में नहीं आ पाएगी।

जवाब देने को तैयार नहीं सरकार
मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में हर सरकार को पांच वष्ाü में जनता के समक्ष उसने जो भी किया, उसका पाई-पाई एवं पल-पल का हिसाब देना चाहिए, लेकिन देश एवं राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिसाब देने को तैयार नहीं है। ऎसे लोगों की लोकतंत्र की बात करने का भी अधिकार नहीं है।

भीलवाड़ा की संपत्ति ध्यान नहीं आती
मोदी ने भीलवाड़ा की चर्चा करते हुए कहा कि यहां का इलाका कीमती खनिजों से भरा पड़ा है। यहां की जमीन में ऎसी संपदा भरी पड़ी है कि पूरा इलाका मालामाल हो जाए।

इसके बावजूद दिल्ली में जो सरकार बैठी है, उसे भीलवाड़ा की सपंत्ति का ध्यान नहीं आता और सोना खोजने कहीं ओर चली जाती है।

उन्होंने सरकार पर कुछ प्रियजनों को भीलवाड़ा की संपत्ति लुटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तबाह करने वालों के हाथों से बचाने के लिए पहले कांग्रेस को भगाना होगा।

यह कैसा प्रोटोकॉल
मोदी ने राजस्थान को वीरों की भूमि बताते हुए उस प्रोटोकॉल व्यवस्था पर सवाल उठाए, जिसमें एक तरफ पाक हमारी सेना के जवानों को मार रहा था, दूसरी तरफ भारत सरकार जयपुर में पाक प्रधानमंत्री को चिकन-बिरयानी परोस रही थी। दिल्ली की सरकार को हमारी सेना पर नाज होता तो पाक सेना हमारे जवानों के सिर काटकर नहीं ले जा सकती थी।

कांग्रेस नेताओं की वजह से खो दी रिफाइनरीः डा. प्रियंका

कांग्रेस नेताओं की वजह से खो दी रिफाइनरीः डा. प्रियंका

बाड़मेर ‘कांग्रेस पार्टी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास नहीं करना चाहती। न इनके नेता। वास्तव में विकास करवाना चाहते तो बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में रिफाइनरी लगाने के लिए कांग्रेस की सरकार पर दबाव डालते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। लोगों को गुमराह करने के लिए उनके ऊपर ही आरोप लगा दिया कि जनता ने मुआवजा अधिक मांग लिया। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहती हूं कि जमीन अवाप्ति प्रक्रिया सरकार के हाथ में थी या जनता के हाथ में। जहां इन नेताओं को लाभ अधिक नजर आता है वहां तो जमीन किसानों से जबरदस्ती अवाप्त कर ली जाती है, जहां जरूरत नहीं होती वहां इस तरह जनता पर ठिकरा फोड़ दिया जाता है’
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने गुरूवार को कुड़ला, लंगेरा, नवलाणियों की ढाणी, बलाउ, रामदेरिया, जाखड़ों का तला, सनावड़ा व बाड़मेर शहर के दानजी की होदी, बलदेव नगर, लक्ष्मीपुरा, बाड़मेर मगरा आदि विभिन्न वार्डों में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चार वर्षों तक सत्ता के मद में रहे। आमजन का कोई भी कार्य नहीं किया। राजकीय अस्पताल व पीएचसी केन्द्रों में चिकित्सकों व तकनीकी स्टाॅफ के रिक्त पदों की भरमार रही। सुविधा नहीं मिलने से कई चिकित्सकों ने नौकरी से इस्तिफा देकर स्वयं के क्लिनिक खोल दिए। हालात यह है कि प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ लगती है, सरकारी चिकित्सालय खाली नजर आ रहे है। अगर कांग्रेस की मुफ्त दवा का असर होता तो सरकारी अस्पतालों के यह हाल नहीं होते।

समाजसेवी तनसिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की फूट डालो और राज करो की नीति रही है। राजस्थान की आन-बान-षान व परंपरा कांग्रेस के इस तरह के मनसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने छत्तीस कौम को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं हुए। बाड़मेर लिफ्ट केनाल का अस्सी प्रतिषत कार्य भाजपा शासन में हुआ व ओवरब्रिज बनाने की सारी प्रक्रिया भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो पाई। कांग्रेस के राज में सीवरेज का कार्य शुरू हुआ जो अभी तक लटका हुआ है। जगह-जगह सड़कें तोड़ खड्डे कर दिए गए, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। सभा को रावल त्रिभुवनसिंह, मूलाराम भांभू, जालूराम बेनीवाल, सवाईराम मेघवाल, मानाराम बेनीवाल, माधोसिंह, बालाराम मूढ, रणवीरसिंह भादू, एडवोकेट गणेष कुमार, केप्टन हीरसिंह भाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, कैलाष मेहता, रमेष गौड़, हेमाराम सारण, मुस्ताक, हाजी अनुबकर, हाजी समा, राउराम सारण, पुरखाराम आदि ने संबोधित कर भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चैधरी को भारी वोटों से जिताने का आह्वान किया।


पूर्व पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कीः शहर के वार्ड संख्या 20 के कांग्रेस के पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री ने गुरूवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ बाड़मेर विधानसभा के प्रत्येक समाज के करीबन 21 जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनको पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चैधरी ने अपने आवास पर माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।

दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

रामगढ़। जैसलमेर जिले के रामगढ़ नहरी क्षेत्र मे गुरूवार सुबह साढ़े आठ बजे रायमला पुलिया के समीप सेना के ट्रक व यूटिलिटी की भिड़ंत मे छह जनो की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 25 जने घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र सागरमल गोपा शाखा आरडी 183 से 190 के बीच नहर के पास से गुजरने वाली डामर रोड पर 12 रेफीड सिग्नल रेजीमेन्ट जोधपुर का वाहन सुल्ताना की तरफ जा रहा था। सामने से आ रही यूटिलिटी की आमने सामने भिड़न्त होने से यूटिलिटी में सवार फसल कटाई के लिए मुरब्बों में जा रहे श्रमिकों में से छह ने दम तोड़ दिया। कुछ घायलों को जोधपुर रैफर किया गया।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहन लेकर घटना स्थल पहंुचे तथा घायलों को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दो एम्बुलेस व निजी वाहनों में जैसलमेर ले जाया गया।

सेना ने दिए जांच के आदेश
सेना के वाहन और यूटिलिटी के बीच सुबह रायमाला पुलिया के पास हुई दुर्घटना में तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए है। इस बारे में सेना की ओर से से भी एक एफ.आईआर रामगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस को उसकी जांच में सेना अपना पूर्ण सहयोग करेगी।

डॉ.प्रियंका चोधरी के समर्थन में निकाली वाहन रैली आज




बाड़मेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याक्षी डॉ. प्रियंका चोधरी के समर्थन में गुरुवार की रोज भाजपा कायकर्ता का बाड़मेर की सड़को पर सैकड़ों की तादात में दोपहिया वाहनों का काफीला निकला। चुनावी प्रचार को आमजन से जोड़कर उनका वोट लेने की इस अपील में सैकड़ों दोपहिया वाहन शामिल हुए। यह रैली महावीर सर्किल से रवाना हुई जो जैन मोहल्ला, ढ़ाणी बाजार, ईलोजी बाजार, सब्जी मण्डी होते हुए गांधी चैक पहुंची । यहां से यह रेली नगर परिषद के पीछे से होते हुए तनसिंह सर्किल पहूंची तथा राय कॉलोनी पांच बती चैराहे होते हुए पुनः कोतवाली के पास से मुख्य बाजार , तेलियो का वास , माल गोदाम रोड ,सुभाष चोक ,हमीरपुरा ,प्रताप जी कि पोल ,करमुजी कि गली ,रेन बसेरा ,महाबार रोड , कृषि मण्डी रोड ,सिणधरी चैराहे से,होते हुए गंगाराम जी के पेट्रोल पम्प पर समाप्त हुई ! रेली में इस दोरान महिला दल व चुनाव रथ भी शामिल रहा। इस दौरान रेली के पहूंचने पर जगह जगह पुष्पवर्षा कर रेली का स्वागत किया गया। नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद डॉ. प्रियंका चोधरी जिन्दाबाद, जितेगी भाई जितेगी, प्रियंका चोधरी जितेगी के नारे लगाते हुए डॉ. प्रियंका चोधरी के पक्ष में सवार्धिक मतदान करने का संदेश दिया।

जैसलमेर : सेना ट्रक और कैम्पर भिड़े, तीन की मौत

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में सेना के ट्रक और बोलेरो कैम्पर की भिंड़त में तीन जनों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल भी हो गए। हादसा जैस्लमेर जिले के रामगढ़ नहरी क्षेत्र के रायमला फांटे के पास हुआ। जैसलमेर : सेना ट्रक और कैम्पर भिड़े, तीन की मौत
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह रामगढ़ नहरी क्षेत्र के रायमला फांटे के समीप सेना के ट्रक की सामने से आ रहे बोलरो केम्पर से भिड़ंत हो गई। इससे दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहनो के शोर व घायलो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

हादसे मे मीरा निवासी मंधा, रेवताराम भील निवासी खींया व हंसिया की मौत हो गई। हादसे मे घायल 25 जनो मे 12 महिलाएं व 13 पुरूष शामिल है। गंभीर रूप से घायल 20 जनो को जैसलमेर के जवाहर अस्तपाल मे भर्ती कराया गया है, वहीं पांच जनो का रामगढ़ के सामुदायिक अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

डॉन अबू सलेम को 7 साल की सजा

नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में हैदराबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में अबू को दोषी करार देने के बाद सजा का फैसला 28 नवम्बर तक सुरक्षित रखा था।
सलेम पर करनूल से फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट लेने का आरोप था। साथ ही सीबीआई ने मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में भी अबू की भूमिका बताई थी। इन ब्लास्ट्स में 257 लोग मारे गए थे।

इन धमाकों के बाद अबू भारत छोड़ विदेश भाग गया था, लेकिन 2005 में उसे पुर्तगाल से भारत लाया गया। इसके बाद 18 नवंबर को फर्जी पासपोर्ट केस में अंडर वल्र्ड डॉन अबू सलेम को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा को 28 नवंबर के लिए सुरक्षित रख लिया गया था।

1.50 रूपए में घर बैठे बैंक का लेन-देन

नई दिल्ली। जिस तकनीक को गुजरे जमाने की बताया जाता है उसी यूएसएसडी सर्विस के सहारे अब महज 1.50 रूपए में घर बैठे बैंक से पैसे का लेन-देन किया जा सकेगा। दरअसल,टेलीकॉम नियामक (ट्राई) की पहल पर बैंक अपने ग्राहकों को फंड ट्रांसफर की सुविधा उनके मोबाइल पर देने जा रही हैं और इसके बदले प्रति लेन-देन महज डेढ़ रूपया वसूला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ट्राई यह सेवा अनस्ट्र‌र्क्चड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा(यूएसएसडी) के जरिए मुहैया करवाने की बात कह रही है। यह वही तकनीक है जिसके सहारे मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेजते हैं। हाल ही इसी तकनीक के इस्तेमाल से स्मार्टफोन्स के लिए बेहद सस्ते में फेसबुक यूज का रास्ता खुला था।

शहर-गांव सभी बैंक ग्राहकों को मिलेगा फायदा

ट्राई के अनुसार नई मोबाइल ट्रांजक्शन सेवा से शहरों को ही नहीं बल्कि गांवों को भी फायदा पहुंचेगा। ग्राहक सिर्फ 1.50 रूपए में घर बैठे ही मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। ट्राई के अनुसार देश की बहुत बड़ी आबादी खासतौर से ग्रामीण जनसंख्या इस नई तकनीक से बैंकिंग सुविधाओं का बेहतर लाभ उठा पाएगी।

पिता ने 4 साल तक बेटी से किया दुष्कर्म

मुंबई। मालवणी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक कलयुगी पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पिता पिछले चार साल से बेटी से दुष्कर्म कर रहा था।

शिकायत में पीडिता ने कहा है कि उसका चार बार गर्भपात भी करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पीडिता के बयान के आधार पर मालवणी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीडिता के पुलिस स्टेशन में पहुंचने की सूचना पाकर आरोपी पिता फरार हो गया है। इस बारे में डीसीपी डॉ. महेश पाटील ने बताया कि मालवणी पुलिस स्टेशन में एक पीडिता ने अपने पिता के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल मालवणी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पीडिता अपने पिता के साथ मालवणी के स्लम में रहती है।

पति की इस क्रूरता पर पत्नी ने मांगा तलाक

नाइजीरिया। नाइजीरिया में 45 वर्षीय कारोबारी मुइना अदेलामी ने लागोस फैमिली कोर्ट में अपने पति शोएब से तलाक मांगा है इसकी वजह यह दी कि मुइना का पति सेक्स को लेकर पागल है। दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं।
मुइना ने बताया कि मैं इतने साल इस शादी को इसलिए रखे हुए थी कि मुझे लगा सेक्स को लेकर उसकी दीवानगी समय के साथ कुछ कम हो जाएगी। लेकिन ऎसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि हमारी शादी को आठ साल हो चुके है और केवल एक बच्चा है। जरूरत से ज्यादा सेक्स करने की वजह से दो बार मेरा गर्भपात हो चुका है।

मुइना ने बताया कि हम हर रात 12 बजे से पहले से सेक्स करना शुरू करते हैं और अगले रोज सुबह तक यह जारी रहता है। कई बार ऎसा होता है कि वह काम से आते ही सेक्स की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं इनकार कर देती हूं तो मेरे साथ मारपीट करता हैं।

उसने कहा कि मैं जब रोती हूं, तो भी वह लगातार सेक्स करता रहता है और शिकायत करने पर मुझे मारपीट शुरू करता है। कई बार मैं बेहोश भी हुई, लेकिन जब मुझे होश आता है, तो वह दोबारा शुरू हो जाता।

मुइना के अनुसार जिस तरह उसका पति व्यवहार कर रहा है, एक दिन उसे मार डालेगा। उसका कहना है कि वह ज्यादा सेक्स की वजह से अपनी उम्र से ज्यादा बुजुर्ग दिखने लगी है।

लेकिना शोएब सेक्स ड्राइव की बात तो मानता है, लेकिन यह भी कहता है कि बीवी के साथ सेक्स करने में कुछ गलत नहीं है। उसने कहा कि मैं तलाक पर उसका दिमाग बदलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वह अड़ी हुई है।

मैं उससे मोहब्बत करता हूं और उसे तलाक नहीं देना चाहता। मैं जानता हूं कि सेक्स से उसकी मौत नहीं होगी। मामले की सुनवाई 4 दिसम्बर को होगी।

लड़की को नंगा कर भागने वाले को 7 वर्ष कैद

रायपुर। युवती की इच्छा के विरूद्ध अपहरण कर शादी की लालसा रखने के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। वहीं अपराध में सहयोग करने वाले को भी 3 साल सश्रम कारावास से दंडित किया है।
विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रज्ञा पचौरी की अदालत ने गुजराती कॉलोनी मठेना अर्जुनी निवासी लोकेश कोटडिया उर्फ लोकेश जैन को अलग-अलग धाराओं में सजा के साथ ही जुर्माना (15500) किया है। वहीं अपराध में आरोपी का साथ देने वाले ड्राइवर भुनेश्वर उर्फ मनीष को 3 साल की सजा और 500 रूपए का जुर्माना किया है।

यह था मामला

आरोपी ने सरस्वती नगर की रहने वाली एक युवति को 4 अप्रैल 2013 को पचपेड़ी नाका स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया। उसने युवती से शादी की बात कही। इंकार करने पर आरोपी युवती को जबरन कार में बिठाकर ले गए। धमतरी के जंगल में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर आरोपी ने मोबाइल से उसकी तस्वीर ली। इसके बाद आरोपी और कार ड्राइवर युवती को वहां छोड़कर भाग गए। इसके बाद राजेन्द्र नगर थाने में आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। सूचना प्रौद्योगिकी की धारा प्रमाणित नहीं हो सकी और कोर्ट ने आरोपी को 354 बी (दो बार)- 4-4 साल कैद (5-5 हजार जुर्माना), 366 में 7 साल कैद और 5 हजार जुर्माना तथा 323 में 6 माह कैद और 500 रूपए जुर्माना किया।

अनुसूचित जाति आरक्षण मंच का अमिन खान को हराने का फ़तवा

अनुसूचित जाति आरक्षण मंच का अमिन खान को हराने का फ़तवा


बाड़मेर










अनुसूचित जाती जनजाति आरक्षण मंच ने सरकारी नौकरियों में पदन्ति के आरक्षण का विरोध करने वाले राज्य के उन विधायको के खिलाफ फ़तवा जरी किया हें जीनोने इसके विरोध में दस्तखत किये थे। आरक्षण मंच ने विधायको कि सूचि तैयार कर अनुसूचित जाती जनजाति के कर्मचारियो और समाज के लोगो के पास भेज इन नेताओ का हराने कि अपील कि हें। इस पत्र में समाज के हितो के विरुद्ध कार्य करने वाले नेताओ को सबकल सीखने और वोट नहीं देने का आह्वान किया हें। इस सूचि में छपन विधायको के नाम दर्ज हे जिनमे बाड़मेर जिले के कर्नल सोनाराम चौधरी और अमिन खान का नाम शामिल हें। यह पेम्पलेट पुरे विधानसभा क्षेत्र में मंच के कार्याकर्ता वितरण कर रहे हें।

शिव विधानसभा क्षेत्र। … अमिन खान का राजनितिक केरियर दांव पर ,राजनितिक दुश्मनो के सहारे

शिव विधानसभा क्षेत्र। … अमिन खान  राजनितिक दुश्मनो के सहारे अपनी प्रतिष्ठा बचने कि जुगत में 

मानवेन्द्र सिंह कि  जाट मुस्लिम और अनुसूचित जाती मतों में सेंधमारी 


पाकिस्‍तान के सरहद से सटी शिव विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। शिव विधानसभा क्षेत्र पर सबकी निगाहें टिकी हैं। कांग्रेस के अमीन खां व भाजपा के मानवेन्द्र सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। हालांकि चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी हैं। मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच है। यहां दोनों पार्टियों के नेता पूरी तरह से सक्रिय हैं। जातीय समीकरणों की जोड़ तोड़ की कवायद जारी है। सरहद की कई सीटों पर पाकिस्‍तान की भी नजर है। सीमा के उस पार लोग राजस्‍थान में अपने रिश्‍तेदारों के लिए वोट मांग रहे हैं। राजस्‍थान के गांव के हजारों लोगों की रिश्‍तेदारी सीमा के उस पार है। जिसके कारण पाकिस्‍तान से भी लोग लगातार अपने रिश्‍तेदारों को संबंधित प्रत्‍याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

कांग्रेस एससी,एसटी व जाट वोटों के ध्रुवीकरण में जुटी है तो भाजपा सेंध लगाने की जुगाड़ में है। अमीन खां बीते पांच साल में करवाए विकास कार्यों के बूते तो मानवेन्द्र क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वोट मांग रहे हैं। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में एससी, एसटी व जाटों के वोट हार जीत का फैसला कर सकते हैं। इसलिए दोनों पार्टियां दो वर्गों पर फोकस करते हुए रिझाने का प्रयास कर रही है।आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो जोड़ तोड़ की राजनीति का सिलसिला दिन ब दिन जारी है। क्षेत्र में अभी तक दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी सभा नहीं हुई है। अभी तक जिला स्तर के नेता ही दमखम दिखा रहे हैं। कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला है। दोनों दिग्गज नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। एससी व जाट वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए दोनों प्रत्याशियों को मशक्कत करनी पड़ रही है।

अमिन खान दुश्मनो को गले लगाया। । अमिन खान के लम्बे समय से कर्नल सोनाराम चौधरी और मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फैक्लीर से कड़वे रिश्ते थे ,ऽमिन खान ने कर्नल सोनाराम को संसदीय चुनावो में बुरी तरह हराया था और मानवेन्द्र सिंह को खुला समर्थन देकर जिताया। अमिन और कर्नल के बीच छतीस का आंकड़ा था। उधर जैसलमेर के गाज़ी फ़क़ीर अमिन को फूटी आँख नहीं सुहाते थे ,मगर अमिन के सामने मानवेन्द्र से मैदान में यतर्न के साथ अमिन के परंपरागत जाट ,मुस्लिम और अनुसूचित जाती के मतों का ध्रुवीकरण मानवेन्द्र के पक्ष में होते देख जमीं खिसक गई ,अमिन को जाट मतदाताओ का समर्थन लेने के लिए कर्नल सोनाराम और मुस्लिम के लिए गाज़ी फ़क़ीर कि शरण में जाना पड़ा वाही अनुसूचित जाती के मत रोकने के लिए रूपाराम धंदे को बुलाया। अमिन खान को खुद पर भरोसा रहा नहीं ,दुश्मनो के सहारे अपनी प्रतिष्ठा बचने कि जगत में हें। 


पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह कहते हैं कि पांच साल तक सांसद रहा तो जनता के बीच रहकर सेवा की है। छत्तीस कौम के कार्य किए। कांग्रेस के राज में क्षेत्र का विकास ठप रहा। बीते साठ साल से शिव क्षेत्र पिछड़ा रहा। नहरी पानी, डीएनपी सरीखी समस्याओं का समाधान करने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास चाहता हूं।

किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हो?


सरहदी गांवों में डीएनपी की समस्या। पेयजल समस्या व आधारभूत सुविधाओं का अभाव। तहसील मुख्यालयों पर सरकारी कॉलेज, स्कूलों व अस्पतालों में कार्मिकों के रिक्त पद, नई इंडस्ट्री व खनिजों की रॉयल्टी शामिल है।

विधायक बने तो क्या करेंगे?


डीएनपी समस्या का हल पहली प्राथमिकता रहेगी। समूचे क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए इंदिरा गांधी व नर्मदा नहर का पानी पहुंचाना। किसानों को क्रॉप कटिंग आधारित फसल बीमा का लाभ। अल्पसंख्यक व एससी,एसटी वर्ग के उत्थान के लिए विशेष योजना स्वीकृत करवाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अमीन खां कहते हैं कि पांच साल में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया है। पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए बाड़मेर लिफ्ट केनाल का पानी पहुंचाया। नर्मदा नहर का प्रोजेक्ट स्वीकृत करवाया है। पीएचसी को सीएचसी, स्कूल क्रमोन्नत, सड़क, बिजली सरीखी आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया है। इसलिए जनता मुझे एक बार फिर मौका देगी।

आप क्षेत्र की क्या समस्याएं मानते हैं?

क्षेत्र में कॉलेज नहीं है। इस वजह से युवाओं को उच्च अध्ययन के लिए पलायन करना पड़ रहा है। डीएनपी की वजह से सरहदी गांवों का विकास बाधित है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव है।

विधायक बने तो क्या प्रयास करेंगे?

डीएनपी की समस्या का समाधान, अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करवाना, उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज स्वीकृत करवाएंगे। इसके अलावा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष प्लान तैयार करेंगे। जिससे आम जनता को राहत मिल सके।


शिव विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 21 हजार 50 वोटर व 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। 389 मतदान केंद्र, 117945 पुरुष मतदाता और 103082 महिला मतदाता इस सीट की खासियत हैं।


फ्लैश बैक

गत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खां ने भाजपा प्रत्याशी जालमसिंह रावलोत को 29860 वोटों से पराजित किया। अमीन खां को 75787 व रावलोत को 45927 वोट मिले थे

चीनी लड़कियों को नहीं पसंद चाइनीज लड़के, जाने चौंकाने वाली सच्चाई



कुछ समय पहले शंघाई एक्प्रेस में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इसमें बताया गया था कि बहुत सी चीनी युवतियां विदेशियों से शादी करना चाहती हैं। आज चीन के बहुत से लोगों को विदेशियों के प्रति इस बात को लेकर भय सता रहा है। खासतौर से पश्चिमी देशों और अमेरिका के लोगों के चेहरे उन्हें डरावने नजर आ रहे हैं।
चीनी लड़कियों को नहीं पसंद चाइनीज लड़के, जाने चौंकाने वाली सच्चाई
चीन के कुछ लोगों ने इस मौके का फायदा उठाने के लिए अपना एक ऐसा बिजनेस शुरू किया है, जिसमें वे मोटी कमाई कर रहे हैं। ये चीनी विदेशियों को चीनी लड़कियों से मिलवाने का धंधा करने करने लगे हैं।

जब भी कोई विदेशी चीन में पहुंचता है तो ये बिचौलिए अपने देश की लड़कियों को विदेशियों से मिलवाने का काम करते हैं। कई लड़कियों ने विदेशियों के साथ शादियां भी की हैं। बहुत सी चीनी लड़कियां विदेशियों के साथ घूमती फिरती और मौज मस्ती करते हुए चीन में देखीं जा सकती हैं।

ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर चीनी लड़कियां विदेशियों से शादी करने लिए क्यों क्रेजी हैं। आप यहां अपने इसी सवाल के उत्तर में 10 ऐसे कारण जान पाएंगे।

चाइनीज महिलाओं के दिमाग में यह बात होती है कि विदेशी पुरुष अधिक धनी हैं, इसलिए इनके साथ शादी करने का मतलब है कि बहुत सा पैसा मिलना। वर्तमान में चीन एक विकासशील देश है, न कि धनी इसलिए यहां कि लड़कियां यह मानती हैं कि किसी विदेशी के साथ शादी करने का मतलब पैसों से भरे पर्स को पाने जैसा है। बहुत सी चीनी लड़कियां इस कोशिश में रहती हैं कि विदेशियों से उनकी शादी हो जाए। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वह चाहती है कि हांगकांग, मकाऊ या ताइवान में उनकी शादी किसी विदेशी से हो जाए।
चीनी लड़कियों का मानना है कि विदेशी के साथ शादी करने से सोशल स्टेटस बढ़ जाता है। चीनियों को विदेशी सामान का बड़ क्रेज होता है। वे इसे स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखते हैं।